इंटरनेट की दुनिया धीरे धीरे बदलती जा रही है और चीज़े ज्यादा बेहतर होती जा रही हैं । Facebook , Google , Instagram जैसे अन्य प्लैटफॉर्म्स लोगों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत देने का भरसक प्रयास कर रहे हैं और नए नए फीचर्स के माध्यम से लोगों को लुभाने का खूब प्रयास हो रहा है । ऐसे में Facebook का 3D image बनाने का फीचर लोगों को खूब पसंद आ रहा है ।
Facebook के नए Feature की मदद से आप आसानी से 3D image बना सकते हैं । फेसबुक मशीन learning का उपयोग करके किसी भी मामूली से फोटो को 3D Image में बदल देता है जिसे किसी भी तरह ( टेढ़ा – मेढ़ा , ऊपर – नीचे ) से देखा जा सकता है जैसे कि यह Image :
3D image बनाना पहले तभी पॉसिबल था जबकि आपके पास एक बढ़िया सा स्मार्टफोन हो वो भी 2 कैमरों वाला । 2 कैमरों की मदद से एक ही फोटो कि 2 अलग angles से अलग अलग तस्वीरें ली जाती हैं और उन्हें फिर मिलाकर Depth Map क्रिएट किया जाता है ।
Facebook से 3D Image बनाने के लिए 5 Easy स्टेप्स
अब आपको यह सब कुछ करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है और आप बस Facebook app की मदद से ही 3D image बना सकते हैं । तो चलिए 5 Steps में जानते हैं कि Facebook की मदद से 3D image कैसे बनाई जा सकती है :
1. सबसे पहले आपको Facebook App खोलना है और ” What’s On Your Mind ” पर Click करना है ।
2. ऊपर दिए गए Step के बाद आपको नीचे Scroll करना है और ” 3D Photos ” पर Click करना है ।
3. 3D फोटोज पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी गैलरी से किसी भी Image को Choose करने का Option आएगा । आप जैसे ही किसी Image पर Tap करेंगे वो अपने आप Process होने लगेगा ।
4. Process होने के तुरंत बाद आपको आपके Newly Created 3D Image की Preview देखने को मिलेगी । आप अपने मोबाइल के हर एंगल से फोटो को देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यह 3D है या नहीं ।
5. इसके बाद , आप कोई भी Content , Status , Location ( जो भी मन करे यार ? ) को 3D image के साथ अटैच करके पोस्ट कर सकते हैं ।
लो जी , हो गई आपकी Facebook App से 3D image क्रिएट । अब मज़े से पोस्ट करो और Comments का जवाब दो । इसके साथ ही अगर आप जानना चाहते हैं कि Android या iOS यूजर्स के whatsapp में Dark Mode कैसे Turn On करे , तो इस Link पर क्लिक करें ।