Transformers – Age of extinction movie dubbed in Hindi , watch link

बेहतरीन Hollywood Movies की बात की जाए और Transformers movie series का नाम न आए , ऐसा हो नहीं सकता । Action और Sci Fi से भरपूर ट्रांसफॉर्मर्स की सभी मूवी सीरीज एक से बढ़कर एक हैं । इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Transformers – age of extinction movie dubbed in Hindi को download करने के बारे में ।

इसके अलावा आपको इस फिल्म का overview , trailer , storyline , cast , rating / review और जबरदस्त scenes भी देखने को मिलेंगे । बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धूम मचाने वाली इस फिल्म को आपको अवश्य देखना चाहिए । इसमें आपको बेहतरीन HD क्वालिटी में graphics भी देखने को मिलेगा । इस पोस्ट में हम transformers – age of extinction movie download in Hindi का लिंक भी देंगे , जहां से आप फ्री में इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।

तो चलिए शुरू से शुरू करते हैं और इस जबरदस्त फिल्म के बारे में विस्तार से जानते हैं –

Transformers – age of extinction

Transformers – age of extinction एक इंग्लिश Sci / fi फिल्म है जिसे 27 जून, 2014 में रिलीज़ किया गया था । इस फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 45 मिनट है । फिल्म के डायरेक्टर Michael Bay हैं । इस फिल्म का कुल बजट जहां 21 crores USD था तो वहीं फिल्म ने कुल 110.4 crores USD की कमाई की थी ।

फिल्म में आपको science fiction और Action सीन्स की भरमार दिखेगी । आप ऊपर दिए गए ट्रेलर से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी बेहतरीन है । इस फिल्म को अगर आप बड़े पर्दे पर देख सकें , तो यह बहुत ही ज्यादा रोमांचक अनुभव होगा । इसकी IMDb रेटिंग 5.6/10 और Amazon पर 4.4/5 की रेटिंग मिली है ।

फिल्म की कहानी अपने पिछले फिल्म सीरीज से मेल खाती है । इसके सभी फिल्म सीरीज में Autobots अवश्य रहते हैं । कहानी में या तो Autobots आपस में लड़ते हैं या किसी Agent से परन्तु ये common हमेशा रहते हैं । इनमें अपने आप को किसी भी वाहन में तब्दील करने की क्षमता होती है और ये सिर्फ metal के बने होते हैं । पोस्ट के अंतिम में आप Transformers – age of extinction hindi dubbed download करने के लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

Age of extinction – Storyline

जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया कि ट्रांसफॉर्मर्स के सभी मूवी सीरीज में आपको Autobots हमेशा कॉमन मिलेंगे । इस फिल्म में भी Autobots ही एक तरह से मुख्य भूमिका में हैं । Deception और Autobots की लड़ाई की वजह से Chicago को भारी नुकसान उठाना पड़ा था । इससे वहां के लोगों में यह डर बैठ गया कि Autobots मानवजाति के लिए नुकसानदायक हैं ।

इस वजह से Harrold Hattinger जोकि एक CIA agent है , वह एक समूह की स्थापना करता है जिसका मुख्य मकसद Autobots का खात्मा करना है । वह एक अन्य Alien Autobots की मदद लेकर इन Autobots का खात्मा करना शुरू कर देता है । इस Alien का नाम Lockdown है जो Optimus Prime की तलाश में है । Optimus Prime पूरी तरह से मानवता से थक चुका है और यह पृथ्वी छोड़ना चाहता है । परन्तु , एक रोबोटिक एक्सपर्ट Cade Yeager उसकी मदद करता है और उसे पृथ्वी छोड़ जाने से रोकता है ।

फिर Yeager और उसकी बेटी मिलकर Optimus Prime की मदद करते हैं ताकि वह CIA एजेंट और Lockdown का खात्मा कर सके ।अगर आप age of extinction के reviews पढ़ेंगे तो आप जानेंगे कि लोगों ने इस फिल्म के storyline को बिल्कुल पसंद नहीं किया है । उन्हें इस फिल्म का storyline बिल्कुल बेपरवाह लगता है । ज्यादातर लोगों ने इसे star 1 भी रेटिंग दी है । अब यह आप पर है कि आप इस फिल्म को कितना rating देते हैं ।

Cast

Transformers – Age of extinction फिल्म के cast में Cade Yeager की भूमिका में Mark Wahlberg , Tessa Yeager का रोल Nicola Peltz ने निभाया है । इनके अलावा भी फिल्म में Peter Cullen , Li BingBing , Kelsey Grammer , Mark Ryan आदि मौजूद हैं ।

फिल्म में Cade Yeager ने सच मे कफी बेहतरीन अभिनय किया है तो वहीं Peter Cullen का भी अभिनय देखने लायक है । फिल्म के Cast में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है । अगर कमी है तो वह है Dialogues और Storyline में ।

आप इस फिल्म का यह सीन देख सकते हैं –

Movie download dubbed in Hindi

अब जबकि आपने इस फिल्म के Trailer , overview , cast , storyline और rating/reviews को पढ़ लिया है तो आप अवश्य फिल्म डाउनलोड करना चाह रहे होंगे । इस फिल्म को डाउनलोड करने के लिए आपके पास एक jio sim का होना अनिवार्य है । हालांकि , इसे आप अन्य Pirated Websites जैसे 9xmovies , filmyzilla इत्यादि पर ढूंढ सकते हैं ।

परन्तु , अगर आपके पास Jio Sim है तो आप JioCinema ऐप या ब्राउज़र के माध्यम से फिल्म फ्री में और हाई क्वालिटी में देख सकते हैं । इसके लिए इस LINK पर क्लिक करें ।

Transformers – Revenge Of The Fallen Hindi Dubbed movie , watch link

Avengers : Age Of Ultron Movie download in Hindi for free

Avatar Hollywood Movie Download Dubbed in Hindi

Age of extinction movie download in Hindi – Conclusion

इस पोस्ट में हमने विस्तार से जाना कि Transformers – age of extinction movie download dubbed in Hindi को कैसे डाउनलोड करें , इसके ट्रेलर , कास्ट , storyline इत्यादि । अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें । इसके साथ ही आप कमेंट में फिल्म और पोस्ट से जुड़े राय दे सकते हैं ।

Leave a comment