कई महीनों के बाद Whatsapp अब Dark Mode लेकर आया है । इस फीचर का सभी Whatsapp यूजर्स को बेसब्री से इंतेज़ार था । कई Beta Testing के उपरांत इस फीचर को आखिरकार वॉट्सएप में जोड़ दिया गया है । सोशल मीडिया पर कई लोग dark mode का आनंद ले रहे हैं और screenshots शेयर कर रहे हैं ।
Whatsapp का dark mode iOS और Android यूजर्स के लिए अलग अलग अंदाज में आया है । जहां iOS यूजर्स के लिए यह Pure Black रंग में आया है तो वहीं Android यूजर्स के लिए यह Dark Grey रंग में आया है । कुछ इस तरह से :
1. Dark Mode on Whatsapp for Android Users
2. Dark mode on Whatsapp for iOS Users
तो चलिए जानते हैं कि आप अपने मोबाइल में Dark mode कैसे On कर सकते हैं :
Whatsapp में Dark Mode ऑन करें : Step – By – Step
अगर आप Android यूजर हैं तो :
1. सबसे पहले अपने Play Store में या App Store में जाएं और Whatsapp के Section में जाएं ।
2. अगर अपने Whatsapp में पहले से ही Beta Testing के रखा है तो उससे Opt-Out हो जाएं , मतलब कि Beta Testing छोड़ दें ।
3. Whatsapp को Play Store या App Store से अपडेट करें ।
4. App को जैसे ही आप अपडेट करेंगे , वह अपने आप आपके फोन की System सेटिंग चाहे Dark Mode या Light Mode हो , Follow करने लगेगा ।
तो बस , हो गई आपके Android Phone में Dark Theme सेटअप । अब मज़े से इस फीचर का आनंद लीजिए । 🙂
अगर आप Android 9 यूजर हैं तो :
1. अपना Whatsapp App ओपन कीजिए । आपको कोने में ट्रिपल डॉट्स दिख रहे होंगे , उसपर क्लिक कीजिए ।
2. क्लिक करने के बाद settings का ऑप्शन आएगा , उसपर क्लिक करें ।
3. Settings के ऑप्शन में नीचे Chats का ऑप्शन दिखेगा , इसपर क्लिक करें ।
4. Chats के ऑप्शन में आपको एक नया ऑप्शन ‘ Theme ‘ दिखेगा । इसपर क्लिक करके आप Light या Dark Mode में से किसी एक को चुन सकते हैं ।
अगर आप iPhone ( iOS ) यूजर हैं तो :
1. सबसे पहले आपको यह पक्का करना होगा कि आपका iPhone या iPad – iOS या iPadOS 13 तक में अपडेट है या नहीं ।
2. अपने डिवाइस को अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के settings में जाइए , General पर क्लिक कीजिए और Software Update पर क्लिक कीजिए ।
3. जैसे ही आपके Device में iOS 13 चलने लगेगा , automatically आपको Light Theme या Dark Theme का Option मिल जाएगा । इस तरह आईओएस यूजर्स अपने मोबाइल में dark mode आसानी से on कर सकते हैं ।
क्या आप Whatsapp Plus के बारे में और इसके जबरदस्त फीचर्स के बारे में जानते हैं ? नहीं ! तो इस लिंक पर क्लिक कर के जानें ।
तो कैसी लगी Whatsapp में Dark Mode On करने के लिए यह Helping Guide Article । पसंद आया हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं । 🙂