क्या आप जानना चाहते हैं कि आपको अपने WordPress Site में किन plugins को इंस्टॉल करना चाहिए ? क्या आप ढेरों Plugins को देख कर Dilemma ( क्या करें , क्या नहीं ) के situation में जा चुके हैं ? अगर हां , तो इस आर्टिकल पर बने रहें । हम आपको बताएंगे कि Plugins क्या होते हैं , Plugins के क्या फायदे हैं , WordPress में install करने के लिए top 5 plugins कौन कौन से हैं और अंत में हम FAQs की भी बात करेंगे ।
अगर आप WordPress पर अपनी वेबसाइट बना चुके हैं , तो इतना तो समझ ही चुके होंगे कि यह प्लेटफॉर्म Plugins के बगैर कुछ भी नहीं । यहां आपको हजारों की संख्या में एक से बढ़कर एक Plugins मिल जाएंगे । बस चुनना आपको होता है कि आप कौन सा Plugin इंस्टॉल करना चाहेंगे । हम आपकी इस समस्या में मदद करेंगे और आपको बताएंगे कि Wordpres के किन Plugins को आपको जरूर Install और setup करना चाहिए :
WordPress Plugins क्या होते हैं ?
Plugins एक प्रकार से सॉफ्टवेयर होते हैं जिनकी मदद से आप अपने वेबसाइट के Existing Functions को बढ़ाने के साथ ही नए functions को भी जोड़ सकते हैं । Plugin नाम से ही आप समझ सकते हैं कि यह नए फीचर्स को PLUG IN करता है ।
आप wordpress में Plugins इंस्टॉल करके अपने वेबसाइट को ज्यादा बेहतर बना सकते हैं । इसके साथ ही इन plugins की मदद से आप बिना किसी Coding Knowledge के अपने वेबसाइट के Look और Functionalities को बदल सकते हैं ।
WordPress Plugins के क्या फायदे हैं ?
WordPress में Plugins इंस्टॉल करने के कई फायदे हैं । जिनके बारे में हम नीचे बताने जा रहे हैं :
1. वेबसाइट के परफॉर्मेंस को बढ़ाता है
अपने वेबसाइट से अपने Clients को नए services प्रोवाइड करने के लिए हमें नए फीचर्स की जरूरत पड़ती है । अगर आप Coding और Web Development नहीं जानते हैं तो आप अपने विजिटर्स या क्लाइंट्स को जरूरत की चीजें नहीं प्रोवाइड के पाएंगे । दूसरी तरफ देखें तो अगर आप कोडिंग में बादशाह हैं , फिर भी आपको web development और साइट में नए फीचर्स को जोड़ने के लिए ढेरों समय खर्च करने होंगे ।
Plugins का काम बस यहीं से शुरू होता है । आप बिना किसी Coding Knowledge के आसानी से अपने वेबसाइट में नए Features को जोड़ सकते हैं । इसके साथ ही अपने विजिटर्स और क्लाइंट्स को बेहतर सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं ।
2. Website के Security से जुड़े डर को खत्म करता है
WordPress दुनिया का सबसे बड़ा CMS ( Content Management System ) है । जिसकी वजह से Hackers और अटैकर्स हमेशा वेबसाइट्स को हैक करने की फिराक में रहते हैं । इसके साथ ही WordPress एक Open Source है जिसकी वजह से हैकिंग का खतरा हमेशा बना रहता है । WordPress Plugins की मदद से आप टेंशन फ्री होकर आने ब्लॉग को बेहतर बनाने पर ध्यान दे सकते हैं , security का सारा टेंशन आप plugins पर छोड़ दें ।
3. WordPress Plugins से SEO से जुड़े फायदे
WordPress Plugins का सबसे बेहतरीन फायदा यह है कि इसकी मदद से आप अपने वेबसाइट के SEO को बेहतर कर सकते हैं । WordPress पर ढेरों ऐसी plugins मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपने वेबसाइट को Search Engines के लिए Optimise कर सकते हैं । इससे आपकी गूगल रैंकिंग सुधरेगी , आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा और आपकी earning भी increase होगी ।
Top 5 Plugins जिन्हें आपको WordPress में जरूर इंस्टॉल करना चाहिए
WordPress में ढेरों free + paid plugins हैं जिनकी मदद से आप अपने वेबसाइट की Creativity को बढ़ा सकते हैं । इसके साथ ही आप अपने वेबसाइट में नए फीचर्स को भी जोड़ सकते हैं । WordPress में हजारों प्लगइंस मौजूद हैं जिनमें से हम लाएं हैं Top 5 की लिस्ट , जिन्हें आपको अपने वेबसाइट में जरूर से जरूर इंस्टॉल करना चाहिए :
1. UpdraftPlus
UpdraftPlus हमारे Top 5 Must Have WordPress Plugins की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है । इस वेबसाइट कि मदद से आप अपने पूरे वेबसाइट का Clone बनाकर इस प्लगइन के Server में डाल सकते हैं , जिसे आप Cloning भी कह सकते हैं ।
जैसा कि आपको हमने पहले ही बताया कि WordPress एक open source है और दुनिया का सबसे बड़ा CMS भी । जिसकी वजह से इसके साइट्स पर हैकिंग का खतरा बना रहता है । इसके अलावा अन्य समस्याएं भी हैं जो आपको वेबसाइट को पूरी तरह से बर्बाद कर सकती हैं । ऐसे में UpdraftPlus का यह plugin बड़े काम का है । आप इस WordPress Plugin की मदद से अपने Website को जब चाहे Backup और Restore कर सकते हैं ।
2. Yoast SEO
Yoast SEO की जितनी तारीफ की जाए , कम है । यह WordPress के Best Plugins में से एक है । इसकी मदद से आप अपने वेबसाइट के SEO ( Search Engine Optimisation ) को track पर रख सकते हैं । Yoast SEO को WordPress पर करीब 5 million + लोगों ने install किया हुआ है । इस Plugin को 2008 में वर्डप्रेस में जोड़ा गया था जिसका सबसे मुख्य मकसद है ” SEO FOR EVERYONE ” .
इस wordpress plugin की मदद से आप आसानी से Keyword की संतुलित मात्रा , SEO optimised Meta Description , SEO title , Text Length , img alt attributes जैसी बेहतरीन फीचर्स का लुफ्त उठा सकते हैं । इस Plugin की मदद से आप आसानी से अपने Website को Google Ranking में सबसे ऊपर ला सकते हैं ।
3. WooCommerce
WooCommerce उन लोगों या businesses के लिए है जो Online प्रोडक्ट्स ( Digital / Physical ) बेचना चाहती हैं । इस Plugin की मदद से आप आसानी से आने पूरे वेबसाइट को एक e-commerce store में बदल सकते हैं । यह आपकी online Store को Create और Manage करने में आपकी मदद करता है । आप इंटरनेट पर ढेरों Online Shopping Platforms देखते होंगे या Online Stores देखते होंगे । जिनकी मदद से लोग या businesses अपने Digital या Physical Products को बेचने का काम करती हैं ।
आप भी वैसा ही Online Store बना सकते हैं और अपने Products को बेच सकते हैं । इस WordPress Plugin में आपको Paypal और Credit Card से Payment Accept करने जैसे बेहतरीन Features भी मिलते हैं । यह WordPress के सबसे बेहतरीन Plugins में से एक है ।
4. WP Super Cache
WP Super Cache को आप अपने वेबसाइट के Performance को बेहतरीन करने और अपने साइट के लोडिंग टाइम को बढ़ाने के लिए WordPress में इंस्टॉल कर सकते हैं । Caching और Performance Boosting के मामले में यह WordPress पर उपलब्ध बेस्ट Plugins में से एक है ।
इस WordPress Plugin की मदद से आप आसानी से अपने वेबसाइट के Overall Performance पर नजर रख सकते हैं । आप इस Plugin की मदद से अपने वेबसाइट के Cache को store और Delete कर सकते हैं । इसके साथ ही यह plugin आपके pages , images और अन्य media को Compress करता है । इस plugin के उपयोग से आप आसानी से अपने ब्लॉग के speed को increase कर सकते हैं ।
5. AMP ( Accelerated Mobile Pages )
WordPress के top 5 must have plugins की लिस्ट में सबसे आखिरी नाम है AMP का । यकीन मानिए , यह बहुत ही जबरदस्त plugin है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Website को Fast Loading और Easy Reading के लिए Customise कर सकते हैं । Google ने AMP को भी Search Ranking के parameters में जोड़ दिया है ।
इस plugin को आप आसानी से WordPress से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने Website को LiteSpeed Performance के लिए Ready कर सकते हैं । अगर आप जानना चाहते हैं कि आप AMP क्या है और इसे WordPress और Blogger ( BlogSpot ) दोनों में कैसे Use करें तो यहां Click करें । इसके साथ ही आप इस Link पर Click करके जान सकते हैं कि AMP ready थीम्स कौन कौन से हैं ।
WordPress Plugins के FAQs
तो चलिए अब बात कर लेते हैं WordPress Plugins के Frequently Asked Questions के बारे में :
1. क्या आप WordPress.com में plugins का उपयोग कर सकते हैं ?
अधिकांश उपयोगकर्ताओं के लिए , इसका उत्तर “नहीं” है। आप WordPress.com पर WordPress plugins का उपयोग नहीं कर सकते हैं । Plugins को केवल स्वयं-होस्ट किए गए वर्डप्रेस, WordPress.org पर उपयोग कर सकते हैं और इससे लाभ उठा सकते हैं।
2. WordPress Plugins इंस्टॉल करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ?
- सम्मानित डेवलपर्स (जैसे WordPress.org या Code Valley ) से plugins का उपयोग करने का प्रयास करें ।
- समीक्षाएँ पढ़ें और जांचें कि एक plugin download करने से पहले कितना लोकप्रिय है ?
- आखिरी बार यह plugin कब अपडेट किया गया था ?
हम आशा करते हैं कि आपको WordPress Plugins का यह Detail Article पसंद आया होगा । किसी भी समस्या के लिए नीचे Comment करें । हमारे Blog के newletter को अवश्य सब्सक्राइब करें ।