आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि EPFO क्या है ? इसके साथ ही आप जानेंगे EPFO full form in Hindi . अगर आप नौकरी करते हैं और या किसी अन्य माध्यम से पैसा कमाते हैं तो आपने इसके बारे में अवश्य सुना होगा । आज हम विस्तार से इसके बारे में जानेंगे इसके साथ ही हम निम्नलिखित पॉइंट्स के बारे में भी बताएंगे –
- EPFO kya hai ?
- EPF ka full form kya hai ?
- EPF Scheme kya hai ?
- EPF Elgibility kya hai ?
- सैलरी से भविष्य निधि में कटौती कैसे होता है ?
तो चलिए शुरू से शुरू करते हैं –
EPFO क्या है ?
EPFO का फूल फॉर्म The Employees’ Provident Fund Organisation है जो दुनिया की सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा संगठन है । यह एक रिटायरमेंट फंड बॉडी है जो भारत में सैलरी पा रहे लोगों को पेंशन , बीमा के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा देने का काम करती है । इसका गठन 4 मार्च , 1952 को किया गया था ।
इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में हैं । इसे केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेट किया जाता है । EPFO का फूल फॉर्म The Employees’ Provident Fund Organisation है जिसे हिंदी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन भी कहते हैं । आप इसकी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं । अब आप epfo full form समझ गए होंगे ।
EPF Scheme क्या है ?
Employees’ Provident Fund जिसे कर्मचारी भविष्य निधि भी कहते हैं एक सेवानिवृत्ति लाभ योजना है । यह कर्मचारियों को रिटायरमेंट ( सेवानिवृत्ति ) के बाद दिया जाता है । इस योजना को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा देखभाल और रखरखाव किया जाता है ।
कानून के हिसाब से ऐसी किसी भी कंपनी में जिसमें 20 से ज्यादा कर्मचारी हों , उन्हें EPFO में खुद को रजिस्टर करना ही होता है । अब आप समझ गए होंगे कि EPF full form और यह क्या है !
EPF के लिए पात्रता ( eligibility ) क्या है ?
वे सभी कर्मचारी जो भारत में सैलरी पा रहे हैं वे कर्मचारी भविष्य निधि यानि कि EPF के लिए eligible हैं । हालांकि , वे कर्मचारी जिनकी महीने की तनख्वाह 15,000 रुपए से कम हैं , उन्हें एक EPF account के लिए registration करना होता है । अगर कानून के हिसाब से देखें तो , अगर किसी भी कंपनी ने 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं तो उन्हें EPFO के लिए रजिस्टर करना बेहद जरूरी है ।
अगर एक व्यक्ति प्रति माह 15,000 रुपये से अधिक वेतन प्राप्त कर रहा है , तो उसे एक गैर-योग्य कर्मचारी कहा जाता है और उनके लिए EPF का सदस्य बनना अनिवार्य नहीं है, हालाँकि वह फिर भी पंजीकरण ( registration ) कर सकता है । 20 से कम कर्मचारियों वाली कंपनियां भी अपनी इच्छा से पंजीकरण कर सकती हैं ।
कंपनी के मालिकों के विवरण के साथ , ईपीएफ पंजीकरण के लिए उस कंपनी का विवरण प्रस्तुत करना होगा । पंजीकरण इस योजना की official website के माध्यम से किया जा सकता है । इस तरह आप EPF full form के साथ ही इसके लिए eligibility criteria को भी समझ गए ।
Popular Reads –
- APK का फूल फॉर्म क्या होता है ? Full form of APK in Hindi
- Sarkari Result पर पाएं Latest Job , Admission Form और Sarkari Naukri की पूरी जानकारी
सैलरी से भविष्य निधि में कटौती कैसे होता है ?
नियोक्ता ( Employer ) और कर्मचारी ( Employee ) दोनों द्वारा किया गया योगदान कर्मचारी के मूल वेतन का 12% है । हालाँकि कर्मचारी द्वारा दिए गए योगदान का पूरा 12 % उनके ईपीएफ खाते में चला जाता है , Employer के योगदान से 12 प्रतिशत में से 8.33 प्रतिशत कर्मचारी के ईपीएस (कर्मचारी पेंशन योजना) खाते में भेज दिया जाता है ।
Employer ( नियोक्ता ) की ओर से 3.67 प्रतिशत (अधिकतम 15,000 रुपये) के बराबर कर्मचारी ईपीएफ खाते में जाता है ।
EPFO से क्या क्या फायदे होते हैं ?
आप सभी तो जानते ही हैं कि EPFO से retirement के बाद savings मिलता है । परन्तु , इसके अन्य कई फायदे भी हैं –
1. भारतीय कर एक्ट की धारा 80सी के तहत आपको EPF Retirement Saving Scheme पर tax की छूट दी जाती है ।
2. अगर आप अपने EPFO खाते में नियमित रूप से कुछ राशि जमा कर रहे हैं तो आपकी मृत्यु के पश्चात insurance स्कीम का फायदा मिलता है ।
3. ईपीएफ योजना पेंशन स्कीम 1995 (EPF) के अनुसार , आपको आजीवन पेंशन देने की पेशकश करती है । अगर आप कम से कम 10 साल तक कर्मचारी के तौर पर वेतन ले रहे हैं तो आपको 58 साल के retirement age के बाद पेंशन मिलेगा ।
4. सबसे बेहतरीन बात यह है कि इससे आपको FD ( Fixed Deposit ) से भी ज्यादा बेहतर ब्याज दिया जाता है ।
5. अपको आपके PF अकाउंट पर फ्री insurence की सुविधा दी जाती है । EDLI ( Employee Deposit Linked Insurance ) के तहत आपके खाते पर 6 लाख तक का insurance मिलता है ।
6. आप आसानी से मकान खरीदने , बनाने , बीमारी , शादी जैसे बड़े कामों के लिए अपने PF खाते से पैसा निकाल सकते हैं । आपने कुल जितनी राशि अपने खाते में जमा की है , उसका कुल 90% आप emergency या बेहद ही जरूरी कामों के लिए निकाल सकते हैं ।
FAQs on EPFO
EPF Full Form – Conclusion
तो यह रहा EPFO पर detailed जानकारी । अगर जानकारी पसंद आया हो तो इस पोस्ट को दूसरों से शेयर करें और नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न बताएं । आप कमेंट सेक्शन के माध्यम से हमारे RSS Feed को भी susbcribe कर सकते हैं ।