Google Account के बिना आज Android Smartphone का कोई भी अर्थ नहीं रह जाता है । YouTube से लेकर Maps तक, सबकुछ एक गूगल खाता की ही मदद से चल पाता है । गूगल दर्जनों फ्री सॉफ्टवेयर स्मार्टफोन यूजर्स को प्रदान करता है जैसे Search, Notes, Maps, YouTube, Assistant, Drive इत्यादि । लेकिन इन्हें चलाने की शर्त सिर्फ एक, गूगल अकाउंट ।
पर क्या आप निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर जानते हैं:
- गूगल अकाउंट क्या है
- गूगल अकाउंट कैसे बनाएं
- गूगल अकाउंट के फायदे
- गूगल अकाउंट रिकवरी कैसे करें
- FAQs
अगर आपको इन महत्वपूर्ण प्रश्नों का उत्तर नहीं पता तो यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें । एक Google Account से सम्बन्धित सभी जानकारियां हमने इस आर्टिकल में देने की कोशिश की है । एक गूगल खाता बनाने से लेकर इसके खो जाने पर रिकवरी तक, सारी जानकारियां एक एक करके आपको दी जाएंगी । इसके अलावा अगर आपके मन में कोई प्रश्न आता है तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते हैं ।
Google Account क्या है ?
Google द्वारा प्रदान की जा रही सभी सेवाओं जैसे Search, YouTube, Drive, Gmail, Maps प्राप्त करने के लिए एक डिजिटल अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है । इसके जरिए ही गूगल आपकी पहचान कर पाता है और साथ ही आपकी इच्छा के अनुसार व्यक्तिगत सेवाएं दे पाता है । इसे ही गूगल अकाउंट कहा जाता है ।
गूगल का इंटरनेट पर पकड़ का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दुनिया की बड़ी बड़ी वेबसाइट, कंपनियां, सर्च इंजन आदि आपकी पहचान करने के लिए Google Account Sign In की मांग करती हैं । ज्यादातर वेब ब्राउजर्स में भी डिफॉल्ट सर्च इंजन गूगल ही होता है और वहां भी आपको लॉगिन करने के लिए गूगल अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है ।
Types of Google Account
क्या आप जानते हैं कि कुल 2 प्रकार के Google Account एक्सिस्ट करते हैं ? जी हां, अगर आप गूगल अकाउंट बनाने की सोच रहे हैं तो आपके पास दो विकल्प हैं, पहला खुद के लिए गूगल खाता और दूसरा अपने बिजनेस के लिए गूगल खाता । चलिए दोनों को संक्षेप में समझते हैं ।
1. Google accounts (personal)
सबसे पहले आता है Personal Google Account, जिसे आप व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए बनाते हैं । इसकी मदद से आप गूगल की सभी सेवाएं आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे Gmail, Blogger, and My Google Activity आदि । आप किसी भी नाम से यह अकाउंट बना सकते हैं और यह बिल्कुल मुफ्त होता है ।
एक गूगल अकाउंट का फॉर्मेट कुछ भी हो सकता है और इसे किसी भी webmail को ध्यान में रखकर भी बनाया जा सकता है जैसे @yahoo.com, @hotmail.com आदि । लेकिन जब आप गूगल के जीमेल सर्विस के लिए साइन अप करेंगे तो आपके लिए ऑटोमेटिकली @gmail.com का खाता बन जायेगा । आप इसके आगे कुछ भी नाम जोड़ सकते हैं जो पहले न लिया गया हो ।
2. Google Apps accounts (organizational)
दूसरे स्थान पर आता है Organizational Google Account जिसे मुख्य रूप से किसी संस्था के लिए तैयार किया जाता है । जहां आप पर्सनल गूगल अकाउंट की मदद से गूगल की हर सेवा इस्तेमाल कर सकते हैं तो वहीं आर्गेनाइजेशनल गूगल खाते से सिर्फ Gmail, Calendar, Docs, Sites, Groups, और Video का ही एक्सेस मिल पाता है ।
इसके लिए आपको अपनी संस्था की तरफ से गूगल अकाउंट बनाना होता है । इसे बनाने के लिए Google Workspace की मदद ली जाती है । एक आर्गेनाइजेशनल गूगल अकाउंट का फॉर्मेट @yourcomppanyname.com होता है ।
Google Account कैसे बनाएं ?
अगर आप एक Android Smartphone User हैं तो गूगल अकाउंट की आवश्यकता आपको अवश्य पड़ेगी । इसकी ही मदद से आप अपने स्मार्टफोन का सही रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं । इसका सबसे कारण यही है कि Android को गूगल कंपनी ने वर्ष 2005 में खरीद लिया था और इसलिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन कुछ इस तरह बनाए गए होते हैं कि इन्हें इस्तेमाल करने के लिए गूगल खाते की आवश्यकता पड़ती है ।
यानि एक गूगल अकाउंट बनाना तो अनुवार्य है लेकिन क्या आप जानते हैं कि Google Account Kaise Banaye ? अगर नहीं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान में रखते हुए आप एक गूगल खाता बनाना सीख सकते हैं ।
1. सबसे पहले Google Sign In पेज पा जाएं
एक गूगल अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको https://accounts.google.com/signin पर जाना है । इसी पेज की मदद से आप गूगल खाता बनाने की प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे । इस पेज को आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या डेस्कटॉप कहीं भी खोल सकते हैं ।
एक गूगल अकाउंट बनाने के लिए किसी खास डिवाइस की आवश्यकता नहीं होती है । इस पेज के अलावा, अगर आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन के Settings > Google > Add Another Account पर जाकर भी गूगल खाता बना सकते हैं ।
2. इसके पश्चात Create Account पर क्लिक करें
ऊपर दिए स्क्रीनशॉट में आप Create Account का विकल्प देख पा रहे होंगे, इसपर क्लिक करें । इसपर क्लिक करने के पश्चात आप गूगल अकाउंट बना सकते हैं । आपके पास मुख्य रूप से दो विकल्प होंगे, पहला For Myself और दूसरा To Manage My Business । अगर आप व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए Google Account बनाना चाहते हैं तो For Myself चुनें ।
अगर आप अपने बिजनेस को मैनेज करने के लिए गूगल अकाउंट बनाना चाहते हैं तो To Manage My Business चुनें । बिजनेस गूगल अकाउंट की मदद से आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जा सकते हैं । एक तीसरा विकल्प भी है, For My Child । अगर आप अपने बच्चे के लिए गूगल खाता बनाना चाहते हैं तो इस विकल्प की मदद ले सकते हैं ।
3. अपना नाम और यूजरनेम चुनें
इसके पश्चात आपको अब मांगी गई सभी जानकारियां अपनी सहूलियत के हिसाब से भरनी है । सबसे पहले आपको First Name डालना है यानि अगर अगर आपका नाम अंक मौर्या है तो सबसे पहले अंक लिखें । इसके पश्चात Last Name के बॉक्स में मौर्या लिखें । हालांकि आप अपने नाम के अलावा कोई भी नाम इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इसके पश्चात तीसरे स्थान पर आपको Username चुनना है । यही यूजरनेम आपके Google Account की पहचान होगी इसलिए आपको एक सही यूजरनेम चुनना है । ध्यान रहे कि आप उस यूजरनेम को नहीं चुन सकते, जिसे पहले ही किसी अन्य ने ले लिया हो । इसके अलावा आपका नाम और यूजरनेम दोनों अलग अलग भी हो सकते हैं ।
एक यूजरनेम में आप Letters, Numbers और Periods (.) का ही इस्तेमाल किया जा सकता है । यानि आपका यूजरनेम कुछ ऐसा हो सकता है, ankmaurya.101, अंत में @gmail.com हमेशा डिफॉल्ट ही रहेगा ।
4. एक Strong Password चुनें
ऊपर दिए स्क्रीनशॉट में चौथे और पांचवें स्थान पर आपको एक बढ़िया पासवर्ड चुनना होगा । यह सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए एक पासवर्ड चुनते समय कई सावधानियां बरती जानी चाहिए । हालांकि हमने आपको एक Strong Password कैसे बनाएं आर्टिकल में इस विषय पर जानकारी दी है, लेकिन फिर भी कुछ जरूरी Tips जिसे जरूर फॉलो करें:
- कम से कम 8 अंकों का पासवर्ड रखें, अधिकतम 14 अंकों का
- अपना नाम, पता, जन्मदिन आदि आसानी से सोची जा सकने वाले नामों को पासवर्ड न बनाएं
- एक पासवर्ड में Letters, Numbers और Symbols का इस्तेमाल करें
- अपने पासवर्ड को किसी के साथ शेयर न करें, बेस्ट फ्रेंड से भी नहीं
- पासवर्ड भूल न जाएं, इसके लिए इसे नोट करके रखें
एक अच्छा पासवर्ड का उदाहरण FM{_(2w?rc, ngG6#A}?”‘, $=j8yzh`QT हैं । आप Avast Password Generator की मदद से सुरक्षित और मजबूत पासवर्ड जेनरेट कर सकते हैं । ऊपर दिए स्क्रीनशॉट के चौथे और पांचवें बॉक्स में एक ही पासवर्ड को लिखें । इसके पश्चात
5. Phone Number वेरिफाई करें
एक Google Account बनाने के लिए आपको अपना Phone Number Verify करना होगा । गूगल इस स्टेप की मदद से यह सुनिश्चित करता है कि कोई bot या machine गूगल खाता न बना सके । इसके लिए आपको बस फोन नंबर के बॉक्स में अपना चालू फोन नंबर डालना है ।
अगर बगल में आपके देश का झंडा दिखाई दे रहा है तो ठीक, नहीं तो उसपर क्लिक करके आप तिरंगा चुन सकते हैं । इसके पश्चात Next पर क्लिक करें । इसके पश्चात अगले पेज में आपको प्राप्त Google Verification Code डालना है और फिर Verify पर क्लिक करना है ।
6. जन्मदिन और recovery email address भरें
कई बार ऐसा होता है कि आप अपना ईमेल एड्रेस का पासवर्ड भूल जाते हैं, ऐसे में Google Account को एक्सेस करने में कई दिक्कतें आती हैं । इसलिए Verify पर क्लिक करने के पश्चात नए पेज में आपको सभी बॉक्स भरना चाहिए:
- Phone Number (Optional): वेरिफाई किए नंबर के अलावा अन्य नंबर भरें
- Recovery email address: कोई अन्य ईमेल आईडी डालें
- अपना जन्मतिथि डालें (सबसे पहले महीना, दिन फिर वर्ष)
- अंत में Gender के विकल्प पर क्लिक करके अपना जेंडर चुनें
फिर आपको सबसे अंत में दिए Next बटन पर क्लिक करना है । नेक्स्ट पर क्लिक करने के पश्चात आपके समाने गूगल की Terms & Conditions आएंगी, जिन्हें आप चाहें तो नहीं भी पढ़ सकते हैं । अंत में Tick करके Agree button पर क्लिक करें और आगे बढ़ें ।
बस इस तरह आपका Google Account बनकर तैयार हो चुका है और अब आप इसकी मदद से सभी Google Account Supported Services का इस्तेमाल कर सकते हैं । जैसे ही आप गूगल अकाउंट बनाकर तैयार करेंगे, यह ऑटोमेटिकली गूगल के कई सर्विस से जुड़ जायेगा । अगर कहीं अपने आप साइन इन नहीं हुआ है तो आप username और password डालकर लॉगिन कर सकते हैं ।
Google Account के फायदे
एक Android Smartphone के लिए ही नहीं बल्कि दुनियाभर की छोटी बड़ी वेबसाइटों और प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने के लिए भी गूगल अकाउंट की जरूरत पड़ती है । रेल टिकट बुकिंग से लेकर किसी भी एंड्रॉयड ऐप में रजिस्ट्रेशन तक, सबके लिए एक गूगल अकाउंट का होना अनिवार्य होता है । तो चलिए विस्तार से Benefits of Google Account को समझते हैं:
- गूगल की सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए गूगल अकाउंट अनिवार्य
- इसकी मदद से आप अपनी सभी तस्वीरों को बैकअप करके कहीं भी कभी एक्सेस कर सकते हैं, किसी भी डिवाइस से ।
- आप अपने सभी Contacts को अकाउंट में बैकअप कर सकते हैं और फिर किसी अन्य डिवाइस में लॉगिन करके एक्सेस कर सकते हैं ।
- आप खुद के डिवाइस और रियल लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और फोन खोने की स्तिथि में लॉक कर सकते हैं ।
- एंड्रॉयड सिस्टम पर बने ज्यादातर एप्स को चलाने के लिए गूगल खाता की आवश्यकता होती है ।
Google Account Password कैसे रिकवरी करें ?
कई बार ऐसा होता है कि हम अपने Google Account का पासवर्ड भूल जाते हैं और फिर गूगल अकाउंट के फीचर्स एक्सेस करने में दिक्कतें आती हैं । बिना गूगल अकाउंट के आप गूगल की किसी भी सेवा का भी इस्तेमाल नहीं कर सकते । ऐसे में आपके पास दो रास्ते हैं; पहला कि आप गूगल अकाउंट रिकवरी करें और दूसरा कि नया खाता बनाएं ।
दूसरा रास्ता आसान जरूर है लेकिन अगर आपके गूगल अकाउंट में ढेरों डाटा मौजूद है जैसे कॉन्टैक्ट, फोटो, विडियोज, ईमेल । तो इस परिस्थिति में Google Account Recovery ही आपके लिए फायदे का सौदा होगा । तो चलिए जानते हैं कि गूगल अकाउंट रिकवरी कैसे करें:
- सबसे पहले Google sign-in page पर जाएं और यहां दिए Need Help बटन पर क्लिक करें ।
- इसके पश्चात ईमेल एड्रेस बॉक्स में खोए हुए पासवर्ड का ईमेल भरें । फिर Next पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपसे पुराना पासवर्ड मांगा जाएगा, अगर याद नहीं है तो Try Another Way पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपकी recovery email id या phone number पर कोड भेजने का विकल्प देगा, Ok पर क्लिक कर दें ।
- अब अगले पेज में आपको प्राप्त OTP को भरना है । जैसे ही आप OTP भरके वेरिफाई करेंगे, आपके सामने नया पासवर्ड बनाने का ऑप्शन मिलेगा ।
- इससे पश्चात आपको एक Strong Password बनाना है, जिसकी जानकारी ऊपर दी गई है ।
इस तरह आप आसानी से अपने Google Account Password Recover कर सकते हैं । आपको सलाह दी जाती है कि आप जो भी पासवर्ड बनाएं, उसे नोट करके रख लें या एक Password Manager का इस्तेमाल करें । इससे आपके सारे पासवर्ड एक जगह सुरक्षित स्टोर रहेंगे ।
FAQs
1. गूगल अकाउंट बनाने से क्या होता है ?
Google Account बनाने से आप गूगल द्वारा प्रदान की जा रही सभी सेवाओं जैसे Photos, Maps, YouTube, Search, Notes आदि का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही किसी प्रकार के डाटा को भी सुरक्षित बैकअप कर सकते हैं ।
2. गूगल अकाउंट क्या है ?
एक गूगल खाता एक उपयोगकर्ता खाता है जो कुछ ऑनलाइन Google सेवाओं तक पहुंच, प्रमाणीकरण और प्राधिकरण के लिए आवश्यक है । इसकी मदद से आप मात्र एक बार साइन इन करके गूगल की सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
3. गूगल अकाउंट और ईमेल अकाउंट में क्या अंतर है ?
एक गूगल अकाउंट का इस्तेमाल गूगल की सभी सेवाओं को इस्तेमाल करने के लिए उपयोग में लाया जाता है तो वहीं ईमेल अकाउंट मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक मेल प्राप्त करने और भेजने में इस्तेमाल होता है ।
4. गूगल अकाउंट कितने प्रकार का होता है ?
Google Account मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है, पहला Personal और दूसरा Organizational । जहां पर्सनल गूगल अकाउंट की मदद से गूगल की सभी सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है तो वहीं ऑर्गेनाइजेशनल अकाउंट की मदद से सिर्फ Gmail, Calendar, Docs, Sites, Groups, और Video ही एक्सेस किया जा सकता है ।
5. मैं कितने गूगल अकाउंट बना सकता हूं ?
आप एक स्कार्टफोन में एक ही फोन नंबर से अनंत गूगल अकाउंट बना सकते हैं । इसपर कोई भी प्रतिबंध नहीं है । हालांकि आपको सीमित संख्या में ही गूगल अकाउंट बनाने चाहिए ताकि मैनेज करने में आसानी हो ।