आपको जानकारी हैरानी के साथ ही दुख भी होगा कि भारत में वर्ष 2019 में 1,51,000 सड़क हादसों से मौतें हुईं । ये मैं नहीं बल्कि Statista की रिपोर्ट कहती है । हर वर्ष सड़क हादसों से हुई मौतों को लगभग यहीं आंकड़ा रहता है । इन हादसों की सबसे बड़ी वजह road safety rules को नजरंदाज करना ही होता है । इसलिए इस पोस्ट में आप Indian road safety quiz questions and answers in hindi देखेंगे ताकि आपको रोड सेफ्टी के बारे में अच्छे से पता चल सके ।
इस क्विज को आप Road Safety quiz for students in Hindi भी कह सकते हैं क्योंकि यह क्विज मुख्य रूप से छात्रों के लिए ही dedicated है । सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में सबसे ज्यादा जागरूक होने की जरूरत आज के छात्रों की भी है क्योंकि अगर आज ये जागरूक हैं तो हमारा कल सुरक्षित है ।
तो चलिए इस Indian road safety quiz in Hindi की शुरुआत करते हैं और मुझे आशा है कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम से संबंधित यह प्रश्नोत्तरी आपकी काफी मदद करेगी । सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर छात्रों के लिए भी है जिसे वे projects और अन्य परीक्षाओं के लिए भी याद कर सकते हैं ।
Indian road safety quiz in Hindi
इस Questions on traffic rules for students में कुल 25 प्रश्नों को जोड़ा गया है । आगे अन्य प्रश्नों को भी इसमें जोड़ा जाएगा । इस क्विज को पास करने के लिए आपको 85% प्रश्नों को उत्तर सही देना होगा तो ध्यानपूर्वक इन प्रश्नों का उत्तर दे :
#1. संयुक्त राष्ट्र सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 का विषय क्या है ?
#2. एक पैदल यात्री आपके वाहन के सामने से गुजरने लगता है । तुम्हे करना चाहिए
#3. पैदल यात्री सड़क पार कर सकते हैं :
#4. 'रक्षात्मक ड्राइविंग' का क्या अर्थ है ?
#5. अगर ऐसा लगता है कि बारिश के दौरान आपके टायरों का सड़क से कर्षण (traction) खो गया है तो आपको :
#6. यदि आपका वाहन किसी पैदल यात्री से टकराता है तो आपको चाहिए :
#7. प्रत्येक वर्ष किस महीने के पहले हफ्ते में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तौर पर मनाया जाता है ?
#8. स्थानीय सड़कों पर गति सीमा कितनी होनी चाहिए भले ही कोई गति संकेत मौजूद न हो :
#9. त्रिभुज के आकार के सड़क चिन्ह क्या करते हैं ?
#10. हल्के वाहनों के चालकों के लिए रक्त में अल्कोहल की मात्रा (बीएसी) की अनुमत सीमा है :
#11. यदि आप सड़क के दूसरी ओर जाने की कोशिश कर रहे पैदल यात्री हैं, तो सुरक्षित रहने के लिए आपको क्या करना चाहिए
#12. सूखी सड़क पर और अच्छे मौसम में, आपको अपने वाहन और अपने सामने वाले वाहन के बीच न्यूनतम कितना अंतर रखना चाहिए ?
#13. रात में आने वाली कारों से अंधे होने से बचने के लिए , आपको चाहिए
#14. गीली या फिसलन भरी सड़क पर गाड़ी चलाते समय :
#15. HCCBPL सड़क सुरक्षा नीति के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सी अनिवार्य आवश्यकता है ? एक से ज्यादा विकल्प का चुनाव कर सकते हैं :
Select all that apply:
#16. यदि आप 60 किमी/घंटा की गति से यात्रा कर रहे हैं, तो आप 1.5 सेकंड में आगे की समस्या पर प्रतिक्रिया करते हैं क्योंकि आप सड़क पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और गाड़ी चला रहे हैं, प्रतिक्रिया समय की अवधि के दौरान आप अभी भी कितनी दूर यात्रा करेंगे ?
#17. आपको ओवरटेक नहीं करना चाहिए जब
#18. लाइट मोटर वाहन में लगा कौन सा सुरक्षा उपकरण चालक को चोट से बचाता है ?
#19. जब यातायात उल्लंघन या गाड़ी की जांच के लिए रोका जाता है, तो चालक को दिखाना चाहिए
#20. ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है अगर वाहन चालक :
#21. भारत में सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का सबसे मुख्य कारण है
#22. वाहन को रोकने का सुरक्षित तरीका है
#23. इनमें से कौन सा ट्रैफिक नियमों के अंतर्गत नहीं आता है ?
#24. एक्सप्रेसवे पर कार में ड्राइविंग करते समय, आप सामान्य रूप से उपयोग करेंगे
#25. जब आप मोटरसाइकिल के पीछे हों, तो आपको करना चाहिए ? जब आप कार या four wheeler गाड़ी चला रहे हों
Results
Conclusion
Indian road safety quiz questions and answers in hindi के इस क्विज में मैंने पूरी कोशिश की थी कि महत्वपूर्ण प्रश्नों को पूछा जाए । आपका रिजल्ट अगर कम आया हो तो आप दोबारा से क्विज को दे सकते हैं । आगे भी सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर जोड़े जाएंगे इसलिए notifications को अवश्य allow करें । इसके लिए आपको साइट के अन्य पेज को विजिट करना होगा और popup पर allow क्लिक करना होगा ।
अगर इस क्विज से आपकी मदद हुई है तो इसे अन्य लोगों से जरूर शेयर करें ताकि सबकी मदद हो सके । इसके साथ ही , यह क्विज और इसमें जोड़े गए प्रश्नों के बारे में भी आप अपनी राय कॉमेंट के माध्यम से सांझा कर सकते हैं ।
6 Comments
Very nice question
Nice
Really so nice selection of questions
Thanks
Really nice selection of questions.
Thank you!