अगर आप Hindi Grammar quiz questions and answers की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हैं । पोस्ट में आपको हिंदी व्याकरण ऑनलाइन टेस्ट मिलेगा जिसमें मैंने चुन चुनकर महत्वपूर्ण प्रश्नों को ही जोड़ा है । इस हिंदी व्याकरण प्रैक्टिस सेट में आपको UPSSSC , UPPSC , UPSC , TET इत्यादि परीक्षाओं में पूछे गए Hindi Grammar questions को जोड़ा गया है ।
अगर आप इस क्विज की मदद से तैयारी करते हैं तो हिंदी से जुड़े ढेरों प्रश्नों को आप आसानी से हल कर पाएंगे । इस हिंदी व्याकरण क्विज में जोड़े गए प्रश्नों से आप अपनी हिंदी विषय की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं । नीचे दिए क्विज में आपको कम से कम 70% marks लाने होंगे तभी जाकर आप सफल होंगे ।
नीचे दिए सभी प्रश्न किसी न किसी परीक्षा में पूछे गए हैं और ज्यादातर संभावना यह होती है कि पिछले वर्ष के प्रश्न दोबारा पूछे जाते हैं । हिंदी व्याकरण ऑनलाइन टेस्ट में मैंने आसान से लेकर कठिन प्रश्नों को क्रमवार तरीके से जोड़ा है । इससे आपकी हिंदी व्याकरण की तैयारी अच्छी हो जायेगी ।
Hindi Grammar quiz in Hindi
#1. भगवान शब्द का स्त्रीलिंग होगा :
#2. अव्ययीभाव पद का एक उदाहरण है :
#3. समास का शाब्दिक अर्थ होगा :
#4. च्युतफल किसका पर्यायवाची है ?
#5. निम्नलिखित में से तत्सम और तद्भव का सही युग्म होगा ?
#6. भानूदय का संधि विच्छेद क्या है ?
#7. विसर्ग संधि का एक उदाहरण है :
#8. घोड़ा का पर्यायवाची होगा :
#9. य , र , ल , व व्यंजन कहलाते हैं ?
#10. दुर्भिक्ष का शब्दार्थ है :
#11. सदैव में कौन सी संधि है ?
#12. हिंदी भाषा की कितनी उपभाषाएं हैं ?
#13. वरुण का अर्थ है :
#14. नदी का लिंग क्या है ?
#15. लिपि क्या है ?
#16. मनोनुकूल का संधि विच्छेद है ?
#17. चित्रोपम में कौन सी संधि है ?
#18. अकर्मण्य का अर्थ है :
#19. प्रश्न का बहुवचन होगा :
#20. भाषा के क्षेत्रीय रूप को क्या कहते हैं ?
#21. पारितोषिक किसका पर्यायवाची है ?
#22. हिमालय में कौन सी संज्ञा है ?
#23. घड़ी का तत्सम रूप है :
#24. जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते हैं , वहाँ पर कौन - सा समास होता है ?
#25. तिथि शब्द का बहुवचन क्या होगा ?
#26. निम्नलिखित में से कौन सा ऐसा शब्द है जिसका वचन या लिंग किसी भी परिस्थिति में नहीं बदलता ?
#27. स्वर संधि के कितने प्रकार हैं ?
#28. गुण संधि का उदाहरण है ?
#29. स्वागत का संधि विच्छेद क्या है ?
#30. गर्दभ किसका पर्यायवाची है ?
#31. हिंदी की लिपि क्या है ?
#32. कनक किसका पर्यायवाची है ?
#33. भाषा के कुल कितने रूप हैं ?
#34. खोरि का अर्थ होगा :
#35. जलज का अर्थ है :
#36. कौवा शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
#37. संयुक्त व्यंजन कितने प्रकार के होते हैं ?
#38. अभिराम का शाब्दिक अर्थ है :
#39. आखेट का अर्थ होगा :
#40. समयानुसार का सही विग्रह क्या होगा ?
#41. हिंदी भाषा का जन्म किस भाषा से हुआ है ?
#42. इनमें से कौन सा शब्द बहुवचन में ही प्रयुक्त होता है ?
#43. निम्नलिखित विकल्पों में से एकवचन - बहुवचन का कौन सा युग्म सही नहीं है ?
#44. श्रेया समर से पत्र लिखवाती है , में कौन सी क्रिया है ?
#45. स्वतंत्र सत्ता धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते हैं ?
#46. चक्रपाणि में समास है :
#47. भेषज का पर्यायवाची है
#48. मधुकर का अर्थ होगा :
#49. इनमें से योगरूढ़ शब्द है :
#50. इत्यादि में कौन सी संधि है ?
#51. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है :
#52. हिंदी वर्णमाला में कितने स्वर हैं ?
#53. इंद्रायुध किसका पर्यायवाची है ?
#54. निम्न में पुल्लिंग शब्द है :
#55. ज्ञातिगृह का तद्भव होगा :
#56. नेता शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
#57. धक्का मुक्की में कौनसा समास है ?
Results
तो क्या रहा आपका result ? अगर आप बेहतर स्कोर नहीं कर पाए तो कोई बात नहीं है । आप इस क्विज को दोबारा से दें जिससे यह फायदा होगा कि क्विज में दिए सभी प्रश्नोत्तर आपको याद हो जायेंगे । सबसे पहले आप यह चेक करें कि आपने कितना सही उत्तर दिया है और कितना गलत । इसके बाद retake Hindi Grammar quiz करें और दोबारा से इस क्विज को दें ।
Important links :
1. CCC online mock test in Hindi
2. Am i pregnant quiz in Hindi
4. GK questions for class 5 in Hindi
अगर आप Hindi Vyakaran REET level , Lekhpal , VDO इत्यादि की तलाश में हैं तब भी ये क्विज आपकी तैयारी के लिए एकदम परफेक्ट है । जल्द ही इसमें अन्य महत्वपूर्ण UPSSSC , SSC , UPSC Hindi Vyakaran exam questions को जोड़ा जाएगा जिन्हें कभी न कभी परीक्षाओं में पूछा गया है ।
Conclusion
इस क्विज में आपने हिंदी व्याकरण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को देखा और उनके उत्तर दिए । मैंने पूरी कोशिश की थी कि आपको Hindi vyakaran mock test के अंतर्गत वहीं प्रश्न मिलें जो काफी महत्वपूर्ण हों और किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए हों ।
अगर आपको प्रश्न चयन , उत्तर या पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की त्रुटी नजर आए तो कॉमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं । साथ ही , अगर आपकी इस पोस्ट से मदद हुई हो तो शेयर जरूर करें ।