अगर आप हॉलीवुड फिल्में और खासकर कि Hollywood Action फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपको Jason Statham की फिल्में भी अवश्य पसंद आती होंगी । ये अपने Action / Thriller फिल्मों के लिए काफी मशहूर हैं । इन्होंने 1993 से फिल्मी दुनिया में कदम बढ़ाया और आज हॉलीवुड के सुपरस्टार की लिस्ट में बेशुमार हैं ।
हजारों की संख्या में भारतीय लोग भी Jason Statham के फैन हैं और उनकी फिल्में देखते हैं । इसलिए इस पोस्ट में हम आपको जेसन स्टेथम की सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताएंगे । इसमें हम उनकी फिल्मों के trailer , storyline के साथ watch & Download Link भी देंगे , links पर फिल्म Hindi Dubbed मौजूद है । तो चलिए देखते हैं –
Jason Statham all Superhit Hindi Movies
1. War
Jason Statham एक Action Thriller फिल्म है जिसे 2007 में रिलीज़ किया गया था । इसके director Philip Atwell हैं । फिल्म की कुल अवधि 1 घंटे 43 मिनट है । फिल्म में दिखाया गया है कि Jack Crawford की फैमिली की हत्या होने के बाद , वह एक Assasin Rogue के पीछे पड़ जाता है और उसे मारने की ठान लेता है ।
Rogue भी जब इस लड़ाई में कूदता है तो दो अन्य दुश्मनों Chang और Shiro के बीच खून खराबे का खेल शुरू हो जाता है । इसमें आपको Rogue और Jack के जबरदस्त Fight Scenes देखने को मिलेंगे । Chasing Scenes और भागम भाग के बीच फिल्माए गए Action Scenes वाकई बेहतरीन हैं ।
Watch War On Xtream – Click Here
2. Crank
Jason Statham की अगली सुपरहिट Action फिल्म का नाम Crank है । बेहद ही जबरदस्त storyline और direction अपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा । फिल्म को 2006 में रिलीज़ किया गया था जिसके डायरेक्टर Mark Neveldine हैं । फिल्म की कुल अवधि 1 घंटे 44 मिनट है । फिल्म में आपको Jason Statham एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर आपको दिखेंगे जो High Voltage Current को consume करते हैं ।
इसलिए फिल्म में आपको Full Thriller देखने को मिलेगा । वह अपने इस समस्या को solve करने के लिए कई प्रकार के तरीके आजमाता है । इसके साथ ही वह उस व्यक्ति को भी ढूंढ़ता है , जिसने उसे ऐसा बनाया था । इसी बीच आपको कई fight scenes और Action Scenes देखने को मिलेंगे ।
Watch On YouTube – Click Here
3. Blitz
दमदार Action और Thriller से भरपूर Jason Statham की इस फिल्म का नाम Blitz है । इस फिल्म को आप नीचे दिए गए लिंक से hindi में dubbed देख सकते हैं । भारत में इस फिल्म को 13 जनवरी , 2012 को रिलीज़ किया गया था । इसकी कुल अवधि 1 घंटे 37 मिनट है । फिल्म के डायरेक्टर Elliott Lester हैं । अगर आपको Action के साथ ही Thriller देखना पसंद है , तो इस फिल्म को अवश्य देखें ।
फिल्म में Detective Tom Brant को उस सीरियल किलर की तलाश होती है जो mysterious तरीके से एक के बाद एक police officers को मार रहा होता है । उसे पकड़ने के लिए Tom को ढेरों Fight Scenes से उलझना पड़ता है । फिल्म में आपको कई जगह जबरदस्त intense action scenes भी देखने को मिलेंगे । फिल्म की IMDb रेटिंग 6.2/10 है ।
Watch On MXPlayer – Click Here
4. Mechanic Ressurection
Jason Statham की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में अगला नाम Mechanic Ressurection है । अन्य सभी फिल्मों की तरह ही यह भी एक Action / Thriller फिल्म है । फिल्म को सबसे पहले 2016 में रिलीज़ किया गया था जिसकी कुल अवधि 1 घंटे 39 मिनट है । फिल्म के डायरेक्टर Dennis Gansel हैं । नीचे दिए लिंक पर हिंदी डब्ड फिल्म मौजूद है ।
फिल्म में Arthur ( Jason ) जो एक Assasin killer रहता है , उसे तीन लोगों को मारने के लिए फोर्स किया जाता है । अगर वह उनका काम नहीं करता है तो उसकी girlfriend को वे मार देंगे । इसलिए वह उनका काम करने के लिए ready हो जाता है । परन्तु , उसे ढेरों मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । ढेरों Action , Fighting और Shooting Scenes फिल्म में दिखाए गए हैं । फिल्म का अंत भी भरपूर Action Scenes से भरा है ।
Watch On MXPlayer – Click Here
5. The Expandables
The Expendables का नाम आपने कभी न कभी तो सुना ही होगा । यह Movie Series एक तरह से Avengers जितना ही पॉपुलर हुआ था । फिल्म में Jason Statham ने लीड रोल निभाया है जिसकी वजह से आपको जबरदस्त Action Scenes देखने को मिलेगा । फिल्म को 13 अगस्त 2013 को रिलीज़ किया गया था । फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 10 मिनट है । इसके director Sylvester Stallone हैं ।
फिल्म में कुछ लोगों को Latin America के तानाशाह को उखाड़ फेंकने के लिए मिशन पर भेजा जाता है । परन्तु , उन्हें अचानक से पता चलता है कि वह तानाशाह एक पुराने CIA Officer द्वारा कंट्रोल किया जाता है । यह इस टीम के लिए shocking था । इसलिए आपको फिल्म में थोड़ा suspense / thriller और भरपूर Action Scenes देखने को मिलेगा जोकि Jason Statham की फिल्मों में आम बात है ।
Watch On MXPlayer – Watch Now
6. In The Name Of The King
Jason Statham की अगली फिल्म का नाम In The Name Of The King है । आप ऊपर दिए trailer से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी जबरदस्त है , हालांकि थोड़ी पुरानी है । इस फिल्म को 29 नवंबर 2007 को रिलीज़ किया गया था । इसकी कुल अवधि 2 घंटे 36 मिनट है । फिल्म के डायरेक्टर Uwe Boll हैं । फिल्म में आपको सिर्फ Action / Thriller देखने को मिलेगा , As Usual !
- Laxmmi Bomb – Trailer , storyline , cast , release date , watch link
- हॉलीवुड की सुपरहिट हिंदी एक्शन फिल्में – Trailer , Storyline , Watch Link
- Marvel Avengers Movies All Parts in Hindi – Trailer , Storyline , Download
Farmer , एक आम व्यक्ति है जो अपनी किडनैप हुई वाईफ को बचाने की यात्रा पर निकलता है । उसकी वाइफ beasts यानि कि खूंखार जानवरों के कब्जे में रहती है । वह अपनी पत्नी को बचाने के साथ ही उन beasts से अपने बेटे की मौत का बदला भी लेता है । इस पूरे journey में आपको काफी thriller और मार धाड वाले scenes देखेंगे ।
Watch On YouTube – Click Here
7. Homefront
Homefront एक खूबसूरत फिल्म है जिसमें लीड रोल में Jason Statham मौजूद हैं । फिल्म की कहानी काफी अच्छी है जिसे आपको अवश्य देखनी चाहिए । यह फिल्म 27 नवंबर , 2013 को कनाडा में रिलीज़ किया गया था । फिल्म के डायरेक्टर Gary Fleder हैं । इसकी कुल अवधि 1 घंटे 40 मिनट है । फिल्म की IMDb रेटिंग 6.5 / 10 है ।
एक मिशन के फेल होने के बाद , एक DIA एजेंट अपनी बेटी के साथ एक small town चला जाता है । ताकि वह peaceful जिंदगी जी सके । परन्तु , वहां उसे एक drug peddler के बारे में पता चलता है । इसके बाद वह उससे उलझने लगता है । इसके बाद की कहानी में सिर्फ आपको Action देखने को मिलेगा ।
Watch On MXPlayer – Watch Now
Jason Statham all movie dubbed in Hindi
फिलहाल मैंने Jason Statham all movie dubbed in Hindi की 7 फिल्में जोड़ी हैं । आगे भी मैं इसमें फिल्में जोड़ते जोड़ता रहूंगा । सभी ऊपर दिए लिंक्स पर फिल्में आपको High Quality में और फ्री में मिल जाएंगी । आपको MX Player और Airtel Xtream ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा । ये दोनों ऐप्स play store पर आपको आसानी से मिल जाएंगे । पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर करें ।