आज के इस पोस्ट में हम आपको हॉलीवुड की कुछ सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताएंगे । इन सुपरहिट एक्शन फिल्मों के trailer , storyline , cast , review के साथ ही आपको Watch Link भी देंगे । ताकि आप यह तय कर सकें कि आपको फिल्म देखनी है या नहीं । सभी फिल्मों के डिस्क्रिप्शन के तुरंत बाद हम IMDb rating भी देंगे , ताकि आपको सहूलियत मिले । नीचे दी गई सभी फिल्में Hindi Dubbed मौजूद हैं, नीचे दिए watch links पर ।
अगर आप इस पोस्ट पर हैं तो जाहिर सी बात है कि आप भी मेरी तरह ही हॉलीवुड सुपरहिट एक्शन फिल्मों के बड़े फैन हैं । हम सभी को Jackie Chan , Tom Cruise , Matt Damon , Vin Diesel , Dwayne Johnson , Angelina Jolie इत्यादि की फिल्में पसंद आती हैं । इस पोस्ट में हम कुछ सुपरहिट Actors और actoresses के एक्शन फिल्मों को ही जोड़ेंगे –
1. Anacondas : Trail Of Blood
हॉलीवुड सुपरहिट एक्शन हिंदी फिल्मों की लिस्ट में पहला नंबर Anacondas : Trail Of Blood है । पहली बार इस फिल्म को 28 फरवरी , 2009 को रिलीज़ किया गया था । इस फिल्म के डायरेक्टर Don E. FauntLeRoy हैं । फिल्म की कुल अवधि 1 घंटे , 29 मिनट है । फिल्म में आपको भरपूर Horror / Action देखने को मिलेगा ।
फिल्म की कहानी की बात करे तो इसमें दिखाया गया है कि Peter नाम का एक आदमी Cell Regeneration Syrum बनाने में कामयाब हो जाता है । इन Syrums से आसानी से anacondas के cells फिर से बढ़ने लगते हैं और वे बड़े हो जाते हैं । Murdos नाम का व्यक्ति Amanda Hayes के साथ ही एक पूरी टीम भेजता है , ताकि Anacondas का खात्मा हो सके । फिल्म में Amanda का रोल Chrystal Allen ने निभाया है जो फिल्म में लीड रोल में हैं ।
Watch Hollywood Action Film Anaconda – Click Here
2. The Marine : Close Quarters
13 नवंबर , 2018 को रिलीज़ हुई इस फिल्म के डायरेक्टर James Nunn हैं । यह एक हॉलीवुड सुपरहिट हिंदी एक्शन फिल्म है जिसकी कुल अवधि 1 घंटे 25 मिनट है । इस फिल्म को रिलीज हुए ज्यादा समय नहीं बीते हैं । फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी । इस एक्शन फिल्म में आपको भरपूर Action देखने को मिलेगा ।
फिल्म के कहानी की बात करें तो इसमें Maddie Hayes को कुछ international kidnappers किडनैप कर लेते हैं । उसे बचाने के लिए Jake Carter और Luke Trapper जोकि Marine में काम कर चुका है , को काम पर लगाया जाता है । ये दोनों कैसे उसे बचाते हैं ? क्या इन दोनों में से कोई मर जाता है ? इन सभी प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए आप फिल्म देख सकते हैं । फिल्म में Luke Trapper का किरदार Shawn Michaels ने और Jake Carter का किरदार The Miz ने निभाया है ।
Watch Hollywood Action Film The Marine 6 – Watch Now
3. Mechanic Ressurecation हॉलीवुड एक्शन फिल्म
अगर आप Jason Statham की सुपरहिट हॉलीवुड एक्शन फिल्में देखना पसंद करते हैं , तो यह फिल्म आपके लिए ही है । Mechanic Ressurection को 2016 की शुरुआत में रिलीज़ की गई थी जिसकी कुल अवधि 1 घंटे 39 मिनट है । फिल्म के डायरेक्टर Dennis Gansel हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 13 करोड़ डॉलर की कमाई की थी ।
फिल्म के कहानी की बात करे तो इसमें Archor जो एक Contract Killer होता है , उसे 3 लोगों को मारने के लिए force किया जाता है । शर्त यह है कि उनको वह ऐसे मारे कि वह हत्या नहीं बल्कि दुर्घटना लगे । Archor से यह सब करवाने के लिए उसकी गर्लफ्रेंड को किडनैप कर लिया जाता है और धमकी देते हैं कि अगर वह उनका काम नहीं करेगा तो उसे वे मार देंगे । फिल्म में Jason Statham , Jessica Alba , Tommy Lee Jones लीड रोल में हैं ।
Watch Mechanic Ressurection Action Film – Watch Here
4. The Rundown हॉलीवुड एक्शन फिल्म
Dwayne Johanson की फिल्में अगर आप देखने के शौकीन हैं तो इसे जरूर देखें । यह फिल्म 26 सितंबर , 2003 में रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म के डायरेक्टर Peter Berg हैं । इस फिल्म ने लगभग 9 करोड़ डॉलर की कमाई की थी । अगर सुपरहिट हॉलीवुड एक्शन फिल्मों की बात करें तो The Rundown उनमें से एक है । इस फिल्म की कुल अवधि 1 घंटे 45 मिनट है ।
फिल्म के कहानी की बात करें तो इसमें Beck एक इनामी हंटर होता है जो Amazon के जंगलों में अपने बॉस के बेटे को लाने जाता है । परन्तु , जल्द ही Beck को पता चल जाता है कि वहां के लोकल गुंडे कब्जे में अमूल्य कलाकृतियों को प्राप्त करना चाहते हैं । इस समस्या से Beck को निकलना होता है और साथ ही उन कलाकृतियों को भी छुड़ाना होता है । फिल्म में Beck के character को Dwayne Johanson ने निभाया है ।
The Rundown Action Film in Hindi – Watch Now
5. 22 minutes हॉलीवुड एक्शन फिल्म
22 Minutes एक सुपरहिट हॉलीवुड एक्शन फिल्म है जिसे 8 मई 2014 को पहली बार रिलीज़ किया गया था । फिल्म को Vasily Serikov ने डायरेक्ट किया है । फिल्म में जबर्दस्त एक्शन कहानी अदन की खाड़ी में मई 2010 की घटनाओं पर आधारित है, जब सोमाली समुद्री डाकुओं ने रूसी टैंकर मॉस्को यूनिवर्सिटी को कब्जे में कर लिया था और रूसी नौसेना के विध्वंसक मार्शल शापोशन ने उसे बचाया था ।
फिल्म के cast की बात करें तो इसमें Ekaterina , Makar , Denis जैसे बेहतरीन कलाकार हैं । नीचे दिए लिंक पर फिल्म फ्री में और हिंदी में डब्ड मौजूद है ।
Watch 22 minutes action film – Watch Now
6. Marine 5 : Battleground
The Marine 5 : Battleground एक सुपरहिट हॉलीवुड एक्शन फिल्म है जिसे आप नीचे दिए लिंक पर हिंदी में डब्ड पा सकते हैं । इस फिल्म को 12 मार्च , 2017 ने रिलीज़ किया गया था जिसकी कुल अवधि 1 घंटे 31 मिनट है । आप ऊपर दिए गए ट्रेलर से ही समझ सकते हैं कि फिल्म में कितना ज्यादा एक्शन और थ्रिलर है । फिल्म को James Nunn ने डायरेक्ट किया है ।
फिल्म के Cast की बात करें तो जेक कार्टर, एक पूर्व समुद्री अधिकारी और अब एक अर्धसैनिक, खुद को एक क्रूर बाइकर गिरोह के खिलाफ खड़ा पाता है, जब वह उस एक व्यक्ति की रक्षा करने का फैसला करता है जिसे वे शिकार कर रहे हैं । फिल्म के Cast की बात करें तो The Miz , Maryse Ouellet , Bo Dallas , Naomi , Heath Slater हैं जो WWE के चैंपियंस भी रह चुके हैं ।
Marine 5 : Battleground Hindi Action Film – Watch Now
7. XXX : Return Of Xander Cage
हॉलीवुड सुपरहिट एक्शन फिल्मों की लिस्ट में Vin Diesel की फिल्मों का जिक्र न हो , ऐसा हो नहीं सकता । भारत में 13 जनवरी 2017 को यह फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसके डायरेक्टर D. J. Caruso हैं । फिल्म ने अपने बजट से लगभग 4 गुना ज्यादा कमाई की थी , यानि कि लगभग 34 करोड़ डॉलर । फिल्म की कुल अवधि 1 घंटे , 17 मिनट है ।
XXX cage , एक पूर्व XXX ऑपरेटिव, पंडोरा के बॉक्स को खोजने और पुनः प्राप्त करने के लिए सक्रिय सेवा पर लौटने के लिए मजबूर है, एक उपग्रह-नियंत्रक उपकरण, जिसे न्यूयॉर्क में सीआईए के कार्यालय से चुराया गया है । तो क्या वह यह यंत्र प्राप्त कर पाएगा ? आप ऊपर ट्रेलर देखकर भी अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी बेहतरीन हॉलीवुड एक्शन फिल्म है । फिल्म के cast की बात करें तो इसमें Vin Diesel , Deepika Padukon , Ruby Rose , Nina Dobrev , Donnie Yen , Tony Jaa शामिल हैं ।
XXX Xander Cage Action Film – Watch Now
8. Baywatch हॉलीवुड एक्शन फिल्म
अगर आप Dwayne Johnson के फैन हैं तो इसे अवश्य देखें । नीचे दिए लिंक पर हिंदी में डब्ड यह फिल्म मौजूद है जिसे Seth Gordon ने डायरेक्ट किया है । फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 1 मिनट है । हॉलीवुड सुपरहिट हिंदी एक्शन फिल्में देखने के शौकीन है तो यह आपके लिए परफेक्ट है । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ डॉलर की कमाई की थी । फिल्म को 12 मई 2017 में रिलीज़ किया गया था ।
फिल्म की storyline आप ऊपर दिए गए ट्रेलर देख कर समझ सकते हैं । Cast की बात करें तो David Hasselhoff , Pamela Anderson , Dwayne Johnson , Priyanka Chopra , Zac Efron इत्यादि मौजूद हैं ।
Baywatch Action Film Hindi Dubbed – Watch Now
9. Transformers : The Last Knight
जब बात हॉलीवुड सुपरहिट एक्शन फिल्मों की बात हो रही है तो हम Tranformers को कैसे भूल सकते हैं । अगर आप जबरदस्त Action scnes देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को जरूर देखें । फिल्म में लगभग हर 5 मिनट में आपको fight scenes देखने को मिलेंगे , वो भी robots के बीच में । इस फिल्म को Michael Bay ने डायरेक्ट किया है । इसकी कुल अवधि 2 घंटे 34 मिनट की है ।
इसमें आपको robots जिन्हें आप transformers भी कह सकते है , के बीच की लड़ाइयां देखेंगे । इसमें optimus prime को बहका कर पृथ्वी पर तबाही के लिए भेजा जाता है तो वहीं उसे रोकने के लिए कई अन्य transformers एकजुट होते हैं । फिल्म की storyline काफी बेहतरीन है और interesting भी । फिल्म के cast की बात करें तो इसमें आपको Mark Wahlberg , Laura Haddock , Anthony Hopkins , Isabela Merced मौजूद हैं ।
Transformers Action film – Watch Now
10. Max Steel हॉलीवुड एक्शन फिल्म
मैं व्यक्तिगत तौर पर आपसे यह कहना चाहूंगा कि यह हॉलीवुड सुपरहिट एक्शन फिल्म हिंदी में अवश्य देखें । 19 अक्टूबर , 2016 को रिलीज़ हुई इस फिल्म की कुल अवधि 1 घंटा 32 मिनट है । फिल्म में आपको भरपूर Action के साथ ही Sci / Fi भी देखने को मिलेगा । इस फिल्म के डायरेक्टर Stewart Hendler हैं ।
- Interstellar Movie in Hindi – Trailer , Explained Storyline , Cast , Watch Link
- Marvel Avengers Movies All Parts in Hindi – Trailer , Storyline , Download
- फिल्में डाउनलोड कैसे करें ? हॉलीवुड , बॉलीवुड , भोजपुरी , साउथ फिल्में डाउनलोड करें
- Top 5 Netflix Hindi Dubbed Hollywood Movies With Hindi Review
फिल्म में दिखाया गया है कि Max McGrath एलियंस के संपर्क में आता है जिसका नाम steel होता है । यह एक अलग और अनोखी प्रकार की tachyonic energy का इस्तेमाल survive करने के लिए उपयोग में लाता है । बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 63 लाख डॉलर की कमाई की है । अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो अवश्य देखें ।
Max Steel Action Film – Watch Now
हॉलीवुड सुपरहिट एक्शन फिल्मों की लिस्ट में मैंने फिलहाल 10 फिल्मों को ही जोड़ा है । हम आगे भी नई नई फिल्में जोड़ते रहेंगे । ऊपर दिए गए links से आपको फिल्म देखने के लिए MX Player App को डाउनलोड करना होगा । इसके अलावा हम अन्य apps पर मौजूद फ्री फिल्मों को डालने की पूरी कोशिश करेंगे । हमारी कोशिश से अगर आपकी मदद हुई हो तो इसे शेयर करें । वेबसाइट पर मौजूद अन्य पोस्ट को आप पढ़ सकते हैं ।