इस पोस्ट में हम आपको Kota Factory Web Series के सारे episodes का Watch Link देंगे । इसके साथ ही कोटा फैक्ट्री के Trailer , Storyline , Cast , Reviews भी आपको देखने को मिलेगा । इसलिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें । जैसा कि आपको पता ही होगा कि आज के समय में हमारे बीच फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज पॉपुलर हो रही हैं ।
ऐसे में Kota Factory एक बेहतरीन वेब सीरीज है जिसमें आपको Comedy , Motivation , Drama इत्यादि देखने को मिलेगा । अगर आप एक छात्र हैं और खासकर कि engineering कर रहे हैं , तो इसे अवश्य देखें । तो सबसे पहले इससे जुड़ी जरूरी जानकारियां जान लें –
Kota Factory : Overview
कोटा फैक्ट्री एक भारतीय हिंदी वेब सीरीज है जिसे Raghu Subbu ने पॉपुलर यूट्यूब चैनल The Viral Fever के लिए बनाया था । इस वेब सीरीज को TVFPlay और YouTube पर एक साथ प्रसारित किया गया था । इसे 16 अप्रैल , 2019 को प्रीमियर किया गया था । यह भारत का पहला Black & White वेब सीरीज भी है ।
वेब सीरीज की कहानी वैभव के इर्द गिर्द घूमती है जो Kota में IIT की तैयारी करने गया है । इसमें कुल 5 episodes हैं । इसका पहला एपिसोड 16 April 2019 को तो वहीं आखिरी एपिसोड 14 May 2019 को रिलीज़ किया गया था ।
Storyline
Kota Factory वैभव की कहानी है जो इटारसी से कोटा IIT की तैयारी करने के लिए जाता है । इस वेब सीरीज में आप देखेंगे कि कैसे वैभव IIT में एडमिशन के लिए efforts करता है । कोटा भारत के Top Coaching Centres का Hub है जहां पर हर साल हजारों बच्चे तैयारी करने जाते हैं । कई सफल होते हैं तो कई असफल ।
सीरीज में आप जीतू भैया को कहते सुनेंगे कि Students कोटा को 2 साल में छोड़ कर चले जाते हैं , परन्तु यह जगह उन्हें सालों तक नहीं छोड़ती । आप फिल्म के इस सीन को देख सकते हैं –
कुल मिलाकर इस वेब सीरीज की कहानी बहुत ही बेहतरीन है । इसे अवश्य देखें ।
Cast
कोटा फैक्ट्री के Cast की बात करें तो इसमें आपको Jitendra Kumar , Ahsaas Channa , Mayur More , Ranjan Raj , Alam Khan , Revathi Pillai नजर आएंगे । इसमें Mayur More और Jitendra Kumar ही आपको लीड रोल में दिखेंगे ।
कुल मिलाकर फिल्म की starcast काफी अच्छी है । जल्दी ही Kota Factory 2 भी रिलीज़ होने वाली है , जिसमें देखना होगा कि क्या Season 1 के cast में बदलाव किया गया है ।
- Laxmmi Bomb – Trailer , storyline , cast , release date , watch link
- हॉलीवुड की सुपरहिट हिंदी एक्शन फिल्में – Trailer , Storyline , Watch Link
- फिल्में डाउनलोड कैसे करें ? हॉलीवुड , बॉलीवुड , भोजपुरी , साउथ फिल्में डाउनलोड करें
Kota Factory Watch Link
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि यह TVFplay और Youtube में साथ ने ही रिलीज़ किया गया था इसलिए आप इन दोनों जगहों से इसे देख सकते हैं । अगर आप TVFPlay वेबसाइट की मदद से इस सीरीज को देखना चाहते हैं तो इस Link पर जाएं ।
इसके अलावा अगर आप इस सीरीज को YouTube की मदद से देखना चाहते हैं तो इस Link पर जाएं । आप इन दोनोंं लिंक से इसे आसानी से High Quality में देख सकते हैं । दोनों जगहों पर फिल्म आपको Free में मिल जाएगी । Season 2 को भी शायद Youtube पर ही अपलोड किया जाएगा । इसकी जानकारी हम अपको दे देंगे ।