हम सभी को फिल्में बहुत ही पसंद होती हैं । चाहे वह बॉलीवुड हो , भोजपुरी फिल्में हो , साउथ फिल्में या हॉलीवुड फिल्में , हमें सभी पसंद आती हैं । परन्तु , सबसे बड़ी समस्या आती है कि फिल्में डाउनलोड कैसे करें ? किसी भी फिल्म को देखने के लिए हमें पैसे खर्च करके Netflix , Amazon Prime , Hotstar , Zee जैसे OTT प्लैटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है ।
परन्तु , इस वीडियो में आप जानेंगे उन तरीकों के बारे में , जिनकी मदद से आप आसानी से हॉलीवुड , बॉलीवुड , साउथ और भोजपुरी फिल्में डाउनलोड कर सकेंगे । इस पोस्ट में बताए जाने वाले तरीके पूरी तरह से free होंगे । इसके साथ ही इन बताए तरीकों पर आपको फिल्म High Quality में मिलेगी और किसी भी प्रकार के malware / virus से भी आपका device बचा रहेगा । तो चलिए जानते हैं कि फिल्में डाउनलोड कैसे करें –
1. YouTube की मदद से फिल्में डाउनलोड करें
किसी भी तरह की फिल्म को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका YouTube ही है । इसपर आपको हजारों की संख्या में बॉलीवुड , हॉलीवुड , भोजपुरी , साउथ इंडियन की फिल्में मिल जाएंगी । कई बार फिल्में illegally भी अपलोड की गई होती हैं , जिन्हें यूट्यूब एक समय के बाद Copyright के चलते हटा देता है ।
परन्तु , नीचे हम अपको कुछ ऐसे Channels के लिंक देंगे जहां से आप बेफिक्र होकर ढेरों फिल्में डाउनलोड कर सकते हैं । इन चैनल्स पर आपको हजारों की संख्या में फिल्में मिल जाएंगी , जो officially upload की गई होंगी । इसलिए Copyright की समस्या भी नहीं होगी ।
1. बॉलीवुड फिल्में देखने और डाउनलोड करने वालों के लिए
1. Rajshri Movies – आप थोड़े पुरानी फिल्में और पारिवारिक फिल्में देखने या डाउनलोड करने के शौकीन हैं , तो इस चैनल को जरूर subscribe करें । इस चैनल पर आपको शुद्ध पारिवारिक फिल्में मिलेंगी , जिन्हें आप अपने परिवार में साथ बैठ कर देख सकते हैं । पुराने इस चैनल पर आपको 90s की फिल्में जैसे हम आपके हैं कौन ? , बागबान , बाबुल , भूतनाथ जैसी फिल्में देखने को मिलेंगी ।
इसके साथ ही नए जमाने की कुछ फिल्में जैसे Ugly , Page 16 , Yaara Silly Silly , Alone जैसी फिल्में भी देखने को मिलेंगी । परन्तु , आपको ज्यादातर फिल्में पारिवारिक और थोड़ी पुरानी ही मिलेंगी । तो पहले समय की फिल्मों को दोबारा जीना चाहते हैं , तो अभी चैनल पर जाएं ।
2. Shemaroo – फिल्में डाउनलोड करने के लिए आपके पास अगला विकल्प Shemaroo का है । इसपर आपको नई पुरानी सभी बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में मिल जाएंगी । हालांकि , इसपर आपको ज्यादातर 80s और 90s की ही फिल्में मिलेंगी परन्तु Pahargunj , Dosti ke side effects , Gone Kesh , Ankur Arora Murder Case जैसी नई फिल्में भी मिल जाएंगी ।
इस चैनल पर आपको फिल्मों के अलावा Bollywood Music , Devotional और Bhakti Songs , English Dubbed Content भी मिल जाएंगे । तो अभी चैनल पर जाएं तो अपनी मनपसंद सदाबहार फिल्में देखें , बिल्कुल free !
3. Unisys Info Solution : बॉलीवुड फिल्में डाउनलोड करने के लिए आपको इस चैनल पर जरूर जाना चाहिए । हालांकि , इस चैनल पर फिल्मों का बड़ा भंडार तो नहीं परन्तु , आपको कुछ Latest Bollywood फिल्में मिल जाएंगी । चैनल पर आपको Music , Trending Videos इत्यादि देखने को भी मिलेंगे ।
इस चैनल पर पोस्ट के लिखने तक कुछ Latest Movies जैसे Kuchh Kuchh Locha Hai , Shapit , Knockout , All The Best जैसी बेहतरीन फिल्में मौजूद हैं । तो अभी चैनल पर जाएं और फिल्में डाउनलोड करें ।
इसके अलावा आपको जो भी फिल्म देखनी है , उसे आप YouTube में एक बार जरूर सर्च करें । क्योंकि , illegally ही सही , पर नई पुरानी सभी बॉलीवुड फिल्में वहां मौजूद रहती हैं , जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं ।
2. हॉलीवुड फिल्में देखने और डाउनलोड करने वालो के लिए
1. Hollywood Movies : अगर आप हॉलीवुड फिल्में देखना और डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह चैनल सबसे बढ़िया है । इस चैनल पर आपको फ्री में हॉलीवुड की फिल्में आसानी से मिल जाएंगी जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं । 5.61 Lakh Subscribers के साथ यह चैनल हॉलीवुड फिल्में देखने वालो के लिए सबसे बढ़िया है ।
इस चैनल पर Tsunami , Kaatil Ki Khoj जैसी अच्छी फिल्में मौजूद हैं । चैनल नए नए फिल्में भी डाउनलोड करने के लिए अपलोड करता है परन्तु कुछ समय बाद Copyright Issues के तहत उन्हें हटवा दिया जाता है । इसलिए आप इसे सब्सक्राइब कर लें , और जैसे ही कोई latest movie आपको दिखती है , आप डाउनलोड कर सकते हैं ।
2. Amazon Prime Video Official – हॉलीवुड फिल्में देखने और डाउनलोड करने के लिए यह चैनल भी सही है । हालांकि , इसपर फिल्में ज्यादा दिन तक नहीं रहती क्योंकि उन्हें copyright policy के तहत हटा दिया जाता है । इसलिए आप इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं , नई फिल्म के आते ही आप उसे देख सकते हैं ।
3. Hollywood Planet – इस चैनल पर आपको ढेरों की संख्या में हॉलीवुड फिल्में देखने और डाउनलोड करने के लिए मिल जाएंगी । इस चैनल पर अच्छी अच्छी फिल्में अपलोड की गई हैं जिन्हें आप देख सकते हैं । इस चैनल पर कुछ latest movies को भी डाला गया है , जिसे आप देख सकते हैं । यह बिल्कुल Free है और फिल्मों की क्वालिटी भी अच्छी है ।
4. Dimension Pictures – अगर आप सही मायनों में बेहतरीन हॉलीवुड फिल्में डाउनलोड करना चाहते हैं , तो यह चैनल आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा । करीब 14 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ यह चैनल हॉलीवुड फिल्में डाउनलोड करने और देखने वालों के लिए बेहतरीन है ।
इस चैनल पर Mummy Awakens , Dracula , Blind Dead , The Nun , Dragon King जैसी बेहतरीन फिल्में मौजूद हैं । सबसे बेहतरीन बात कि इस चैनल पर अपलोडेड सभी फिल्में पूरी तरह से copyright free होती है जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
- हॉलीवुड हिंदी फिल्में Download & Watch in High Quality
- Hindi Dubbed Movies को डाउनलोड करने के लिए 5 Pirated Websites
- हॉलीवुड हिंदी डब्ड फिल्म Download and Watch for free
इसके अलावा आपको जो भी फिल्म देखनी है , उसे आप YouTube में एक बार जरूर सर्च करें । क्योंकि , illegally ही सही , पर नई पुरानी सभी हॉलीवुड फिल्में वहां मौजूद रहती हैं , जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं ।
3. भोजपुरी फिल्में देखने और डाउनलोड करने वालों के लिए
1. Priya Video Bhojpuri – अगर आप भोजपुरी फिल्में देखना चाहते हैं तो यह चैनल आपके लिए बेस्ट रहेगा । लगभग 14 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ यह चैनल यूट्यूब पर भोजपुरी फिल्मों के लिए पॉपुलर है । इसपर आपको latest और old दोनों movies आसानी से मिल जाएंगी । इसके साथ ही आपको सभी movies हमेशा high quality में ही मिलेंगी ।
चैनल पर पोस्ट के लिखे जाने तक अपलोड की गई movies की बात करें तो इसमें गुंडा , प्यार के रंग हजार , विरासत शामिल हैं । इसे अवश्य सब्सक्राइब करें ।
2. Worldwide Records Bhojpuri – भोजपुरी फिल्में देखने के लिए अगला सबसे बेहतरीन चैनल यही है । इसपर रिकॉर्ड कुल 1 करोड़ से भी ज्यादा subscribers हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह चैनल कितना ज्यादा पॉपुलर है । इस चैनल पर आपको movies के साथ ही songs भी देखने को मिलेंगे ।
इस चैनल पर आपको संघर्ष जैसी बेहतरीन फिल्में आसानी से और High Quality में मिल जाएंगी । इस चैनल को अभी सब्सक्राइब करें ताकि आप latest bhojpuri songs , movies इत्यादि से updated रहें ।
3. Venus Movie Original – यूट्यूब पर भोजपुरी फिल्में देखने के लिए यह चैनल भी बेहतरीन है । इसपर आपको latest bhojpuri movies डाउनलोड करने को मिलेगा । चैनल के लगभग 4 लाख सब्सक्राइबर्स है । अगर हाल के फिल्मों की बात करें तो इसमें हम किसी से कम नहीं , स्वर्ग , मोर्चा बंदी , ससुर घर , गुंडे जैसी फिल्में आपको मिल जाएंगी । चैनल पर अपलोड सभी फिल्में Copyright Free हैं ।
4. New Launch Bhojpuri – इस चैनल पर नई launched bhojpuri movies आपको आसानी से मिल जाएंगी । हालांकि , यह चैनल illegally movies को अपलोड करता है परन्तु आपको latest movies जरूर मिल जाएंगी । खासकर के काजल राघवनी और खेसारी लाल की फिल्में आप आसानी से देख सकते हैं ।
5. Wave – Bhojpuri Movies : मेरे हिसाब से अगर अपको सच में बेहतरीन भोजपुरी फिल्में देखनी और डाउनलोड करनी है तो आप इस चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । इसपर आपको हजारों की संख्या में भोजपुरी फिल्में मिल जाएंगी । यह एक ऑफिसियल चैनल है और इसपर copyright free फिल्में अपलोड की जाती हैं ।
4. साउथ इंडियन फिल्में डाउनलोड करने के लिए
इन चैनल्स पर आपको आसानी से हजारों की संख्या में साउथ इंडियन हिंदी फिल्में मिल जाएंगी । इसके अलावा आपको जो फिल्में चाहिए , उसे सर्च कर सकते हैं ।
2. Airtel Xtream , Jio Cinema , Idea Movies & Tv Apps की मदद से
आप भारत में किसी न किसी SIM provider को अवश्य उपयोग कर रहे होंगे । अगर आप ढेरों latest movies , web series देखना चाहते हैं तो आप इन Apps को डाउनलोड कर सकते हैं –
- Airtel Users – Airtel Xtream
- Jio Users – Jio Cinema
- Idea & Vodafone Users – Idea Movies & Tv
आप जिस भी sim के user हैं , उस हिसाब से ऊपर दिए Apps पर register कर सकते हैं । इन apps पर ढेरों की संख्या में movies , web series , tv channels इत्यादि मौजूद हैं ।
3. MX Player की मदद से
आज के समय में MX Player फिल्मों और वेब सीरीज देखने और डाउनलोड करने के लिए बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है । इसकी इसकी मदद से आप सैंकड़ों की संख्या में उपलब्ध बॉलीवुड , हॉलीवुड , भोजपुरी , साउथ इंडियन हिंदी डब्ड फिल्में देख और डाउनलोड कर सकते हैं ।
इसपर आपको News , Live Tv , Kids Cartoon इत्यादि देखने को मिलेगा । तो इसे अभी Playstore से डाउनलोड करें । यह बिल्कुल Free है ।
4. Hotstar की मदद से
आप सभी लोग Hotstar Disney + के बारे में अच्छे से जानते होंगे । परन्तु , क्या आपको पता है कि इसपर आपको Free में भी फिल्में , web series इत्यादि आसानी से देखने को मिल सकती हैं ? जी हां ! इसपर कई ऐसी फिल्में हैं जो आपको Free में मिल जाएंगी । अगर आप जानना चाहते हैं कि hotstar पर फ्री में कौन कौन सी फिल्में मौजूद हैं तो आप यह Post पढ़ सकते हैं ।
– इन ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा भी आप ZEE5 , Eros Now , ALT Balaji की मदद से फिल्में डाउनलोड कर सकते हैं । इनका Subscription भी आप ले सकते हैं परन्तु आपको Free Content भी आसानी से मिल जाएगा ।
5. Telegram की मदद से
आप Telegram की मदद से भी आसानी से ढेरों हॉलीवुड , बॉलीवुड , भोजपुरी , साउथ इंडियन हिंदी फिल्में डाउनलोड कर सकते हैं । यहां पर ज्यादातर फिल्में illegally uploaded होती हैं जिसकी वजह से कई बार पूरे चैनल को delete भी कर दिया जाता है ।
Telegram पर कई ऐसे channels हैं , जिनपर अपको आसानी से फिल्म मिल जाएगी । सबसे पहले आप टेलीग्राम को install करें और search bar से इन channels को सर्च करें –
- Hindi HD Movies
- Netflix Cineplex
- Google Drive Movies
- HD Print Movies
इसके बाद आप इन Channels को join करके आसानी से फिल्में देख और डाउनलोड कर सकते हैं । यह बिल्कुल आसान और free है । हालांकि , किसी भी प्रकार के damage के लिए जिम्मेदार आप खुद होंगे ।
6. Pirated Websites की मदद से फिल्में डाउनलोड करें
अगर आप ऊपर बताए किसी भी तरीके से फिल्म डाउनलोड नहीं करना चाहते तो Pirated Websites का सहारा ले सकते हैं । हालांकि , इन websites से किसी भी प्रकार के content को डाउनलोड करने से आपके device को खतरा पहुंच सकता है । जैसे malware , virus , trojan इत्यादि आपके मोबाइल में घुस सकते हैं । कई बार ये सभी आपके Battery और Performance तक को नुक़सान पहुंचा सकते हैं ।
अगर आप फिर भी इन वेबसाइट्स से कंटेंट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस Post को पढ़ सकते हैं जिसमें मैंने Top Pirated Websites को लिस्ट किया है और इनसे फिल्में डाउनलोड करने के तरीके को समझाया है ।