अब कुंभ या किसी भी बड़े मेले में कोई गुम नहीं हो सकता, किसी को ढूंढने में कोई परेशानी नहीं हो सकती और साथ ही किसी भी स्थान तक आसानी से पहुंचा भी जा सकता है । इतना सबकुछ मुमकिन हुआ है Google Maps की मदद से । इसका सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि इसकी मदद से किसी को भी Location आसानी से भेजा जा सकता है ।
पहले के समय में किसी स्थान पर पहुंचना, दोस्त का घर ढूंढना, किसी खास जगह की तलाश करना इत्यादि काफी मुश्किल हुआ करता था । घर मेहमान आ रहे हों तो उन्हें घर का सही रास्ता तलाशने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी । लेकिन अब नहीं! अब आप गूगल मैप्स की मदद से आसानी से किसी को भी अपना Exact और Real Time Location भेज सकते हैं ।
इससे सामने वाला व्यक्ति बिना किसी परेशानी के आपके स्थान पर पहुंच सकता है या आपको फॉलो कर सकता है । इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय पर जानकारी देंगे कि लोकेशन कैसे भेजें । लोकेशन भेजने के लिए हम आपको कुल 3 आसान तरीके बताएंगे जो आपको काफी काम आयेंगे ।
1. Google Maps की मदद से लोकेशन भेजें
अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो गूगल मैप्स का ऐप जरूर होगा । इसकी मदद से आप किसी को भी इंटरनेट कनेक्शन में रहकर लोकेशन भेज सकते हैं । इसमें आपके पास real time location और exact location भेजने का विकल्प आसानी से मिल जाता है । जब हम बात करते हैं रियल टाइम लोकेशन की तो इसका अर्थ होता है कि आपकी हर पल की स्तिथि ।
यानि आप कितनी प्रगति कर रहे हैं, किधर जा रहे हैं, कहां रुक रहे हैं पल पल की स्तिथि का विवरण आप किसी को भेज सकते हैं । यह कई मायनों में फायदेमंद हो सकता है जैसे आपके परिवार को कोई व्यक्ति किसी स्थान पर जाना चाह रहा हो लेकिन आप उसकी सुरक्षा को लेकर डर रहे हों । तो आप उनके डिवाइस से अपने डिवाइस पर रियल टाइम लोकेशन भेजकर उनकी पल पल की गतिविधि ट्रैक कर सकते हैं ।
दूसरा कि आप एक्जैक्ट लोकेशन भी भेज सकते हैं । एक्जैक्ट लोकेशन यानि किसी खास स्थान का पता जो स्थिर हो । तो चलिए जानते हैं कि गूगल मैप्स की मदद से लोकेशन कैसे भेजें:
Step 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Maps खोल लें । अगर पहले से ऐप मौजूद नहीं है तो आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
Step 2: इसके बाद आपको मोबाइल की सेटिंग से Location को ऑन कर देना है ताकि ऐप आपके लोकेशन की सही जानकारी दे सके ।
Step 3: इसके पश्चात आपको नीचे स्क्रीनशॉट के हिसाब से इंटरफेस में दिख रहे गोल आकृति पर क्लिक करना है । इससे आपकी रीयल टाइम लोकेशन तुरंत अपडेट हो जायेगी ।
Step 4: अब आपकी रीयल टाइम लोकेशन अपडेट हो जायेगी और आपको दिखाई भी देगी । आपको अपने वास्तविक स्थान पर एक नीले रंग की गोल आकृति दिखाई देगी । इसपर क्लिक करें, स्क्रीनशॉट की मदद ले सकते हैं ।
Step 5: जैसे ही आप नीली गोल आकृति पर क्लिक करेंगे, पहला विकल्प ही Share Location का आएगा । साथ ही आपको नीचे कई प्लेफोर्म्स और कॉन्टैक्ट्स भी दिखाई देंगे जिन्हें आप लोकेशन भेज सकते हैं ।
Step 6: Share Location पर क्लिक करके आप किसी भी ऐप को चुन सकते हैं, जिसके जरिए आप लोकेशन भेजना चाहते हैं । साथ ही आप कितनी देर तक के लिए अपनी वास्तविक लोकेशन भेजना चाहते हैं, यह भी सेट कर सकते हैं ।
तो इस तरह आप मात्र कुछ ही क्लिक में आसानी से अपनी लोकेशन भेज सकते हैं । गूगल मैप्स की मदद से लोकेशन भेजना जितना आसान है, उससे कहीं आसान है WhatsApp की मदद से लोकेशन भेजना । इसकी जानकारी भी नीचे हम आपको दे रहे हैं ।
2. WhatsApp की मदद से लोकेशन भेजें
आप WhatsApp की मदद से सीधे किसी को लोकेशन भेज सकते हैं । इसके लिए आपको गूगल मैप्स पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । अगर आप व्हाट्सएप पर किसी से चैटिंग कर रहे हैं तो सीधे इसी ऐप से अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं । गूगल मैप्स के माध्यम से लोकेशन भेजने के मुकाबले व्हाट्सएप से location भेजना ज्यादा आसान है ।
इसके लिए आपको मात्र कुछ ही स्टेप्स फॉलो करने होंगे । चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि व्हाट्सएप पर लोकेशन कैसे भेजें:
Step 1: सबसे पहले आपको WhatsApp डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है । अगर ऐप पहले से ही आपके स्मार्टफोन में मौजूद है तो ऐप को खोल लें ।
Step 2: इसके पश्चात उस चैट पर क्लिक करें, जिन्हें आप अपनी लोकेशन भेजना चाहते हैं ।
Step 3: अब चैट इंटरफेस के सबसे अंत में आपको एक Message Box दिखाई देगा, जिसकी मदद से आप संदेश लिखते और भेजते हैं । उसके ठीक बगल में आपको एक attachment icon 📎 दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें ।
Step 4: इसपर क्लिक करने के पश्चात आपको पांचवे स्थान पर लोकेशन का विकल्प दिखाई देगा । लोकेशन वाले विकल्प पर क्लिक करें और आगे बढ़ें ।
Step 5: जैसे ही आप लोकेशन पर क्लिक करेंगे, आपसे लोकेशन ऑन करने के लिए कहा जाएगा, सेटिंग से लोकेशन ऑन कर दें । इसके बाद तय करें कि आप real time location भेजना चाहते हैं या exact location । इन दोनों की जानकारी ऊपर आपको दी गई है ।
Step 6: मान लेते हैं कि आप रियल टाइम लोकेशन भेजना चाहते हैं तो Share Live Location पर क्लिक करें ।
Step 7: एक मैसेज पॉपअप होगा जो आपको संदेश देगा कि आपकी वास्तविक स्तिथि की पल पल की जानकारी सांझा की जायेगी । इसके बाद ओके पर क्लिक करें । इस तरह आप आसानी से अपनी रियल टाइम लोकेशन भेज चुके हैं ।
अगर आप रियल टाइम लोकेशन नहीं बल्कि सिर्फ उसी स्थान का लोकेशन भेजना चाहते हैं तो शेयर योर करेंट लोकेशन पर क्लिक करें । इससे सिर्फ उस जगह की लोकेशन ही भेजी जाएगी, आपको कोई ट्रैक नहीं कर पायेगा । तो इस तरह आप आसानी से अपनी लोकेशन को भेज सकते हैं ।
3. Facebook Messenger की मदद से लोकेशन भेजें
WhatsApp के अलावा आप Facebook Messanger की मदद से भी लोकेशन भेज सकते हैं । फेसबुक मैसेंजर की मदद से लोकेशन भेजना भी बिल्कुल फेसबुक की ही तरह है । भारत में अधिकाधिक संख्या में लोग मैसेंजर का इस्तेमाल एक दूसरे से संवाद करने के लिए करते हैं । लेकिन इसका इस्तेमाल लोकेशन भेजने के लिए भी किया जा सकता है ।
नीचे हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे कि किस प्रकार आप फेसबुक मैसेंजर की मदद से अपनी लोकेशन भेज सकते हैं । इससे आपके प्रश्न लोकेशन कैसे भेजें का उत्तर मिल जायेगा ।
Step 1: सबसे पहले Facebook Messanger डाउनलोड करके इंस्टाल कर लें ।
Step 2: ऐप खोलकर आप जिस अकाउंट से लोकेशन भेजना चाहते हैं, उसी अकाउंट से लॉगिन भी कर लें ।
Step 3: इसके पश्चात उस चैट को खोलें जिन्हें आप लोकेशन भेजना चाहते हैं । चैटबॉक्स के ठीक कोने में आपको four-by-four grid icon दिखाई देगा । यह 4 छोटे छोटे बिंदुओं का समूह होगा । आईफोन यूजर्स के लिए यहां ब्लू प्लस साइन होगा, इसपर क्लिक करें ।
Step 4: इसपर क्लिक करते ही आपको सबसे पहले Location का ही आइकॉन दिखाई देगा । यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नीला तो आईफोन यूजर्स के लिए भूरा होगा । लोकेशन आइकन पर क्लिक करें ।
Step 5: लोकेशन को ऑन कर दें और ऐप को सभी मांगी गई परमिशन दे दें । इसके बाद आपके सामने नए इंटरफेस में एक मैप दिखाई देगा और अंत में Share Live Location का विकल्प । आपको इस बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step 6: अगर आप अपनी लोकेशन नहीं भेजना चाहते हैं तो लोकेशन आइकन को कहीं अन्य स्थान पर ले जाएं, जहां की लोकेशन आप भेजना चाहते हैं । इस तरह आप फेसबुक मैसेंजर की मदद से अपना लोकेशन भेज सकते हैं ।
Facebook Messanger की मदद से लोकेशन भेजना काफी आसान है । यह ठीक WhatsApp की ही तरह है और लोकेशन भेजने की प्रक्रिया भी लगभग एक जैसी ही है । एक बात आपको ध्यान रखनी है कि लोकेशन उसी को भेजें जो भरोसेमंद हो । खासकर कि live location send करना कुछ मामलों में खतरनाक भी साबित हो सकता है अगर सामने वाला व्यक्ति भरोसेमंद न हो ।
इसलिए लोकेशन आपको भरोसेमंद लोगों को ही भेजना चाहिए । इसके अलावा अगर आप किसी अन्य को लोकेशन भेजना ही चाहते हैं तो कोशिश करें कि एक्जैक्ट लोकेशन भेजें । इससे आपको सामने वाला व्यक्ति ट्रैक नहीं कर सकता है ।
FAQs
1. अपनी लोकेशन दूसरों को कैसे भेजें ?
अपनी लोकेशन दूसरों को भेजने के लिए आप Google Maps, WhatsApp और Facebook Messanger ऐप की मदद ले सकते हैं । इनमें आपको Share Location का विकल्प मिल जायेगा जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपनी लोकेशन दूसरों को भेज सकते हैं ।
2. गूगल मैप से लोकेशन कैसे भेजें ?
गूगल मैप से लोकेशन भेजने के लिए सबसे पहले Settings से लोकेशन को ऑन कर दें । इसके पश्चात गूगल मैप खोलें, अपनी लोकेशन को सेट करें और फिर Share Your Location विकल्प से अपनी लोकेशन व्हाट्सएप, फेसबुक, जीमेल, कॉन्टैक्ट्स कहीं भी भेज सकते हैं ।
3. मैं व्हाट्सएप पर अपनी लोकेशन कैसे भेजूं ?
व्हाट्सएप पर अपनी लोकेशन भेजने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स से लोकेशन को ऑन कर दें । इसके पश्चात व्हाट्सएप को खोलें और उस चैट पर क्लिक करें जिनको आप लोकेशन भेजना चाहते हैं । अब चैटबॉक्स के बगल में दिए अटैचमेंट आइकॉन पर क्लिक करके आप लोकेशन को चुनें । इस तरह आप लोकेशन व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं
Location कैसे भेजें – Conclusion
Location भेजना कई मायनों में काफी सहायक है । इसकी मदद से आप किसी को भी ढूंढ सकते हैं, किसी खास निश्चित स्थान पर पहुंच सकते हैं, किसी को ट्रैक कर सकते हैं (सुरक्षा के मकसद से) और भी बहुत कुछ । हालांकि इसका गलत इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए । इसलिए आपको हमेशा अपने स्मार्टफोन पर नजर रखनी चाहिए और साथ ही कोशिश करनी चाहिए कि भरोसेमंद लोगों को ही लोकेशन भेजें ।
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको कुल 3 ऐसे तरीके बताए जिनकी मदद से आप आसानी से लोकेशन भेज सकते हैं । अगर आप अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं और उनको ट्रैक करना चाहते हैं तो Life 360 ऐप का इस्तेमाल जरूर करें । विषय से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कॉमेंट करें ।