किसी का जन्मदिन हो या वेडिंग एनिवर्सरी, अब लोग एक दुसरे को अलग अलग तरीके से बधाइयां देते हैं । वर्तमान में फोटो में गाना सेट करने का ट्रेंड चल रहा है । किसी के जन्मदिन के अवसर पर विश करना हो या सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाना हो, अब सभी अपने या किसी की फोटो पर गाना सेट करके अपलोड कर रहे हैं । आप भी आसानी से किसी Set Song in Photo कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको आपके पास कुल 3 रास्ते हैं । आपको उन तीनों तरीकों की जानकारी विस्तार से स्क्रीनशॉट के साथ दी जायेगी । हम आपको बताते चलें कि जिन भी तरीकों की जानकारी हम आपको नीचे देंगे, वे बिल्कुल मुफ्त होंगे । यानि आपको फोटो में गाना सेट करने के लिए एक भी रुपए खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी ।
इसके साथ ही आपको हम यह भी जानकारी देंगे कि बिना ऐप डाउनलोड किए भी आप ऑनलाइन सिंगल फोटो पर गाना सेट कर सकते हैं । तो चलिए शुरू से शुरुआत करते हैं ।
1. Facebook की मदद से फोटो में गाना सेट करें
उम्मीद है कि आपके स्मार्टफोन में Facebook App अवश्य ही होगा । इस ऐप की मदद से आप बड़ी ही आसानी से फोटो में गाना सेट कर सकते हैं । आप चाहें तो गाना सेट करने के बाद इसे डाउनलोड करके अन्य प्लेटफार्म पर भी अपलोड कर सकते हैं । इसके अलावा आप इसे अपने Facebook Story में पब्लिश कर सकते हैं ।
तो चलिए Step by Step फेसबुक की मदद से फोटो पर गाना सेट करने के बारे में समझते हैं ।
- सबसे पहले Facebook App पर जाएं । सुनिश्चित करें कि आपका ऐप अपडेटेड हो ।
- ऐप के होमपेज पर ही आपको Create Story का विकल्प दिखाई देगा । इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके गैलरी की सभी तस्वीरें डिस्प्ले होंगी ।
- अब आपको किस भी फोटो में गाना सेट करना है, उसे स्क्रॉल करके ढूंढें और चुन लें ।
- जब आप मनपसंद तस्वीर चुन लेंगे, आपकी तस्वीर के Right Hand Side में ढेरों विकल्प दिखाई देंगे । इसमें से आपको Music के विकल्प पर क्लिक करना है ।
- म्यूजिक पर क्लिक करने के पश्चात आपको ढेरों गाने के विकल्प दिखाई देंगे । आप चाहें तो मनपसंद गाना सर्च भी कर सकते हैं या कैटेगरी में से भी सेलेक्ट कर सकते हैं ।
- आपको जी भी गाना अपने फोटो पर सेट करना है, उसपर क्लिक करें । क्लिक करते ही आपका गाना फोटो में सेट हो जायेगा ।
- अगर गाने का लिरिक्स मौजूद होगा तो वह अपने आप डिस्प्ले होंगे लगेगा । आप चाहें तो लिरिक्स पर क्लिक करके इसे हटा सकते हैं या कस्टमाइज कर सकते हैं ।
- इसके बाद आप अपनी स्टोर को फेसबुक में पब्लिश कर सकते हैं । आप चाहें तो पूरी स्टोरी डाउनलोड भी कर सकते हैं जिसका डाउनलोड ऑप्शन दिया गया होता है ।
2. Instagram की मदद से फोटो में गाना सेट करें
Facebook की ही तरह आप Instagram की ही मदद से फोटो में गाना सेट कर सकते हैं । अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो अपनी तस्वीरों में मनपसंद गाना लगाकर शो ऑफ कर सकते हैं । आपके पास बस इंस्टाग्राम का अपडेटेड वर्जन होना चाहिए, कोई अच्छी सी तस्वीर होनी चाहिए और एक सोचा हुआ अच्छा सा गाना । इसके बाद के स्टेप्स को आप नीचे पढ़ सकते हैं ।
- सबसे पहले Instagram App पर जाएं । सुनिश्चित करें कि आपका ऐप अपडेटेड हो ।
- ऐप के होमपेज पर ही आपको सबसे कोने में Your Story का विकल्प दिखाई देगा । इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके गैलरी की सभी तस्वीरें डिस्प्ले होंगी ।
- अब आपको जिस भी फोटो में गाना सेट करना है, उसे स्क्रॉल करके ढूंढें और चुन लें ।
- जब आप मनपसंद तस्वीर चुन लेंगे, आपकी तस्वीर के Upper Side में ढेरों विकल्प दिखाई देंगे । इसमें से आपको Sticker के विकल्प पर क्लिक करना है जोकि शुरू से तीसरा विकल्प होता है ।
- इसपर क्लिक करते ही आपके सामने ढेरों विकल्प खुलकर आ जायेंगे जिन्हें आप अपने फोटो पर सेट कर सकते हैं । आपको नीचे स्क्रॉल करके Music वाले विकल्प पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपके सामने ढेरों गाने खुलकर आ जायेंगे । आपको जी भी गाना अपने फोटो पर सेट करना है, उसपर क्लिक करें । क्लिक करते ही आपका गाना फोटो में सेट हो जायेगा ।
- अगर गाने का लिरिक्स मौजूद होगा तो वह अपने आप डिस्प्ले होंगे लगेगा । आप चाहें तो लिरिक्स पर क्लिक करके इसे हटा सकते हैं या कस्टमाइज कर सकते हैं ।
- इसके बाद आप अपनी स्टोर को इंस्टाग्राम ऐप में पब्लिश कर सकते हैं । आप चाहें तो पूरी स्टोरी डाउनलोड भी कर सकते हैं जिसका डाउनलोड ऑप्शन आपको ऊपर कोने में दिए 3 डॉट्स में दिया गया होता है ।
3. Kapwing की मदद से फोटो में गाना सेट करें
Instagram और Facebook जैसे ऐप्स की मदद से फोटो में गाना सेट करने में एक खामी है, आप इन्हें गाने के साथ डाउनलोड करके अन्य प्लेटफार्म पर इस्तेमाल नहीं कर सकते । इस परिस्थिति में आप Kapwing वेबसाइट की मदद ले सकते हैं । इसकी मदद से आप ऑनलाइन फोटो पर गाना सेट करके उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके बाद उसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
अगर आप नहीं जानते कि Kapwing की मदद से फोटो में गाना कैसे सेट करें तो नीचे दिए Step by Step Guide को पढ़ सकते हैं ।
- सबसे पहले Kapwing वेबसाइट पर जाएं । इसके लिए आप किसी वेब ब्राउजर की मदद ले सकते हैं ।
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आप Kapwing साइट पर पहुंच जायेंगे । यहां आपको ADD AUDIO TO IMAGE का पेज दिखाई देगा ।
- अब आपको नीचे दिए Upload Image or Audio विकल्प पर क्लिक करना है । इसके बाद एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे, यहां भी आपको Press to Upload विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
- क्लिक करने के पश्चात आप गैलरी या डिवाइस में स्टोर किसी भी तस्वीर को चुन सकते हैं, जिसपर आप गाना सेट करना चाहते हैं ।
- इसपर क्लिक करते ही नीचे ढेरों विकल्प खुलकर आ जायेंगे जिन्हें आप अपने फोटो पर सेट कर सकते हैं । आपको नीचे स्क्रॉल करके Audio वाले विकल्प पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको पहले से डाउनलोड गाना को भी अपलोड करना होगा । गाने को अपलोड करने के बाद आप अन्य Customisation भी चाहें तो कर सकते हैं ।
- अंत में जब आपको लगे कि आपके फोटो में गाना सेट हो चुका है और बाकी सभी कस्टमाइजेशन हो चुके हैं तो ऊपर दिए Export बटन पर क्लिक करें ।
- अब आपको अपने वीडियो की क्वालिटी चुननी है कि आप किस फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं । अंत में आपको नीचे दिए Export विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
4. Lyrical.ly की मदद से फोटो में गाना सेट करें
आप अगर ऊपर दिए तरीकों से फोटो में गाना सेट नहीं कर पा रहे हैं या नहीं करना चाहते तो Lyrical.ly की मदद ले सकते हैं । इसे प्ले स्टोर से आप डाउनलोड कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल बिल्कुल मुफ्त है । इसे अबतक प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 4.5/5 की रेटिंग इसे मिली हुई है । चलिए जानते हैं कि इसकी मदद से Add Audio to Photo कैसे करें ।
- सबसे पहले Lyrical.ly Video Status Maker को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें ।
- डाउनलोड और इंस्टॉल करने के पश्चात जब आप खोलेंगे तो आपे सामने Price Tab खुलेगा । आप चाहें तो इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं अन्यथा Continue With Ads पर क्लिक करें ।
- जैसे ही आप ऐप खोलेंगे, आपके सामने ढेरों Photo/Video Status Maker Template दिखाई देगा । यहां आपको अपने हिसाब से किसी कैटेगरी पर जाना है जैसे मान लीजिए कि Birthday ।
- Birthday पर क्लिक करते ही आपको पहले से बने ढेरों Birthday Templates दिखाई देंगे । आपको जो भी टेम्पलेट पसंद आए उसपर क्लिक करें ।
- इसपर क्लिक करते ही नीचे आपको Use Now का विकल्प दिखाई देगा । इसके बाद पूरा टेम्पलेट डाउनलोड हो जायेगा और आपको नए इंटरफेस में खुद की कोई तस्वीर चुनने का विकल्प मिलेगा ।
- Select Images पर क्लिक करके आप जिस भी फोटो में गाना सेट करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट कर लें । आप चाहें तो नीचे दिए Change Audio पर क्लिक करके गाना भी बदल सकते हैं ।
- जब आप सारे कस्टमाइजेशन कर लें तो ऊपर दिए Save बटन पर क्लिक करें । इस तरह आपका वीडियो सेव हो जायेगा लिरिक्स और ऑडियो के साथ ।
फोटो में गाना सेट करें – Conclusion
- दो फोटो एक साथ कैसे जोड़ें ?
- फोटो से टेक्स्ट अलग कैसे करें ?
- Image पर Text कैसे लिखें ?
- Canva का इस्तेमाल कैसे करें ?
- Grammarly का इस्तेमाल कैसे करें ?
- Work From Home Jobs कैसे ढूंढें ?
- Prints4sure.com
अगर आप अपने या किसी अन्य के फोटो में गाना सेट करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए तरीकों की मदद ले सकते हैं । ऊपर दिए गए तरीके बिल्कुल मुफ्त हैं और इसके लिए आपको एक भी रुपए खर्च करके की जरूरत नहीं है । हम आपको रिकमेंड करते हैं कि आप Lyrical.ly की मदद से फोटो में गाना सेट करें क्योंकि यह मुफ्त होने के साथ काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है ।
अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । साथ ही अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।