Radhe Shyam Movie 2022 – Trailer, Cast, Storyline & Download

अगर आप Prabhas के फैन हैं और इनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है । प्रभास की नई फिल्म Radhe Shyam 2022 जल्द ही रिलीज होने वाली है । माना जा रहा है कि प्रभास की यह फिल्म काफी सुपरहिट साबित होगी और reports की मानें तो प्रभास ने फिल्म में एक्टिंग के लिए काफी रूपए भी लिए हैं । तो चलिए जानते हैं कि राधे श्याम फिल्म का trailer, cast, storyline क्या होगी ।

इसके साथ ही, फिल्म रिलीज होने के बाद आप कैसे Radhe Shyam movie 2022 download कर पाएंगे । फिल्म का रिलीज डेट अनाउंस भी हो चुकी है और खबरों की मानें तो फिल्म 14 January 2022 को रिलीज होगी । इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है और लोग अभी से फिल्म के बारे में गपशप कर रहे हैं ।

Radhe Shyam trailer 2022

Radhe Shyam एक upcoming Indian period romantic drama film है जिसे राधा कृष्ण कुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया है । फिल्म के लीड रोल में आपको प्रभास और पूजा हेगड़े दिखाई देंगे और फिल्म को तेलुगू और हिंदी दोनों में एक साथ रिलीज किया जाएगा ।

वहीं बात करें music की तो इसमें Maithoon, Amaal Malik, Manan Bhardwaj ने अपनी आवाज दी है । फिल्म के गाने यूट्यूब पर काफी हिट चल रहे हैं । फिल्म का बजट ₹350 करोड़ है और फिल्म 14 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी । आप चाहें तो अपने Assistant में इस दिन के लिए reminder set कर सकते हैं ।

Radhe Shyam Cast

बात करें Radhe Shyam Cast की तो इसमें आपको बहुत ही बड़े बड़े कलाकार दिखाई देंगे । आप नीचे दिए गए टेबल की मदद से समझ सकते हैं कि कौनसा एक्टर/एक्ट्रेस किस किरदार को निभर रहा है ।

ActorsRoles
PrabhasVikramaditya
Pooja HegdePrerna
Krishanam RajuParamhamsa
BhagyashreeNot Known
Sasha ChettriNot Known
Riddhi KumarNot Known
Jagapathi BapuNot Known
JayaramNot Known
Kunaal Roy KapurNot Known
Murali SharmaNot Known
Priyadarshi PulikondaNot Known
Sachin KhedekarNot Known
SathyanNot Known

जिन कलाकारों के नाम के आगे Not Known लिखा गया है उनके roles या फिल्म में उनके नामों की जानकारी फिलहाल हमारे पास नहीं है । जैसे ही जानकारी मिलेगी, आर्टिकल अपडेट कर दिया जायेगा ।

Radhe Shyam Story

बात करें राधे श्याम फिल्म 2022 की कहानी की तो इसके बारे में कुछ ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है । हालांकि, कई रिपोर्ट्स बता रहे हैं कि फिल्म में प्रभास ने विक्रमादित्य का रोल अदा किया है । फिल्म में आप देखेंगे कि विक्रमादित्य के अंदर एक शक्ति है जिसकी वजह से वह भविष्यवाणी कर सकता है ।

उसके एक लड़की प्रेरणा ( पूजा हेगड़े ) मिलती है और विक्रमादित्य उससे प्यार कर बैठता है । लेकिन, वह जल्द ही भविष्यवाणी भी कर देता है कि प्रेरणा की जल्द ही मृत्यु होने वाली है । जब विक्रमादित्य को पता था कि प्रेरणा की मौत जल्द ही होने वाली है तो फिर क्यों वह उससे प्यार कर बैठता है ? क्या वह अपनी ही भविष्यवाणी को बदल कर अपने प्यार को बचा पायेगा ?

इसके अलावा, फिल्म को यूरोप में हुई एक सच्ची घटना से भी जोड़ा गया है । 2 साल पहले यूरोप की एक ट्रेन अचानक से गायब हो जाती है और कोई भी उस ट्रेन की जानकारी पता नहीं कर पाता । लेकिन, कुछ समय बाद अचानक से वह ट्रेन मैक्सिको में दिखलाई पड़ती है । इस incident पर कहानी को मोड़ देने का काम किया गया है जिसमें पूजा हेगड़े और प्रभास भी उसी ट्रेन में सफर करते हैं और वह एक टनल से होकर उन्हें 1979 में ले जाती है ।

यानि कि time travel की थ्योरी भी आपको फिल्म में देखने को मिलेगी । Romance के साथ ही thriller को देखने के लिए आप लोग तैयार रहें क्योंकि फिल्म अब कुछ ही दिनों में रिलीज होगी ।

Download movie

अब कई लोगों का प्रश्न यह भी है कि Radhe Shyam movie 2022 download कैसे करेंगे रिलीज होने के बाद ? News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Amazon Prime ने फिल्म के राइट्स को 350 करोड़ में खरीदने का ऑफर दिया है जिसपर अभी film makers की तरफ से कोई रिएक्शन देखने को नहीं मिला है । अगर वे ऑफर मान लेते हैं तो आप फिल्म को Amazon Prime से देख या download कर पाएंगे ।

हो सकता है कि कोई अन्य OTT platform इस फिल्म के rights को खरीद ले । जो भी होगा, आपको इस आर्टिकल में अपडेट दे दिया जायेगा । हालांकि, theatre में जाकर फिल्म देखने वाले लोगों को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि फिल्म को सबसे पहले theatres में रिलीज किए जाने का प्लान है ।

पसंद आया ? शेयर करें 😊

Leave a comment