Avatar Hollywood Movie Download Dubbed in Hindi – अवतार हिंदी में

इस पोस्ट में हम आपको Avatar Hollywood Movie के Trailer , Storyline , Starcast के साथ ही Download Link भी देंगे । इसके साथ ही हम आपको Avatar 2 के रिलीज़ डेट के साथ ही अन्य जरूरी जानकारियां भी देंगे । अवतार फिल्म अबतक कि सबसे Superhit Movies में से एक है । इस फिल्म ने ढेरों Awards अपने नाम किए ।

लोग बेसब्री से Avatar 2 हॉलीवुड फिल्म का भी इंतजार कर रहे हैं जोकि जल्द ही आने वाली है । इस पोस्ट में हम उसके बारे में भी आपको विस्तार से बताएंगे । चलिए सबसे पहले Avatar hollywood movie dubbed in Hindi 1st part की बात करते हैं –

Avatar Hollywood Movie Overview

Avatar एक Sci Fi / Action फिल्म है जिसे भारत में 18 दिसंबर , 2009 में रिलीज़ किया गया था । इस फिल्म के डायरेक्टर James Cameron हैं जिन्होंने अपने जबरदस्त निर्देशन से सबको चौंका दिया था । जहां इस फिल्म का कुल बजट 23.7 करोड़ डॉलर था तो वहीं इसकी कुल कमाई 279 करोड़ डॉलर हुई । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सभी records तोड़ दिए थे ।

Avatar Hollywood Movie की IMDb रेटिंग 7.8 / 10 है । अगर आपने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी है , तो इसे अवश्य देखें जिसके लिए हमने नीचे Download & Watch Link भी दिया है । यकीन मानिए , आप इस फिल्म को देखने के बाद बिल्कुल भी निराश नहीं होंगे ।

Storyline

Avatar फिल्म भविष्य के वर्ष 2154 में पंडोरा पर बनी है । पंडोरा पृथ्वी से दूर एक ग्रह है जहां पर जीवन है । कुछ लोग एक मिशन के तहत पंडोरा जाते हैं जहां उन्हें महत्वपूर्ण खनिजों के होने की सूचना मिलती है । परन्तु , वे जैसे ही वहां जाते हैं , उन्हें पता चलता है कि उस ग्रह में एक अलग प्रजाति के लोग रहते हैं ।

वे लोग इनके इस मिशन का विरोध करते हैं जिसपर मिशन के लोग उनपर कई प्रकार के अत्याचार ढाते हैं । परन्तु , जेक जो इस मिशन का हिस्सा होता है उसे पंडोरा वासियों से लगाव हो जाता है । खासकर कि उसे वहां एक लड़की से प्यार हो जाता है । जिसके बाद वह पंडोरा और वहां के वासियों को बचाने के लिए अपने लोगों के ही खिलाफ हो जाता है । यह कहानी इतनी बेहतरीन है कि आप पलकें झपकना भूल जाएंगे ।

Movie Starcast

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया कि फिल्म को direct , produce और music खुद James Cameron ने दी है । फिल्म में Joe Saldana , Sam Worthington , Sigourney Weaver , Stephen Lang , Matt Legand , Joel David Moore जैसे बेहतरीन अभिनेता हैं जिनकी एक्टिंग बहुत ही उम्दा है ।

हम आपको नीचे फिल्म के कुछ अंतिम Scenes दिखाते हैं , जिसके बाद आप समझ जाएंगे कि फिल्म कितनी बेहतरीन है –

Download Avatar Hollywood Movie in Hindi

अगर आप Avatar Hollywood Movie को Hindi में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके पास 2 तरीके हैं । ये तरीके है –

  • सबसे पहले इस Link पर क्लिक करें । यहां पर आपको फिल्म हिंदी में High Quality में मिल जाएगी । इसके लिए आपको Hotstar VIP का प्रीमियम लेना होगा ।
  • दूसरा तरीका है कि आप 9xmovies , Filmyzilla , Moviemad जैसे वेबसाइट से यह फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं । हालांकि , यहां फिल्में illegally upload की जाती है जिन्हें कभी भी copyright issue के तहत हटाया भी जा सकता है ।
  • इसके अलावा Avatar in Hindi download करने के लिए आप Telegram का सहारा भी ले सकते हैं । इसपर आपको ढेरों ऐसे channels मिल जाएंगे जो अवतार फिल्म डाउनलोड करने का link देते हैं ।

Note – आपको illegal तरीके से कंटेंट को डाउनलोड करने से बचना चाहिए । यह आपके डिवाइस के लिए भी safe नहीं होता । Pirated Sites में अपलोड की गई इन फिल्मों को डाउनलोड करने से आपके डिवाइस में malware और virus भी आ सकते हैं ।

आपको ये आर्टिकल रोचक लगेंगे –

तो , आप ऊपर दिए तरीकों से Avatar Hollywood movie को Hindi Dubbed download कर सकते हैं । अब चलिए बात करते हैं Avatar 2 Movie के बारे में –

Avatar 2 – Upcoming Movie

Avatar 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे आप ऊपर देख सकते हैं । फिलहाल , यह ट्रेलर English में ही मौजूद है । परन्तु , Part 1 की ही तरह इसका भी trailer और Movie हिंदी में dubbed आने की संभावना है । फिल्म का बजट $250 million है ।

Official Announcemente की मानें तो यह फिल्म 16 दिसंबर, 2022 को रिलीज होगी । सबसे बड़ी खुशी वाली बात यह है कि फिल्म के ऑफिशियल्स ने यह अनाउंसमेंट की है कि अवतार 2 फिल्म के 3 sequels release किए जायेंगे । यानि आप Avatar 3 की उम्मीद वर्ष 2024 तक कर सकते हैं ।

Avatar 2 Storyline

अभी फिल्म की पूरी कहानी तो साफ नहीं है लेकिन अवतार फिल्म में हमने देखा था कि फिल्म की ending काफी अच्छी थी । Jake Sully और Neytiri अंत में एक दूसरे से मिल जाते हैं और हैप्पी एंडिंग हो जाती है । ट्रेलर देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अवतार 2 में Jake Sully और Neytiri हंसी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं ।

इन्होंने अपना एक पूरा परिवार बना लिया है और साथ रहने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं । लेकिन, अचानक से उनके जीवन में खलबली मच जाती है जब कोई पुराना खतरा वापस आ जाता है । उन्हें उस खतरे से अपने परिवार को बचाने के लिए पंडोरा के अन्य सुरक्षित हिस्सों की खोज करते हुए अपने निवास स्थान से जाना पड़ता है ।

तो पुराना खतरा क्या है ? क्या Jake और Neytiri अपने परिवार और खुद को बचाने में सफल हो पायेंगे ? क्या उन्हें सुरक्षित स्थान मिल पाएगा ? इस बार कहानी क्या मोड़ लेगी ? इन सभी प्रश्नों का उत्तर फिलहाल किसी को नहीं पता है । लेकिन जैसे जैसे फिल्म के बारे में नए अपडेट्स मिलेंगे, मैं आपको अपडेट करता जाऊंगा ।

Avatar movie download dubbed in Hindi

अगर आपको हमारा यह पोस्ट Avatar Hindi Dubbed Hollywood Movie पसंद आया और आपको हेल्पफुल लगा तो इसे शेयर करें ।

पसंद आया ? शेयर करें 😊

Leave a comment