क्या आप जानना चाहते हैं कि Youtube पर कौन कौन से हिंदी वेब सीरीज मौजूद हैं ? क्या आप बिना पैसे खर्च किए , Netflix या Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन लिए बिना फ्री में हिंदी वेब सीरीज देखना चाहते हैं ? तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं । हम आपको बताएंगे कि Youtube पर कौन सी Hindi Web Series उपलब्ध हैं । इसके साथ ही हम हर वेब सीरीज का ट्रेलर और Watch Link भी देंगे ।
भारत जैसे बड़े हिंदी बोलने वाले देश में इस समय ही दी वेब सीरीज लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है । लोग अब वेब सीरीज की तरफ झुकते चले जा रहे हैं । इसका सबसे मुख्य कारण सस्ता इंटरनेट है । खैर , नीचे दिए गए सारे वेब सीरीज पोस्ट के लिखे जाने तक youtube पर मौजूद हैं जिन्हें आप आसानी से फ्री में देख सकते हैं । तो चलिए शुरू करते हैं –
Must watch web series Hindi
1. Engineering Girls
तो हमारे Top 5 हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट में पहला नाम engineering girls का है जो Youtube पर फ्री में उपलब्ध है । यह वेब सीरीज The Timeliners द्वारा बनाया गया है । यह पूरी तरह से इंजीनियरिंग कर रही कुछ Ordinary लड़कियों की एक दिलचस्प कहानी है । इसमें इंजीनियरिंग कर रही लड़कियों के life में आई सभी परेशानियों , twists & turns की एक ऐसी कहानी है जिसे देखते हुए आप बिल्कुल भी bore नहीं फील करेंगे ।
इस सीरीज में तीन लड़कियां सबू , कियारा और मग्गू के इंजीनियरिंग struggle को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है । इसके सबसे पहले एपिसोड को 1 जून 2018 को रिलीज किया गया था । अगर आप भी ऊपर दिए गए ट्रेलर और इन चुलबुली लड़कियों की engineering life से रूबरू होना चाहते हैं तो इस वेब सीरीज को जरूर देखें । अगर आप एक इंजीनियर हैं तो यह एक best web series for engineers Hindi है ।
Youtube पर देखें – Click Here
2. कोटा फैक्टरी
यह Youtube पर उपलब्ध सभी हिंदी वेब सीरीज में से मेरी सबसे पसंदीदा है । अगर आप इस वेब सीरीज का सिर्फ एक पार्ट भी देख लेंगे तो आप इस वेब सीरीज के हर episode को देखे बिना नहीं रह पाएंगे । यह एक उम्दा किस्म का हिंदी वेब सीरीज है जिसमें IIT की तैयारी कर रहे छात्रों के जीवन , उनके संघर्षों को बखूबी दर्शाया गया है । यह हिंदी वेब सीरीज Youtube के Most Popular Content Making channel TVF द्वारा बनाया गया है ।
अगर आप इंजीनियरिंग के छात्र या IIT की तैयारी नहीं भी कर रहे हैं तब भी आपको यह सीरीज जरूर से जरूर देखना चाहिए । इस वेब सीरीज में हर वर्ग के लोगों के लिए एक संदेश है जिसे जानना और समझना बहुत ही ज्यादा जरूरी है । Cast की बात करें तो इसमें Mayur More, Ranjan Raj, Alam Khan, Jitendra Kumar, Ahsaas Channa, Revathi Pillai शामिल हैं । इसे जरूर से जरूर देखें ।
Youtube पर देखें – Click Here
3. Little things ( लिटिल थिंग्स )
तीसरे नंबर पर Little Things हिंदी वेब सीरीज आता है जो Youtube पर भी आपको आसानी से मिल जाएगा । इस वेब सीरीज के नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह जिंदगी की बड़ी बड़ी चीजों के बारे में बिल्कुल नहीं है , बल्कि , यह वेब सीरीज जिंदगी की छोटी छोटी यादों , खुशियों के बारे में है । यह वेब सीरीज में रिलेशनशिप ( लाइव इन ) में रह रहे कव्या ( मिथिला पालकर ) और ध्रुव ( ध्रुव वत्स ) की cute सी कहानी है ।
यह शो पूरी तरह से रोजमर्रा की जिंदगी की छोटी छोटी खुशियों को जीने , उन्हें महसूस करने और हमेशा खुश रहने पर है । इस वेब सीरीज में समस्याओं को बहुत ही ज्यादा Dramatic नहीं बनाया गया है । इस सीरीज का Main मकसद लोगों में Positivity भरना और छोटी छोटी खुशियों को Enjoy करना सिखाना है ।
Youtube पर देखें : Click Here
यह भी पढ़ें :
- Top 10 हिंदी फिल्म जो Youtube पर भी उपलब्ध है
- Top 5 हॉलीवुड हिंदी Dubbed फिल्म जो Youtube पर भी उपलब्ध हैं
4. ये मेरी फैमिली
” ये मेरी फैमिली ” Youtube पर मौजूद सबसे बेहतरीन हिन्दी वेब सीरीज में से एक है । आप इस वेब सीरीज को फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं । यह 90’s की फैमिली पर आधारित एक बेहतरीन सीरीज है जिसके माध्यम से 90 के दशक के परिवार , परेशानियों , बच्चो और माता पिता के बच्चों के प्रति व्यवहार को दर्शाया गया है । आप ऊपर दिए गए ट्रेलर को देख कर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह Family Based ड्रामा वेब सीरीज है । यह Comedy , Drama और Emotion से भरपूर है । इस सीरीज की सबसे खास बात इसकी Ending है जोकि बहुत ही खूबसूरत और Emotional है । हम Recommend करते हैं कि आप इस वेब सीरीज को जरूर से जरूर देखें ।
Cast की बात करें तो इसमें प्रसिद्ध अभिनेत्री मोना सिंह ने एक मां और पत्नी का किरदार बखूबी निभाया है जिसे दर्शकों ने खूब सराहा भी है । इस हिंदी वेब सीरीज को कुल 8 Episodes हैं जिसमें से इसका पहला एपिसोड 12 जुलाई , 2018 को रिलीज किया गया था ।
Youtube पर देखें – Click Here
5. College Romance ( कॉलेज रोमांस )
हमारे Top 5 Hindi web series available on YouTube की लिस्ट में आखिरी नाम कॉलेज रोमांस सीरीज का है जो Youtube पर फ्री में उपलब्ध है । जैसा कि इस वेब सीरीज के नाम से ही पता चल रहा है , यह पूरी तरह से कॉलेज लाइफ और रोमांस से जुड़ी कहानी है । यह हिंदी वेब सीरीज तीन दोस्तों की कहानी है जो कॉलेज के दिनों में प्यार , यादें और कुछ हसी खुशी वाले लम्हों को संजोते हैं । इसमें आपको Romance , Comedy और Drama का एक जबरदस्त मिक्सचर देखने को मिलेगा । हालांकि , यह हिंदी वेब सीरीज पूरी तरह से Adult Series है जिसे 18 + वाले देखेें तो ही अच्छा क्योंकि इसमें कई जगहों पर गाली गलौज और एडल्ट scenes दिखाए गए हैं ।
Youtube पर उपलब्ध इस हिंदी वेब सीरीज के Cast की बात करें तो इसमें गगन अरोड़ , अपूर्वा अरोड़ा , हीरा अशार , श्रेया मेहता , केशव साधना और मनजोत सिंह मुख्य भूमिका में हैं । इसका पहला एपिसोड 7 अगस्त , 2018 को रिलीज किया गया था ।
Youtube पर देखें : Click Here
Must watch web series on YouTube
इस पोस्ट में हमने जाना कि Youtube पर उपलब्ध Top 5 Hindi web series कौन कौन से हैं । ऊपर लिस्टेड सारे हिंदी वेब सीरीज आपको Youtube पर फ्री में मिल जाएगा । इसमें कोटा फैक्टरी , इंजीनियरिंग गर्ल्स , कॉलेज रोमांस , लिटिल थिंग्स और ये मेरी फैमिली शामिल है । हमने हर वेब सीरीज के Description के बाद एक लिंक दे दिया हुआ है जिसपर क्लिक करके आप सारे एपिसोड्स आसानी से देख सकते हैं ।