क्या आप हिंदी फिल्मों की तलाश कर रहे हैं ? क्या आप जानना चाहते हैं कि ऐसी कौन सी Top 10 हिंदी फिल्म हैं , जो Youtube पर भी उपलब्ध है ? तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं । हम आपको बताएंगे कि Youtube पर कौन सी Top 10 हिंदी फिल्म मौजूद हैं जिन्हें आप आसानी से देख सकते हैं ।
हम आपको बिल्कुल भी Mislead नहीं करेंगे और हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में और Link देंगे जो हमने खुद देखा होगा । Internet एक फरेब है । यहां आपको किसी और फिल्म की thumbnail दिखा कर , कोई और फिल्म दिखाई जाती है । इस Clickbait के जमाने में हम आपको सिर्फ उन्हीं फिल्मों के बारे में बताएंगे जो पूरी तरह से Genuine हैं , अपने Thumbnail के साथ पूरी ईमानदार हैं और हमारे द्वारा देखी हुई हैं । आप हमारे Top 5 हॉलीवुड हिंदी Dubbed फिल्म जो Youtube पर भी उपलब्ध हैं और Top 5 हिंदी वेब सीरीज जो Youtube पर भी उपलब्ध है को पढ़ सकते हैं ।
ध्यान दें
नीचे दिए गए Youtube पर उपलब्ध हिंदी फिल्मों के links पर हो सकता है कि फिल्म मौजूद न हो । कई बार Original Film Makers और Film Companies इन फिल्मों को Copyright Issue के तहत हटवा देती हैं । इस आर्टिकल के लिखे जाने तक ये सारी फिल्में Youtube पर मौजूद हैं ।
Top 10 हिंदी फिल्में जो Youtube पर भी उपलब्ध हैं
1. D – Day
इसे Youtube पर देखें – Click Here
Youtube पर उपलब्ध Top 10 हिंदी फिल्म में सबसे पहला नाम D – DAY का है । यह बेहद ही जबरदस्त फिल्म फिल्म है जिसे आपको जरूर देखनी चाहिए । इसमें अर्जुन रामपाल , इरफान खान , ऋषि कपूर , हुमा कुरैशी जैसे बेहतरीन कलाकार हैं । कहानी की बात करें तो इसमें ऑफिसर वाली खान और उनकी टीम गोल्डमैन को पकड़ने के अभियान में जुट जाती हैं , जो भारत के Most Wanted क्रिमिनल्स में से एक है । हमारी मानें तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए । यह Thriller , Action से भरपूर फिल्म है ।
2. Pk
इसे Youtube पर देखें – Click Here
इस फिल्म के बारे में भला किसने नहीं सुना होगा ? ज्यादातर लोगों ने इस फिल्म को देखा है , सराहा है और हां , कुछ लोगों ने Criticise भी किया । खैर , आमिर खान और अनुष्का शर्मा इस फिल्म के मुख्य किरदार हैं । इसमें सुशांत सिंह राजपूत भी फिल्म में शुरू और अंत में दिखाई दे जाते हैं । यह फिल्म धर्म , अंधविश्वास पर बनाई गई है । यह फिल्म देश विदेशों में सुपरहिट हुई थी । Top 10 हिंदी फिल्म में यह भी Youtube पर उपलब्ध है । आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए । यह फिल्म सस्पेंस , ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है ।
3. नायक : द रियल हीरो
इसे Youtube पर देखें – Click Here
यह फिल्म भारत में 7 सितंबर , 2001 को रिलीज हुई थी । इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में बल्कि अन्य देशों में भी ताबड़तोड़ कमाई की । इसमें मुख्य किरदार में अनिल कपूर और रानी मुखर्जी हैं । इसमें विलेन का किरदार अमरीश पुरी ने निभाया है । इसके साथ ही परेश रावल ने भी इस फिल्म में बेहतरीन काम किया है ।
कहानी की बात करें तो इस फिल्म में एक रिपोर्टर राज्य के मुख्यमंत्री को यह चुनौती देता है कि वह उसे 1 दिन के लिए मुख्यमंत्री पद सौंप दे । वह उससे ज्यादा बेहतर काम करके दिखाएगा । यह फिल्म आगे जाकर ढेरों twists और turns के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन करती है । यह फिल्म हमारे top 10 हिंदी फिल्म की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है जोकि Youtube पर भी उपलब्ध है ।
यह भी पढ़ें : Top 5 apps जो हर Student के पास होना चाहिए
4. जोधा अकबर
इसे Youtube पर देखें – Click Here
हो सकता है कि आपने इस फिल्म के बारे में सुना हो या इसका trailer देखा हो । परन्तु क्या आपको पता है कि यह हिंदी फिल्म Youtube पर भी उपलब्ध है । जी हां , आप इस हिंदी फिल्म को youtube पर आसानी से देख सकते हैं । भारत में 15 फ़रवरी , 2008 को जोधा अकबर रिलीज हुई थी । IMDB की रेटिंग के हिसाब से यह एक बेहतरीन हिंदी फिल्म है , इसकी रेटिंग 7.6 है । फिल्म के किरदारों की बात करें तो इसमें ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में हैं ।
यह फिल्म मुगल बादशाह अकबर और जोधाबाई जी के ऊपर फिल्माया गया है जिसमें राजनीतिक कारणों की वजह से जोधाबाई को अकबर से शादी करनी पड़ती है । परन्तु , बीतते समय के साथ दोनों में एक दूसरे के प्रति सम्मान , समझ और प्यार बढ़ता चला जाता है । यह कहानी उन दोनों की प्रेम गाथा को उजागर करने के लिए है ।
5. गैंग्स ऑफ वासेपुर I
इसे Youtube पर देखें – Click Here
बॉलीवुड के सितारे मनोज बाजपेई जी द्वारा बनाई गई सुपरहिट अभिनय और फिल्मों से एक गैंग्स ऑफ वासेपुर है । यह हमारे Top 10 हिंदी फिल्म की लिस्ट का में से एक है जो Youtube पर भी उपलब्ध है । Youtube पर इस फिल्म को करीब 45 Million + लोगों ने देखा है । हम Recommend करते हैं कि आप इस फिल्म को जरूर से जरूर देखें । क्योंकि इसमें शामिल सभी अभिनेताओं ने जबरदस्त अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है । इसके साथ ही यह कहानी कल्पनिक कम और सच्चाई ज्यादा है ।
यह फिल्म झारखंड के धनबाद शहर के कोयला माफिया पर , शहर की गन्दी राजनीति और आपराधिक घटनाओं पर बनाई गई है । इस फिल्म के सभी किरदारों ने एक से बढ़कर एक काम किया है ।
यह भी पढ़ें : Top 5 Technology Hacks जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे
6. गैंग्स ऑफ वासेपुर 2
यह गैंग्स ऑफ वासेपुर का ही दूसरा पार्ट है । इसमें मनोज बाजपेई की जगह नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य भूमिका निभाते हैं । इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी का अभिनव बहुत ही जबरदस्त है । एक तरह से देखा जाए तो नवाजुद्दीन सिद्दिकी को फिल्म की दुनिया में पहचान इसी फिल्म से मिली । धनबाद के most wanted criminal फैज़ल की भूमिका को नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने बेहतरीन तरीके से निभाया है ।
अगर आपने इस फिल्म को नहीं देखा , तो क्या देखा ? यह Youtube पर फ्री में उपलब्ध है जिसे आप आसानी से उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं । यकीन मानिए , अगर आप इस फिल्म को पहली बार देखने जा रहे हैं तो आप रोमांच से भर उठेंगे ।
7. मालामाल वीकली
इसे Youtube पर देखें : Click Here
इस फिल्म को देखते समय आप हसते हुए रोने लगेंगे । यह एक बेहतरीन कॉमेडी हिंदी फिल्म है जिसे आप Youtube पर आसानी से देख पाएंगे । इस फिल्म में मुख्य भूमिका में परेश रावल , राजपाल यादव , ओम पुरी , रितेश देशमुख , अशरानी जैसे उम्दा कलाकार हैं जो आपका भरपूर मनोरंजन करेंगे । अगर बॉलीवुड के कॉमेडी फिल्मों की बात की जाए तो मालामाल वीकली का नाम जरूर आएगा ।
IMDB पर इस फिल्म को 6.9 की रेटिंग मिली है । इसका मतलब है कि आपको यह फिल्म जरूर से जरूर देखना चाहिए । भारत में 10 मार्च , 2006 को यह फिल्म लॉन्च की गई थी । आप इस फिल्म को फ्री में Youtube पर देख सकते हैं ।
8. जुड़वा 2
इसे Youtube पर देखें – Click Here
हमारे top 10 फिल्मों की लिस्ट में जो Youtube पर भी उपलब्ध हैं , में जुड़वा 2 का नंबर आठवें पर आता है । जुड़वा 2 के किरदारों की बात करें तो इसके वरुण धवन , तापसी पन्नू , जैकलीन फर्नांडिस जैसे बेहतरीन कलाकार हैं । यह फिल्म Comedy और Action पर आधारित है । हालांकि , यह फिल्म ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई । पर फिल्म Average है , इसे जरूर देखें ।
भारत में 29 सितंबर , 2017 को यह फिल्म रिलीज हुई । यह फिल्म आप आसानी से Youtube पर भी देख सकते हैं । इस फिल्म का प्रमोशन खुद सलमान खान ने भी किया था क्योंकि यह उनके जुड़वा फिल्म का दूसरा पार्ट है ।
9. लगान
इसे Youtube पर देखें : Click Here
लगान फिल्म भारतीय लोगों की सबसे पसंदीदा फिल्मों में शुमार है । इस फिल्म में मुख्य किरदार आमिर खान ने निभाया है । यह फिल्म आजादी से पहले की पृष्ठभूमि पर बनाई गई है । इस फिल्म में एक अंग्रेज Official आमिर खान और उनके गांव के साथियों को Cricket खेलने की चुनौती देता है । इसके साथ ही शर्त रखता है कि अगर गांव वाले जीते तो वे गांव को आजाद कर देंगे ।
यह फिल्म भारत में 15 जून , 2001 को रिलीज हुई थी । इस फिल्म ने ढेरों अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं जिसमें फिल्मफेयर पुरस्कार , सर्वश्रेष्ठ निर्देशक , इत्यादि शामिल हैं ।
यह भी पढ़ें : Facebook में 3D Image कैसे बनाएं | 5 Easy Steps
10. खट्टा मीठा
इसे Youtube पर देखें – Click Here
हमारे Youtube पर उपलब्ध Top 10 हिंदी फिल्म की लिस्ट में आखिरी नाम खट्टा मीठा है । हमारी गारंटी है कि इस फिल्म को देखते समय आपका हसते हसते पेट फूल जाएगा । इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार हैं जो एक रोड कंस्ट्रक्टर / ठेकेदार की भूमिका निभाते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं । यकीन मानिए , इसे फिल्म को देखने के बाद आप इस फिल्म को अपने Favourite Films की लिस्ट में शामिल कर लेंगे ।
प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत में 23 जुलाई , 2010 को रिलीज हुई थी । यह फिल्म Youtube पर फ्री में उपलब्ध है जिसे आप आसानी से उपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं । आप इस फिल्म को जरूर देखें , यह हमारी Recommended फिल्मों में से एक है ।
Top 10 हिंदी फिल्में जो Youtube पर भी उपलब्ध हैं : Conclusion
हमारे Top 10 हिंदी फिल्म की लिस्ट जो “Youtube पर भी उपलब्ध हैं ” में हमने उन फिल्मों को जोड़ा है जो फ्री में Youtube पर आपको मिल जाएंगी । आप आसानी से हर फिल्म के Click Here वाले लिंक पर क्लिक करके अपनी पसंदीदा Listed Film को देख सकते हैं । इसके साथ ही हम आगे भी कुछ फिल्मों को जोड़ते रहेंगे ।
आप Comment करके बताइए कि आपने Youtube पर इन 10 हिंदी फिल्मों में से कौन कौन सी फिल्म देखी है । आगे हम Youtube पर उपलब्ध Top 10 Hollywood Movies और वेब सीरीज पर पोस्ट करेंगे । तो हमें Subscribe करें और हां , Notifications को जरूर Allow करें ।