हमारा दिन का सबसे ज्यादा समय Popular Chatting ऐप Whatsapp ले लेता है । परन्तु याद रखें , Whatsapp में आए ढेरों बदलावों के उपरांत अब यह सिर्फ एक Chatting App न रह कर , Social Media ऐप बन चुका है । वॉट्सएप के शुरुआती दिनों में मात्र यह एक चैटिंग ऐप था , उसके बाद Status , Video/Text/Photo स्टेट्स , Group Chatting , Voice Call , Video Call , Location Sharing इत्यादि फीचर्स धीरे धीरे जुड़ते चले गए । ढेरों फीचर्स इत्यादि के चकाचौंध में हम Whatsapp पर ढेरों गलतियां करते हैं जिनमें से Top 10 के बारे में इस पोस्ट में हम आपको आगे बताएंगे ।
Whatsapp के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह बिल्कुल भी Facebook की तरह नहीं है । इसमें पहले Friend Request भेज कर ही बात करना इत्यादि जैसे Features नहीं है और इसके साथ ही Phonebook के Contacts का Whatsapp पर Exist दिखाना कई लोगों के लिए सिरदर्द है ।
Whatsapp चलाते समय इन 10 गलतियों को करने से बचें
तो चलिए आपको हम Top 10 बाते बताते हैं जिनका ख्याल आपको Whatsapp चलाते समय अवश्य रखना चाहिए :
1. अनावश्यक लोगों को Delete या Block करें
हमेशा अपने Whatsapp के Contact list की साफ – सफाई करते रहना चाहिए । Unwanted Contacts को कभी भी अपने फोन में Save करके नहीं रखना चाहिए । यह आपकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है । जैसे कि आपके Whatsapp के Conatct List में उस दूध देने वाले का नंबर है जिससे आप दूध लेना 2 महीने पहले ही बंद के चुके हैं , यह एक तरह से सही नहीं है । Unwanted लोगों को अपने Status ( Online , Last Seen , इत्यादि ) का न पता चलने दें ।
2. अपने आप को किसी के भी द्वारा किसी भी Group में जोड़ने से बचाएं
Whatsapp का यह सबसे बड़ा Loophole यह था कि किसी भी Contact को बिना उसके इजाज़त के किसी भी ग्रुप में Add के दिया जाता था । हालांकि Whatsapp ने अपनी यह भूल स्वीकार की और अब एक नए फीचर के साथ आया जिससे कि किसी को भी किसी Group में Add करने के लिए पहले उसकी Permission लेनी होगी । इसलिए Whatsapp के Setting में जाकर हमेशा Group Setting को अपने हिसाब से Customise करके रखें ताकि कोई भी आपके कॉन्टैक्ट का गलत इस्तेमाल न कर पाए ।
3. Whatsapp पर खुद के Status Messages Publicly कभी भी न शेयर करें
यह हमेशा ध्यान में रखें कि Status Messages को आप सिर्फ उन्हीं से Share करें जिनपर आप बहुत ज्यादा भरोसा करते हों । किसी भी अन्य इंसान को अपने Status के बारे में न पता चलने दें कि आप कहां जा रहे हैं , क्या कहा रहे हैं , कहां घूम रहे हैं इत्यादि क्योंकि यह आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है । Whatsapp के Status Setting में जाकर आप उन लोगों को Exception List में डाल सकते हैं जिनसे आप अपने Status नहीं शेयर करना चाहते ।
4. दूसरे के नाम से Whatsapp कभी न चलाएं
आज के समय में यह सबसे जरूरी बात जो आपको ध्यान में रखना चाहिए कि Whatsapp कभी भी दूसरे के नाम से न चलाएं । यह कानूनी तौर पर भी काफी नुकसानदायक हो सकता है । यह एक तरह से जूर्म है क्यूंकि आप किसी अन्य इंसान की छवि को उसके नाम का Use करके बर्बाद कर सकते हैं । इसलिए हमेशा खुद के नाम से ही Whatsapp बनाएं और Safe रहें ।
5. अफवाहों को दूसरों के साथ Share करने से बचें
अगर आप जेल की रोटियां नहीं तोड़ना चाहते तो कृपया करके अफवाहों के बाजार को और गर्म न करें न करने दें । कभी भी Unverified जानकारी को Forword न करें क्योंकि आप सोच नहीं सकते कि एक गलत मेसेज कितनी बड़ी तबाही ला सकता है । समाज में दंगे , फसाद की मुख्य वजहों में Whatsapp द्वारा फैलाई गई प्रोपगंडा वाली झूठी खबरे भी शामिल हैं ।
6. कभी भी Porn से जुड़े Contents न शेयर करें
यह हमेशा याद रखें कि मस्ती मजाक के चक्कर में आप जेल जा सकते हैं । इसलिए हमेशा यह ध्यान रखें कि कभी भी पोर्न से जुड़े Contents को ना शेयर करें और फैलने से भी बचाएं । कई बार किसी व्यक्ति की Pornography Viral कर दी जाती है और वीडियो में नजर आए व्यक्ति की मानहानि भी होती है । इसलिए यह हमेशा याद रखें कि कभी भी Sexual Contents शेयर न करें । Whatsapp पर लोग समय पर ऐसी घटिया हरकतें करते रहते हैं जिनसे आपको बचना चाहिए ।
7. Whatsapp में two – step Verification हमेशा ऑन रखें
Whatsapp का Two-Step verification आपके चैट्स को ज्यादा Secure बनाता है और यह आपको हैकिंग से भी बचाता है । इसलिए हमेशा two-step वेरिफिकेशन को अपने मोबाइल के whatsapp में on रखें । इस फीचर की मदद से आप Sim Swap fraud से भी बच सकते हैं । आप इस फीचर को अपने whatsapp के settings में जाकर आसानी से Enable कर सकते है ।
8. अपने Profile Picture में अपनी personal जानकारियां कभी भी न include करें
यह सबसे जरूरी हो जाता है क्योंकि आपके Contacts के सारे नंबर आपके प्रोफ़ाइल पिक्चर को देख पाते हैं इसलिए हमेशा यह याद रखें कि कभी भी अपने प्रोफाइल पिक्चर में अपने परिवार , घर , गाड़ी इत्यादि चीज़ों को include करने से बचें । यह आपकी सुरक्षा के नजरिए से बहुत जरूरी है । हालांकि Whatsapp में अपनी Profile Picture को छुपाने के लिए भी 3 options मौजूद हैं परन्तु फिर भी आप किसी भी तरह अपने प्रोफाइल पिक्चर को अपने Contacts से बचा नहीं सकते ।
9. Whatsapp के सभी Media को सीधे अपने फोन के गैलरी में न save होने दें
यह भी एक जरूरी बात है जिसे आपको ध्यान में रखना चाहिए । आपको Settings से Whatsapp में आए सभी Media Contents को सीधे अपने फोन गैलरी में Save होने से रोकना चाहिए । यह इसलिए क्योंकि Whatsapp के media contents आपके फोन की Storage को भर डालते हैं । हां ये बात अलग है अगर आप ‘ सुप्रभात ‘ के हजारों फोटोज को अपने गैलरी में सेव करके रखना चाहते हैं तो आप निश्चिंत रहें ।
10. Auto Chats Backup को बंद करें
Whatsapp Chats या तो iCloud में जाकर store होते हैं या तो Google Drive में । परन्तु यह Encrypted ( छुपे हुए ) नहीं होते । यानि की कोई भी जिसके पास आपका ईमेल और पासवर्ड है , वह आपके चैट्स आसानी से खोल कर पढ़ सकता है । हो सकता है कि कुछ Chats आपके लिए important हो तो उन्हें ही सिर्फ backup करें और बाकियों को बेमतलब का बैकअप न होने दें ।
अगर आप whatsapp में dark mode को on करना जानना चाहते है तो इस link पर क्लिक करें । इसके साथ ही आप Whatsapp + के बारे में जानने के लिए आप इस Link पर जा सकते हैं ।
तो ये रहे वो Top 10 बातें जिन्हे आपको Whatsapp चलाते समय अवश्य ध्यान में रखना चाहिए ताकि आप safe हो सकें और मज़े से Chats कर सकें । नीचे Comment Box में बताइए कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा । Notifications को जरूर Allow करें ताकि आपको हर Post की नोटिफिकेशंस आपके Notification Bar में आसानी से मिल सके । 🙂