अगर आप एक स्कूल या कॉलेज के छात्र हैं तो आपको Assignment की importance तो पता होगी ही । ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में छात्रों से असाइनमेंट बनवाए जाते हैं ताकि उनके knowledge & creativity की जांच हो सके । अगर आप अपने शिक्षक या बॉस को खुश करना चाहते हैं तो आपको एक प्रोफेशनल असाइनमेंट बनाना होगा जिसमें designing & decoration भी महत्वपूर्ण हैं । इसलिए इस पोस्ट में आप जानेंगे कि assignment ka first page kaise banaye ?
न सिर्फ असाइनमेंट का फर्स्ट पेज बल्कि पूरा का पूरा असाइनमेंट आप कैसे डिजाइन कर सकते हैं , के बारे में भी जानकारी इस पोस्ट में दी जाएगी । अगर आप एक professional assignment बनाने के साथ ही उसे डिजाइन करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी चाहते हैं तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ।
इस पोस्ट में आपको प्रोफेशनल असाइनमेंट बनाने और असाइनमेंट का फर्स्ट पेज बनाने के लिए Types , templates , video tutorials , decoration ideas , examples दिए जायेंगे ताकि आपकी मदद हो सके । साथ ही पोस्ट के अंत में FAQs को भी शामिल किया गया है ताकि आपके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जा सके ।
एक Assignment क्या होता है ?
Assignment एक शिक्षक द्वारा अपने विद्यार्थी को दिया गया एक ऐसा school / college work है जिसे छात्र को स्कूल के बाहर करना होता है । शिक्षक छात्रों के पाठ्यक्रम से ही जुड़ा कोई ऐसा कार्य देते हैं जिसमें research , creativity और responsibility की जरूरत होती है जिससे छात्र में ये सभी चीजें विकसित हो सकें ।
असाइनमेंट बनवाने के अन्य फायदों में शामिल है :
- छात्र research पर ज्यादा ध्यान देता है जो आज के समय की मांग भी है ।
- परीक्षा और अन्य महत्वपूर्ण टेस्ट की तैयारी हो जाती है ।
- असाइनमेंट बनाते हुए छात्रों को कई समस्याएं आती हैं जिनसे उन्हें खुद जूझना होता है , इससे problem solving skill का विकास होता है ।
- इससे छात्रों का mental exercise भी होता है और critical thinking skill का भी विकास होता है ।
Types of assignment
Assignment अलग अलग प्रकार का होता है जिन्हें आप नीचे पढ़कर जान सकते हैं । इन सभी प्रकारों के बारे में विस्तार से जानकर ही आप सही ढंग से प्रोफेशनल असाइनमेंट तैयार कर सकते हैं :
1. Praparatory Assignment : ये असाइनमेंट विद्यार्थियों को अगले दिन किए जाने वाले कार्य के लिए तैयार करने के लिए है ।
2. Study Assignment : इस तरह के असाइनमेंट में छात्रों को अलग अलग कार्य करने के लिए दिए जाते हैं जैसे समस्या समाधान असाइनमेंट, चार्ट, ग्राफ़, टेबल आदि । इन सभी चीजों पर बच्चे असाइनमेंट तैयार करते हैं ।
3. Revisional Assignment : इस तरह के असाइनमेंट तब दिए जाते हैं जब :
- जो सीखा गया उस पर अभ्यास प्रदान करना
- किसी विषय या इकाई अध्ययन से संबंधित जानकारी के retention और reproduction की जाँच करना
- पढ़ाए गए विषय के विचारों की समझ की जाँच करना
4. Remedial Assignment : यह असाइनमेंट का एक प्रकार है जिसमें ऊपर दिए गए सभी असाइनमेंट के ऊपर छात्रों से लिए गए प्रतिक्रिया को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है । इन असाइनमेंट का उद्देश्य कमजोर बिंदुओं को दूर करना और गलतफहमियों को दूर करना है ।
एक Professional Assignment कैसे बनाएं ?
अगर आप एक professional assignment बनाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर ऐसा कर सकते हैं :
1. Guidelines को कभी नजरंदाज न करें
अगर आप एक प्रोफेशनल असाइनमेंट बनाना चाहते हैं जिसे देखकर आपके शिक्षक आपको पूरे नंबर दे दें तो आपको उनके या school / university द्वारा दिए guidelines को कभी नजरंदाज नहीं करना चाहिए । हमेशा अपने शिक्षक या प्रोफेसर द्वारा बताए tips , dos & don’ts , ideas को ध्यान से सुनें और उनका पालन भी करें ।
इस तरह से आप सही ढंग से एक बढ़िया असाइनमेंट बना पाएंगे जिससे आपके टीचर्स भी खुश होंगे । अगर आप उनके द्वारा बताई गई बातों को नहीं मानते हैं तो आपको आपके शिक्षक के गुस्से की याद दिलाने की जरूरत मुझे नहीं । 😀
2. Quantity पर नहीं quality पर ध्यान दें
एक professional assignment बनाने के लिए यह जरूरी है कि आप quantity पर नहीं बल्कि quality पर ध्यान दें । अगर आपने लिख लिखकर 100 – 200 pages को भर दिया है तो आपके टीचर को यह लगेगा कि यह अधिक नंबर पाने की एक कोशिश मात्र है । इसलिए आप कम ही लिखें परंतु बेहतरीन लिखें । आप to the point जानकारी ही लिखें और फालतू का पेज भरने से बचें ।
आपने अपने कॉलेज / स्कूल में यह ध्यान दिया होगा कि कम पेजेस लिखने वालों को भी बेहतरीन अंक दिए जाते हैं । इसका मुख्य कारण ही यही है कि वे जरूरत की जानकारी ही लिखते हैं और पेज भरने पर नहीं बल्कि quality information प्रोवाइड करने पर ध्यान देते हैं ।
3. असाइनमेंट simple & presentable बनाएं
मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव से आपको बस यही कहना चाहूंगा कि overdecoration से बचें । ज्यादा फूल , फल और मेकअप के चक्कर में आप अपने प्रेजेंटेशन को बेकार बना देते हैं । ध्यान रखें कि आपको decoration पर कम और quality content पर ज्यादा ध्यान देना है । आपको creativity का पता आपके सजावट से नहीं बल्कि कंटेंट को प्रेजेंट करने के तरीके से पता चलता है ।
अगर आप प्रेजेंटेशन में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके professional decoration और high quality content पर ध्यान देना होगा । नीचे templates & examples में मैंने प्रोफेशनल असाइनमेंट डेकोरेशन के कुछ उदाहरण को जोड़ा है जिसे आप आगे देखेंगे ।
4. Font , colour , size का विशेष ध्यान रखें
यह बेहद जरूरी है कि आप एक professional assignment बनाने के लिए सही font , size & colour का ध्यान रखें । अपने fonts को हमेशा simple & presentable रखें । इसके साथ ही , 2 से 3 colours का इस्तेमाल ही असाइनमेंट बनाने के लिए करें । आप जिन भी रंगों का इस्तेमाल करें वे ज्यादा गाढ़ा न हों और न ही ऐसा कि पढ़ने में समस्या हो ।
साथ ही , size का भी विशेष ध्यान रखें । अगर आप paper file की मदद से असाइनमेंट तैयार कर रहे हैं तो सभी पेजेस एक ही साइज के हों और fonts भी एक ही आकार के हों । इसके अलावा , अगर आप laptop या desktop की मदद से असाइनमेंट तैयार कर रहे हैं तब भी font के आकर का विशेष ध्यान रखें ।
5. सही क्रम में चीजें व्यवस्थित रखें
अगर आप दिए गए असाइनमेंट को बिना क्रम में लिखते हैं तो आपको बिल्कुल भी अच्छे अंक प्राप्त नहीं होंगे । उदहारण के तौर पर आप इस Assignment ka first page kaise banaye पोस्ट को देख सकते हैं । इसमें मैंने सभी जानकारी को व्यवस्थित तौर पर क्रम में लिखा है । आप नीचे दिए order को फॉलो कर सकते हैं :
- Abstract
- Introduction
- Baseline
- Method / procedure
- Result / Discussion
- Reference
6. उचित जगहों पर graphs , images , maps इत्यादि जोड़ें
जब जरूरी हो तो graphs , images , maps इत्यादि असाइनमेंट से जुड़ी चीजें जरूर जोड़ें । इससे जब आप अपने असाइनमेंट को कक्षा के सामने प्रेजेंट करेंगे तो आपको दिक्कत नहीं आएगी । इन सभी चीजों को जोड़ने की वजह से टॉपिक को समझना और समझाना दोनों आसान हो जाता है ।
एक professional assignment में ये सभी चीजें होनी जरूरी भी हैं । हालांकि , जाहिर सी बात है कि आप इन कंटेंट को गूगल से ही डाउनलोड करेंगे तो इनका एक reference page भी जरूर बनाएं । Reference page की ज्यादा जरूरत तब होती है जब आप digitally assignments create कर रहे हों ।
Assignment ka first page kaise banaye ?
कहते हैं न कि ‘ first impression is the last impression ‘ इसलिए आपको अपने assignment का first page ऐसा बनाना चाहिए जो impressive हो । आप इसे simple yet attractive रखें ताकि आपको अच्छे अंक प्राप्त हो सकें । असाइनमेंट का फर्स्ट पेज बनाने के लिए आपको इस फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहिए :
- Name of College with Logo
- Academic Year
- Name of Department
- Assignment Name
- Name
- Roll No.
- Subject
- Submission Date
- Submitted By: (Your Name)
- Submitted To: (Professor Name)
अगर आप Laptop या computer की मदद से असाइनमेंट बना रहे हैं तो इसका first page ऊपर दिए वीडियो जैसा बना सकते हैं । ठीक इसी फॉर्मेट में आप पेन और पेपर पर भी assignment first page design कर सकते हैं । आप पेन , स्केच पेन , कलर पेंट इत्यादि की मदद से असाइनमेंट का पहला पेज डिजाइन कर सकते हैं । डिजाइन का टेम्पलेट आप नीचे भी देख सकते हैं ।
Assignment Templates
आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके ढेरों असाइनमेंट टेम्पलेट देख सकते हैं जिसकी मदद से assignment ka first page design कर सकते हैं । ये असाइनमेंट हमारी साइट्स पर stored नहीं हैं , इन्हें आप Digiandme.com साइट से देख और इनका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं ।
नीचे दिए लिंक पर उपलब्ध सभी templates को ms office की मदद से डिजाइन किया गया है । आप भी microsoft office की मदद से ऐसा टेम्पलेट डिजाइन कर सकते हैं जिसके लिए ऊपर वीडियो दे दिया गया है ।
Assignment Examples
नीचे मैंने 2 असाइनमेंट के उदाहरणों को जोड़ा है जिसमें से एक के बारे में संक्षेप से चर्चा भी किया है कि आप कैसे इसे बना सकते हैं । इससे आपको idea हो जायेगा कि असाइनमेंट के प्रश्न कैसे होते हैं और इसे आप कैसे बना सकते हैं :
Assignment 1 solution
उदाहरण के तौर पर अगर हम assignment 1 solution की बात करें तो इसका आप assignment बनाने के लिए निम्नलिखित चीजें जोड़ सकते हैं :
- Assignment का first page
- भारतीय स्वतंत्रता में लेखकों के योगदान के बारे में संक्षेप में
- आपके प्रोजेक्ट के बारे में
- भारतीय स्वतंत्रता में योगदान देने वाले सभी लेखकों या कवियों के बारे में विस्तार से
- भारतीय स्वतंत्रता में कलम का योगदान को संक्षेप में लिखें
- सारांश
Conclusion
आपने इस पोस्ट में विस्तार से जाना कि assignment ka first page kaise banaye और इसके साथ ही प्रोफेशनल असाइनमेंट कैसे बनाएं , असाइनमेंट क्या होता है , इसके फायदे क्या है , उदाहरण , टेम्पलेट और फॉर्मेट भी आपने देखा ।
- Case Study क्या होता है और कैसे करें
- Mock Test क्या है और कैसे क्रिएट करें
- Education loan क्या है और कैसे मिलता है
- Best पैसा कमाने के लिए ऐप्स
अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके पूछें और अगर पोस्ट से आपकी मदद हुई हो तो शेयर जरूर करें ।
WEST BENGAL STATE UNIVERSITY
Gobordanga Hindu College
Name-Bijoy kumar Majumdar
Roll-1211118
No-23193
Reg.No.-1182111102338
Subject – Environment Studies
Semester-1st
Good👍