क्या आपने कभी सोचा है कि Education Loan क्या है , कैसे मिलता है और इससे क्या क्या किया जा सकता है ? क्या एजुकेशन लोन को आप एजुकेशन के अलावा अन्य चीजों पर भी खर्च कर सकते हैं ? इसके साथ ही इस टॉपिक से जुड़े ढेरों प्रश्नों के उत्तर मैं आपको इस आर्टिकल में दूंगा । यह जरूरी है कि आप इसके बारे में समझें और जागरूक हों ।
एक छात्र जीवन की ढेर सारी समस्याएं होती हैं जिनमें financial problems को हम नजरंदाज नहीं कर सकते । अच्छी शिक्षा के लिए एक छात्र को काफी रुपए खर्च करने पड़ते हैं । ऐसे में , अगर आप financially weak हैं तो आपकी पढ़ाई का खर्च कैसे चलेगा ? ऐसे में एजुकेशन लोन की भूमिका सामने आती है । चाहे आप एक अभिभावक हों या छात्र आपको Education Loan in Hindi पर यह पोस्ट अवश्य पढ़ना चाहिए ।
Education Loan क्या है ?
Education Loan एक प्रकार का लोन है जिसे छात्रों को उनके higher studies को पूरा करने के लिए बैंकों द्वारा प्रोवाइड किया जाता है । जिन छात्रों के पास अपनी हायर स्टडीज के लिए रुपए नहीं होते हैं , वे बैंकों से एजुकेशन लोन लेते हैं जिन्हें एक समय के बाद चुकाना पड़ता है ।
लोन चुकाने की एक शर्त छात्र की नौकरी या कमाई शुरू होना भी होती है । मुख्य रूप से यह लोन तब चुकाया जाता है जब एक छात्र पढ़ाई पूरी करके किसी प्रकार का व्यवसाय या नौकरी करने लग जाता है । आप Education Loan के लिए online apply भी कर सकते हैं जिसके बारे में मैं आपको आगे बताऊंगा ।
Types of Education Loan in Hindi
अब चलिए बात करते हैं कि Education loan के कितने प्रकार होते हैं । इसके मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं :
1. Domestic Education Loan
Domestic Education Loan तब लिया जाता है जब एक छात्र देश की भौगोलिक सीमाओं के अंदर रहकर ही अपनी पढ़ाई को पूरा करना चाहता है । जैसे अगर आप एक भारतीय छात्र हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते हैं । ऐसे में आपको जो लोन मिलेगा , वह है Domestic Education Loan ।
2. Study Abroad Education Loan
Study Abroad Education Loan तब लिया जाता है जब एक छात्र देश की भौगोलिक सीमाओं के बाहर जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहता है । जैसे अगर आप भारतीय छात्र हैं और रूस जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आपको Study Abroad Education Loan लेना होगा ।
एजुकेशन लोन के अंदर किस प्रकार के खर्चे शामिल होते हैं ?
एजुकेशन लोन सिर्फ और सिर्फ आपके कॉलेज की पढ़ाई को ही cover नहीं करता । इसके अलावा :
- Examination fee
- Laboratory & library fee
- Travel expense
- Caution deposit
- Purchase of books & study materials
- Purchase of computer
- any other expense related to studies
Education Loan लेने के लिए eligibility criteria क्या है ?
अगर आप भारत में एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई सभी पात्रता मापदंड को आपको पूरा करना होगा :
1. आप भारतीय नागरिक हों
2. आप जिस भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने जा रहे हैं , वहां आपका एडमिशन सिक्योर हो
3. अगर आप UG course करने जा रहे हैं तो आपका 10+2 ( 12th standard ) पूरा होना चाहिए और PG के लिए आपका UG completed होना चाहिए ।
4. जिस भी कॉलेज / यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने आप जा रहे हैं , वह एक मान्यता प्राप्त संस्था हो ।
5. आप एजुकेशन लोन लेने के लिए required subjects में आगे की पढ़ाई करने जा रहे हों ।
एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
अब चलिए मैं आपको बताता हूं कि अगर आपको education loan चाहिए तो आपको कौन कौन से documents दिखाने होंगे :
- 10th , 12th और प्रवेश परीक्षा का मार्क शीट
- KYC documents
- Admission letter
- संस्थान में लगने वाली फीस
- कुछ मामलों में income और KYC proof
इनके अलावा अभी अन्य दस्तावेजों की मांग की जा सकती है । यह recommended है कि आप अपनी पढ़ाई से जुड़ी सभी जरूरी documents को साथ रखें ।
Education loan के लिए अप्लाई कैसे करें ?
आप अगर एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आप सीधे अपने पास के बैंक जाकर इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं । किसी भी बैंक जाकर सबसे पहले पूरे process , जरूरी documents के बारे में पता करें । इसके बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ज्यादातर मामलों में आपको बैंक के ब्रांच मैनेजर से संपर्क करना पड़ सकता है ।
इसके अलावा आप चाहें तो online apply student loan के लिए कर सकते हैं । नीचे दिए टेबल से आप अपने पास के बैंक में इस लोन किए अप्लाई कर सकते हैं :
Bank | Apply link |
---|---|
State Bank of India | Apply Now |
HDFC Bank | Apply Now |
Vidya Lakshmi | Apply Now |
Axis Bank | Apply Now |
Bank of Baroda | Apply Now |
Union Bank of India | Apply Now |
ICICI Bank | Apply Now |
Bajaj Finance | Apply Now |
Avanse | Apply Now |
Education Loan EMI calculator
अगर आप अपने Education Loan को calculate करना चाहते हैं तो आप Bank Bazaar के एजुकेशन लोन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद ले सकते हैं । इससे अपने एजुकेशन लोन के EMI को कैलकुलेट करना बहुत ही ज्यादा आसान है ।
आपको सबसे पहले अपने Loan amount को भरना है यानि आप कितना लोन ले रहे हैं , उसका amount । इसके बाद , उस लोन को चुकाने के लिए आपके पास कितना समय है , उसे महीने में भरिए । जैसे कि अगर आपके पास लोन चुकाने के लिए 6 साल है तो आप 72 महीने भरें । इसके बाद , कुल लोन पर लगने वाले interest rate को %ge में भरें , जैसे 7% ।
अभी अपने एजुकेशन लोन के EMI को calculate करने के लिए Bank Bazaar Education Loan EMI calculator पर क्लिक करें ।
FAQs on Education loan in India
चलिए अब एजुकेशन लोन से जुड़े कुछ जरूरी प्रश्नों के बारे में बात करते हैं । नीचे दिए गए प्रश्न Education loan के मामले में अक्सर पूछे जाते हैं :
1. एजुकेशन लोन लेने के लिए उम्र की समय सीमा क्या है ?
एजुकेशन लोन लेने के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए । तो वहीं , इसके लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष रखी गई है ।
2. आप कितने रुपए तक का एजुकेशन लोन ले सकते हैं ?
सामान्य तौर पर , भारत में रहकर पढ़ाई करने के लिए आप अधिकतम 15 लाख और विदेश में जाकर पढ़ाई करने के लिए अधिकतम 25 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं ।
3. क्या एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की सिक्योरिटी भी देनी होगी ?
अगर आप 4 लाख रुपए तक का लोन लेते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं है । 4 लाख रुपए से ऊपर और 7.5 लाख रूपए तक के लोन के लिए किसी third party को आपका गारंटर बनना होगा । परंतु , 7.5 लाख रुपए से ऊपर के लोन लेने के लिए आपको किसी न किसी प्रकार की सिक्योरिटी रखनी होगी जैसे घर , जमीन , इत्यादि ।
4. क्या होगा अगर आप एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं और आपके परिवार में कमाई करने वाला कोई नहीं है । इसके साथ ही आपके पास किसी भी प्रकार की financial या property document भी नहीं है । तो ऐसे में क्या आपको एजुकेशन लोन मिलेगा ?
जी हां , बिल्कुल आपको लोन मिलेगा । परंतु , आपको लोन आपके एजुकेशनल परफॉर्मेंस को देखते हुए मिलेगा । अगर आपने अपने पढ़ाई के दौर में अच्छे अंक लाए हैं या कोई उपलब्धि हासिल की है तो आपको अवश्य बैंक द्वारा लोन मिलेगा । हालांकि , आपको निश्चित समय के बाद लोन को वापस चुकाना होगा ।
5. क्या एजुकेशन लोन पर बिजनेस या अन्य कार्य किया जा सकता है ?
जी नहीं , आप एजुकेशन लोन पर किसी प्रकार का बिजनेस या हाउसिंग का काम नहीं कर सकते हैं । इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि बैंक या लोन देने वाली institutions सीधे तौर पर रुपए कॉलेज या यूनिवर्सिटी को भेजती हैं । इसके साथ ही , आपको fee deposit करने का receipt भी दिखाना होता है । अगर आप ऐसा कुछ भी करने की कोशिश करते हैं तो यह illegal होगा ।
6. Air hostess के कोर्स के लिए एजुकेशन लोन मिलता है या नहीं ?
आप Air Hostess course के लिए भी एसबीआई या अन्य बैंक से लोन ले सकते हैं । लगभग सभी कोर्सेज के लिए आपको एजुकेशन लोन मिल सकता है ।
7. Education loan रिजेक्ट होने पर क्या करें ?
कई कारणों से एजुकेशन लोन को रिजेक्ट कर दिया जाता है जिनमें poor credit score , bad academic records , low income इत्यादि हैं । आप इनमें सुधार करके दोबारा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं । इसके साथ ही , आप एक institution से लोन अस्वीकार होने पर , अन्य बैंक का दरवाजा खटखटा सकते हैं ।
8. Education loan लेने के लिए किसी भी बैंक का फॉर्म कैसे भरें ?
- सबसे पहले मान्यता प्राप्त university या college की सही जानकारी भरें
- यह तय करें कि आपको कितने रुपए तक के लोन की जरूरत होगी , और भरें
- Available options या offers में से बेहतर का चुनाव करें
- अपने academic details के बारे में विस्तार से लिखें
- आप जिस course को pursue करने जा रहे हैं उसकी जानकारी भरें
Conclusion
Education Loan के बारे में आपने विस्तार से इस पोस्ट में पढ़ा । अगर आपके मन में कोई अन्य प्रश्न भी है तो उसे कॉमेंट बॉक्स में लिखें । मैं आपके सभी प्रश्नों का उत्तर दूंगा । पोस्ट अगर हेल्पफुल लगा हो तो शेयर जरूर करें ।