इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Bank Mitra in Hindi के बारे में और bank mitra kaise bane ? इसके साथ ही आप सविस्तार जानेंगे कि बैंक मित्र बनने के क्या क्या फायदे हैं ? आप सभी इंटरनेट पर bank mitra in Hindi के बारे में ढूंढते हैं परन्तु आपको helpful जानकारी नहीं मिलती । इसलिए , इस पोस्ट में हम आपके सभी प्रश्न को बताएंगे ।
जैसा कि आपको पता ही है कि आज के दौर में पूरे विश्व में banking service का जाल फैला हुआ है । सरकारें लोगों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने का भरसक प्रयास कर रही है । इसके लिए ही प्रधानमंत्री जन धन योजना ( PMJDY ) को लॉन्च किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बैंकिंग सुविधाओं से जुड़ सकें । ऐसे में बैंक मित्र क्या है और क्या आपको यह काम करना चाहिए , आइए जानते हैं –
बैंक मित्र कौन होता है ?

एक बैंक मित्र सुविधा और बैंकिंग से संबंधित सेवाओं में एक एजेंट की तरह काम करता है । वे खासकर कि उन जगहों पर काम करते हैं जहां बैंक या एटीएम का अभाव है । वे लोगों का बैंक में खाता खोलने और जरूरी डॉक्युमेंट्स इकट्ठा करने का काम करते हैं ।
अगर आप एक बैंक मित्र बनना चाहते हैं तो आपको ये चीजें करनी होंगी –
- खाता खोलने से संबंधित एप्लिकेशन फॉर्म्स को भरने होंगे ।
- वे कस्टमर्स को खाते से जुड़ी मिनी स्टेटमेंट्स जारी करते हैं
- बैंक द्वारा बताए गए अन्य ढेरों प्रकार के सर्विसेज करते हैं
- वे लोगों को बैंक से जोड़ने का महत्वपूर्ण काम करते हैं
तो इस तरह आप Bank Mitra in Hindi के बारे में समझ गए होंगे । अब चलिए जानते है कि कौन कौन यह पद पर सकता है / योग्य है ।
Bank Mitra कौन हो सकता है ?
बैंक अपने हिसाब से कुछ लोगों को इस काम के लिए चुनती है जो बिना बैंक खाता के लोगों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने का काम करते हैं । इसमें रिटायर्ड एम्पलॉइज , रिटायर्ड अध्यापक , सरकारी अधिकारी , रक्षा क्षेत्र के पूर्व सेवा अधिकारी , छोटी बचत स्कीम के एजेंट्स इत्यादि को इस काम के लिए चुना जाता है ।
ये सभी प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत लोगों का खाता खोलने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं । इस कार्य में अनुभव को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है ताकि लोग आपकी बातों को सही से समझें और बैंकिंग सेवाओं से जुड़ें । इन्हें CSP यानि कि Customer Service Point भी कहा जाता है ।
बैंक मित्र या सीएसपी बनने के क्या फायदे हैं ?
अगर आप एक बैंक मित्र बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसमें मिलने वाले फायदों के बारे में अच्छे से समझ लेना चाहिए । इसमें आपको निम्न फायदे मिलते हैं –
- आपको बैंक की तरफ से हर अकाउंट खुलवाने पर कमीशन अवश्य मिलता है ।
- आपको बैंक के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त होता है ।
- अकाउंट खुलवाने के साथ ही पैसे जमा करवाने , क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कराने इत्यादि के लिए भी कमीशन दिया जाता है ।
- आपको सशर्त हर महीने बैंक की तरफ से 2,000 रुपए से 5,000 रुपए भी दिए जाते हैं ।
सीएसपी बनने के क्या क्या रिक्वायरमेंट्स हैं ?
अगर आप एक बैंक मित्र बनना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी चीजों का होना अनिवार्य है । वे चीजें हैं –
- एक कंप्यूटर ( लैपटॉप या डेस्कटॉप )
- बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन ( डोंगल , मॉडेम या ब्रॉडबैंड )
- प्रिंटर के साथ ही स्कैनर
- कम से कम 100 स्क्वेयर फीट तक का ऑफिस
अगर आपके पास इतनी चीजें है तो आप आसानी से एक बैंक मित्र बन सकते हैं । इसके साथ ही अगर आपको अन्य कामों में अनुभव है तो आपके लिए इसकी राह आसान हो जाएगी । इस तरह आप Bank Mitra in Hindi के इस पोस्ट में CSP बनने के लिए जरूरी requirements के बारे में जान गए ।
Bank Mitra kaise bane ?
अगर आप जानना चाहते हैं कि bank mitra kaise bane तो –
- BankMitra.org पर जाएं ।
- इसके बाद अप्लाई पर क्लिक करके उस बैंक को सेलेक्ट करें जिसमें आप यह काम करना चाहते हैं
- सभी details को सही सही भरें
- इसके बाद Confirm करें कि आपके सभी डिटेल्ड सही है या नहीं
- अगर आपका सिलेक्शन हुआ तो आपके ईमेल या नंबर पर बैंक की तरफ से मेसेज आएगा ।
इस तरह आप आसानी से एक बैंक मित्र बनकर इससे जुड़े लाभ ले सकते हैं । अगर आप रिटायर्ड हैं या आपके पास पर्याप्त खाली समय है तो यह सर्विस आपके लिए बेहतरीन है ।
PMNRF और PM CARES में क्या अंतर है ? पीएमएनआरएफ और पीएम केयर्स
10 Village Business Ideas in Hindi – गांव में बिजनेस करके कमाएं हजारों रुपए
Bank Mitra in Hindi – conclusion
इस पोस्ट में आपने विस्तार से Bank Mitra in Hindi के बारे में जाना । हमने पूरी कोशिश की है कि इस पोस्ट में इससे जुड़े सभी जरूरी पॉइंट्स को आपको समझा दिया जाय । अगर आपको लगता है कि कुछ बिंदु छूट गए हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं । इसके साथ ही पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करना न भूलें ।