आज हम आपको बताएंगे कि Debugging kya hai और इसके कितने प्रकार होते हैं । इसमें हम USB debugging पर भी आपको विस्तार से बताएंगे । आज के digitalised युग में Online Applications का बहुत ही ज्यादा उपयोग हो रहा है । हर तरफ applications की ही भरमार है और रोज हजारों की संख्या में सॉफ्टवेयर बनाए जा रहे हैं ।
परन्तु , क्या आपको पता है कि इन्हें बनाने में किन किन phases से गुजरना होता है ? नहीं न ! आज हम आपको उसी process में से एक debugging kya hai के बारे में अच्छे से समझाएंगे । पोस्ट में आप डीबगिंग अर्थ और usb debugging meaning in Hindi के बारे में भी जानेंगे । तो चलिए शुरू से शुरू करते हैं –
Debugging क्या है ?
किसी भी एप्लीकेशन से bugs और errors को हटाना ही debugging कहलाता है । यह एक प्रक्रिया है जिसमे सबसे पहले खामियों को ढूंढना, उनके original source का पता लगाना और फिर उन्हें दूर करना शामिल है । इसके लिए debugger tools का भी इस्तेमाल किया जाता है ।
Bugs का अगर सिम्पल हिंदी मीनिंग निकालें तो इसका अर्थ होता है कीड़े । अर्थात वे चीजें जो किसी भी सॉफ्टवेयर के health के लिए अच्छी नहीं होती हैं ।
Debugging के तीन Stages होते हैं –
- bugs और errors को खोजना
- उनको एनालाइज करना
- अंत में उनको fix या solve करना ( remove करना )
इन प्रोसेस को तब शुरू किया जाता है जब कोई भी एप्लिकेशन सही से फंक्शन नहीं करता है । ऐसे में Debugging के माध्यम से errors को remove करके एप्लिकेशन को दोबारा टेस्ट किया जाता है । यह तब तक होता है जब तक कि सॉफ्टवेयर पूरी तरह से functional नहीं हो जाता है ।
Debugging कितने प्रकार की होती है ?
सामान्य तौर पर 2 प्रकार की debugging होती है जिसकी मदद से किसी भी plugin / software के errors को रिमूव किया जाता है । तो चलिए जानते हैं इन 2 प्रकार के बारे में –
1. PHP
सबसे पहले नंबर पर आता है PHP Debugging । इसमें PHP कोड को debug करने के लिए PHP में debugger को अटैच किया जाता है । Kint को PHP Debugging टूल के तौर पर उपयोग में लाया जाता है ।
आप अपने WordPress में भी आसानी से डीबगिंग को एनाबल कर सकते हैं । इसके लिए आपको Cpanel या FTP प्रोग्राम की मदद लेनी होगी । इसकी मदद से File Manager के WP-config.php फाइल को एडिट करना है । इसमें डीबगिंग के आगे false code को हटा के ” True ” टाइप करना है । इस तरह से जितने भी errors आपके back end और front end में होंगे , वे error_log.txt फाइल में log हो जाएंगे ।
2. Javascript
Javascript Debugging में ब्राउज़र का Debugger Tool और Javascript Console का उपयोग होता है । किसी भी javascript error की वजह से वर्डप्रेस की साइट पूरी तरह से बंद हो जाएगी और फंक्शन करना बंद हो जाएगी । Javascript Console की मदद से इन errors को फिक्स और रिमूव किया जा सकता है ।
Must Read
- Top 5 Technology Hacks जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे
- Top 5 apps जो हर Student के पास होना चाहिए
- Freelancing क्या है ? Top 5 platforms ; Cons और Pros
Importance of debugging in Hindi
अब हम बात करेंगे कि किसी भी Full Stack developer या content creator को debugging की जरूरत क्यों पड़ती है या इसके क्या फायदे हैं –
- इसकी मदद से data structure के बारे में जरूरी जानकारी का पता चलता है । इसके साथ ही data structures को आसानी से interpret भी किया जा सकता है ।
- यह errors को तुरंत रिपोर्ट करता है जिसकी वजह से कम समय में ही errors को रिमूव और फिक्स करना आसान हो जाता है । इसकी मदद से Software Development आसान हो जाता है ।
- इसकी मदद से developers को useless और distracting information को minimise करने में आसानी होती है ।
डीबगिंग की आवश्यकता और इसके फायदे के बारे में बात करने के बाद, यह समझना महत्वपूर्ण है कि एक Full Stack Developer का महत्व क्या है और इसे कैसे इस संदर्भ में जोड़ा जा सकता है।
Full Stack Developer Course उन डेवलपर्स के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जो वेब डेवलपमेंट के सभी पहलुओं को सीखना और मास्टर करना चाहते हैं। यह कोर्स उन्हें फ्रंट-एंड और बैक-एंड डेवलपमेंट की गहराई से समझ प्रदान करता है, जिससे वे उच्च क्वालिटी के सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस डिजाइन और डेवलप कर सकें।
Process of debugging in Hindi
तो चलिए अब विस्तार से बात करते हैं कि Debugging के कौन कौन से steps शामिल हैं –
1. Error का पता लगाना
2. Error के लोकेशन का पता लगाना
डीबगिंग करने के लिए अगला step है कि error के सही location का पता लगाया जाय । Actual error के पता लगने के बाद codes को चेक करना होता है कि किस spot पर एरर आ रहा है । इस प्रोसेस में error के सही जगह का पता लगाया जाता है ताकि आगे यूज एनालाइज किया जा सके ।
3. Error को एनालाइज करना
- आपने जो error खोजा है , उसके अलावा भी आसपास कोई अन्य error तो नहीं है ।
- इसके बाद इन errors को फिक्स करते समय अन्य क्या damages हो सकते हैं ताकि इसे ज्यादा ध्यान से किया जा सके ।
- Expert Developers ही इन errors को एनालाइज और remove कर सकते हैं ।
4. समस्या का समाधान करना
Error को फिक्स करना सबसे अंत में आता है । आपको सभी errors को remove और fix कर देना है । इसके बाद आपको scripts को चेक करना चाहिए ताकि पता चल सके कि pass हुआ या नहीं । इसके लिए ढेरों debugging tools की मदद ली जाती है जिसके बारे में मैंने आपको नीचे जानकारी दी है ।
Debugging tools in Hindi
Debugging tools के प्रकार के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर टूल्स होते हैं जिनकी मदद से अन्य प्रोग्राम्स को टेस्ट और debug करने के लिए किया जाता है । इंटरनेट पर ढेरों पब्लिक डोमेन सॉफ्टवेयर जैसे GDB और DBX मौजूद हैं जिनकी मदद से आसानी से debugging की जा सकती है । अगर automated debugging tools की बात करें तो वे हैं Code Based Tracers , profilers , interpreters इत्यादि ।
नीचे दिए गए लिस्ट के Debuggers को दुनिया भर में use किया जाता है और ये सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं
Testing और Debugging में क्या अंतर है ?
Testing में यह पता लगाया जाता है कि किसी भी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर में कौन कौन से errors हैं । इससे यह verify किया जाता है कि कोई भी एप्लिकेशन bug free है । तो वहीं Debugging उन bugs को remove करने या फिक्स करने का एक प्रोसेस हैं , जिन्हें testing के दौरान पाया गया था ।
टेस्टिंग को tester द्वारा किया जाता है जबकि डिबगिंग को हमेशा Programmer या developer द्वारा किया जाता है । इसी तरह टेस्टिंग software development life cycle (SDLC) का एक स्टेज है जबकि डिबगिंग SLDC का एक स्टेज या पार्ट न होकर के testing की वजह से होने वाला एक process है । अब आप समझ गए होंगे कि इन दोनों में अंतर क्या है ।
HAVE FUN READING THIS :
- Coding क्या है और कैसे सीखें
- Ethical Hacking क्या है और फ्री में कैसे सीखें ?
- Strong Password कैसे बनाएं ?
What is USB debugging in Hindi ?
USB Debugging एंड्रॉयड मोबाइल फोन में एक ऐसा फीचर होता है जिसकी मदद से नए बने softwares को usb के द्वारा किसी अन्य device या कंप्यूटर में testing के लिए कॉपी किया जाता है । यह इसलिए किया जाता है ताकि इन apps को अच्छे से एनालाइज किया जा सके ।
इसके साथ ही इनमें से errors और bugs को खोज कर remove किया जा सके । Android Programmers के लिए यह बहुत ही जरूरी होता है । Android Apps को बनाने में इसका बहुत ही ज्यादा महत्व है । USB Debugging का उपयोग मोबाइल फोन को root करने के लिए भी किया जाता है । इसके साथ ही इसको enable करके आप अपने PC के apps को अपने मोबाइल में install भी कर सकते हैं । यह device को कमांड भेजने के लिए उपयोग में लाया जाता है ।
Debugging kya hai – डिबगिंग मीनिंग इन हिंदी
इस पोस्ट में आपने debugging meaning in Hindi और इससे जुड़े हर टर्म के बारे में अच्छे से समझा । मैंने पूरी कोशिश की है कि आपको इससे जुड़े हर जानकारी उपलब्ध करा सकूं । अगर आपको लगता है कि कोई point छूट गया है तो कॉमेंट बॉक्स में बताएं ।
अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा हो तो इसे अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करें ।