अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आप अवश्य Animation Movies देखना पसंद करते हैं । आज के दौर में बूढ़े , जवान , बच्चे सभी को कार्टून फिल्में अच्छी लगती हैं । हम लोगों का बचपन भी कार्टून फिल्में देखते हुए ही गुजरी हैं । ऐसे में सभी कार्टून मूवीज को पसंद करने वालों के लिए हमारा यह पोस्ट dedicated है । इसमें आपको हम Cartoon Movies in Hindi देंगे जिन्हें आप आसानी से High Quality में Watch & डाउनलोड कर सकते हैं ।
इस पोस्ट में लिस्टेड सभी फिल्मों Action / Horror / Adventure / Comedy इत्यादि से रहेंगी । कई बार हो सकता है कि फिल्म का ट्रेलर या फिल्म इंगलिश में हो परन्तु इन्हें डाउनलोड करने के लिंक पर आपको फिल्म हिंदी डब्ड ही मिलेगी । अगर आप Animation movies के फैन हैं तो आपको यह लिस्ट अवश्य पसंद आएगी ।
Cartoon Movies download in Hindi
तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे Animation movies या cartoon movies in Hindi download कर सकते हैं –
1. Paddington 2 : Cartoon Movie
Cartoon Movies in Hindi के लिए की पहली फिल्म Paddington 2 है । इसका ट्रेलर आप ऊपर देख सकते हैं जोकि हिंदी में डब्ड है । 2017 में रिलीज़ हुई यह एक Family / Comedy फिल्म है । यह Paddington नाम के भालू की कहानी है जो बहुत ही खुशमिजाज है । वह जहां कहीं जाता है , लोगों को खुशी और उत्साह से भर देता है ।
अपने Aunt के 100th जन्मदिन पर वह उन्हें कोई प्यारा से तोहफा देना चाहता है । इसके लिए वह नौकरी करने लगता है ताकि वह उन पैसों से तोहफा खरीद सके । एक दिन उसकी नजर एक Antique Shop पर पड़ती है जहां उसे एक किताब मिलती है । यह किताब उसे बहुत पसंद आती है और वह इसे अपने Aunt को देना चाहता है । परन्तु , कोई उसकी किताब को चुरा लेता है ! तो क्या वह किताब वापस पा पाएगा ? क्या वह अपनी Aunt को दूसरा गिफ्ट देगा ? किताब की चोरी किसने की ?
इन सभी प्रश्नों का रोचक उत्तर देखने के लिए आपको यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए । इस फिल्म की कुल अवधि 1 घंटे 44 मिनट की है । इसे नीचे दिए लिंक से अभी देखें –
Paddington Cartoon Movie download in Hindi – Watch Now
2. Bee Cartoon Movie
Cartoon Movies in Hindi के list में अगला नाम Bee Movie का है जिसे 28 अक्टूबर , 2007 को रिलीज़ किया गया था । इसमें आपको जबरदस्त Comedy / Animation देखने को मिलेगा । यह फिल्म Barry B Benson के इर्द गिर्द घूमती है जो एक मधुमक्खी है । जब Barry कॉलेज की ग्रेजुएशन की पढ़ाई करके निकलता है तो उसे मनुष्यों द्वारा मधुमक्खियों का शोषण बिल्कुल पसंद नहीं आता ।
इसलिए वह मनुष्यों को सबक सिखाने की ठान लेता है । Barry को पता चलता है कि मनुष्य जाति सदियों से उनके द्वारा बनाए जा रहे शहद को चुरा कर बेच और खा रहे हैं । इसके अलावा Barry के पास कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बाद पता चलता है कि वह सिर्फ एक जॉब कर सकता है , और वह है शहद बनाना । तो यहां से फिल्म देखना काफी रोचक हो जाता है । क्या Berry मनुष्यों को सबक सिखा पाएगा ? क्या वह लोगों को शहद चुराने से रोक पायेगा ? इन सभी दिलचस्प सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए ।
Bee Cartoon Movie download in Hindi – Watch Now
3. Rise of the guardians
Rise of the guardians एक बेहतरीन Cartoon Movie in Hindi है । इस फिल्म की IMDb रेटिंग 7.1 / 10 है । फिल्म को 21 दिसंबर , 2012 को रिलीज़ किया गया था । इसके डायरेक्टर Peter Ramsey हैं । इस फिल्म में आपको Family / Animation / Action देखने को मिलेगा । इस फिल्म ने Satellite Award for Outstanding Youth Blu-Ray/DVD जैसे ढेरों अवॉर्ड्स भी जीते हैं ।
फिल्म की कहानी थोड़ी Sci / Fi है जिसमें दिखाया गया है कि बुरी शक्तियां पृथ्वी पर कब्जा करना चाहती हैं । ऐसे में अच्छी शक्तियों को साथ आना होगा और उनसे लड़ना होगा । फिल्म का ट्रेलर आप ऊपर देख सकते हैं । नीचे दिए लिंक पर फिल्म आपको हिंदी डब्ड ही मिलेगी । यह एक दिलचस्प फिल्म है ।
Rise of the guardians cartoon movie download hindi – Watch Now
4. Pixy Dragons
Cartoon Movies in Hindi की लिस्ट में अगला नाम Pixy Dragons का है । यह एक जबरदस्त फिल्म है जिसमे आपको Adventure देखने को मिलेगा । इसे Walmart पर 5/5 की रेटिंग मिली है । इसके डायरेक्टर James Snider हैं । आप ऊपर दिए गए ट्रेलर को देख सकते हैं जोकि इंगलिश में है । परन्तु नीचे दिए लिंक पर आपको यह फिल्म हिंदी में डब्ड ही मिलेगी ।
यह फिल्म दो dragons की कहानी है जो आग उगलते है और एक दूसरे के दुश्मन भी हैं । परन्तु , उन्हें दोस्ती भुलाकर Lacerta के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा क्योंकि वह इनका Homeland बर्बाद करना चाहता है । ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि दोनों एक दूसरे के दोस्त कैसे बनते हैं ? क्या वे Lacerta को रोक पाते हैं ? इसे देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें ।
Pixy Dragons animation Movie download – Watch Now
5. Megamind
अगली Cartoon Movie का नाम Megamind है जिसे आपको अवश्य देखनी चाहिए । आप ऊपर दिए गए ट्रेलर को देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी इंटरेस्टिंग है । Sci Fi से भरपूर फिल्में भला किसे पसंद नहीं हैं । इस फिल्म की कुल अवधि 1 घंटे 36 मिनट है । फिल्म को भारत में 24 दिसंबर , 2012 को रिलीज़ किया गया था । इस फिल्म के डायरेक्टर Tom McGrath हैं ।
- Tumbbad Movie – Trailer , Storyline , Cast , Reviews , Download Link
- Pirates of the Caribbean Movies – Storyline , Trailer , reviews, watch link
- Kanchana Hindi Dubbed all parts – Trailer , Storyline , Cast , Watch Link
यह फिल्म Megamind के इर्द गिर्द घूमती है जो एक Supervillain है । वह अपने सभी विरोधियों को एक एक करके मार डालता है । अंत में वह बिल्कुल अकेला पड़ जाता है और उसके साथ लड़ने के लिए कोई नहीं बचता । ऐसे में वह बोर महसूस करने लगता है । इस बोरियत को दूर करने के लिए वह एक Superhero को बनाता है जो समय के साथ Villain बन जाता है । ऐसा देखकर Megamind को हीरो बनना पड़ता है ताकि वह उसे हरा सके । फिल्म की कहानी सुपरहिट है तभी इसे IMDb पर 7/10 की रेटिंग मिली है ।
Megamind Cartoon Movie – download now
6. Max Steel Animation movie
Max Steel एक Animation movie है जिसका ट्रेलर आप ऊपर देख सकते हैं । ऊपर दिए गए ट्रेलर में भाषा इंग्लिश है परंतु डाउनलोड लिंक पर आपको फिल्म हिंदी में ही मिलेगी । इसकी IMDb रेटिंग 6.7/10 है ।
फिल्म में आपको superhero , action , adventure देखने को मिलेगा । फिल्म को नीचे दिए लिंक से आप देख सकते हैं :
Download Max Steel cartoon movie : Click here
Cartoon Movie in Hindi Download – Conclusion
इस पोस्ट में हमने फिलहाल 5 ही cartoon movies in Hindi download को जोड़ा है । आगे भी अन्य फिल्मों को हम जोड़ते रहेंगे । इसके साथ ही आपको किस कार्टून मूवी का लिंक चाहिए , उसे भी नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं । अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर करना न भूलें ।