इस पोस्ट में आपको Pirates Of the Caribbean की सभी movie series की Trailer , Storyline , Reviews , Watch Link मिलेगा । आप इस पोस्ट के माध्यम से इस फिल्म के बारे में सभी जरूरी जानकारी जान पाएंगे । फिल्म के जरूरी description के बाद दिए गए Watch Link से आप फिल्म को देख और डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
हम सभी Pirates Of the Caribbean और Johnny Depp यानि Captain Jack Sparrow को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं । इस फिल्म के सभी सीरीज एक से बढ़कर एक हैं । इन सभी फिल्मों में आपको Action , Thriller , Drama और adventure भरपूर मात्रा में मिलेगा । अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के फैन हैं तो आपको यह फिल्म अवश्य देखना चाहिए । तो चलिए इस फिल्म के सभी film series के बारे में विस्तार से बात करते हैं ।
Attention
नीचे दिए गए सभी फिल्मों के ट्रेलर Hindi या English में हो सकते हैं , परन्तु इन सभी फिल्मों के Watch & Download Link पर फिल्म आपको हिंदी में डब्ड ही मिलेंगी ।
1. Pirates Of the caribbean – The Curse Of The Black Pearl

Gore Verbinski द्वारा डायरेक्ट की गई Pirates Of The Caribbean – the curse of the black pearl की कुल अवधि 2 घंटे 33 मिनट है । आप ऊपर दिए गए ट्रेलर को देख सकते हैं । ट्रेलर और रेटिंग से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी बेहतरीन है । भारत में 15 अगस्त, 2003 को इस फिल्म को रिलीज़ किया गया था ।
इस फिल्म का कुल बजट चौदह करोड़ अमेरिकी डॉलर था तो वहीं इस फिल्म ने लगभग 66 करोड़ रुपए की कमाई की थी । फिल्म के cast में Johnny Depp , Keira knightley , Orlando Bloom , Zoe Saldana जैसे बेहतरीन कलाकार मौजूद हैं । फिल्म में Johnny Depp एक जहाजी कैप्टन के तौर पर मुख्य भूमिका में दिखाई देते हैं ।
2. Dead Man’s chest

Pirates of the caribbean – Dead man’s chest इस फिल्म सेरीज़ का दूसरा पार्ट है । इस फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 31 मिनट है । इस फिल्म के डायरेक्टर Gore Verbinski हैं । आप ऊपर दिया गया ट्रेलर देख सकते हैं जोकि इंग्लिश में है , परन्तु नीचे दिए गए लिंक पर फिल्म आपको हिंदी में डब्ड ही मिलेगी । अमेरिका में 24 जून 2006 को फिल्म रिलीज़ किया गया था ।
इस फिल्म का कुल बजट लगभग 23 करोड़ अमेरिकी डॉलर था तो वहीं इस फिल्म ने कुल 107 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी । फिल्म के cast में Johnny Depp , Keira knightley , Orlando Bloom , Bill Nighy जैसे बेहतरीन अभिनेता हैं । हर फिल्म की तरह Johnny Depp इसमें भी लीड रोल में हैं ।
3. Pirates of the caribbean – 3

Pirates of the caribbean – At World’s End इस फिल्म सीरीज का तीसरा पार्ट है । इस फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 49 मिनट है । इस फिल्म के डायरेक्टर Gore Verbinski हैं । इस फिल्म को भारत में 1 जून , 2007 में रिलीज़ किया गया था । ट्रेलर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी बेहतरीन है । फिल्म में आपको भरपूर Adventure / Action देखने को आपको मिलेगा ।
- Kajal Aggarwal Best 7 Hit Films in Hindi – Trailer , Storyline , Watch Link
- Sunny Leone की Superhit Bollywood Movies – Trailer , storyline , watch link
- Jason Statham Superhit Hindi Dubbed Movies – जेसन स्टेथम
- Kota Factory All Episodes – Trailer , Storyline , Cast , Reviews , Watch Link
इस फिल्म का कुल बजट 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर था तो वहीं इस फिल्म ने कुल 96 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई की । नीचे दिए गए लिंक पर यह फिल्म आपको हिंदी में डब्ड मिलेगी । इस फिल्म के cast में Johnny Depp , Keira knightley , Orlando Bloom , Bill Nighy मुख्य किरदार में हैं ।
4. On Stranger Tides

Pirates of the caribbean – on stranger sides पायरेट्स ऑफ कैरेबियन का चौथा फिल्म सीरीज है । इस ट्रेलर को यूट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है । फिल्म और ट्रेलर दोनों काफी अच्छी है । नीचे दिए लिंक पर फिल्म हिंदी में डब्ड मौजूद है । इसके director Rob Marshall हैं । फिल्म को अमेरिका में 7 मई 2011 को रिलीज़ किया गया था । फिल्म में आपको भरपूर Action/ Adventure देखने को मिलेगा ।
इस फिल्म का कुल बजट लगभग 41 करोड़ डॉलर था और इसकी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कुल लगभग 105 करोड़ डॉलर की रही । कुल मिलाकर फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया था और काफी कमाई की थी । फिल्म के cast की बात करें तो इसमें आपको Johnny Depp , Penelope Cruz , Ian McShane , Sam Clafin इत्यादि मौजूद हैं ।
5. Pirates of the caribbean – Salazar’s revenge

पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन की अंतिम फिल्म सीरीज का नाम Pirates Of The Caribbean – Salazar’s revenge है । व्यक्तिगत तौर पर मुझे यह फिल्म काफी पसंद आई और इसमें आप Captain Jack Sparrow के जबरदस्त swag को देख सकेंगे । फिल्म का अंत भी काफी मजेदार है । इसके director Joachim Rønning हैं । फिल्म को सबसे पहले 11 मार्च , 2017 में रिलीज़ किया गया था ।
इस फिल्म ने कुल लगभग 80 करोड़ डॉलर की कमाई की थी । फिल्म के cast की बात करें तो इसमें Johnny Depp , Orlando Bloom , Kaya हैं ।
तो इस पोस्ट में आपको मैंने Pirates of the caribbean के सभी parts के बारे में और उसके ट्रेलर , ratings , cast के बारे में बताया । आपको इनमें से में सी फिल्म पसंद आई , उसे कमेंट करके बताएं । इसके साथ ही पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करें ।
2 Comments
मूवी के copyright free images कहा से लाए
आप गूगल से सीधे इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं जो कॉपीराइट फ्री होते हैं । आप गूगल में सबसे पहले इमेज को सर्च करें और फिर उसे फिल्टर करें ।
फिल्टर में आप creative common license पर क्लिक करें जिसके बाद दिखाई दे रही इमेजेस को आप कहीं भी फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं ।