इस पोस्ट में हम आपको Tumbbad Movie के Trailer, Storyline , Cast , Reviews के साथ ही Download Link भी देंगे । इंटरनेट पर हजारों की संख्या में Tumbbad Movie Download सर्च किया जाता है इसलिए हम इस पोस्ट में इस फिल्म के बारे में आपको सभी जरूरी चीजें भी बताएंगे और download link भी देंगे ।
अगर आप तड़क भड़क और ढर्रे से हटकर कोई फिल्म देखना चाहते हैं , तो इस फिल्म को जरूर देखें । यकीन मानिए आपको फिल्म बेहद ही पसंद आएगी और इस फिल्म का अंत भी बेहद ही emotional और motivational है । इस फिल्म में आपको Horror / drama काफी देखने को मिलेगा । काफी लोग इस फिल्म का नाम तक नहीं जानते , परन्तु अगर आप सच में कोई अच्छी फिल्म देखना चाहते हैं तो इसे जरूर देखें ।
Tumbbad Movie – Overview
सबसे पहले आपको यह ट्रेलर देख लेना चाहिए । यूट्यूब पर इस ट्रेलर को 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है , इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फिल्म कितनी बेहतरीन होगी । फिल्म को भारत में 12 अक्टूबर , 2018 को रिलीज़ किया गया था । इसमें आपको जबरदस्त horror के साथ ही drama देखने को मिलेगा । इस फिल्म की कुल अवधि 1 घंटे 49 मिनट है ।
इस फिल्म के डायरेक्टर Anand Gandhi और Rahi Anil Barve हैं । इस फिल्म ने Filmfare Award for Best Cinematography , Filmfare Award for Best Production Design , Filmfare Award for Best Sound Design , IIFA Award for Best Special Effects के साथ ही अन्य अवॉर्ड्स भी जीते । परन्तु , दुख की बात यह है कि इन सभी के बावजूद , लोगों ने इस फिल्म को नहीं देखा ।
Storyline
फिल्म की कहानी 1920 ईसवी की है , जब देश भारत अग्रेजों का गुलाम हुआ करता था । इस फिल्म की कहानी तीन generations के बीच की है जो देवी माता के धन पाने और हस्तर से बचने की तरकीबें सोचा करता है । हस्टर देवी मां की एक बिगड़ी हुई संतान है और वह एक सीक्रेट जगह पर धन को रख करके उसकी रक्षा करता है ।
यह फिल्म मनुष्य के कभी न खत्म होने वाले लालच को दर्शाती है । तीन generations में से जो सबसे छोटा लड़का है वह धन को लेकर बहुत ही ज्यादा लालची होता है । बचपन में वह अपनी मां को वचन तो से देता है कि वह फिर कभी धन के लालच में तुंबाड लौट कर नहीं आएगा , परन्तु वह जैसे ही बड़ा होता है , धन के लालच में अपने जन्मस्थान पहुंच जाता है ।
इसके बाद वहां वह बड़ी मशक्कत से धन जुटाता है । यह काम वह अपने बेटे को भी बताता , सिखाता है । परन्तु , एक बहुत बड़ी भूल हो जाती है जो पूरी कहानी को उलट पलट कर रख देती है । उसे देखने के लिए आपको यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए ।
- Pirates of the Caribbean Movies – Storyline , Trailer , reviews, watch link
- फिल्में डाउनलोड कैसे करें ? हॉलीवुड , बॉलीवुड , भोजपुरी , साउथ फिल्में डाउनलोड करें
- Avengers : Age Of Ultron Movie download in Hindi for free – एवेंजर्स हिंदी में
- Avatar Hollywood Movie Download Dubbed in Hindi – अवतार हिंदी में
पूरी फिल्म देखने के बाद , यह कहा जा सकता है कि आपको यह फिल्म बोर बिल्कुल नहीं करेगी । शुरुआत में आपको थोड़ा confusion हो सकता है पर जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ेगी , सारी गांठे खुलती जाएंगी । इसलिए फिल्म को एक बार अवश्य देखें ।
Tumbbad – Ratings
Tumbbad फिल्म की ratings की बात करें तो –
- IMDb rating – 8.3 / 10
- Rotten Tomatoes – 84%
- Koimoi – 3.5 / 5
- News18 – 3.5 / 5
- Mid Day – 3 / 5
- Firstpost – 3.5 / 5
की ratings मिली हैं । अगर आप एवरेज की बात करें तो Tumbbad फिल्म को 3.5 / 5 की रेटिंग्स मिली है , जोकि काफी अच्छी है । इसके अलावा भी आप इस फिल्म के बारे में reviews यूट्यूब पर देख सकते हैं । आपको इस फिल्म के कुछ scenes भी यूट्यूब पर मिल जाएंगे ।
Tumbbad – Cast
Tumbbad के cast की बात करें तो इसमें आपको Soham Shah , Ronjini Chakraborty , Mohammad Samad , Anita Date , Jyoti Malshe के साथ ही ढेरों बेहतरीन कलाकार मिलेंगे । इनका अभिनय आपका मन मोह लेगी ।
इस फिल्म में बस आपको Ronjini Chakraborty का किरदार जबरदस्ती लग सकता है । ऐसा लगता है जैसे कि फिल्म की अवधि के लिए बस यूं ही विनायक की दूसरी पत्नी या यूं कहें कि रखैल के पार्ट को जोड़ा गया है । इसका कुछ खास अर्थ आपको देखने को नहीं मिलेगा ।
Download / Watch Link
अगर आपने इस फिल्म का trailer , storyline , cast देख पढ़ चुके हैं और फिल्म पसंद आई है तो आप इसे अवश्य डाउनलोड करना चाह रहे होंगे । इसे आप इन जगहों से डाउनलोड या देख सकते हैं –
- Amazon Prime Video – Watch Now
- Mod Apks – Amazon Prime Mod Apk Download सर्च करें
- Pirated Websites जैसे 9xmovies , filmyzilla , b4umovies की मदद से देख सकते हैं ।
Pirated Apps , Websites , Mod Apks को हम endorse नहीं करते , न हीं recommend । आप अपने रिस्क पर फिल्म को इन जगहों से access कर सकते हैं ।
Tumbbad Movie Download – Conclusion
आपने इस पोस्ट में विस्तार से Tumbbad Movie से जुड़ी सभी जरूरी चीजें पढ़ – देख चुके हैं । अगर आप इस फिल्म को डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऊपर कई तरीको से इसे डाउनलोड कर सकते हैं । इसके अलावा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अन्य लोगों को भी शेयर करें । आप फिल्म के बारे में नीचे कॉमेंट भी कर सकते हैं ।