आज के इस पोस्ट में हम आपको Kanchana all parts की जानकारी देंगे । इसके साथ ही फिल्मों के trailer , storyline, cast और watch link भी देंगे । इसलिए आपको यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए । इसमें अभी तक रिलीज़ हुए Kanchana part 1 , 2 & 3 के बारे में जरूरी जानकारी और download /watch link आप पोस्ट के अंत में पाएंगे ।
इन फिल्मों के watch link पर फिल्म आपको High Quality में बिल्कुल फ्री मिलेगी । जैसा कि आप जानते ही हैं कि इस फिल्म के सभी पार्ट्स ने खूब लोकप्रियता बटोरी है । इसके साथ ही कंचना अभी तक की सबसे सफल horror / comedy फिल्म फ्रेंचाइज भी है । Hrror और Comedy से भरपूर ये फिल्में आपको डराते हुए हसाएंगी भी । इसलिए इन सभी पार्ट्स को एक बार अवश्य देखें । तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में –
Kanchana 1
यह Kanchana film series का पहला पार्ट है जिसमे आपको भरपूर Horror के साथ ही Comedy देखने को मिलेगा । इस फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 51 मिनट है । इस फिल्म को Raghava Lawrence ने डायरेक्ट किया है । भारत में इस फिल्म को 15 August 2011 को रिलीज़ किया गया था । फिल्म को IMDb पर 6.5 / 10 की रेटिंग मिली है ।
फिल्म के Cast की बात करें तो इसमें आपको Raghava Lawrence , Raai Laxmi , Devadarshini , Kovai Sarala , R. Sarathkumar , Sriman , Babu Antony जैसे बेहतरीन कलाकार दिखेंगे । इसमें आपको Raghava का कैरेक्टर सबसे ज्यादा पसंद आएगा क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा funny है । उसके अलावा Raai Laxmi का फिल्म में रोल भी बेहतरीन है ।
फिल्म की कहानी Raghava के इर्द गिर्द ही घूमती है । फिल्म में 3 प्रेत आत्माएं राघव को अपने वश में कर लेती हैं और उससे महिलाओं जैसे बर्ताव कराती हैं । इसलिए राघव का परिवार एक तांत्रिक से मिलकर प्रेत आत्माओं को भगाने की कोशिश करते हैं । ऐसे में राघव के अंदर प्रेत आत्मा अपनी पूरी कहानी बताती है । आत्मा बताती है कि कैसे उसके साथ समाज ने गलत किया । इसके अलावा हत्या और बदले की एक नई कहानी भी उभर कर सामने आती है ।
Download Kanchana Part 1 in Hindi – Click Here
Kanchana 2
Kanchana 2 भी एक Horror / Comedy फिल्म है । इसे Raghava Lawrence ने ही डायरेक्ट किया है । फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 48 मिनट की है । इस फिल्म को 17 अप्रैल , 2015 को रिलीज़ किया गया था । इस फिल्म को IMDb पर 5.5 / 10 की रेटिंग मिली है । इसके अलावा फिल्म को 72% गूगल यूजर्स में पसंद किया है । नीचे दिए लिंक पर आपको फिल्म फ्री में हिंदी में मिल जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं ।
इस फिल्म के Starcast में Raghava Lawrence , Taapsee Pannu , Nithya Menen , Kovai Sarala , Pooja Ramchandram , Jangiri Madhumita , Sriman , Jayaprakash जैसे उम्दा कलाकार मौजूद हैं । पार्ट 1 की तरह इसमें भी Raghava Lawrence ने काफी बेहतरीन अभिनय किया है ।
Kanchana 2 की कहानी राघव के इर्द गिर्द ही घूमती है । राघव भूतप्रेत की फिल्में देखने में बहुत ही ज्यादा डरता है । यहां तक कि वह शौच जाते समय भी अपनी मां को साथ ले जाता है क्योंकि उसे Nyctophobia ( रात या अंधेरे से डर ) है । वह एक टीवी चैनल के लिए Cinematographer भी है और नंदिनी ( Taapsee ) से प्यार करता है । नंदिनी एक झूठा भूतिया फिल्म शूट करना चाहती है ताकि उसके चैनल की टीआरपी बढ़े । परन्तु , उनकी किस्मत खराब होती है और उन्हें सच में 5 भूतों का सामना करना पड़ता है ।
Download Kanchana Part 2 in Hindi – Click Here
Part 3
Kanchana ( Muni ) all parts का यह आखिरी पार्ट है । इस पार्ट की फिल्मों में आपको एक चीज आम देखने को मिलेगी कि सभी में Comedy / Horror का तड़का जरूर है । फिल्म के डायरेक्टर Raghava Lawrence हैं । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 130 करोड़ रुपए की कमाई की है । इसे 19 अप्रैल , 2019 को रिलीज़ किया गया था । इसकी IMDb रेटिंग 4.1 / 10 है ।
- Tumbbad Movie – Trailer , Storyline , Cast , Reviews , Download Link
- Pirates of the Caribbean Movies – Storyline , Trailer , reviews, watch link
- Laxmmi Bomb – Trailer , storyline , cast , release date , watch link
फिल्म के Starcast में Raghav Lawrence , Nikki Tamboli , Oviya , Kabir Duhan Singh , Sampath Ram , Yogi Babu मुख्य भूमिका में मौजूद हैं । इसमें आपको राघव की एक्टिंग एनर्जी से भरपूर और डरावनी लगेगी । फिल्म में Comedy की भी कोई कमी नहीं है ।
हर फिल्म की तरह इसमें भी राघव भूत आत्माओं से बहुत ज्यादा डरता है । एक बार फैमिली जंक्शन के लिए वह अपने पूरे परिवार के साथ कोयंबटूर जाता है और वहां वे एक बंगले में रुकते हैं । परन्तु , उनके साथ अजीब अजीब डरावनी घटनाएं घटने लगती हैं । इसी बीच राघव पर एक प्रेत आत्मा अपना कब्जा जमा लेती है और उससे ढेरों अजीब अजीब काम करवाती है । फिल्म में आपको सभी dots जुड़ते भी नजर आएंगे । फिल्म की storyline थोड़ी कमजोर जरूर है और निर्देशन में भी कहीं कहीं loopholes दिखाई पड़ते हैं ।
Download Kanchana 3 in Hindi – Download Now
Kanchana all parts watch &Download
इस पोस्ट में आपने Kanchana के सभी Parts के Trailer , Storyline , Starcast के साथ ही Watch / Download Link भी देखा । हमने सभी फिल्मों का डाउनलोड लिंक दिया जहां से आप फिल्म hindi dubbed डाउनलोड कर सकते हैं । आपको सबसे बेस्ट पार्ट कौनसा लगा , इसे कमेंट करके बताएं । इसके साथ ही पोस्ट शेयर जरुर करें ।