अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या नई नई चीजें सीखने जानने के लिए इच्छुक रहते हैं तो आपको Book & Author Quiz in Hindi जरूर देना चाहिए । B.Ed. से लेकर SSC और UPSC परीक्षाओं में किताबों और उनके लेखकों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं । अगर आप इसकी अच्छी तैयारी करना चाहते हैं तो आपको यह क्विज जरूर देना चाहिए ।
Book & Author Quiz in Hindi में मैंने सिर्फ महत्वपूर्ण प्रश्नों को ही जोड़ा है । दुनियाभर में हजारों लाखों किताबें लिखी गई हैं । लेकिन क्या सारी महत्वपूर्ण हैं या क्या परीक्षा में सभी किताबों पर प्रश्न आते हैं ? नहीं ! इसलिए मैंने किताबें और उनके लेखक क्विज में सिर्फ महत्वपूर्ण प्रश्नों को ही जोड़ा है जिन्हें विभिन्न परीक्षाओं में पूछा जाता है ।
Book & Author Quiz in Hindi
#1. गोदान इनमें से किसकी रचना है ?
#2. हेमलेट किसकी रचना है ?
#3. दास कैपिटल किसने लिखी है ?
#4. अभिज्ञान शकुंतलम के रचयिता कौन हैं ?
#5. सत्य के साथ मेरे प्रयोग पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
#6. कामसूत्र पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
#7. आनंदमठ उपन्यास किसके लिखी है ?
#8. माय एक्सपीरियंस विथ ट्रुथ पुस्तक के लेखक इनमें से कौन हैं ?
#9. इनमें से कौनसी उपन्यास धर्मवीर भारती द्वारा नहीं लिखी गई है ?
#10. द अल्केमिस्ट के लेखक कौन हैं ?
#11. द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
#12. झुंपा लाहिड़ी की निम्नलिखित में से कौनसी किताबें हैं ?
#13. A Century Is Not Enough एक शतक काफी नहीं है पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
#14. एग्जाम वॉरियर्स पुस्तक के लेखक का नाम बताइए:
#15. माय ट्रुथ किसने लिखी है ?
#16. झांसी की रानी उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
#17. निम्नलिखित में से जीडी बक्शी की पुस्तक कौन सी है ?
#18. Animal Farm पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
#19. द स्टोरी ऑफ माई लाइफ की लेखिका कौन हैं ?
#20. इनमें से विष्णु शर्मा द्वारा रचित पुस्तक कौन सी है ?
#21. मैं नास्तिक क्यों हूं पुस्तक किसने लिखी है ?
#22. मैला आंचल इनमें से किसकी रचना है ?
#23. वन अरेंज्ड मर्डर के लेखक कौन हैं ?
#24. मेनकाम्फ का लेखक कौन था ?
#25. द मेकिंग ऑफ इंडिया पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
#26. We The People किताब को किसने लिखा है ?
#27. सूरज का सातवां घोड़ा किताब के लेखक कौन हैं ?
#28. रघुराम राजन की पुस्तक का नाम बताइए:
#29. कितने पाकिस्तान पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
#30. इंडिया विंस फ्रीडम पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
#31. कंकाल ( 1923 ई. ) उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
#32. इनमें से नाथूराम गोडसे द्वारा लिखी पुस्तक कौन सी है ?
#33. The Monk Who Sold His Ferrari ( वह साधु जिसने अपनी फेरारी बेच दी ) के लेखक कौन हैं ?
#34. Unstoppable: My Life So Far पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
#35. शटलिंग टू द टॉप : द स्टोरी ऑफ पीवी सिंधु
#36. इनमें से कौनसी रचना आर. के. नारायण की नहीं है ?
#37. इनमें से हिंदू व्यू ऑफ लाइफ के लेखक कौन हैं ?
#38. अर्थशास्त्र पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
#39. इनमें से कौनसी रचना सूर्यकांत त्रिपाठी निराला द्वारा नहीं लिखी गई है ?
#40. इनमें से कौनसी पुस्तक प्रेमचंद द्वारा नहीं लिखी गई है ?
#41. निम्नलिखित में से कौन सा उपन्यास बंकिम चंद्र चटर्जी जी ने लिखी है ?
#42. निम्नलिखित में से शशि थरूर द्वारा लिखी पुस्तकों का चयन करें:
Select all that apply:
#43. पुस्तक मगधनामा के लेखक कौन हैं ?
#44. इनमें से कौनसी पुस्तक विक्रम सेठ द्वारा लिखी गई है ?
#45. अंग्रेजी कविता के जनक कौन हैं ?
#46. मोदी इंडिया कॉलिंग-2021 के लेखक कौन हैं ?
#47. द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
#48. निम्नलिखित में से कुमार विश्वास की पुस्तक कौन सी है ?
#49. अनफिनिश्ड: ए मेमॉयर की लेखिका कौन हैं ?
#50. इम्मोर्टल इंडिया पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
#51. Triple Talaq: Examining Faith किताब के लेखक कौन हैं ?
Results
तो क्या रहा आपका result ? अगर आपने एक भी प्रश्न का उत्तर गलत दिया है तो आप पेज को रिफ्रेश करके दोबारा से इस quiz को attempt कर सकते हैं । इससे आपको ज्यादा से ज्यादा प्रश्न Book & Author के याद हो जाएंगे । मैं आपको बता दूं कि इस विषय से संबंधित प्रश्न लगभग हर परीक्षा में आते हैं । चाहे आप Teaching Exams की तैयारी कर रहे हों या UPSC की, ऐसे में इन प्रश्नों को आप जरूर याद कर लें ।
इस किताब और उनके लेखक क्विज में मैंने पुराने और नए सभी लेखकों को शामिल किया है । आपको इसमें भारतीय लेखक भी मिलेंगे तो कुछ विदेशी लेखक भी मिलेंगे । ये सारे प्रश्न किसी न किसी परीक्षा में पूछे गए हैं इसलिए मैंने हर वर्ष repeat हो रहे प्रश्नों को जोड़ा है । इसमें अन्य प्रश्न भी जल्द ही जोड़े जाएंगे ।
Conclusion
इस Book and Author Quiz in Hindi को देने के बाद आपका जो भी रिजल्ट रहा हो, उसे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं । इसके साथ ही, आप इस आर्टिकल को अन्य दोस्तों से शेयर करें और देखें कि आप दोनों में से ज्यादा बेहतर अंक किसके आते हैं । अगर आपको किसी प्रश्न या विकल्प में कोई त्रुटी दिखाई दे तो कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से अवगत जरूर कराएं ।
आप नीचे दिए अन्य interesting quizzes भी दे सकते हैं:
- Animal Husbandry Quiz in Hindi
- Agriculture Quiz in Hindi
- History Quiz in Hindi
- RRB NTPC Gk Quiz in Hindi
- भारत को जानो क्विज
- Indian Road Safety Quiz in Hindi
- Am i in love quiz in Hindi
- GK Quiz for class 5 in Hindi
आप इन सभी quiz को बिल्कुल मुफ्त में बिना किसी time boundation के दे सकते हैं । अगर आपको कोई भी क्विज informative & helpful लगता है तो आपको उसे शेयर जरूर करना चाहिए ।