हर वर्ष लाखों छात्र RRB NTPC exam की तैयारी करते हैं और उनमें से मात्र कुछ ही सफल हो पाते हैं । जो सफल होते हैं उनकी परीक्षा को लेकर तैयारी काफी अच्छी होती है । हर वर्ष Railway Recruitment Board आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा करवाती है और रिक्त पदों को भरती है । इस एग्जाम के माध्यम से रेलवे में विभिन्न पदों पर ढेरों भर्तियां की जाती हैं ।
अगर आप भी NTPC RRB GK 2021-22 की तैयारी करना चाहते हैं तो इस quiz को जरूर दें । मैंने syllabus के आधार पर महत्वपूर्ण प्रश्नों को क्विज में जोड़ा है । इसमें आपको maths, general awareness, current affairs, polity, economics इत्यादि से जुड़े gk quiz आसानी से मिल जायेंगे । फिलहाल मैंने सिर्फ 100+ NTPC RRB Gk quiz ही जोड़ा है, आगे अन्य प्रश्नों को भी जोड़ा जाएगा ।
अगर आप इस परीक्षा की अच्छे से तैयारी करना चाहते हैं तो सभी प्रश्नों का उत्तर दें और फिर अपनी तैयारी जांचे । आप page reload करके दोबारा से इस क्विज को दे सकते हैं ताकि आपकी आरआरबी एनटीपीसी की तैयारी अच्छे से हो सके ।
Contents
- 1 RRB NTPC Gk Quiz in Hindi
- 1.1 #1. वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कौन हैं ?
- 1.2 #2. अंग्रेजों ने भारत के पूर्वी भाग में सबसे पहले अपने कारखाने कहाँ खोले थे ?
- 1.3 #3. धुनुची नृत्य किस राज्य का है ?
- 1.4 #4. निम्नलिखित में से किसे “सैरांध्री वनम” के नाम से जाना जाता है ?
- 1.5 #5. 2020 का साहित्य में नोबेल पुरस्कार किसने जीता ?
- 1.6 #6. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
- 1.7 #7. किस क्रांतिकारी को 'पंजाब केसरी' की उपाधि मिली ?
- 1.8 #8. एक लम्ब वृत्तीय बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल 360π वर्ग सेमी है और इसके आधार की त्रिज्या 15 सेमी है। बेलन का आयतन (सेमी³ में) क्या है?
- 1.9 #9. आनंदमठ के रचयिता कौन हैं ?
- 1.10 #10. भारत में कौन सा राज्य शहतूत रेशम का प्रमुख उत्पादक है ?
- 1.11 #11. सुरक्षा परिषद में कितने अस्थाई सदस्य होते हैं ?
- 1.12 #12. निम्नलिखित में से किसमें अवैध व्यापार से निपटने के अपने प्रयास के लिए भारत को प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया था ?
- 1.13 #13. नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय वैज्ञानिक कौन थे ?
- 1.14 #14. हर साल 'विश्व निमोनिया दिवस' कब मनाया जाता है ?
- 1.15 #15. किस भारतीय राज्य में बड़ी संख्या में लोकसभा सीटें हैं ?
- 1.16 #16. असम में वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं ?
- 1.17 #17. भारत के सबसे बड़े क्षेत्र में कौन सी फसल बोई जाती है ?
- 1.18 #18. राष्ट्रीय बाघ आरक्षण प्राधिकरण का गठन कब हुआ ?
- 1.19 #19. भारत का सबसे लंबा रेल स्टेशन कहां है ?
- 1.20 #20. निम्नलिखित में से कौन वायुमंडल में मौजूद दूसरी सबसे प्रचुर मात्रा में गैस है ?
- 1.21 #21. निम्नलिखित में से कौन पूरक ऑक्सीजन के बिना माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला पहला व्यक्ति था ?
- 1.22 #22. किस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी ने हिंदी को भारत की राजभाषा बनाया ?
- 1.23 #23. भारत में राष्ट्रीय आय अनुमान किसके द्वारा तैयार किए जाते हैं ?
- 1.24 #24. पुणे और हैदराबाद के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग:
- 1.25 #25. 64वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में राष्ट्रीय पुरस्कार किसे मिला ?
- 1.26 #26. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ था ?
- 1.27 #27. हर साल अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया जाता है ?
- 1.28 #28. वह राजमार्ग जो पुणे को हैदराबाद से जोड़ता है:
- 1.29 #29. संयुक्त राष्ट्र महासचिव का कार्यकाल क्या है ?
- 1.30 #30. किस गवर्नर-जनरल ने भारत से सती प्रथा को समाप्त कर दिया ?
- 1.31 #31. किस वर्ष तक शिक्षण के लिए न्यूनतम डिग्री योग्यता 4 वर्षीय एकीकृत बी.एड. होने जा रही है ?
- 1.32 #32. बंगाल विभाजन का आदेश किसने दिया ?
- 1.33 #33. चंद्रयान 2 के अध्यक्ष कौन थे ?
- 1.34 #34. भारत में, COVID-19 टीकाकरण का दूसरा चरण कब शुरू हुआ ?
- 1.35 #35. कंप्यूटर सिस्टम में माउस का आविष्कार किसने किया ?
- 1.36 #36. संयुक्त राष्ट्र की कितनी आधिकारिक भाषाएं हैं ?
- 1.37 #37. संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
- 1.38 #38. ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 में मैन ऑफ द मैच कौन था ?
- 1.39 #39. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
- 1.40 #40. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना के लिए आधार वर्ष क्या है ?
- 1.41 #41. निम्नलिखित में से किसे पहले इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता था ?
- 1.42 #42. जो बाइडेन अमेरिका के कितने स्थान पर राष्ट्रपति चुने गए ?
- 1.43 #43. महात्मा गांधी किसे अपना गुरु मानते थे ?
- 1.44 #44. कौन सी परियोजना भारत और फ्रांस का संयुक्त प्रोजेक्ट है ?
- 1.45 #45. किसी भाषा के नियमों को किस रूप में जाना जाता है
- 1.46 #46. भारत में सबसे अधिक चीनी मिलों वाला राज्य है:
- 1.47 #47. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) किसकी एक पहल है ?
- 1.48 #48. 10000 रन पार करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर:
- 1.49 #49. निम्नलिखित में से किस देश में पहला स्टॉक एक्सचेंज खोला गया ?
- 1.50 #50. भारतीय रुपया प्रतीक किसने डिजाइन किया था ?
- 1.51 #51. मनीष 5 किमी/घंटा, 4 किमी/घंटा और 6 किमी/घंटा की गति से क्रमशः A से B, B से C और C से D तक चलता है। यदि A से B, B से C और C से D के बीच की दूरी समान है और राजीव द्वारा A से D तक लिया गया कुल समय 22.2 मिनट है, तो राजीव द्वारा तय की गई प्रत्येक दूरी (मीटर में) ज्ञात कीजिए ।
- 1.52 #52. विश्व निवेश रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है ?
- 1.53 #53. बांग्लादेश का स्थापना दिवस:
- 1.54 #54. लोकसभा चुनाव कितने साल बाद होते हैं ?
- 1.55 #55. संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अंतराल :
- 1.56 #56. चौरी चौरा भारत के किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित एक शहर है ?
- 1.57 #57. किसकी अध्यक्षता में 'नई शिक्षा नीति के विकास के लिए समिति' ने मई 2016 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की ?
- 1.58 #58. निम्नलिखित में से किस स्टेशन को पहले विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था ?
- 1.59 #59. 'सी' प्रोग्रामिंग भाषा के जनक:
- 1.60 #60. किसने अपनी टीम के साथ विश्व का पहला जल आधारित कंप्यूटर विकसित किया ?
- 1.61 #61. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु में सेवानिवृत्त होते हैं
- 1.62 #62. कंप्यूटर हार्डवेयर सिद्धांत के सुधार को किस कानून द्वारा संक्षेप में प्रस्तुत किया गया है ?
- 1.63 #63. स्वतंत्र भारत की पहली औद्योगिक नीति की घोषणा किस वर्ष की गई थी ?
- 1.64 #64. ICC का हेडक्वार्टर कहां स्थित है ?
- 1.65 #65. किसी भारतीय राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला कौन थी ?
- 1.66 #66. RSS का पूर्ण रूप है:
- 1.67 #67. निम्नलिखित में से एक इ कॉमर्स कंपनी है:
- 1.68 #68. पासवर्ड चोरी करने के अपराध का सामान्य नाम है :
- 1.69 #69. मैत्री एक्सप्रेस भारत को निम्नलिखित में से किस देश से जोड़ती है ?
- 1.70 #70. 1959 में भारत में सबसे पहले किस राज्य ने पंचायती राज को अपनाया था ?
- 1.71 #71. UNIVAC है:
- 1.72 #72. निम्नलिखित में से कौन स्वतंत्र भारत के पहले रेल मंत्री थे ?
- 1.73 #73. गणितीय जादूगर में कंप्यूटर को मात देने का गौरव रखने वाला भारतीय है:
- 1.74 #74. संयुक्त राष्ट्र शब्द किसने गढ़ा ?
- 1.75 #75. देश के राजस्व में अप्रत्यक्ष करों की स्थिति लगभग है:
- 1.76 #76. यूएनओ के प्रथम अध्यक्ष थे ?
- 1.77 #77. नमक सत्याग्रह आंदोलन किस वर्ष में शुरू हुआ था ?
- 1.78 #78. रेल नेटवर्क की लंबाई की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
- 1.79 #79. भारत में आईटी अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ ?
- 1.80 #80. "द ब्लू अम्ब्रेला" के लेखक कौन हैं ?
- 1.81 #81. निम्नलिखित में से कौन सा प्राधिकरण भारतीय रिजर्व बैंक में एक डिप्टी गवर्नर की नियुक्ति करता है ?
- 1.82 #82. मुस्लिम लीग की वापसी के बाद संविधान सभा की ताकत कम हो गई थी ?
- 1.83 #83. Covaxin किस कंपनी द्वारा बनाया गया है ?
- 1.84 #84. एक खाद्य श्रृंखला में, पौधों द्वारा उपयोग की जाने वाली सौर ऊर्जा केवल होती है:
- 1.85 #85. औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (बीआईएफआर ) अस्तित्व में आया:
- 1.86 #86. प्राचीन भारत का स्वर्ण युग किस शासक के अधीन था ?
- 1.87 #87. निम्नलिखित में से कौन पहली रेलवे समय सारिणी तैयार करने के लिए जाना जाता है ?
- 1.88 #88. भारत संयुक्त राष्ट्र का सदस्य कब बना ?
- 1.89 #89. भारत में पहली ट्रेन को कब स्टीम किया गया था ?
- 1.90 #90. JavaScript का आधिकारिक नाम क्या है ?
- 1.91 #91. निम्नलिखित में से कौन सा प्राधिकरण भारत में बीमा व्यवसाय को नियंत्रित करता है ?
- 1.92 #92. कौन सा भारतीय राज्य बिजनेस स्टार्टअप में शीर्ष स्थान पर है:
- 1.93 #93. नॉर्मन बोरलॉग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
- 1.94 #94. COD के पूर्ण रूप क्या है ?
- 1.95 #95. अर्थशास्त्र के जनक कौन है ?
- 1.96 #96. राष्ट्रीय कवि 'सुब्रमण्य भारती' किस भारतीय राज्य के प्रसिद्ध कवि हैं ?
- 1.97 #97. यदि किसी कंप्यूटर में एक से अधिक प्रोसेसर हों तो उसे कहते हैं:
- 1.98 #98. आजादी के समय भारत की GDP कितनी थी ?
- 1.99 #99. GST परिषद का नेतृत्व किसके द्वारा किया जाता है ?
- 1.100 #100. 'सतत विकास' शब्द किस वर्ष अस्तित्व में आया ?
- 1.101 #101. निम्नलिखित में से कौन भारत में अंग्रेजों द्वारा निर्मित पहला किला था ?
- 2 Results
- 3 Conclusion
RRB NTPC Gk Quiz in Hindi
तो क्या रहा आपका result ? आप अपने RRB NTPC Gk quiz in Hindi के result को कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें । अगर आप सभी एक दूसरे से ज्यादा बेहतर अंक लाने की होड़ लगा सकते हैं और सभी लोग कॉमेंट बॉक्स में अपने अंक लिख सकते हैं ।
Conclusion
आपको यह RRB NTPC Gk quiz in Hindi कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । मैंने पूरी कोशिश की है कि आपको आरआरबी एनटीपीसी से जुड़े बेहतर और महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करा सकूं । अगर किसी प्रश्न या प्रश्न के उत्तर में कोई त्रुटी है तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें । इसके साथ ही, आप भी इस परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिस्ट कॉमेंट में लिख सकते हैं जिन्हें जोड़ दिया जायेगा ।
- Indian road safety quiz in Hindi
- Bharat ko Jano quiz in Hindi
- Quiz questions for class 5 in Hindi
- Hindi Grammar quiz Hindi
अगर आपके circle में कोई भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहा हो तो उसे यह आर्टिकल शेयर करें । इसके अलावा, अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए भी यह क्विज लाभदायक होगा, आप उन्हें भी क्विज भी सकते हैं ।