लगभग सारी सरकारी परीक्षाओं में इतिहास विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं और यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा, जबतक कि सरकारी नौकरियां हैं । इतिहास से जुड़े प्रश्नों की संख्या परीक्षाओं में अधिकतम होती है और कई बार छात्र इन्हीं प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाते । इसलिए जरूरी है कि आप सही History Books की मदद से अपनी तैयारी को आगे बढ़ाएं ।
इंटरनेट पर ढेरों इतिहास की पुस्तकें मौजूद हैं । लेकिन वे सारी किताबें जरूरी नहीं कि आपके लिए सहायक साबित हों । इसलिए इस आर्टिकल में हमने कुछ चुनिंदा इतिहास की किताबों की सूची तैयार की है जो वाकई आपके लिए सहायक साबित होंगी । अगर संभव हो सकेगा तो हम आपको इन किताबों को पीडीएफ वर्जन में डाउनलोड करने का लिंक भी देंगे ।
चाहे आप एसएससी की तैयारी कर रहे हों या यूपीएससी की, ये किताबें आपके लिए काफी सहायक साबित होंगी । सबसे जरूरी बात कि हमने रिसर्च करके इस सूची में उन्हीं History Books in Hindi को स्थान दिया है जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के टॉपर्स ने रिकमेंड किया है । ऐसे में आपको भी इन किताबों को पढ़कर अवश्य सफलता मिलेगी ।
1. मध्यकालीन भारत: राजनीति, समाज और संस्कार

अगर आप मध्यकालीन भारत की राजनीति, समाज और संस्कार को समझना चाहते हैं तो इस पुस्तक को जरूर पढ़ें । सतीश चंद्र द्वारा लिखी यह पुस्तक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । किताब में चोल साम्राज्य से लेकर मुगल साम्राज्य का चरमोत्कर्ष और विघटन तक की पूरी जानकारी दी गई है । किताब की भाषा काफी सरल और समझने योग्य है ।
खासकर कि अगर आप UPSC GS की तैयारी कर रहे हैं तो यह पुस्तक आपके लिए काफी सहायक साबित होगा । किताब को आप एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी शॉपिंग प्लेटफॉर्म की मदद से खरीद सकते हैं । इसे सतीश चंद्र ने लिखा है और ओरिएंट ब्लैकस्वान पब्लिकेशन ने इसे पब्लिश किया है ।
2. आधुनिक भारत का इतिहास

बिपिन चंद्र की लिखी आधुनिक भारत का इतिहास उन History Books में से है जिन्हें देश की बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ा जाता है । ओरिएंट ब्लैकस्वान द्वारा प्रकाशित की गई इस इतिहास की पुस्तक को आप एमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं । किताब में लगभग 376 पृष्ठ हैं और इसमें आधुनिक भारत का पूरा इतिहास दर्ज है ।
ब्रिटिश इंडिया की पूरी तस्वीर समझनी हो तो इस पुस्तक को आप पढ़ सकते हैं । पुस्तक में अठारहवीं शताब्दी के भारत में स्थितियों की व्याख्या मौजूद है जिसने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को अपना शासन स्थापित करने में मदद की । यहां से लेकर भारत के महान और महत्वपूर्ण स्वतंत्रता सेनानियों तक की पूरी जानकारी पुस्तक में लिखी गई है ।
3. भारत का प्राचीन इतिहास

आपने भारत का आधुनिक काल पढ़ लिया, मध्यकालीन युग पढ़ लिया और अब बारी है भारत के प्राचीन इतिहास को पढ़ने की, जोकि काफी महत्वपूर्ण है । राम शरण शर्मा द्वारा लिखी पुस्तक भारत का प्राचीन इतिहास 406 पृष्ठों की है जिसे आप एमेजॉन और फ्लिपकार्ट की मदद से खरीद सकते हैं । 26 मार्च, 2018 को प्रकाशित इस पुस्तक को हजारों लोगों ने पढ़ा और फायदा प्राप्त किया है ।
आप चाहे यूपीएससी की परीक्षा दें या एसएससी की, यह पुस्तक आप सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी । पुस्तक के लेखक राम शरण गुप्ता भारत में एक ख्याति प्राप्त इतिहासकार रहे और इन्होनें प्राचीन इतिहास को लेकर प्रमाणिक बातें पुस्तक में लिखी हैं । चोल साम्राज्य, दिल्ली सल्तनत, राष्ट्रकूट आदि कई विषयों पर आपको संपूर्ण जानकारी इस History Book में मिलेगी ।
4. भारत: गांधी के बाद

रामचंद्र गुहा भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार रहे हैं और इनकी लिखी पुस्तक भारत गांधी के बाद को History Books की श्रेणी में सर्वाधिक बार पढ़ा गया है । महात्मा गांधी जी के पश्चात भारत के इतिहास को रामचंद्र गुहा ने बड़ी ही सूक्ष्मता से हमारे समाने रखा है । किताब की लेखन शैली काफी सरल और सहज है इसलिए आपको पढ़ने समझने में कोई कठिनाई नहीं होगी ।
आप चाहे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या नहीं, आप इस पुस्तक को इतिहास से संबंधित ज्ञान को बेहतर करने के लिए एक बार जरूर पढ़ें । किताब में सभी ऐतिहासिक घटनाओं का सजीव और सचित्र वर्णन किया गया है इसलिए इतिहास विषय को पढ़ने में भी रुचि जगती है ।
5. हिंदुस्तान की कहानी

Indian History Books की बात हो रही हो और पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखित हिंदुस्तान की कहानी का जिक्र न आए, ऐसा नहीं हो सकता । 660 पृष्ठों की पुस्तक हिंदुस्तान की कहानी को न सिर्फ इतिहास और सरकारी नौकरी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को बल्कि भारतीय इतिहास में रुचि रखने वाले हर व्यक्ति को पढ़ना चाहिए ।
पुस्तक में गांधीजी, ब्रिटिश शासन, स्वतंत्रता संग्राम जैसे कई गंभीर और अहम मुद्दों पर जानकारी प्रदान की गई है । हालांकि नेहरू जी ने मूल रूप से The Discovery of India लिखी थी जिसका हिंदी अनुवाद यह पुस्तक हिंदुस्तान की कहानी है । इसका पीडीएफ फाइल भी आप इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं, बस पुस्तक का नाम लिखकर अंत में .pdf download लिखकर सर्च करें ।
6. मुगलकालीन भारत

भारतीय इतिहास में सन् 1526 से लेकर सन् 1803 तक मुगलों का शासन था । इस दौरान हुए कई परिवर्तनों, युद्धों, शोषण, नियमों आदि का उल्लेख आशीर्वाद लाल श्रीवास्तव की पुस्तक मुगलकालीन भारत में मिलता है । पुस्तक में दिए गए सभी तथ्य और बातें पूरी तरह सही हैं और लेखन शैली काफी आसान है, जिससे आपको पूरी पुस्तक समझने में काफी आसानी होगी ।
हालांकि ऐसा रिव्यूज में हमने देखा कि लोगों का मानना है पुस्तक के लेखक कुछ विषयों में पक्षपाती दिखाई पड़ते हैं । लेकिन पूर्ण रूप में देखा जाए तो यह पुस्तक मुगलकालीन भारत का पूरा दृश्य हमारे सामने पेश करती है । इस पुस्तक की मदद से आपको मुगलकालीन भारत के बारे में कुछ नई बातें भी जानने सीखने को मिलेंगी । अपने History Books के कलेक्शन में इसे जरूर जोड़िए ।
7. प्लासी से विभाजन तक और उसके बाद

History Books List में अगला नाम पलासी से विभाजन तक और उसके बाद पुस्तक है, जिसे शेखर बंधोपाध्याय जी ने लिखा है । सामान्य तौर पर यह आधुनिक भारत के इतिहास को हमारे समक्ष रखने का काम करता है । पुस्तक में आपको निम्नलिखित अध्याय मिलेंगे:
- अट्ठारवी सदी का संक्रमण
- भारत में ब्रिटिश साम्राज्य
- आरंभिक भारत प्रत्युत्तर
- भारतीय राष्ट्रवाद का उदय
- आरंभिक राष्ट्रवाद: असंतोष और विरोध
- गांधीवादी राजनीति का युग
- भारतीय राष्ट्र के विविध स्वर
- विभाजन के साथ स्वतंत्रता
- स्वतंत्रता और विभाजन के पश्चात
इन सभी अध्यायों/विषयों पर आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई है । पुस्तक की लेखक शैली थोड़ी कठिन जरूर है लेकिन अगर आप हिंदी के विद्यार्थी रहे हैं तो आपको खास समस्या समझने पढ़ने में नहीं होनी चाहिए । इसकी मदद से आप कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं हालांकि आधुनिक भारत के इतिहास के लिए पूरी तरह से इसपर निर्भर होना सही नहीं होगा ।
8. एनसीईआरटी नोट्स भारतीय इतिहास

UPSC और State PSC में एनसीईआरटी के नोट्स का काफी महत्व होता है । खासकर कि यूपीएससी की तैयारी कर रहा छात्र सबसे पहले एनसीईआरटी नोट्स ही पढ़ता है क्योंकि इससे कई प्रश्न अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं । ऐसे में अगर आप भी इतिहास विषय से संबंधित एनसीईआरटी नोट्स हिंदी में पढ़ना चाहते हैं तो अरिहंत पब्लिकेशन की यह किताब खरीद सकते हैं ।
सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले History Books की श्रेणी में यह पुस्तक भी आती है । पुस्तक में आपको कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के सभी हिंदी इतिहास नोट्स आसानी से मिल जायेंगे जिन्हें पढ़कर आप सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार हो जायेंगे । पुस्तक आपको एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर मिल जायेगी ।
- Best Mathematics books in Hindi
- Best Hindi magazines for UPSC in Hindi
- Best Competitive Exam books in Hindi
9. प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत का इतिहास

प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत का इतिहास पुस्तक संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षाओं हेतु काफी मददगार साबित होगी । डॉ कमल भारद्वाज द्वारा लिखी यह पुस्तक भारत के प्राचीन एवं मध्यकालीन इतिहास के सभी छोटे बड़े बिंदुओं को कवर करता है । पुस्तक में निहित जानकारी सिविल सेवा परीक्षा के नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित है ।
साथ ही पुस्तक में उचित स्थानों पर तालिकाओं और मानचित्रों का भी समावेश है । पुस्तक की भाषा सरल है और लेखन शैली भी काफी अच्छी है । इसे आप Amazon की मदद से खरीद सकते हैं । किताब को कुल 4 हिस्सों में बांटा गया है:
- प्राचीन भारत का इतिहास
- मध्यकालीन भारत का इतिहास
- विगत वर्षों का प्रश्न (प्रारंभिक परीक्षा)
- विगत वर्षों के प्रश्न (मुख्य परीक्षा)
10. ऐतिहासिक मनचित्रावली

Best History Books for UPSC की सूची में ऐतिहासिक मनचित्रावली पुस्तक का महत्वपूर्ण स्थान है । पुस्तक में ढेरों ऐतिहासिक मानचित्र दिए गए हैं जिनपर आधारित प्रश्न यूपीएससी सहित अन्य राज्यस्तरीय परीक्षाओं में पूछे जाते हैं । महेश कुमार बरनवाल द्वारा लिखी यह पुस्तक आप सामान्य जानकारी और मानचित्र अध्ययन के लिए खरीद सकते हैं ।
अगर एक दृष्टि पुस्तक की विषय सूची पर डालें तो निम्नलिखित अध्याय और इनपर आधारित मानचित्र हमें देखने को मिलते हैं:
- हड़प्पा सभ्यता
- वैदिक काल
- गुप्त काल
- मौर्य साम्राज्य
- 20 वीं सदी के प्रारंभ में भारत
History Books in Hindi – Conclusion
अगर आप इतिहास विषय की अच्छे से तैयारी करना चाहते हैं तो ऊपर दिए Best History Books को खरीद कर इनका अध्ययन कर सकते हैं । इस सूची में दी गई सभी किताबें आपको Amazon, Flipkart एवं अन्य ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर मिल जायेंगी । इन्हें खरीद कर आप इतिहास विषय की अच्छी तैयारी कर सकते हैं ।
साथ ही आप इन किताबों के नाम के अंत में .pdf download लिखकर जरूर सर्च करें, अगर आप इनका पीडीएफ वर्जन डाउनलोड करना चाहते हैं । इस तरह अगर पुस्तक का ऑनलाइन पीडीएफ वर्जन उपलब्ध होगा तो आप उसे डाउनलोड करके पढ़ सकेंगे । अन्य बेहतरीन इतिहास की पुस्तकों के बारे में जानते हैं तो कॉमेंट सेक्शन में बताएं । साथ ही आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।