आज में इस पोस्ट में आप जानेंगे कि आप कैसे जॉन विक के सभी Chapters को Free में देख और Download कर सकते हैं । कई लोगों को John Wick Hindi Dubbed Hollywood Movie देखनी है परन्तु उसके लिए उन्हें Netflix जैसे OTT Platforms पर जाना होता है ।
परन्तु , हम ऐसा तरीका बताएंगे जिससे कि आप बिना पैसे खर्च किए John Wick , John Wick : Chapter 2 और John Wick : Parabellum को HD Quality में देख सकते हैं । इसके साथ ही आपको फिल्म के Starcast और Story की भी जानकारी देंगे इसलिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें ।
Important :
आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Airtel Xtream को डाउनलोड करना चाहिए ताकि आप आसानी से नीचे दी गई फिल्मों को देख सकें । Airtel Xtream बिल्कुल free है । आप सिर्फ Airtel Number Verification की मदद से High Quality Movies , Web Series , News , Games इत्यादि को देख सकते हैं ।
John Wick
John Wick का सबसे first chapter भारत में 2014 में रिलीज किया गया था । इसके first chapter के कहानी की बात करें तो इसमें कुछ लोग John के कार को चुरा लेते हैं और साथ ही उसकी puppy को मार देते हैं । इसलिए जॉन उन सभी को एक एक करके मारने लगता है जिसमें आपको काफी बेहतरीन Action देखने को मिलेगा ।
इस तरह से वह अपने पुराने profession को फिर से अपना लेता है । यह फिल्म काफी हीट हुई थी जिसे आपको अवश्य देखनी चाहिए । यह आपको आसानी से Airtel के Xtream पर मिल जाएगी । इसका Watch Link हम नीचे से रहे हैं जिसपर क्लिक करके आप फिल्म देख सकते हैं । फिल्म आपको High Quality में देखने को मिलेगी जिसे आप adjust भी कर सकते हैं ।
John Wick Hindi Dubbed Movie – Watch Now
John Wick Chapter 2
John Wick मूवी सीरीज में अगला Chapter 2 है जिसे आपको जरुर देखनी चाहिए । Hindi Dubbed movie आपको HD Quality में देखने और Download करने को मिल जाएगी । इस फिल्म में जॉन विक रोम के कुछ बेहद ही खतरनाक Killers / Assisinates के साथ एक संगठन बनाया ताकि अपने वादे को पूरा कर सके ।
परन्तु , इसे जब पता चलता है कि उसके और पर लाखों का इनाम है तो उसकी जिंदगी बदल जाती है और फिर देखने को मिलता है भरपूर Action और Thriller । John Wick Chapter 2 आपको Hindi में मिल जाएगी जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं । भारत में इस फिल्म को 2017 में release की गई थी ।
John Wick Chapter 2 Movie – Watch Now
- Download and watch Bhul Bhulaiya 2 Film in Hindi with full review
- KGF Chapter 2 Movies Download and Watch in Hindi with full review
- सुशांत सिंह राजपूत की Top 5 films जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए
- Top हॉलीवुड हिंदी Dubbed फिल्म जो Youtube पर भी उपलब्ध हैं
John Wick Chapter 3 – Parabellum
John Wick Chapter 3 – Parabellum अपने पिछले चप्टर्स का sequel है जिसमें आपको भरपूर Action देखने को मिलेगा । इसके अलावा हम आपको बताते चलते है कि इन सभी Chapters में आपको सिर्फ मार धड़ ही देखने को मिलेगा । हिंदी dubbed यह hollywood movie आपको आसानी से नीचे दिए गए watch link पर मिल जाएगी ।
फिल्म के कहानी की बात करें तो John एक excommunicado है जो एक international landlord को मार कर भाग रहा होता है । ऐसे में उसके सर पर लाखों रुपए का इनाम भी होता है जो एक तरह से Free Contract होता है । उसके पीछे दुनिया के बड़े से बड़े Gangsters , bounty hunters पड़े होते हैं जो उसे मारना चाहते हैं । आप इस फिल्म को Hindi में आसानी से देख सकते हैं ।
watch Now – Click Here
Movie Cast
इन सभी फिल्मों के Caste की बात करें तो Keanu Reeves हमेशा कॉमन मिलेंगे । हर चैप्टर में Keanu Reeves लीड रोल में हैं । उन्होंने हर फिल्म में जबर्दस्त acting की है और fight scenes बेहद ही खतरनाक और रोमांचक हैं ।
इनके अलावा अलग अलग chapters में ढेरों अलग अलग लोगों को लिया गया है । जैसे Halle Berry , Ian Macshane , Laurence Fishburne , Lance Reddic , Williem Dafoe शामिल हैं । सभी actors और actresses ने बेहद ही जबरदस्त रोल अदा किया है और फिल्म को Next Level बनाया है । आपको अवश्य इन फिल्मों को देखना चाहिए । John Wick Hindi Dubbed Hollywood Movie All Chapters के लिंक हमने पहले ही ऊपर से दिया है जिसपर क्लिक करके आप इन्हें देख सकते हैं ।
John Wick Chapter 4
John Wick Chapter 4 इस फिल्म फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है । फिल्म के officials के ओर से फिल्म को रिलीज करने की तारीख 27 May 2022 रखी गई है । अन्य फिल्मों की तरह इसमें भी आपको Keanu Reeves मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे । इसके साथ ही , फिल्म में आपको ताबड़तोड़ मार धाड़ भी देखने को मिलेगा । फिल्म के डायरेक्टर Chad Stahelski हैं ।
जैसे ही यह फिल्म रिलीज होती है , तो John Wick Chapter 4 download Hindi dubbed का लिंक हम फिल्म के storyline अपडेट के साथ ही दे देंगे ।
John wick all parts in Hindi download
पोस्ट में मैंने John wick all parts dubbed in Hindi download के तरीके के बारे में बताया । अगर आपको कोई परेशानी हो रही है तो नीचे कमेंट बॉक्स से अवश्य बताएं । इसके साथ ही इस पोस्ट को शेयर जरुर करें ।