John Wick All Chapters in Hindi Dubbed For Free Watch and Download

आज में इस पोस्ट में आप जानेंगे कि आप कैसे जॉन विक के सभी Chapters को Free में देख और Download कर सकते हैं । कई लोगों को John Wick Hindi Dubbed Hollywood Movie देखनी है परन्तु उसके लिए उन्हें Netflix जैसे OTT Platforms पर जाना होता है ।

परन्तु , हम ऐसा तरीका बताएंगे जिससे कि आप बिना पैसे खर्च किए John Wick , John Wick : Chapter 2 और John Wick : Parabellum को HD Quality में देख सकते हैं । इसके साथ ही आपको फिल्म के Starcast और Story की भी जानकारी देंगे इसलिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें ।

Important :

आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Airtel Xtream को डाउनलोड करना चाहिए ताकि आप आसानी से नीचे दी गई फिल्मों को देख सकें । Airtel Xtream बिल्कुल free है । आप सिर्फ Airtel Number Verification की मदद से High Quality Movies , Web Series , News , Games इत्यादि को देख सकते हैं ।

John Wick

John Wick

John Wick का सबसे first chapter भारत में 2014 में रिलीज किया गया था । इसके first chapter के कहानी की बात करें तो इसमें कुछ लोग John के कार को चुरा लेते हैं और साथ ही उसकी puppy को मार देते हैं । इसलिए जॉन उन सभी को एक एक करके मारने लगता है जिसमें आपको काफी बेहतरीन Action देखने को मिलेगा ।

इस तरह से वह अपने पुराने profession को फिर से अपना लेता है । यह फिल्म काफी हीट हुई थी जिसे आपको अवश्य देखनी चाहिए । यह आपको आसानी से Airtel के Xtream पर मिल जाएगी । इसका Watch Link हम नीचे से रहे हैं जिसपर क्लिक करके आप फिल्म देख सकते हैं । फिल्म आपको High Quality में देखने को मिलेगी जिसे आप adjust भी कर सकते हैं ।

John Wick Hindi Dubbed Movie – Watch Now

John Wick Chapter 2

John Wick मूवी सीरीज में अगला Chapter 2 है जिसे आपको जरुर देखनी चाहिए । Hindi Dubbed movie आपको HD Quality में देखने और Download करने को मिल जाएगी । इस फिल्म में जॉन विक रोम के कुछ बेहद ही खतरनाक Killers / Assisinates के साथ एक संगठन बनाया ताकि अपने वादे को पूरा कर सके ।

परन्तु , इसे जब पता चलता है कि उसके और पर लाखों का इनाम है तो उसकी जिंदगी बदल जाती है और फिर देखने को मिलता है भरपूर Action और Thriller । John Wick Chapter 2 आपको Hindi में मिल जाएगी जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं । भारत में इस फिल्म को 2017 में release की गई थी ।

John Wick Chapter 2 Movie – Watch Now

John Wick Chapter 3 – Parabellum

John Wick Chapter 3 – Parabellum अपने पिछले चप्टर्स का sequel है जिसमें आपको भरपूर Action देखने को मिलेगा । इसके अलावा हम आपको बताते चलते है कि इन सभी Chapters में आपको सिर्फ मार धड़ ही देखने को मिलेगा । हिंदी dubbed यह hollywood movie आपको आसानी से नीचे दिए गए watch link पर मिल जाएगी ।

फिल्म के कहानी की बात करें तो John एक excommunicado है जो एक international landlord को मार कर भाग रहा होता है । ऐसे में उसके सर पर लाखों रुपए का इनाम भी होता है जो एक तरह से Free Contract होता है । उसके पीछे दुनिया के बड़े से बड़े Gangsters , bounty hunters पड़े होते हैं जो उसे मारना चाहते हैं । आप इस फिल्म को Hindi में आसानी से देख सकते हैं ।

watch Now – Click Here

Movie Cast

इन सभी फिल्मों के Caste की बात करें तो Keanu Reeves हमेशा कॉमन मिलेंगे । हर चैप्टर में Keanu Reeves लीड रोल में हैं । उन्होंने हर फिल्म में जबर्दस्त acting की है और fight scenes बेहद ही खतरनाक और रोमांचक हैं ।

इनके अलावा अलग अलग chapters में ढेरों अलग अलग लोगों को लिया गया है । जैसे Halle Berry , Ian Macshane , Laurence Fishburne , Lance Reddic , Williem Dafoe शामिल हैं । सभी actors और actresses ने बेहद ही जबरदस्त रोल अदा किया है और फिल्म को Next Level बनाया है । आपको अवश्य इन फिल्मों को देखना चाहिए । John Wick Hindi Dubbed Hollywood Movie All Chapters के लिंक हमने पहले ही ऊपर से दिया है जिसपर क्लिक करके आप इन्हें देख सकते हैं ।

John Wick Chapter 4

John Wick Chapter 4 इस फिल्म फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है । फिल्म के officials के ओर से फिल्म को रिलीज करने की तारीख 27 May 2022 रखी गई है । अन्य फिल्मों की तरह इसमें भी आपको Keanu Reeves मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे । इसके साथ ही , फिल्म में आपको ताबड़तोड़ मार धाड़ भी देखने को मिलेगा । फिल्म के डायरेक्टर Chad Stahelski हैं ।

जैसे ही यह फिल्म रिलीज होती है , तो John Wick Chapter 4 download Hindi dubbed का लिंक हम फिल्म के storyline अपडेट के साथ ही दे देंगे ।

John wick all parts in Hindi download

पोस्ट में मैंने John wick all parts dubbed in Hindi download के तरीके के बारे में बताया । अगर आपको कोई परेशानी हो रही है तो नीचे कमेंट बॉक्स से अवश्य बताएं । इसके साथ ही इस पोस्ट को शेयर जरुर करें ।

Leave a comment