KGF Chapter 2 Movie Dubbed in Hindi Download With Review

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि KGF Chapter 2 movie को आप कहां से और कैसे Download कर सकते हैं । इसके साथ ही आपको इस फिल्म का Full Hindi Review भी देंगे और आपको बताएंगे कि यह फिल्म आपको देखनी चाहिए या नहीं ।

आप जानेंगे कि KGF Chapter 2 में Star Casts कौन कौन से हैं और कहानी क्या होगी ! तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें । पोस्ट में KGF Chapter 1 download link भी दिया गया है –

KGF Chapter 2 movie trailer

KGF Chapter 2 एक भारतीय फिल्म है जिसकी मुख्य भाषा कन्नड है । यह फिल्म भारत में 14 April, 2022 को रिलीज हुई है । फिल्म में लीड रोल में यश हैं जो फिल्म के हीरो का रोल करेंगे तो वहीं संजय दत्त को विलेन के तौर पर फिल्म में जगह दी गई है । फिल्म में रवीना टंडन को भी जगह दी गई है । इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील हैं ।

केजीएफ चैप्टर 2 कुल मिलाकर 2 घंटे 48 मिनट की है । फिल्म आज ही यानि 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुई है और उसे अबतक 9.8/10 की IMDb rating भी मिली है । अगर आप इस फिल्म को देखने का सही मायनों में मजा लेना चाहते हैं तो इसे मूवी हॉल में जाकर देखें । आप Bookmyshow या paytm की मदद से टिकट बुक कर सकते हैं ।

KGF Chapter 2 अपने पिछले फिल्म chapter 1 की Sequel है । इस फिल्म में लीड रोल में यश हैं जिन्होंने एक interview में कहा है कि फिल्म इस बार 5 गुना ज्यादा बेहतर होगा और जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा । फिल्म को हिंदी , मलयालम , तमिल और तेलुगू में भी dub किया जाएगा ।

क्या फिल्म किसी OTT प्लेटफार्म जैसे Netflix पर रिलीज होगी ?

कई लोगों के मन में यह प्रश्न है कि क्या KGF Chapter 2 को OTT प्लेटफार्म जैसे Netflix , Amazon Prime , Hotstar Plus इत्यादि पर रिलीज़ किया जाएगा ? इस बारे में यश ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वे ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते । यश चाहते हैं कि उनकी फिल्म सबसे पहले बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो , इसके बाद उसे OTT प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा ।

आपको बताते चलें कि कई OTT Platforms इस फिल्म के rights को खरीदने के चक्कर में हैं क्योंकि KGF Chapter 1 जैसे ही सभी को उम्मीद है कि यह फिल्म भी धूम मचाएगी । दर्शकों को इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है । यह भी पढ़ें:

KGF Chapter 1 Movie Download in Hindi

KGF Chapter 1 एक भारतीय कन्नड़ फिल्म है जिसे हिंदी ने भी dub किया गया है । आप इसके first part का ट्रेलर ऊपर देख सकते हैं । फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 50 मिनट की है । इसे 21 दिसंबर 2018 को रिलीज़ किया गया था । IMDb पर इसकी कुल रेटिंग 8.2/10 की है ।

फिल्म की कहानी और action scenes बहुत ही ज्यादा बेहतरीन हैं । इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं । इसे यूट्यूब पर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें । अगर यूट्यूब से फिल्म को हटा दिया गया है तो आप नीचे दिए गया अन्य तरीके भी आजमा सकते हैं और चैप्टर 1 को ऑनलाइन देख या डाउनलोड कर सकते हैं ।

watch on YouTube

KGF Chapter 2 को फ्री में कैसे Download करें ?

जहां तक कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि यह फिल्म सबसे पहले बड़े पर्दे पर ही रिलीज होगी और OTT platforms पर बाद में रिलीज होगी इसलिए आप इस फिल्म को Netflix , Amazon Prime और Hotstar पर जल्दी नहीं देख पाएंगे ।

1. Telegram की मदद से केजीएफ 2 को डाउनलोड करना

परन्तु , आप इस फिल्म को Telegram और अन्य Pirated Apps / websites की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिए हम आपको Telegram Channel का एक लिंक दे देते हैं जिनपर आप क्लिक करके join कर सकते हैं जिसमें सभी बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के download link मिल जाएंगे ।

कई लोग यह प्रश्न पुछते हैं कि kgf chapter 2 kaise download karen तो उसका उत्तर है :

1. सबसे पहले आप KGF Chapter 2 download Telegram link पर जाएं ।

2. इसपर क्लिक करते ही आप एक Telegram Channel से जुड़ जाएंगे जो latest hollywood और bollywood movies को डाउनलोड करने की सुविधा देता है । हालांकि, इसके लिए आपके पास telegram app होना चाहिए ।

3. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करके इस टेलीग्राम चैनल को join करते हैं , आप इस चैनल में दिए search bar की मदद से अपने पसंदीदा फिल्म को देख और डाउनलोड कर सकते हैं । इसके अलावा आप Telegram में HD Print Movies भी सर्च कर सकते हैं जोकि काफी पॉपुलर है ।

आप इस टेलीग्राम चैनल में सर्च बार से केजीएफ मूवी सर्च करें । इसके बाद उसे आप आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं । ध्यान दें कि copyright violation के तहत चैनल डिलीट भी किया जा सकता है इसलिए जल्द से जल्द फिल्म डाउनलोड कर लें ।

2. Pirated websites की मदद से केजीएफ चैप्टर 2 डाउनलोड करना

अगर आप KGF Chapter 2 Hindi dubbed download करना चाहते हैं तो Prmovies साइट की मदद ले सकते हैं । यह एक illegal pirated site है जहां से आप ढेर सारी फिल्में और वेब सीरीज को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे ।

इसके लिए सबसे पहले अपने Chrome browser में Prmovies लिखकर सर्च करें । सर्च रिजल्ट में पहले स्थान पर दिखाई गई वेबसाइट पर आपको क्लिक करना है । इसके बाद आपको थोड़ा स्क्रॉल करना है और केजीएफ चैप्टर 2 मूवी पोस्टर आपको दिख जायेगा । फिर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आप जानना चाहते हैं कि prmovies की मदद से फिल्म को डाउनलोड कैसे करें तो:

इसके अलावा आप bolly4u, 123Movies, Worldfree4u साइट्स की मदद से भी फिल्म को डाउनलोड कर सकते हैं । अगर साइट न खुले तो आप कोई VPN भी डाउनलोड कर सकते हैं । इस तरह आप जान गए कि KGF Chapter 2 in Hindi कैसे डाउनलोड करें । फिल्म जैसे ही रिलीज होगी , पोस्ट अपडेट कर दी जायेगी ।

Important

हम आपको बताते चलें कि Pirated Apps / websites से किसी भी प्रकार की Copyright Content को बिना original owner के डाउनलोड करना illegal है । इसपर आप हमारा detailed article कि क्या Pirated Apps / websites को access करना illegal है को पढ़ सकते हैं ।

KGF Movie download hindi dubbed – Conclusion

तो दोस्तों , यह रहा हमारा KGF Chapter 2 को डाउनलोड करने का full guide । फिल्म बड़े पर पर रिलीज हो चुकी है जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए । मै आपको recommend करूंगा कि फिल्म का टिकट बुक कराएं और मूवी हॉल में जाकर फिल्म को देखें ।

5 thoughts on “KGF Chapter 2 Movie Dubbed in Hindi Download With Review”

    • KGF movie is available to watch on Hotstar absolutely free. All you have to do is download Hotstar from Play Store or Apple Store and after that you can watch this movie absolutely free.

      Reply

Leave a comment