100+ Music Class Name in Hindi 2023 – म्यूजिक क्लास के नाम

अगर आप एक Music Teacher हैं और एक बढ़िया सा म्यूजिक एकेडमी खोलना चाहते हैं तो Music Class Name आर्टिकल आपके लिए काफी सहाय साबित होगा । कोई भी संस्था शुरू करना या स्थापित करने से पहले जरूरी होता है एक बढ़िया सा नाम । ऐसा नाम जिसमें उस संस्था के Core Values, Targeted Customer और Mission तीनों का समावेश हो ।

लेकिन ऐसा नाम ढूंढना काफी मुश्किल होता है । अक्सर ऐसा होता है कि जो नाम हम अपने संस्था या फिलहाल की स्तिथि में Music Class का रखना चाहते हैं, उसे किसी अन्य ने पहले ही ले लिया होता है । इसलिए हमने नीचे एकदम Unique और Compelling Music Class Name List तैयार की है ताकि आपकी मदद हो सके ।

हमने पूरी कोशिश की है कि नीचे दिए गए नाम एकदम यूनिक हों यानि इन्हें किसी अन्य ने न लिया हो । हालांकि आप एक बार अपने मनपसंद के नाम को इंटरनेट पर सर्च करके देख सकते हैं और फिर सुनिश्चित होकर अपने म्यूजिक एकेडमी का नामकरण कर सकते हैं । तो चलिए म्यूजिक क्लास नामों की सूची देखते हैं:

Music Class Logo Design

किसी भी संस्था की एक पहचान या एक आइकॉन होता है, जिसे हम लोगो कहते हैं । इस लोगो में कंपनी/संस्था का उद्देश्य, मूल्य और पहचान छिपी होती है । इसी लोगो डिज़ाइन से लोग कंपनी को पहचानते भी हैं, इसलिए अगर आपने अपने म्यूजिक क्लास का नाम तय कर लिया है तो अब बारी है उसके लोगो डिज़ाइन की । आप हमारी प्रोफेशनल लोगो डिज़ाइन सर्विस की मदद से अपनी म्यूजिक क्लास के लिए एक परफेक्ट और प्रीमियम लोगो डिज़ाइन करवा सकते हैं, वो भी उचित दाम पर ।

अगर आपको ऊपर दिए नामों की सूचि में से कोई भी नाम पसंद न आया हो तो भी कोई बात नहीं, क्यूंकि आप हमसे सीधे WhatsApp के जरिये संपर्क कर सकते हैं और हम आपको कुछ अन्य बेहतरीन म्यूजिक क्लास नाम के सुझाव भी देंगे और साथ ही आपके लिए डिज़ाइन करेंगे एक प्रोफेशनल और प्रीमियम लोगो ।

सीधे हमसे WhatsApp के जरिये जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाएँ: https://wa.me/qr/RXMKEADFN5VTN1 । इसके अलावा आप चाहें तो पहले हमारे लोगो डिज़ाइन पेज भी विजिट कर सकते हैं और लोगो डिजाईन सैम्पल्स को देख सकते हैं ।

100+ Music Class Name in Hindi

नीचे फिलहाल 100+ Best Music Class Name जोड़े गए हैं । जल्द ही इस सूची में अन्य नामों को भी जोड़ा जायेगा । आपको इनमें से कौन सा नाम पसंद आया, उसे कॉमेंट करके आप बता सकते हैं । म्यूजिक क्लास नेम लिस्ट के बाद हम आपको कुछ टिप्स भी देंगे ताकि आप अपने म्यूजिक एकेडमी को सफल बना सकें ।

इसके अलावा आप किस प्रकार म्यूजिक अकादमी को मैप पर लिस्ट करके अपने Customer Base को बढ़ा सकते हैं, इसकी भी जानकारी आपको नीचे दी गई है ।

Serial NumberMusic Class Name Ideas
1.Rocket Music
2.Rockstar Gang
3.सुरम्य संगीत
4.संगीत संगत
5.संगीत सफर
6.Music Mews
7.Calm Music Academy
8.संगीत सरोवर
9.The Lyrical Academy
10.Lyrics Sync
11.संगीत जगत अकादमी
12.Train Your Voice Academy
13.Music Beat
14.संगीतालय
15.Voicing
16.Local Chords
17.केंद्रीय संगीत एकेडमी
18.संगीत पब्लिक स्कूल
19.संगीत संध्या
20.संगीत शिखर
21.Beat Up
22.Music Vibes Academy
23.स्वर शिक्षा
24.सुरम्य स्वर
25.स्वर्ण संगीत एकेडमी
26.Century Music Classes
27.Startup Music Classes
28.Slow Music Academy
29.श्री संगीत
30.मधुर संगीत एकेडमी
31.सुर ताल संगीत क्लासेज
32.OP Musicians
33.हरे कृष्ण म्यूजिक
34.राधे राधे म्यूजिक
35.Musicwood Academy
36.Music School Academy
37.तानसेन शिष्य एकेडमी
38.सारथी म्यूजिक क्लासेज
39.सम्मुख म्यूजिक एकेडमी
40.धुन म्यूजिक क्लासेज
41.आलाप क्लासेज
42.शंखनाद एकेडमी
43.स्वरसाथी
44.प्रफुल्लित स्वर अकादमी
45.Tune Tone Academy
46.Music Monk
47.Blank Music Classes
48.सरस वादन शिक्षा
49.लय स्वर एकेडमी
50.स्वर साधना
51.The Music Highway
52.Music Point
53.नुक्कड़ संगीत
54.संगीतेश्वरी क्लासेज
55.मधुर गुंजन क्लासेज
56.संगीत गुरुकुल
57.संगीत श्लोक
58.संगीत शास्त्र
59.गूंज क्लासेज
60.The Social Music
61.Being Musical Classes
62.The Musicians Magic
63.Musicshala
64.New Creation Music
65.तत्व म्यूजिक
66.नवोदय संगीत अकादमी
67.Singing Souls
68.The Better Voice
69.सुगम संगीत
70.शास्त्रीय संगीत क्लासेज
71.वादक पंडित अकेडमी
72.रसानुभूति क्लासेज
73.निषाद संगीत
74.ऋषभ संगीत
75.संगीत शीला
76.Unheard Voice Academy
77.स्वरसिद्धि
78.अनुनाद संगीत
79.प्रवाह संगीत
80.The Music Hub
81.Discovering Sound
82.The Treble Tuner
83.Guitarist Academy
84.लक्ष्य संगीत
85.Sound Shows
86.Nightclub Music
87.The Musical Society
88.The School of Tunes
89.Sandtunes Academy
90.The Music Cafe
91.Fantasy Music Academy
92.आरोही संगीत प्वाइंट
93.अंतरा म्यूजिक
94. ध्वनि क्लासेज
95.स्वर शिक्षा
96.संगीत संध्या
97.Music Play Society
98.बानी संगीत
99.स्वर गाथा
100.स्वर्ण म्यूजिक
101.वीणा वादन क्लासेज

Tips for Successful Music Academy

अगर हम भारत और पूरे विश्व में मौजूद कुछ बड़े और सफल म्यूजिक एकेडमी पर गौर करें तो उनमें कई चीजें बिल्कुल Common हैं । उन्हीं बातों को हमने नीचे सूचीबद्ध किया है जिन्हें आप पढ़ सकते हैं और अपने Music Class को सफल बना सकते हैं ।

  • म्यूजिक एकेडमी के लिए एक बढ़िया जगह का चुनाव बहुत जरूरी है । आपको एक ऐसा स्थान चुनना चाहिए जहां आपके targeted customers की संख्या ज्यादा हो और कंपटीशन कम ।
  • डिजिटलाइजेशन के इस दौर में इंटरनेट की सहायता लें और अपने एकेडमी के बारे में प्रचार प्रसार करें ।
  • ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन म्यूजिक क्लास की सुविधा भी दें ।
  • छात्रों को लुभावने ऑफर और डिस्काउंट दें । उदाहरण के तौर पर अगर कोई छात्र दो अन्य छात्रों का एडमिशन कराए तो उस छात्र एक महीने के फीस पर 50% की छूट ।
  • धैर्य रखें क्योंकि म्यूजिक एकेडमी खोलना, सफलतापूर्वक मैनेज करना और सफल बनाना कड़ी मेहनत से ही होगा ।

Music Class का प्रचार कैसे करें ?

अगर आपने ऊपर दिए Best Music Class Name में से कोई बढ़िया सा नाम सोचकर अपने म्यूजिक एकेडमी को शुरू कर दिया है तो अब बारी आती है प्रचार प्रसार करने की । इसमें आपकी मदद करेगा इंटरनेट । आज के समय में 98% लोग ऐसे हैं जो किसी भी जरूरत के लिए कीवर्ड के साथ Near Me लगाकर सर्च करते हैं । जैसे ‘Music Classes Near Me’ ताकि उन्हें अपने नजदीकी म्यूजिक एकेडमी के बारे में पता चल सके ।

इस सर्च रिजल्ट में आपका भी म्यूजिक एकेडमी शामिल हो सकता है, बस आपको अपना एकेडमी गूगल मैप पर लिस्ट करना होगा । इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आप अपने एकेडमी को लिस्ट कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको Google Business Profile पर जाना है और यहां दिए Manage Button पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपके सामने एक + Icon दिखाई देगा । इसपर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने Add Business का विकल्प दिखाई देगा । इसपर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने एक सर्च बॉक्स खुलकर आ जायेगा । इसके ठीक नीचे Add Your Business to Google लिखा जायेगा । इसपर क्लिक करें ।
  • अब आपसे जो भी जानकारी मांगी जा रही है उसे सही सही भरते चले जाएं ।

इस तरह आप Music Class Name Ideas में से चुनें पसंदीदा नाम के साथ अपने बिजनेस को गूगल मैप पर रजिस्टर कर सकते हैं । इसके अलावा इंटरनेट पर ढेरों Business Listing Platforms भी हैं जिनकी मदद से आप अपने म्यूजिक एकेडमी को इंटरनेट पर रैंक करा सकते हैं । इससे आपको ढेरों छात्र बड़े ही आसानी से मिल जायेंगे और आपकी कमाई में भी इजाफा होगा ।

Leave a comment