जब जब चुनाव आते हैं तब तब आपको टेलीविजन, सोशल मीडिया, समाचार पत्र आदि में बार बार आपको Pro Incumbency और Anti Incumbency सुनाई देता होगा । जो पार्टियां सत्ता पक्ष में होती हैं, उनके ही संबंध में इन शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों शब्दों का क्या इस्तेमाल होता है ?
साथ ही इन शब्दों को किस संदर्भ में इस्तेमाल किया जाता है ? इन प्रश्नों का उत्तर आपको विस्तार से हम इस आर्टिकल में आपको देंगे । साथ ही आप इस आर्टिकल के पश्चात यह भी समझ जायेंगे कि आप खुद प्रो इनकंबेंसी हैं या एंटी इनकंबेंसी ।
आगे बढ़ने से पहले ध्यान दें कि ये दोनों शब्द आमतौर पर राजनीति के गलियारों में इस्तेमाल किया जाता है । खासकर कि जब जब चुनाव के दिन नजदीक होते हैं, तब तब Pro Incumbency और Anti Incumbency शब्द न्यूज चैनलों का तकिया कलाम बन जाता है । तो चलिए विस्तार से इन दोनों के बारे में समझते हैं ।
Incumbency क्या होती है ?
Incumbency का हिंदी अर्थ सत्ता होता है । जब कोई पार्टी या पार्टी का व्यक्ति किसी राज्य या केंद्रीय पद पर आसीन होता है तो इसका अर्थ है कि वह सत्ता में है । बस इसी को इनकंबेंसी कहा जाता है । जब हम इस शब्द के आगे Pro या Anti लगा देते हैं तो इसका अर्थ होता है कि जनता या तो पक्ष में होती है खिलाफ ।
Pro Incumbency क्या है ?
Pro Incumbency का हिंदी अर्थ सत्ता समर्थक होता है । यह शब्द राजनीतिक गलियारे में अक्सर इस्तेमाल में लाया जाता है जिसका अर्थ है कि जनता पहले से चुनी हुई सरकार या सत्ता के पक्ष में है और दोबारा से उसे ही अपने मताधिकार का प्रयोग करके सरकार में चुनेगी ।
उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि JTT कोई राजनीतिक पार्टी है और इस पार्टी का मुखिया किसी राज्य का मुख्यमंत्री है । अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में इन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया और अपने लगभग सारे वादे पूरे किए । इससे जनता का इस पार्टी और इसके लीडर में विश्वास बढ़ गया और वे सत्ता समर्थक हो गए ।
अब इस बात की प्रबल संभावना है कि 5 वर्षों बाद होने वाले चुनाव में भी इसी पार्टी को लोगों का मत मिलेगा और दोबारा से इसी पार्टी की सरकार चुनकर आएगी । बस यही होता है Pro Incumbency यानि जनता के बीच सत्ताधारी पार्टी को लेकर समर्थन ।
Anti Incumbency क्या है ?
Pro Incumbency का ठीक उलट होता है Pro Incumbency जिसका अर्थ होता है विरोधी लहर । जब कोई पहले से चुनी गई सरकार या सत्ता पक्ष के नियमों या निर्णयों को लेकर जनता खुश नहीं होती है और सत्ता पक्ष के खिलाफ मताधिकार का प्रयोग करने का निश्चय करती है तो इसे Anti Incumbency कहा जाता है ।
दोबारा से हम JTT Party का ही उदाहरण लेंगे । मान लेते हैं कि इसी पार्टी का मुख्य राज्य का मुख्यमंत्री है और बीते पांच सालों में किए वादों को निभाने में नाकामयाब है । उसने जनता की भलाई के लिए कोई कार्य नहीं किया है इसलिए जनता सत्ता पक्ष के खिलाफ हो जाती है ।
ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि 5 वर्ष बीतने के पश्चात होने वाले मुख्यमंत्री चुनाव में इस पार्टी को वोट नहीं मिलेगा । ऐसे में किसी अन्य पार्टी को जनता अपना मत देकर सरकार में चुनेगी । यानि सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ जनता जिसे Anti Incumbency कहा जाता है ।
वर्तमान राजनीति में Pro Incumbency और Anti Incumbency
वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में देखें तो केंद्र में BJP की सरकार है और विपक्ष में कम से कम दो पार्टियां Congress और AAP । अब मान लीजिए कि बीजेपी की सरकार का कार्य लोगों को पसंद आ रहा है और लोग चाहते हैं कि भविष्य में होने वाले चुनावों में भी यही पार्टी चुनकर आए, तो यह हुई BJP के किए Pro Incumbency ।
लेकिन अगर लोगों को अबतक बीजेपी द्वारा किए गए कार्य नहीं पसंद आए और वे चाहते हैं कि बीजेपी के अलावा अन्य कोई पार्टी चुनकर आए तो यह हुई BJP के लिए Anti Incumbency । अगर बीजेपी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का माहौल बनेगा तो इसकी प्रबल संभावना है कि अन्य कोई राष्ट्रीय पार्टी केंद्र में सत्ता बनाएगी ।
Conclusion
जहां Pro Incumbency का अर्थ सत्ता का समर्थन होता है तो वहीं Anti Incumbency का हिंदी अर्थ सत्ता का विरोध होता है । यह खासकर कि राजनीति के क्षेत्र में इस्तेमाल में लाया जाने वाला शब्द है जिससे जनता का सत्ता के प्रति समर्थन या विरोध को संदर्भित किया जाता है ।
उम्मीद है कि आपको प्रो इनकंबेंसी या एंटी इनकंबेंसी का पूरा कांसेप्ट समझ आ गया होगा । अगर आपके मन में इस विषय से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । साथ ही आर्टिकल सहायक लगा हो तो शेयर भी करें ।