आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे Privacy Policy के बारे में । जिसमें हम बताएंगे कि यह कैसी होनी चाहिए , इसके क्या फायदे हैं , इसकी जरूरत क्यों पड़ती है । इसके साथ ही हम आपको देंगे Free Sample Privacy Policy वो भी हिंदी और इंग्लिश दोनों में ।
तो चलिए सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि Privacy Policy क्या होती है ? इसके बाद आप जानेंगे कि Blogger aur wordpress me data policy kaise banaye in Hindi और blogspot ke liye privacy policy kaise banaye ? इत्यादि । तो चलिए शुरू से शुरू करते हैं –
Privacy Policy क्या होती है ?
Privacy Policy Page एक तरह से लिखित डॉक्यूमेंट होता है । इस डॉक्यूमेंट के माध्यम से आप अपने वेबसाइट के visitors को यह बताते हैं कि आप उनकी Information को क्यों और कैसे Collect करते हैं । यह कानून ( General Data Protection Regulation ) के तहत बेहद जरूरी है अगर आप इंटरनेट पर वेबसाइट या ब्लॉग चलाते हैं ।
अगर आप blogging करते हैं , Freelancing करते हैं या कोई अन्य Online Business चलाते हैं तो आपको जरूर से जरूर अपने वेबसाइट में Privacy Policy का एक पेज जोड़ना चाहिए । यह ध्यान रखें कि Blogging में यह पेज बहुत ज्यादा जरूरी माना जाता है और Google भी इस पेज को अपने वेबसाइट में जोड़ने के लिए कहता है ।
आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर प्राइवेसी पॉलिसी की क्या जरूरत है ?
आपके ब्लॉग / वेबसाइट पर प्राइवेसी पॉलिसी पेज का होना अत्यंत आवश्यक है । क्यों ? चलिए जानते हैं :
- यह पेज आपको भविष्य में होने वाले किसी भी Legal Issues से बचाता है । हो सकता है कि भविष्य में कोई Data Collection से जुड़ा Issue सामने आए और आपके पास कोई भी Privacy Policy पेज न हो । तो ऐसे में आप बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं ।
- जैसा कि हमने ऊपर बताया कि चाहे आप किसी भी Blogging Platform पर अपने ब्लॉग को बनाए , परन्तु GDPR के तहत , आपके WEBSITE पर एक Privacy Policy Page जरूर होना चाहिए । GDPR ( General Data Protection Regulation ) यूरोपियन देशों के लिए बनाया गया था परन्तु यह अब सभी देशों के लिए जरूरी हो चुका है । ऐसा न करने पर भविष्य में आपको Legal issues से उलझना पड़ सकता है ।
Privacy Policy Page में किन किन चीजों का होना जरूरी है ?
अगर हमारे द्वारा ऊपर बताए गए चीज़ों पर आपने गौर किया होगा तो अब आप अवश्य एक Privacy Policy Page बनाना चाह रहे होंगे । परन्तु कैसे ? अपने page में किन किन बातों को जोड़ना होगा ? हम बताते हैं :
- आप किस तरह से अपने website visitors से Data collect करते हैं ?
- आप अपने Visitors से किस प्रकार के Data Collection करते हैं ?
- आप अपने visitors से Data Collect क्यों करते हैं ?
- आपके Website Visitors के Data को collect करने के लिए आपके वेबसाइट पर कौन कौन सी third – parties हैं ?
- आपसे Contact करने के कितने तरीके हैं ?
आपको ऊपर दिए गए सारे प्रश्नों का उत्तर अपने Blog /Website के Privacy Policy Page में देना चाहिए । इसके साथ ही यूजर्स आपके वेबसाइट पर Cookies और third – parties को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं , आप किन advertising programmes के हिस्सा हैं उनका Link इत्यादि भी अपने इस Page में जोड़ सकते हैं ।
Sample Privacy Policy For Blogger and wordpress In English :
Your privacy is important to us. It is ( Your Website Name )‘s policy to respect your privacy regarding any information we may collect from you across our website, ( Your Website URL ) , and other sites we own and operate.
We only ask for personal information when we truly need it to provide a service to you. We collect it by fair and lawful means, with your knowledge and consent. We also let you know why we’re collecting it and how it will be used.
We only retain collected information for as long as necessary to provide you with your requested service. What data we store, we’ll protect within commercially acceptable means to prevent loss and theft, as well as unauthorized access, disclosure, copying, use or modification.
We don’t share any personally identifying information publicly or with third-parties, except when required to by law.
Our website may link to external sites that are not operated by us. Please be aware that we have no control over the content and practices of these sites, and cannot accept responsibility or liability for their respective privacy policies.
You are free to refuse our request for your personal information, with the understanding that we may be unable to provide you with some of your desired services.
Your continued use of our website will be regarded as acceptance of our practices around privacy and personal information. If you have any questions about how we handle user data and personal information, feel free to contact us.
आप ऊपर दिए गए Sample Privacy Policy में बदलाव कर सकते हैं और इसे Copy – Paste कर सकते हैं । इसके अलावा अगर आप चाहें तो आने हिसाब से कुछ जरूरी चीज़ों को जोड़ सकते हैं जिनके बारे में हमने आपको ऊपर ही बताया था ।
सैंपल प्राइवेसी पॉलिसी ब्लॉगर और वर्डप्रेस के लिए हिंदी में :
आपकी निजता हमारे लिए महत्वपूर्ण है। यह (आपकी वेबसाइट का नाम) की नीति है कि हम आपकी वेबसाइट, (आपकी वेबसाइट का URL), और अन्य साइटों के मालिक हैं जिन्हें हम संचालित करते हैं और आपके द्वारा संचालित किसी भी जानकारी के संबंध में आपकी गोपनीयता का सम्मान करते हैं।
हम केवल व्यक्तिगत जानकारी के लिए पूछते हैं जब हमें वास्तव में आपको एक सेवा प्रदान करने की आवश्यकता होती है। हम इसे आपके ज्ञान और सहमति के साथ उचित और वैध तरीकों से इकट्ठा करते हैं। हम आपको यह भी बताते हैं कि हम इसे क्यों एकत्रित कर रहे हैं और इसका उपयोग कैसे किया जाएगा।
हम केवल आपके द्वारा अनुरोधित सेवा प्रदान करने के लिए आवश्यक जानकारी एकत्र करते हैं। हम जो डेटा संग्रहीत करते हैं, हम नुकसान और चोरी को रोकने के लिए व्यावसायिक रूप से स्वीकार्य साधनों के साथ-साथ अनधिकृत उपयोग, प्रकटीकरण, प्रतिलिपि बनाने, उपयोग या संशोधन करने से बचाते हैं।
जब भी क़ानून की आवश्यकता हो, हम सार्वजनिक रूप से या तृतीय-पक्ष के साथ व्यक्तिगत रूप से पहचान करने वाली किसी भी जानकारी को साझा नहीं करते हैं।
हमारी वेबसाइट उन बाहरी साइटों से लिंक हो सकती है जो हमारे द्वारा संचालित नहीं हैं। कृपया ध्यान रखें कि इन साइटों की सामग्री और प्रथाओं पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है, और अपनी संबंधित गोपनीयता नीतियों के लिए जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं कर सकते हैं।
आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी के लिए हमारे अनुरोध को अस्वीकार करने के लिए स्वतंत्र हैं, इस समझ के साथ कि हम आपको आपकी कुछ वांछित सेवाएं प्रदान करने में असमर्थ हो सकते हैं।
हमारी वेबसाइट के आपके निरंतर उपयोग को गोपनीयता और व्यक्तिगत जानकारी के आसपास हमारी प्रथाओं की स्वीकृति के रूप में माना जाएगा। यदि आपके पास कोई सवाल है कि हम उपयोगकर्ता डेटा और व्यक्तिगत जानकारी को कैसे संभालते हैं, तो हमसे संपर्क करने में संकोच न करें ।
अगर आप ऊपर दिए गए Sample Privacy Policy को नहीं Copy – Paste करना चाहते तो इस TOOL की मदद से आप आसानी से अपने Blog / Website के लिए प्राइवेसी पॉलिसी Generate कर सकते हैं ।
Blogger aur WordPress ke liye sample privacy policy
तो आपने देखा कि Blogspot और WordPress में Sample Privacy Policy का कितना ज्यादा महत्व है । इसके साथ ही हमने आपको Free Sample Privacy Policy Page के लिए एग्जाम्पल के तौर पर भी प्राइवेसी पॉलिसी दिया जिसे आप अपने ब्लॉग में copy paste कर सकते हैं ।
हम आशा करते हैं कि आपको यह Privacy Policy Page का यह Guide पसंद आया होगा । इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों से share करें और Notification को allow करें ताकि हम आपके लिए ऐसे ही बढ़िया Blogging , Tech गाइड लाते रहें । 🙂
1 Comment
nice post dear