इस लिस्ट में हम बात करेंगे कि बॉलीवुड में ऐसे कौन कौन से हीरो ( एक्टर्स ) हैं जो सबसे ज्यादा कमाई करते हैं । इस पोस्ट में आप Sabse Jyada Kamane Wala Hero के बारे में जानेंगे । नीचे हमने इसके लिए पूरी लिस्ट बनाई है और सभी की कमाई के बारे में भी बात किया है ।
इसके साथ ही आप यह भी जानेंगे कि ये एक्टर्स एक फिल्म करने के लिए कितने रुपए चार्ज करते हैं । सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हीरो की इस लिस्ट में आपको हम उनकी Latest films के बारे में भी बताएंगे । तो चलिए जानते हैं –
1. Akshay Kumar
अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हीरो ( एक्टर ) हैं । वे हर फिल्म के लिए करीब 40 से 45 करोड़ रुपए तक लेते हैं । इनकी सालाना कमाई $41 Million है । Forbes की लिस्ट में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में अक्षय का नाम ही आता है ।
बॉलीवुड में अक्षय कुमार को सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्टर माना जाता है । इनका असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है । इन्होंने बॉलीवुड में फिल्म आज ( Aaj ) से शुरुआत की थी जिसे 1987 में रिलीज़ किया गया था । परन्तु , यह फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप रही । इसके करीब 4 साल बाद 1992 में इनकी अगली मूवी खिलाड़ी ( Khiladi ) आई जो हिट हो गई । इसके बाद से इन्हें खिलाड़ी अक्षय कुमार के नाम से जाना जाने लगा ।
इनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में मोहरा , ऐलान , सुहाग , धड़कन , अंदाज , हेरा फेरी , गरम मसाला , भूल भुलैया , टॉयलेट – एक प्रेम कथा , राउडी राठौड़ , बॉस , जॉली एलएलबी 2 शामिल हैं । सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार आने वाले दिनों में Sooryavanshi , Hera Pheri 3 , Atrangi Re , Bachchan Pandey , Laxmmi Bomb को रिलीज़ करेंगे ।
2. Salman Khan
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हीरो ( एक्टर्स ) की लिस्ट में दूसरा नाम सलमान खान का है । इनकी Fan Following बहुत ही ज्यादा है । मजेदार बात यह है कि इनकी फ्लॉप फिल्में भी 100 करोड़ तक की कमाई आसानी से कर लेती हैं । सलमान खान प्रसिद्ध लेखक सलीम खान के बेटे है ।
सलमान खान की सबसे पहली फिल्म 1988 में आई थी जिसका नाम ” बीवी हो तो ऐसी ” था । हालांकि , 1989 में आई फिल्म ” मैंने प्यार किया ” से वे बॉलीवुड में पॉपुलर हुए । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत ज्यादा सफल हुई और इससे इनके फिल्म कैरियर का सफर शुरू हो गया ।
बॉलीवुड में कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर रहने वाले अक्षय कुमार हर फिल्म के लिए लगभग 50 से 60 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं । परन्तु , 2019 में उनकी Net Income सिर्फ $38.5 million रही जिसकी वजह से वे लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं । इनकी सुपरहिट फिल्मों की बात करें तो Bajrangi Bhaijaan , Sultan , Prem Ratan Dhan Payo , Ek Tha Tiger , Veer , Dabangg , Tere Naam जैसी फिल्में शामिल हैं ।
3. Aamir Khan
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में तीसरा नाम आमिर खान का है । आमिर खान को Mr. Perfectionist के नाम से भी जाना जाता है । आमिर खान अपनी हर फिल्म के लिए लगभग 50 करोड़ से ज्यादा तक का चार्ज लेते हैं । इनकी Net Income लगभग $30-33 million है जिसकी वजह से ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं ।
इन्हें ढेरों Filmfare Awards के साथ ही सरकार द्वारा भी पद्म श्री और पद्म विभूषण दिया गया है । Leading Character के रोल के हिसाब से देखा जाए तो इनकी पहली फिल्म Qayamat Se Qayamat Tak ( 1988 ) थी । यह फिल्म इनके फिल्म कैरियर की पहली सुपरहिट फिल्म थी जिसके बाद इन्होने धड़ाधड़ ढेरों सुपरहिट फिल्में की ।
इनकी बेहतरीन फिल्मों में Andaj Apna Apna , Dil, Raja Hindustani , Sarfarosh , Lagaan , Rang De Basanti , Fanna , Ghajini , Three Idiots , PK , Taare Zamin Par , Dangal शामिल हैं । आमिर खान फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी करते हैं ।
4. Shahrukh Khan
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स के list में अगला नाम Shahrukh Khan का है । शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है । शाहरुख खान की ज्यादातर फिल्में romantic या Action से भरपूर होती हैं । भारत सरकार की तरफ से उन्हें पद्म श्री पुरस्कार भी मिल चुका है ।
शाहरुख खान हर फिल्म के लिए लगभग 45 से 50 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं । ताजा आंकड़ों के हिसाब से उनकी Net Income जोकि 2019 की है , वह $30-32 million है । इसलिए वे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं ।
शाहरुख खान की कुछ Superhit Films की बात करें तो इसमें Dilwale Dulhaniya Le Jayenge , Darr , Bazigar , Kabhi Khushi Kabhi Gam , Kuchh Kuchh Hota Hai , Chennai Express , My Name is Khan , Devdas , Swadesh , Don इत्यादि हैं ।
आप ये posts भी पढ़ सकते हैं –
- हॉलीवुड हिंदी फिल्में Download & Watch in High Quality
- साउथ इंडियन हिंदी डब्ड फिल्में डाउनलोड – South Indian Hindi Dubbed Movies
- Top 5 Netflix Hindi Dubbed Hollywood Movies With Hindi Review
5. Hritik Roshan
Hritik Roshan बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर राकेश रोशन के बेटे हैं । इनकी Personality और Fitness की वजह से ही इनको दुनिया के सबसे ज्यादा Handsome लोगों की लिस्ट में ज्यादातर सबसे ऊपर ही रखा जाता है । इनकी ज्यादातर फिल्में Action / Thriller पर based होती है ।
रितिक रोशन की पहली फिल्म कहो ना प्यार थी जो एक बहुत बड़ी हिट फिल्म थी । इसके बाद हृतिक रोशन ने ढेरों सुपरहिट फिल्में की जिसमें Krrish Series , Dhoom , Super 30 , Jodha Akbar , Agnipath शामिल हैं । इनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट ही जाती हैं ।
रितिक रोशन हर फिल्म के लिए लगभग 30 से 35 करोड़ तक चार्ज करता है । इनकी recent net income की बात करें तो यह $25-28 million है ।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स
- Akshay Kumar
- Salman Khan
- Amir Khan
- Shahrukh Khan
- Hritik Roshan