सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स कौन हैं ? Highest Paid Bollywood Actors 2022

इस लिस्ट में हम बात करेंगे कि बॉलीवुड में ऐसे कौन कौन से हीरो ( एक्टर्स ) हैं जो सबसे ज्यादा कमाई करते हैं । इस पोस्ट में आप Sabse Jyada Kamane Wala Hero के बारे में जानेंगे । नीचे हमने इसके लिए पूरी लिस्ट बनाई है और सभी की कमाई के बारे में भी बात किया है ।

इसके साथ ही आप यह भी जानेंगे कि ये एक्टर्स एक फिल्म करने के लिए कितने रुपए चार्ज करते हैं । सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हीरो की इस लिस्ट में आपको हम उनकी Latest films के बारे में भी बताएंगे । तो चलिए जानते हैं –

1. Akshay Kumar

अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हीरो ( एक्टर ) हैं । वे हर फिल्म के लिए करीब 40 से 45 करोड़ रुपए तक लेते हैं । इनकी सालाना कमाई $41 Million है । Forbes की लिस्ट में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में अक्षय का नाम ही आता है ।

बॉलीवुड में अक्षय कुमार को सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्टर माना जाता है । इनका असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है । इन्होंने बॉलीवुड में फिल्म आज ( Aaj ) से शुरुआत की थी जिसे 1987 में रिलीज़ किया गया था । परन्तु , यह फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप रही । इसके करीब 4 साल बाद 1992 में इनकी अगली मूवी खिलाड़ी ( Khiladi ) आई जो हिट हो गई । इसके बाद से इन्हें खिलाड़ी अक्षय कुमार के नाम से जाना जाने लगा ।

इनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में मोहरा , ऐलान , सुहाग , धड़कन , अंदाज , हेरा फेरी , गरम मसाला , भूल भुलैया , टॉयलेट – एक प्रेम कथा , राउडी राठौड़ , बॉस , जॉली एलएलबी 2 शामिल हैं । सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार आने वाले दिनों में Sooryavanshi , Hera Pheri 3 , Atrangi Re , Bachchan Pandey , Laxmmi Bomb को रिलीज़ करेंगे ।

2. Salman Khan

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हीरो में सलमान खान दूसरे नंबर पर

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हीरो ( एक्टर्स ) की लिस्ट में दूसरा नाम सलमान खान का है । इनकी Fan Following बहुत ही ज्यादा है । मजेदार बात यह है कि इनकी फ्लॉप फिल्में भी 100 करोड़ तक की कमाई आसानी से कर लेती हैं । सलमान खान प्रसिद्ध लेखक सलीम खान के बेटे है ।

सलमान खान की सबसे पहली फिल्म 1988 में आई थी जिसका नाम ” बीवी हो तो ऐसी ” था । हालांकि , 1989 में आई फिल्म ” मैंने प्यार किया ” से वे बॉलीवुड में पॉपुलर हुए । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत ज्यादा सफल हुई और इससे इनके फिल्म कैरियर का सफर शुरू हो गया ।

बॉलीवुड में कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर रहने वाले अक्षय कुमार हर फिल्म के लिए लगभग 50 से 60 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं । परन्तु , 2019 में उनकी Net Income सिर्फ $38.5 million रही जिसकी वजह से वे लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं । इनकी सुपरहिट फिल्मों की बात करें तो Bajrangi Bhaijaan , Sultan , Prem Ratan Dhan Payo , Ek Tha Tiger , Veer , Dabangg , Tere Naam जैसी फिल्में शामिल हैं ।

3. Aamir Khan

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में आमिर खान तीसरे नंबर पर

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में तीसरा नाम आमिर खान का है । आमिर खान को Mr. Perfectionist के नाम से भी जाना जाता है । आमिर खान अपनी हर फिल्म के लिए लगभग 50 करोड़ से ज्यादा तक का चार्ज लेते हैं । इनकी Net Income लगभग $30-33 million है जिसकी वजह से ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं ।

इन्हें ढेरों Filmfare Awards के साथ ही सरकार द्वारा भी पद्म श्री और पद्म विभूषण दिया गया है । Leading Character के रोल के हिसाब से देखा जाए तो इनकी पहली फिल्म Qayamat Se Qayamat Tak ( 1988 ) थी । यह फिल्म इनके फिल्म कैरियर की पहली सुपरहिट फिल्म थी जिसके बाद इन्होने धड़ाधड़ ढेरों सुपरहिट फिल्में की ।

इनकी बेहतरीन फिल्मों में Andaj Apna Apna , Dil, Raja Hindustani , Sarfarosh , Lagaan , Rang De Basanti , Fanna , Ghajini , Three Idiots , PK , Taare Zamin Par , Dangal शामिल हैं । आमिर खान फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी करते हैं ।

4. Shahrukh Khan

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख खान चौथे नंबर पर

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स के list में अगला नाम Shahrukh Khan का है । शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है । शाहरुख खान की ज्यादातर फिल्में romantic या Action से भरपूर होती हैं । भारत सरकार की तरफ से उन्हें पद्म श्री पुरस्कार भी मिल चुका है ।

शाहरुख खान हर फिल्म के लिए लगभग 45 से 50 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं । ताजा आंकड़ों के हिसाब से उनकी Net Income जोकि 2019 की है , वह $30-32 million है । इसलिए वे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं ।

शाहरुख खान की कुछ Superhit Films की बात करें तो इसमें Dilwale Dulhaniya Le Jayenge , Darr , Bazigar , Kabhi Khushi Kabhi Gam , Kuchh Kuchh Hota Hai , Chennai Express , My Name is Khan , Devdas , Swadesh , Don इत्यादि हैं ।

आप ये posts भी पढ़ सकते हैं –

5. Hritik Roshan

Hritik Roshan बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर राकेश रोशन के बेटे हैं । इनकी Personality और Fitness की वजह से ही इनको दुनिया के सबसे ज्यादा Handsome लोगों की लिस्ट में ज्यादातर सबसे ऊपर ही रखा जाता है । इनकी ज्यादातर फिल्में Action / Thriller पर based होती है ।

रितिक रोशन की पहली फिल्म कहो ना प्यार थी जो एक बहुत बड़ी हिट फिल्म थी । इसके बाद हृतिक रोशन ने ढेरों सुपरहिट फिल्में की जिसमें Krrish Series , Dhoom , Super 30 , Jodha Akbar , Agnipath शामिल हैं । इनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट ही जाती हैं ।

रितिक रोशन हर फिल्म के लिए लगभग 30 से 35 करोड़ तक चार्ज करता है । इनकी recent net income की बात करें तो यह $25-28 million है ।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स

  • Akshay Kumar
  • Salman Khan
  • Amir Khan
  • Shahrukh Khan
  • Hritik Roshan

Leave a comment