आज के इस पोस्ट में आपको साउथ इंडियन हिंदी डब्ड फिल्मों के Trailer , Starcast , Storyline के साथ ही Download Link भी मिलेगा । इस पोस्ट में हम ढेरों South Indian Hindi Dubbed Movies के बारे में बात करेंगे जिन्हें आप अवश्य डाउनलोड करना चाहेंगे ।
इन साउथ इंडियन हिंदी डब्ड फिल्मों को डाउनलोड करने का लिंक हम फिल्म के description के अंत में देंगे । आज के समय में हर कोई इन फिल्मों का फैन है । इन South Indian Hindi Dubbed Movies में जबरदस्त एक्शन / ड्रामा / थ्रिलर बहुत ही बेहतरीन होती है । तो चलिए देखते हैं –
1. Dwaraka
द्वारका एक साउथ इंडियन हिंदी डब्ड फिल्म है जिसे आपको अवश्य देखनी चाहिए । नीचे दिए लिंक पर यह फिल्म हिंदी में डब्ड मौजूद है । इस फिल्म की IMDb रेटिंग 4.5 / 10 है । फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 23 मिनट है । Srinivasa Ravindra के निर्देशन में बनी यह फिल्म 3 मार्च 2017 को रिलीज की गई थी ।
फिल्म के कहानी की बात करें तो एरा श्रीनू एक चोर है । उसे कृष्णानंद स्वामी के रूप में ढोंग रखने के लिए मजबूर किया जाता है। बाद में, उसे वसुधा से प्यार हो जाता है और वह उसके लिए अपने तरीके बदलने का फैसला करता है । फिल्म में आपको Romance / Comedy भरपूर मिलेगा ।
फिल्म के Starcast की बात करें तो इसमें आपको Pooja Jhaveri , Vijay Deverakonda , Raghu Babu जैसे बेहतरीन कलाकार मिल जाएंगे । इस अभी नीचे दिए लिंक से देखें ।
Dwaraka South Indian Movie in Hindi – Watch Now
2. Sita ( Seetha ) South Indian Movie
सीता एक हिंदी डब्ड साउथ इंडियन फिल्म है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए । फिल्म में आपको रियल लाइफ के हीरो सोनू सूद विलेन का रोल अदा करते हुए नजर आएंगे । 24 मई 2019 को रिलीज हुई इस फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 42 मिनट है । इस फिल्म में आपको Romance , Drama और Action भी देखने को मिलेगा ।
यह South Indian Hindi Dubbed movie को देखने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं । फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक युवा राम को अपने चाचा द्वारा एक मठ में छोड़ दिया जाता है कि एक वादा के साथ सीता उनके लिए आएगी और उनकी देखभाल करेगी। सालों बाद, जब वह सीता से मिलता है तो वह खुश होता है, लेकिन वह कहीं भी उसकी दिलचस्पी नहीं है ।
फिल्म के Starcast की बात करें तो इसमें आपको Sai Srinivas , Kajal Aggrawal , Sonu Sood जैसे बेहतरीन अभिनेता मिल जाएंगे । फिल्म का निर्देशन Teja ने किया है ।
Sita movie – Watch Now
3. Khaki Aur Khiladi
साउथ इंडियन हिंदी डब्ड फिल्म की लिस्ट में अगला नाम खाकी और खिलाड़ी का है । इस फिल्म की IMDb Rating भी 7.9/10 है अर्थात यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई है । A.R. Murugadoss के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 22 October 2014 के दिन रिलीज़ किया गया था । इस फिल्म में आपको भरपूर Action / Romance देखने को मिलेगा ।
फिल्म के कहानी की बात करें तो इसमें जेल से भाग निकलने वाला काथायर्सन गलती से अपने हमशक्ल से मिलता है, जिसे अपराधियों ने गोली मार दी । कथायर्सन खुद को बचाने के लिए हमशक्ल के रूप में सामने आता है , लेकिन उसका यह कदम उस बड़े युद्ध में झोंक देता है ।
फिल्म के Starcast की बात करें तो इसमें आपको हम सबके पसंदीदा Vijay , Samantha Akkineni , Neil Nitin Mukesh और Sayaji Shinde जैसे बेहतरीन कलाकार मिलेंगे । कुल मिलाकर फिल्म की Starcast , Story और Acting बेहतरीन है ।
Khaki aur khiladi Hindi Dubbed South movie – Watch Now
4. Pyaar ki jeet
होगी प्यार की जीत एक हिंदी डब्ड साउथ इंडियन फिल्म है जिसमें आपको Romance और Drama देखने को मिलेगा । R.S. Naidu के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 21 सितंबर , 2018 को रिलीज़ किया गया था । इस फिल्म की IMDb रेटिंग 6.8/10 है ।
फिल्म के कहानी की बात करें तो इसमें वर्कहॉलिक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कार्तिक, बस अपने काम से काम रखता है और कोई भी social life से दूरी बनाकर रखता है । परन्तु , ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि उसे कम समय के लिए एक अभिनेत्री को अपने प्यार के रूप में hire करना पड़ जाता है । लेकिन , वह उससे सच्चा प्यार कर बैठता है । फिल्म की कहानी और एक्टिंग बेहतरीन हैं , जिसे आपको अवश्य देखनी चाहिए ।
फिल्म के starcast की बात करें तो इसमें Sudheer Babu , Nabha Natesh , Nassar , Jeeva बेहतरीन अभिनय करते हुए मिलेंगे । अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं ।
इसके साथ ही आप इन फिल्मों को भी देख सकते हैं –
- Dear Comrade Hindi Dubbed Full Movie Watch & Download Free
- Top Netflix Hindi Dubbed Hollywood Movies With Hindi Review
- हॉलीवुड हिंदी फिल्में Download & Watch in High Quality
5. 7th Day South Indian Movie
7th Day एक साउथ इंडियन हिंदी डब्ड फिल्म है जिसे Syamdhar ने डायरेक्ट किया है । इस फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 14 मिनट है । इस फिल्म में आपको जबरदस्त Thriller और Mystery देखने को मिलेगा । फिल्म को 11 अप्रैल 2014 में रिलीज़ किया गया था ।
फिल्म की कहानी बताना spoiler होगा । व्यक्तिगत तौर पर मुझे यह फिल्म काफी पसंद आई जिसे आप जरूर देखें । फिल्म आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबुर कर देगी और आपके दिमाग के साथ भी खेलेगी । इस फिल्म की IMDb रेटिंग 6.9 / 10 है । यह South Indian Hindi Dubbed Film Youtube के अलावा अन्य ढेरों प्लैटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है ।
फिल्म के Starcast की बात करें तो इसमें आपको Prithviraj Sukumaran , Janani Iyer , Vinay Forrt , Yog Japee जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे । यह फिल्म आपको Disney + Hotstar पर भी फ्री में मिल जाएगी । इसके अलावा आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस फिल्म को देख सकते हैं ।
7th Day Full South Indian Movie in Hindi – Watch Now
6. Sarrainodu
Sarrainodu एक Action / Masala फिल्म है जिसकी IMDb रेटिंग 6.4/10 है । इस फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 42 मिनट है । फिल्म को 22 अप्रैल , 2016 को रिलीज़ किया गया था । फिल्म को Boyapati Srinu ने डायरेक्ट किया है ।
एक मुख्यमंत्री का बेटा एक गैंगस्टर के रूप में दोहरी ज़िंदगी जीता है जो अमीर गलत काम करने वालों को कानून से बचने में मदद करता है । परन्तु , एक आर्मी ऑफिसर उसके इस काम को पकड़ लेता है । फिल्म की कहानी काफी रोचक मोड़ लेती है । अगर आप फिल्म के ट्रेलर को देखें तो आपको अंदाजा लगा जाएगा कि फिल्म कितनी बेहतरीन है ।
अगर आप एक्शन फिल्मे देखने के शौकीन हैं तो यह फिल्म अवश्य देखें । इसमें आपको एक्शन के साथ ही रोमांस और मसाला भी देखने को मिलेगा । फिल्म को देखने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं –
Sarrainodu south indian film watch in Hindi – Watch Now
साउथ इंडियन हिंदी डब्ड फिल्में
- Dwaraka
- Sita
- Khaki Aur Khiladi
- Pyaar Ki Jeet
- 7th Day
- Sarrainodu
फिलहाल हमने साउथ इंडियन हिंदी डब्ड फिल्मों की लिस्ट में 6 ही फिल्मों को जोड़ा है । हम आगे भी इस लिस्ट में अन्य साउथ इंडियन हिंदी डब्ड फिल्में जोड़ते रहेंगे । इसके लिए आप हमें Comment Section में दिए Subscription Box से subscribe भी कर सकते हैं । आपको उसने से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है , जरूर बताएं ।