इस पोस्ट में आप जानेंगे Superhit हॉलीवुड हिंदी फिल्मों के बारे में । इन सुपरहिट फिल्मों में आपको Action , Thriller , Adventure , Suspense , Sci Fi, Romance और Comedy देखने को मिलेगी । इस लिस्ट में हमनें Latest हॉलीवुड फिल्म 2020 को भी शामिल किया है जिसे आप मात्र एक क्लिक से देख सकते हैं ।
हम हर हॉलीवुड हिंदी फिल्म का Trailer , Review , IMDb ratings इसके बाद Download & Watch Link भी देंगे । आप उन लिंक्स पर क्लिक करके फिल्में देख सकते हैं । तो चलिए जानते हैं Best Hollywood Hindi Dubbed Movies के बारे में –
Alert !
नीचे दी गई फिल्मों को डाउनलोड करने के लिए आपको MX Player ऐप डाउनलोड करना होगा तभी जाकर आप इन हॉलीवुड फिल्मों को डाउनलोड कर पाएंगे ।
1. Olympus Has Fallen
हमारे हॉलीवुड हिंदी फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहला नाम Olympus Has Fallen का है । यह एक जबरदस्त Action film है । इस फिल्म को भारत में 22 मार्च , 2013 को रिलीज़ की गई थी । इस फिल्म की कहानी यह है कि देश के राष्ट्रपति को kidnap कर लिया जाता है ।
राष्ट्रपति के Rescue के लिए एक Secret Service Agent की मदद ली जाती है । कहानी में आपको भरपूर Action और Thriller देखने को मिलेगा । इस फिल्म के डायरेक्टर Antoine Fuqua हैं । फिल्म में Gerard Butler और Morgan Freeman जैसे बेहतरीन कलाकार मौजूद हैं । इस फिल्म की IMDb rating –
Watch Now – Click Here
2. London Has Fallen
हॉलीवुड हिंदी फिल्मों की लिस्ट में अगला नाम London Has Fallen का है । यह hollywood hindi dubbed film आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते हैं । यह एक तरह से Olympus Has Fallen का next part है जिसमें एक terrorist दुनिया के बड़े बड़े leaders को मारने की कोशिश करता है ।
इस tragedy को रोकने के लिए एक secret service agent जिसका नाम Mike है , को काम पर लगाया जाता है । इसे 2 मार्च , 2016 को रिलीज किया गया था । फिल्म में आपको भरपूर Action देखने को मिलेगा । यह हॉलीवुड फिल्म आपको नीचे दिए लिंक पर हिंदी में मिल जाएगी । फिल्म की IMDb ratings –
Watch Now – Click Here
3. Gamer
Gamer हमारे हॉलीवुड हिंदी फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है । अगर आपको Action और Sci Fi फिल्में पसंद हैं तो इसे जरूर देखें । यह फिल्म एक Gamer और उसके द्वारा बनाए गए Gaming Avatar के इर्द गिर्द घूमती है । फिल्म में एक Gamer एक गेम के लिए एक Avatar बनात है ।
इस Avatar की यह खासियत होती है कि यह मौत तक को धोखा दे सकता है । परन्तु , इसके लिए उसे ढेरों लड़ाइयां लड़नी होगी । यह फिल्म बहुत ही interesting है । 3 सितंबर , 2009 को रिलीज हुई इस फिल्म के डायरेक्टर Mark Neveldine हैं । नीचे दिए लिंक पर यह फिल्म हिंदी मे उपलब्ध है । फिल्म की IMDb ratings –
Watch Now – Click Here
- Download Bhojpuri Film in High Quality Free
- Top हॉलीवुड हिंदी Dubbed फिल्म जो Youtube पर भी उपलब्ध हैं
- Top 5 हिंदी वेब सीरीज जो Youtube पर भी उपलब्ध है
- Top 10 हिंदी फिल्म जो Youtube पर भी उपलब्ध है
4. The Battleship Island
हॉलीवुड हिंदी dubbed फिल्मों की लिस्ट में अगला नाम The Battleship Island का है । इस फिल्म का ट्रेलर हमने Chinese और सबटाइटल Hindi में दिया है परन्तु नीचे लिंक पर फिल्म शुद्ध हिंदी में ही मौजूद है । फिल्म में trailer से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह Hollywood Film in Hindi कितनी रोचक है ।
यह एक War / Action फिल्म है जिसे 2017 में रिलीज़ किया गया था । यह फिल्म जापान के हाशिम आइलैंड में जबरन काम कर रहे दासों के जीवन , उनके rescue पर आधारित है । रोमांच से भरपूर इस फिल्म के डायरेक्टर Ryoo Seung-wan हैं । फिल्म की IMDb Rating –
Watch Now – Click Here
5. Train Of The Dead
हमारे हॉलीवुड हिंदी फिल्मों की लिस्ट में अगला नाम Train Of The Dead का है । यह 5 Teenagers की कहानी है जो पुलिस से बचने के लिए एक train में छुप जाते हैं । परन्तु वह ट्रेन मरे हुए लोगों से भरी होती है जो नर्क में जा रहे होते हैं । ये 5 दोस्त भी उसमें फंस जाते हैं ।
फिल्म में आगे देखने वाली बात यह है कि क्या कोई बच पाता है ? क्या वे ट्रेन को रोक पाते हैं ? यह एक Horror फिल्म है जो नीचे दिए गए लिंक पर हिंदी में मौजूद है । फिल्म को 2007 में रिलीज़ किया गया यह । फिल्म की IMDb Rating थोड़ी खराब है पर फिल्म सचमुच अच्छी है ।
Watch Now – Click Here
6. The City of Gold
City of Gold हमारे हॉलीवुड हिंदी फिल्म के list की अगली फिल्म है । अगर आप Adventure और Action फिल्में देखने के शौकीन हैं तो इस फिल्म को जरूर देखें । नीचे दिए लिंक पर यह फिल्म हिंदी में मौजूद है ।
इस फिल्म के डायरेक्टर Harry Locke IV हैं और इस फिल्म को 2018 में रिलीज किया गया था । फिल्म की ratings इतनी अच्छी नहीं है परन्तु फिल्म की कहानी बेहतरीन है । यह कई बार होता है कि IMDb द्वारा दी गई खराब ratings के बावजूद फिल्म बेहतर निकलती है । अगर आप चाहें तो इसे देख सकते हैं । Trailer देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कैसी है ।
The City Of Gold – Watch Now
7. Battle Drones हॉलीवुड हिंदी फिल्म
Battle Drones एक जबरदस्त हॉलीवुड हिंदी डब्ड फिल्म है । अगर आप Robotic Films देखने के शौकीन हैं तो इसे अवश्य देखें । इसमें Action की भरमार है । फिल्म की कहानी कुछ लोगों के इर्द गिर्द घूमती है जो एक mission के दौरान अमेरिकी सरकार द्वारा धोखा खाए हुए बचते फिर रहे थे ।
परन्तु , अचानक से उनका सामना Battle Drones से होता है जो एक तरह से Robot ही होते हैं । फिल्म रोमांच से भरपूर है जिसे आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं । फिल्म को 2018 में रिलीज किया गया था ।
Battle Drones – Watch Now
8. Crank हॉलीवुड हिंदी फिल्म
Crank मेरे हिसाब से एक बेहद ही जबरदस्त फिल्म है जो आपको बहुत पसंद आएगी । 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म में Jason Statham मुख्य रोल में हैं । इस फिल्म में डायरेक्टर Mark Neveldine हैं । इसमें Jason के एक बिल्डिंग से गिरने पर उनके बचने की संभावना कम हो जाती है ।
इसलिए उन्हें एक Artificial Heart लगाया जाता है जो इन्हें energy देता है । इसको चार्ज करने के लिए Jason हाई वोल्टेज के तारों से बिजली लेते हैं । इसमें साथ ही उन दुश्मनों को मारते हैं जिन्होंने इनको इस हालत में पहुंचाया । फिल्म नीचे दिए लिंक पर Hindi में Dubbed मौजूद है ।
Watch Crank – Click Here
9. XXX : Return Of Xander Cage
अगर आप Vin Diesel के फैन हैं तो आपको यह Hindi Dubbed हॉलीवुड फिल्म अवश्य देखनी चाहिए । XXX : Return Of Xander Cage एक बेहतरीन Action Film है । इसमें दीपिका पादुकोण ने भी अच्छा काम किया है । नीचे दिए लिंक पर यह फिल्म Hindi Dubbed मिल जाएगी ।
ऊपर दिया ट्रेलर भी हिंदी में ही है जिसे देखकर आप फिल्म कितनी बेहतरीन होगी , का अंदाजा लगा सकते हैं ।
Watch Now – Click Here
10. The Dark Tower हॉलीवुड हिंदी फिल्म
Dark Tower मुझे व्यक्तिगत तौर पर बहुत पसंद आई । Trailer देख कर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी जबरदस्त है । फिल्म कई लोगों से जुड़ी हुई है । इसमें Main Character एक बच्चा है जो दूसरी दुनिया की चीजों को सपने में देखता है । एक टॉवर है जिसे बुरे लोग गिरकर दुनिया में बुराई फैलाना चाहते हैं ।
इसके साथ ही एक Gunman भी है जो Tower को बचाना चाहता है । नीचे दिए लिंक पर यह फिल्म आपको Hindi में Dubbed मिल जाएगी । इसे 31 जुलाई , 2017 में रिलीज किया गया था ।
Watch Now – Click Here
11. The Hitman’s Bodyguard
हॉलीवुड हिंदी फिल्म की लिस्ट में अगला नाम The Hitman’s Bodyguard का है । नीचे दिए लिंक के साथ ही इसका trailer भी हमने हिंदी में दिया है । यह एक जबरदस्त Action फिल्म है जिसमें कई जगहों पर Comedy का बेहतरीन चस्का भी है । यह फिल्म एक सिक्योरिटी एजेंट के इर्द गिर्द घूमती है जो पैसे लेकर लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है ।
इसी बीच उसे ऐसे व्यक्ति को भी बचाना पड़ जाता है जो उसका दुश्मन होता है जिसके साथ आगे जाकर उनकी chemistry बहुत ही अच्छी हो जाती है । 17 अगस्त , 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी ।
Watch Now – Click Here
12. Looper हॉलीवुड हिंदी फिल्म
Looper एक जबरदस्त हॉलीवुड हिंदी फिल्म है जिसे देखते वक्त आप पलक भी नहीं झपकाएंगे । अगर आपको Time Travel से जुड़ी फिल्में देखना पसंद हैं तो यह फिल्म जरूर देखें । यह फिल्म आपको आसानी से नीचे दिए लिंक पर हिंदी में Dubbed मिल जाएगी । फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें कुछ लोगों को मारने के लिए Present से Past में भेजा जाता है ।
इस काम में एक एजेंट जैक भी शामिल होता है जिसे एक बार खुद के Past को मारने की नौंबत सामने आ जाती है । फिर वह क्या करेगा ? यह देखना बड़ा मजेदार है । फिल्म को 2012 में रिलीज़ किया गया था । नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अभी देखें ।
Watch Now – Click Here
13. Ninja Turtles हॉलीवुड हिंदी फिल्म
यह एक हॉलीवुड एक्शन और एडवेंचर फिल्म है जिसे आपको अवश्य देखनी चाहिए । फिल्म की कुल अवधि 1 घंटे 52 मिनट की है । फिल्म को भारत में 10 June 2016 को रिलीज किया गया था । इसे 78% गूगल यूजर्स ने पसंद किया है और इसकी imdb रेटिंग 6/10 है । फिल्म के डायरेक्टर Dave Green हैं ।
फिल्म में दिखाया गया है कि Shreddar पूरी दुनिया पर राज करने के लिए एक पागल वैज्ञानिक Baxtar और दो अन्य अनुयायी Bebop and Rocksteady के साथ मिलकर टीम बनाता है । इन्हें रोकने के लिए turtles आगे आते हैं परंतु उन्हें एक भयंकर villain Krang का सामना करना पड़ता है । तो क्या वे दुनिया को बचा पाएंगे और कैसे ? देखें इस फिल्म में :
Ninja turtles hollywood latest film download – click here
14. Max Steel hollywood movie
Max Steel एक sci fi hollywood film है जिसे 19 October 2016 को रिलीज किया गया था । फिल्म की imdb रेटिंग है 4.6/10 । फिल्म की स्टोरीलाईन उतनी जबरदस्त तो नहीं है परंतु आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा । इस फिल्म के डायरेक्टर Stewart Hendler हैं ।
कहानी है Max McGrath की जो एक alien के संपर्क में आता है जिसका नाम steel है । Steel एक अलग प्रकार का tachyonic energy इस्तेमाल करता है आज survive करता है । इसके बाद के खतरे को देखते हुए दोनों एक दूसरे से bonding करते हैं और एक superhero के तौर पर Max McGrath सामने आता है । फिल्म देखना रोमांचक है ।
Max Steel hollywood film download : Watch now
15. Rambo हॉलीवुड हिंदी फिल्म
Rambo एक old hollywood film है जिसका ट्रेलर आप ऊपर देख सकते हैं । फिल्म की कुल अवधि 1 घंटे 39 मिनट की है । फिल्म में आपको action और war देखने को मिलेगा । फिल्म को hindi dub किया है जिसका लिंक नीचे आप देख सकते हैं । कुवैत में फिल्म को 23 January 2008 को रिलीज किया गया था ।
फिल्म की IMDb rating 7/10 है और 89% गूगल यूजर्स ने फिल्म को पसंद भी किया है । फिल्म के डायरेक्टर Sylvester Stallone हैं । फिल्म के कास्ट की बात करें तो Sylvester Stallone ने ही फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है । इनके अलावा Julie Benz , Matthew Marsden , Tim Kang जैसे एक्टर्स मौजूद हैं ।
Rambo hindi dubbed hollywood film : watch
टॉप 15 हॉलीवुड हिंदी फिल्में –
- Olympus Has Fallen
- London Has Fallen
- Gamer
- The Battleship island
- Train of the dead
- The City Of Gold
- Battle Drones
- Crank
- XXX : Return Of Xander Cage
- The Dark Tower
- The Hitman’s Bodyguard
- Looper
- Ninja Turtles
- Max Steel
- Rambo
इस लिस्ट में हमने फिलहाल 10 फिल्मों को जोड़ा है परन्तु आगे भी हम हॉलीवुड हिंदी फिल्में जोड़ते रहेंगे इसलिए हमें Subscribe करें , Notification को Allow करके । नीचे कॉमेंट करके बताएं कि आपको कौन सी फिल्म सबसे अच्छी लगी । आपको किस Hollywood film Hindi में चाहिए , उसे भी बताएं । हम उसका link देने की कोशिश करेंगे ।