क्या आपको राम चरण की साउथ इंडियन फिल्में देखना पसंद है ? अगर हां तो आज इस पोस्ट में उनकी एक action packed movie की हम बात करेंगे जो है Vinaya Vidheya Rama full movie in Hindi की । पोस्ट में आप विस्तार से विनय विधेय राम फिल्म के बारे में पूरी जानकारी पढ़ेंगे । इसमें आपको फिल्म का trailer , storyline , cast के साथ ही download link दया जायेगा ।
इस फिल्म को इंटरनेट पर काफी लोग खोजते हैं और इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं , फिल्म को डाउनलोड करना चाहते हैं पर वे निराश हो जाते हैं । परंतु , इस पोस्ट में आपको फिल्म की पूरी जानकारी के साथ ही डाउनलोड लिंक भी दिया जायेगा ताकि आप फिल्म को ऑनलाइन देख या डाउनलोड कर सकें । तो चलिए Vinaya Vidheya Rama full movie Hindi की बात करते हैं :
Vinaya Vidheya Rama movie
Vinaya Vidheya Rama एक जबरदस्त सुपरहिट एक्शन फिल्म है जिसकी मुख्य भाषा तेलगु है । फिल्म को भारत में 11 January 2019 को रिलीज किया गया था । फिल्म का ट्रेलर आप ऊपर दिए वीडियो में देख सकते हैं हालांकि यह ट्रेलर हिंदी में उपलब्ध नहीं है परंतु फिल्म को हिंदी डब्ड डाउनलोड करने का ही लिंक आपको दिया जायेगा ।
इस फिल्म को Boyapati Srinu ने डायरेक्ट किया है । दर्शकों के फिल्म को पसंद करने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई । बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 60 करोड़ रुपए की ही कमाई की थी । 2 घंटे 26 मिनट की इस फिल्म की IMDb rating 3/10 है तो वहीं 68% गूगल उपयोगकर्ताओं ने फिल्म को पसंद किया है ।
Cast
अब अगर बात करें फिल्म के cast यानि किरदारों की तो इसमें आपको Ram Charan मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे । इनके अलावा Vivek Roy को भी फिल्म में विलेन के रूप में जगह दी गई है । फिल्म के सभी किरदार एक से बढ़कर एक हैं जिनके फिल्म में नाम और real life में नाम को मैंने नीचे दिए टेबल में लिखा है ।
Actor/Actresses | Character played in the film |
---|---|
Ram Charan | Ram Konidela |
Kiara Advani | Seeta |
Vivek Oberoi | Raja Bhai Munna |
Sneha | Konidela Gaythri |
Prasanth | Konidela Bhuvan |
Mukesh Rishi | Pandayam Parsuram |
फिल्म में अगर मुख्य कलाकारों की बात की जाए तो टेबल में मौजूद सभी लोग हैं । इनके अलावा आपको फिल्म में Aryan Rajesh , Mahesh Manjrekar , Esha Gupta जैसे बेहतरीन कलाकार भी देखने को मिलेंगे ।
Vinaya Vidheya Rama storyline in Hindi
अगर बात करें फिल्म की कहानी की तो फिल्म की कहाजी चार भाइयों की है । फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे ये चारों भाई मिलते हैं , साथ में परिवार बनाते हैं और उनकी जीवन की असली कहानी क्या है । आपको पूरी फिल्म इन्हीं चारों भाइयों के इर्द गिर्द घूमती दिखाई देगी ।
राम अपने चार भाइयों का रक्षक है , जो सभी अनाथ हैं । क्या होता है जब उसका बड़ा भाई, एक चुनाव आयोग का अधिकारी, एक क्रूर अपराधी राजा भाई (विवेक ओबेरॉय) के साथ मुसीबत में पड़ जाता है । बस यही पूरी फिल्म की कहानी है । फिल्म की कहानी इतनी घटिया है कि आप फिल्म या तो आधी ही देखेंगे या अगर आपने पूरी देख भी ली तो आप डायरेक्टर को सिर्फ गलियां ही देंगे ।
अगर किसी फिल्म में आप overacting , overdrama , बकवास के action scenes की खिचड़ी चाहते हैं तो यह फिल्म जरूर देखें । हालांकि , कुछ सीन फिल्म के अच्छे नहीं हैं और कई जगह एक्टिंग भी सही है परंतु कहानी बहुत ही अजीब है ।
Download movie dubbed in Hindi
अगर आप Vinaya Vidheya Rama फिल्म को ऑनलाइन देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके पास दो रास्ते हैं :
1. आप Hotstar की मदद से इस फिल्म को फ्री में देख सकते हैं । इसके लिए आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं है ।
2. आप PRmovies की मदद से फिल्म को फ्री में डाउनलोड या online watch भी कर सकते हैं । यह एक ऑनलाइन पायरेटेड साइट है को illegally pirated content जैसे movies , web series इत्यादि को अपने प्लेटफॉर्म पर जगह देता है । अगर आप PRmovies की मदद से फिल्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर जाएं ।
Download Vinaya Vidheya Rama on PRmovies
Conclusion
आपने Vinaya Vidheya Rama movie के इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक फिल्म के बारे में जाना । इसमें मैंने फिल्म का ट्रेलर , स्टोरीलाईन , कास्ट सब कुछ cover किया है । साथ ही फिल्म का honest review और download link भी दिया है । आप दोनों विकल्पों से फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं हालांकि PRmovies से जुड़े किसी भी प्रकार के actions से Listrovert का लेना देना नहीं है ।
- Sarileru Neekevvaru full movie in hindi
- best hollywood web series in Hindi
- Geetha Govindam Movie dubbed in Hindi
आपको यह फिल्म कैसी लगी और आपका फिल्म के बारे में क्या राय है उसे कॉमेंट करके जरूर बताएं । इसके साथ ही अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अन्य लोगों से शेयर जरूर करें ।