आज के इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से फ्लेश ( Flesh ) वेब सीरीज के बारे में बताएंगे । इसके साथ ही हम आपको Flesh Web Series का Watch & Download Link भी देंगे । जहां से आप फिल्म को फ्री में देख और डाउनलोड कर सकते हैं । जैसा कि आज का समय वेब सीरीज का है और ज्यादातर लोग अब इसे ही देखना पसंद करते हैं ।
ऐसे में ढेरों वेब सीरीज प्रोडक्शन के साथ ही OTT Platforms ने भी ज्यादातर ध्यान इन पर देना शुरू कर दिया है । हालिया महीनों की बात की जाए , तो OTT Platforms के साथ ही वेब सीरीज की भी पॉपुलैरिटी बढ़ी है । ऐसे में Eros Now एक नई Web Series Flesh लेकर आई है जिसमें लीड रोल में आपको स्वरा भास्कर दिखेंगी ।
Flesh Web Series – Overview
Flesh एक वेब सीरीज है जो Eros Now पर मौजूद है । इस सीरीज के डायरेक्टर Danish Aslam हैं तो वहीं इसे Siddharth Anand ने प्रोड्यूस किया है । यह कहानी Pooja Latha Sirti द्वारा लिखी गई है । इसमें आपको कुल 8 Episodes देखने को मिलेंगे । फिलहाल यह वेब सीरीज आपको नीचे दिए गए Links पर फ्री में मिल जाएगी । Flesh web series को 21 अगस्त , 2020 को रिलीज़ किया गया था ।
Flesh web series को ज्यादातर ratings अच्छी मिली हैं जिसके बारे में आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं । इसके साथ ही इसे आप online देख भी सकते हैं और download भी कर सकते हैं ।
Storyline
यह सीरीज भारत में धड़ल्ले से हो रहे जवान लड़कियों के Human Trafficking के गंदे सच को सामने रखता है । इन लड़कियों को Kidnap करके Flesh Trade में बेचा जाता है । इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक 16 साल की लड़की ज़ोया खो गई है ।
ऐसे में उसका पिता स्वरा भास्कर ( पुलिस ऑफिसर ) से संपर्क करता है ताकि वह अपनी बेटी को वापस ला सके । इस केस की तह में जाने पर राधा ( स्वरा भास्कर ) को चौंका देने वाले सच का सामना करना पड़ता है । वह बहुत ही बड़ी मात्रा में चल रहे sex trafficking racket का पता लगाने में कामयाब हो जाती है ।
इन सभी चीजों को investigate करते हुए वह कलकत्ता पहुंचती है जहां उसकी मुलाकात इस trafficking racket के मुखिया से होती है । इसमें यह भी पता चलता है कि ताज नाम का एक लड़का जवान लड़कियों को kidnap करने और उन्हें flesh trade में धकेलने के लिए जिम्मेदार है । ऐसे में राधा अकेले इन सबसे लड़ती है और बच्चियों को बचाने की कोशिश करती है । तो क्या वह इसमें सफल हो पाएगी ? यही Flesh Web Series की कहानी है ।
Cast
Flesh Web Series के cast की बात करें तो इसमें Swara Bhaskar , Akshay Oberoi , Vidya Maladave Kavin Dave, Yudhishtar Urs, Siddhaanth Vir Surryavanshi, Pooja Bhamrah, Rohit Mehra, Auroshikha Dey, Jayan Rawal, Mahima Makwana, Ishaan A Khanna, Uday Tikekar, Natasa Stankovic और Sayandeep Sengupta मौजूद हैं ।
सभी ने इस Flesh Web Series में काफी अच्छा काम किया है । इसमें स्वरा भास्कर ने काफी अच्छा अभिनय किया है । उनके अलॉ Akshay Oberoi और Vidya ने भी बढ़िया अभिनय किया है । कुल मिलाकर Starcast का चयन और कहानी , दोनों अच्छी है ।
आपको ये पोस्ट पसंद आएंगे –
- सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स कौन हैं ?
- Khuda Hafiz Full Movie Watch & Download With Hindi Review
- Avatar Hollywood Movie Download Dubbed in Hindi – अवतार हिंदी में
Critic Reviews
इस फिल्म की ratings आप Average कह सकते हैं । ज्यादातर Critics ने इसे 2.5 / 5 की स्टार रेटिंग दी है । चलिए एक एक करके reviews देखते हैं –
- IMDb Rating – 6.2 / 10
- NDTV – 2.5 / 5
- Cinemaexpress – 3 / 5
- Mid – Day – 2.5 / 5
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म की Avergae rating 2.5 / 5 ही है । नीचे मैंने एक Episode अपको देखने के लिए दिया है , इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको यह सीरीज देखनी है या नहीं ।
Flesh Web Series Download & Watch
Flesh Web Series का Trailer , Storyline और Cast पसंद आया तो आप इन दो तरीकों से फिल्म देख सकते हैं –
- आप चाहें तो इस Link पर क्लिक करके फ्री में Eros Now की वेबसाइट से यह सीरीज देख सकते हैं ।
- अगर आप App के माध्यम से इसे देखना चाहते हैं , तो आप इस Link पर क्लिक करके देख सकते हैं ।
आप इस सीरीज को app के माध्यम से तभी देख सकते हैं जब आपके पास airtel की एक sim उपलब्ध हो । ताकि आप airtel xtreme में login होकर फिल्म देख सकें ।
Episode 1 – Watch Now
अगर आप इस वेब सीरीज का पहला Episode देखना चाहते हैं , तो नीचे दिए वीडियो को देख सकते हैं । इस एपिसोड में आपको intense scenes , mystery और action देखने को मिलेगा ।
अगर आप पूरी Flesh Web Series देखना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए किन्हीं दो तरीकों से ऐसा कर सकते हैं । ऊपर बताए गए दोनों तरीके बिल्कुल Free हैं और यहां से आप High Quality में इसे देख सकते हैं ।
Flesh web series watch & download
Flesh web series download & watch के इस पोस्ट में हमने इस सीरीज से जुडी सभी जरूरी जानकारियां आपको दे दी । आप इसका पहला एपिसोड आसानी से ऊपर दिए गए यूट्यूब वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं । यह age restricted है जिसकी वजह से आपको इसे सीधे यूट्यूब में ही देखना होगा ।
इसके साथ ही अन्य episodes देखने के लिए मैंने आपको ऊपर link दे दिया है । अगर अन्य कोई समस्या हो तो नीचे कमेंट मे बताएं । इसके साथ ही पोस्ट शेयर जरुर करें ।