Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Cast in Hindi and their social media profiles

अगर आप भारतीय हैं और आप अपने परिवार के साथ रहते हैं तो आपने कभी न कभी अवश्य Yeh Rishta Kya Kehlata Hai टीवी सीरियल को देख होगा । टेलीविजन पर अगर सबसे सफल और लोकप्रिय टीवी सीरियल की लिस्ट तैयार करें तो ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल टॉप पर आता है । वर्तमान में इस सीरियल के 3400+ episodes को रिलीज किया जा चुका है ।

ऐसे में , जाहिर सी बात है कि यह सीरियल अपने cast और storyline की वजह से अबतक चल रहा है । इस टीवी सीरियल में मौजूद सभी कलाकार एक से बढ़कर एक हैं और सभी की अपनी fan following है । सभी जानना चाहते हैं कि Yeh Rishta Kya Kehlata Hai cast क्या है और साथ ही इनके social media profiles ताकि इन्हें फॉलो किया जा सके ।

इसलिए , इस पोस्ट में आप ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल के सभी किरदारों को उनके असली नाम और social media profile से जानेंगे । तो चलिए शुरू से शुरू करते हैं :

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai cast

इसमें हम पॉपुलैरिटी और कलाकार के सीरियल में भूमिका के हिसाब से लिस्ट करेंगे । तो चलिए Yeh Rishta Kya Kehlata Hai cast के बारे में विस्तार से बात करते हैं :

1. Hina Khan ( Akshara )

Hina khan play role of Akshara in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

हिना खान एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री हैं । वह स्टार प्लस के ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं । वर्ष 2016 में इन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल को छोड़ कर अन्य प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देना शुरू किया ।

इनका जन्म 2 October 1987 को श्रीनगर में हुआ था । इन्होंने ढेर सारे टीवी अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं । 2017 में , इन्होंने रियलिटी शो फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 8 और बिग बॉस 11 में भाग लिया और दोनों में फर्स्ट रनर अप के रूप में उभरी । बॉलीवुड में इन्होंने Hacked फिल्म से एंट्री की है । साथ ही इन्होंने ढेर सारे Music Videos में भी काम किया है ।

2. Karan Mehra ( Naitik Singhania )

करण मेहरा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता , मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं, जो सबसे लंबे समय तक चलने वाले भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में से एक , स्टार प्लस के ये रिश्ता क्या कहलाता है , में मुख्य नायक नैतिक सिंघानिया के रूप में अपने प्रदर्शन के साथ प्रमुखता से उभरे हैं ।

हिंदी टेलीविजन उद्योग में सबसे अधिक पेमेंट पाने वाले अभिनेताओं में से एक , वह बिग बॉस 10 के एक प्रतियोगी भी थे । नवंबर 2020 में जुबिन नौटियाल द्वारा गाए गाने ” बेवफा तेरा मासूम चेहरा ” में करण मेहरा ने अभिनय किया था । Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के ये मुख्य cast में से एक हैं । इनका जन्म 10 September 1982 को जालंधर में हुआ था ।

3. Shivangi Joshi ( Naira Singhania )

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai cast Shivangi Joshi

Shivangi Joshi ने ये रिश्ता क्या कहलाता है के पॉपुलर टीवी सीरियल में नायरा की भूमिका अदा किया है । टीवी इंडस्ट्री की आज ये काफी जानी पहचानी नाम हैं और इनकी fan following बहुत ज्यादा है । शिवांगी जोशी एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं ।

2020 में , वह Cannes Film Festival में अपनी शुरुआत एक फिल्म के साथ करने वाली थीं, जिसका शीर्षक था Our Own Sky । लेकिन कोरोनावायरस के चलते फिल्म को बाद में OTT platform पर रिलीज कर दिया गया । इनका जन्म 18 May 1995 को पुणे में हुआ था और अभी इनकी उम्र 26 वर्ष है । इन्होंने देहरादून , उत्तराखंड से अपनी पढ़ाई पूरी की थी ।

4. Mohsin Khan ( Kartik Goenka )

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai cast

मोहसिन खान एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता हैं जिन्हें स्टार प्लस के ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक गोयनका की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है । खान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म कोयलांचल में सहायक निर्देशक के रूप में की थी । उन्होंने स्टार प्लस के निशा और उसके चचेरे भाई के साथ टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की , लेकिन Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में कार्तिक गोयनका की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि प्राप्त की ।

उन्होंने यह रिश्ता क्या कहलाता है टेलीविजन धारावाहिक में बेहतरीन अभिनय के लिए Gold Awards भी अपने नाम किया है । 2018 में , उन्हें सबसे Sexiest Asian Men की सूची में छठे स्थान पर रखा गया था । इनका जन्म October 26, 1991 को गुजरात में हुआ था ।

5. Mohena Singh ( Keerti )

मोहिना सिंह , जिन्हें मोहिना कुमारी सिंह के नाम से भी जाना जाता है , रीवा M.P. की राजकुमारी हैं । वह एक टेलीविजन अभिनेत्री , डांसर और कोरियोग्राफर हैं । वह स्टार प्लस के ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं । मोहिना कुमारी सिंह रीवा के महाराजा मार्तंड सिंह की पोती हैं । इन्होंने 14 अक्टूबर 2019 को राजनेता सुयश रावत से शादी की ।

वह 2012 में डांस इंडिया डांस पर एक प्रतियोगी थीं , जिसमें वह फाइनल में अपना स्थान बनाने में कामयाब रही और अंत में वे कुल मिलाकर पांचवें स्थान पर रही । इन्हें Yeh Rishta Kya Kehlata Hai टेलीविजन धारावाहिक की एक बेहतरीन cast के रूप में देखा जाता है । इनका जन्म 18 July 1988 को रीवा , मध्यप्रदेश में हुआ था ।

6. Lata Saberwal ( Rajshri Maheshwari )

लता सभरवाल एक भारतीय फिल्म और टीवी अभिनेत्री हैं , जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है । उन्होंने विवाह और इश्क विश्क जैसी बॉलीवुड फिल्मों में supporting role निभाया है । लता को स्टार प्लस के ये रिश्ता क्या कहलाता है और ये रिश्ते हैं प्यार के में अपनी वर्तमान भूमिका राजश्री माहेश्वरी के लिए जाना जाता है ।

वह आमतौर पर हिंदी टेलीविजन कार्यक्रमों में supporting roles निभाती हैं । 2021 में , इन्होंने टेलीविजन छोड़ने के अपने फैसले के बारे में अनाउंस कर दिया है । 2009 के बाद से, उन्होंने राजश्री विशम्भरनाथ माहेश्वरी का किरदार निभाया है, जो मुख्य किरदार अक्षरा की माँ और बाद की मुख्य भूमिका नायरा ये रिश्ता क्या कहलाता है की दादी हैं ।

7. Kanchi Singh ( Gayatri Deora )

कांची सिंह एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं जिन्हें ‘ और प्यार हो गया ‘ में अवनी खंडेलवाल और ‘ ये रिश्ता क्या कहलाता है ‘ में गायत्री देवड़ा की भूमिका के लिए जाना जाता है । इनका जन्म 27 March 1996 को Indore, Madhya Pradesh में हुआ था । सिंह ने 17 साल की उम्र में कलर्स टीवी के ससुराल सिमर का से 2011 में वापसी की , जिसमें उन्होंने चेरी भारद्वाज की भूमिका निभाई ।

2016 में , सिंह ने स्टार प्लस के सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में मोहसिन खान और फहद अली के साथ गायत्री “गायू” देवड़ा की भूमिका निभाई ।

8. Rohan Mehra ( Naksh Singhania )

Rohan Mehra : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai cast

रोहन मेहरा एक भारतीय अभिनेता हैं जो भारतीय टेलीविजन , बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में काम करते हैं । उन्हें भारतीय टीवी शो जैसे ये रिश्ता क्या कहलाता है में नक्श सिंघानिया , ससुराल सिमर का में समीर कपूर के रूप में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है , और वह रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 10 में एक प्रतियोगी थे ।

मेहरा ने इरोटिक थ्रिलर फिल्म सिक्सटीन से बॉलीवुड में डेब्यू किया , जिसमें उन्होंने कार्तिक की भूमिका निभाई । उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म युवा 2015 में रिलीज़ हुई थी जिसमें उन्होंने अनिल शर्मा के रूप में काम किया था । Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में Best Debut Actor (Male) के लिए उन्हें गोल्ड अवार्ड भी मिला है । इनका जन्म April 8, 1989 को अमृतसर में हुआ था ।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : conclusion

Yeh Rishta kya Kehlata Hai cast की इस लिस्ट में मैंने सिर्फ और सिर्फ lead characters के बारे में लिखा है । ये किरदार धारावाहिक में मुख्य भूमिका में थे । अन्य बेहतरीन किरदार भी हैं , जिन्हें जरूरत के हिसाब से लिस्ट में जोड़ दिया जायेगा । अब आप कॉमेंट करके बताएं कि आपका सबसे पसंदीदा किरदार कौन है ।

साथ ही , अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इसे जरूर शेयर करें । पोस्ट से जुड़ी राय , सवाल आप कॉमेंट में कर सकते हैं ।

पसंद आया ? शेयर करें 😊

Leave a comment