आज के इस पोस्ट में आपको हम Avengers – Age Of Ultron का trailer , storyline , starcast , scenes के साथ ही Download & Watch Link भी देंगे । दोस्तों , आज के समय में Marvel का फैन भला कौन नहीं है ! सभी Marvel के शानदार sci fi और action movies को देखना पसंद करते हैं । उनमें से Avengers – Age Of Ultron एक है ।
अगर आप Science Fiction और Action , Thriller movies को देखना पसंद करते हैं तो आपको यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए । हम नीचे इसे डाउनलोड करने के लिए लिंक देंगे जहां पर आपको फिल्म Hindi में dubbed मिल जाएगी । यह बिल्कुल फ्री है ।
Avengers : Age Of Ultron Overview
यह एक Hollywood film है जिसे भारत में 24 अप्रैल , 2015 को रिलीज़ किया गया था । फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 22 मिनट है । इस फिल्म में आपको भरपूर Action और Sci/Fi drama देखने को मिलेगा । Marvel Movies Series की यह फिल्म काफी हिट हुई थी और इसका box office collection भी कुल $140 करोड़ की रही ।
Avengers : Age Of Ultron की IMDb रेटिंग 7.3 / 10 है । इससे आप अंंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म काफी अच्छी है । ऊपर दिए गए trailer से भी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कैसी है । इसके साथ ही नीचे हमने इस फिल्म के कुछ जबरदस्त scenes भी दिया है जिसे आप देख सकते हैं । मेरी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में यह शामिल है जिसे देखने के बाद यह आपके भी favourite list में शामिल हो जाएगी ।
इस फिल्म के डायरेक्टर Joss Whedon हैं । जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि यह फिल्म Marvel Studios के प्रोडक्शन के अन्तर्गत बनी है । इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है Kevin Feige ने ।
Storyline
Avengers – Age of Ultron फिल्म की शुरुआत होती है Iron Man , Hulk , Thor , Black Widow , Captain America और Hawkeye के द्वारा Hydra Outpost पर हमला करने से । Baron Wolfgang von Strucke एक ख़तरनाक इंसान है जो मनुष्यों पर ढेरों अलग अलग प्रकार के experiments को अंजाम दे रहा है । जब Avengers की टीम Strucke पकड़ती है तो उन्हें पता चलता है कि वह मनुष्यों पर दो अलग अलग experiments कर रहा था ।
पहला mutated जुड़वा Pietro जिसे Quicksilver कहते हैं और यह बहुत ही ज्यादा superfast है और दूसरा उसकी बहन Wanda Maximoff जिसे Scarlet Witch भी कहते हैं । Wanda आसानी से किसी के भी दिमाग को पढ़ सकती है , उन्हें गलत रह दिखा सकती है और उनको ख़तम भी कर सकती है । इन सभी चीजों से बचने और दुनिया को इनके प्रकोप से बचाने के लिए Tony Stark और Banner मिलकर ‘ Ultron ‘ का निर्माण करते हैं । यह एक global peace initivative था जिसके तहत दुनिया में शांति कायम हो सके ।
परन्तु , उनके द्वारा ही बनाया गया Ultron उन्हीं से बगावत कर बैठता है । उनके scepter को छीन कर भाग जाता है जिससे उन्होंने उसे बनाया था । इसके बाद वह Strucke के Sokovia base से अपने शरीर को और मजबूत और अत्याधुनिक बनाता है और अपनी एक robot army खड़ी करता है । इसके बाद वह Wanda और maximoff twins की मदद से avengers पर हमला करता है जिसे रोकने के लिए Stark को Veronica का इस्तेमाल करना पड़ता है जिसे Hulk को काबू में पाने के लिए बनाया गया था ।
इसके बाद Ultron एक नए शरीर को धारण करने लिए South Korea जाता है जहां उसके दिमाग को Wanda पढ़ लेती है और उस नए शरीर को पाने के लिए अपने भाई के साथ मिलकर Ultron से लड़ती है । परन्तु , वहां से Hawkeye उस शरीर को Avengers के पास वापस ले आता है और Thor की मदद से उसमें lightening करके उसे operational बनाया जाता है जिसे Vision कहते हैं । सभी मिलकर फिर Sokovia जाते हैं जहां Ultron बचे हुए vibranium की मदद से ऐसी मशीन बना रहा है जिससे वह शहर के ज्यादा से ज्यादा भाग को आसान की तरह उठा कर , पृथ्वी पर वापस फेकना चाहता है ताकि ज्यादा से ज्यादा destruction हो सके ।
वहां पर Avengers army को Ultron robots से लड़ाई लड़नी होती है । अन्य Avengers मिलकर शहर के लोगों के rescue का काम करने लगते हैं जिसमें Ultron रोड़े अटकाता है । परन्तु , Wanda , उसका भाई के साथ अन्य सभी मिलकर Ultron के शरीर को बर्बाद कर देते हैं । इस तरह Ultron का अंत होता है और Avengers एक नया base बनाते हैं । तो यह रही Avengers – age of ultron की पूरी कहानी जिसे आप hindi dubbed download कर सकते हैं ।
Cast
फिल्म के Cast की बात करें तो इसमें आपको –
- Scarlett Johansson – Black Widow
- Robert Downey , Jr. – Iron Man
- Chris Evans – Captain America
- James Spader – Ultron
- Chris Hemsworth – Thor
- Elizabeth Olsen – Wanda Maximoff
- Mark Rufuallo – Hulk
- Jeremy Renner – Clint Barton
का किरदार निभाते नजर आएंगे । सभी के किरदार और एक्टिंग जबरदस्त है । VFX का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है जिससे कि आपको काफी मज़ा आएगा । अगर आप इस फिल्म को HD Quality में देखें , तो आपको ज्यादा बेहतर लगेगा । इसके अलावा Avengers age of ultron फिल्म को नीचे दिए लिंक से download भी कर सकते हैं ।
- Avatar Hollywood Movie Download Dubbed in Hindi – अवतार हिंदी में
- साउथ इंडियन हिंदी डब्ड फिल्में डाउनलोड
- Transformers : The Last Knight Hindi Dubbed Movie Download
- John Wick All Chapters in Hindi Dubbed For Free Watch and Download
- हॉलीवुड हिंदी डब्ड फिल्म Download and Watch for free
Download Avengers : Age Of Ultron
हमने आपको इस फिल्म के बारे में विस्तार से बता दिया । इसमें हमने आपको Trailer , Storyline और Starcast के बारे में भी बताया । अब बारी आती है Avengers – age of ultron फिल्म के Download Link की । इससे पहले हम आपको इस फिल्म का एक Scene नीचे दे रहे हैं –
आप अवश्य ही ऊपर दिए गए इस fight scene को देखकर इस फिल्म को डाउनलोड करना चाह रहे होंगे । आप Avengers : Age Of Ultron को इन दो जगहों से Watch & Download कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप इस link से इस फिल्म को डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिए आपके पास Jio SIM का होना अनिवार्य है । इस लिंक पर यह फिल्म Free में मौजूद है ।
- दूसरा तरीका है कि आप इस Link से भी इस फिल्म को free में देख सकते हैं । आपको किसी भी तरह के SIM या subscription की जरूरत नहीं है । यहां फिल्म High Quality में मौजूद है ।
तो इन दो तरीकों से आप आसानी से Avengers – age of ultron फिल्म download कर सकते हैं ।
Download avengers age of ultron movie
इस पोस्ट में हमने Avengers age of ultron मूवी के download link , trailer , storyline , cast इत्यादि के बारे में आपको बताया । अगर कोई प्वाइंट छूट गया हो तो कमेंट के माध्यम से हमें अवश्य बताएं । इसके साथ ही पोस्ट को शेयर करें ।