इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के सुपरस्टार और ‘ खिलाड़ी ‘ के नाम से पॉपुलर एक्टर अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताएंगे । इनकी फिल्मों के साथ ही हम आपको Trailer , Storyline , Starcast , Reviews के साथ ही Download & Watch Link भी देंगे ।
अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि हमारी तरह आप भी उनके बड़े फैन हैं । उनकी सभी फिल्में चाहें वे Action की हों या Comedy की , हमें पसंद आती हैं । इसलिए पोस्ट में आपको अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों के बारे में आपको बताएगे और अंत में Download Link भी देंगे । तो चलिए देखते हैं –
1. Phir Hera Pheri
अक्षय कुमार के फिल्मी कैरियर की बात करें तो उन्होंने कुछ Superhit Comedy Movies बनाईं । उनमें से हेरा फेरी ( Hera Pheri ) एक है । 2006 में आई इस फिल्म के डायरेक्टर Neeraj Vora हैं । इस फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 34 मिनट है । Box Office पर इस फिल्म ने लगभग 70 करोड़ रुपए कमाए थे । एक Comedy Film होते हुए भी , इस फिल्म के गाने हिट हुए थे ।
फिल्म की कहानी राजू , श्याम और बाबूराव के इर्द गिर्द घूमती है । इनकी जिंदगी ठीक ठाक चल रही होती है कि अचानक एक Fraudster की वजह से इनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है । वे उसके झांसे में आकर एक gangster से लोन ले लेते हैं परंतु उन्हें वह पैसा चुकाने के लिए बहुत भागना – दौड़ना पड़ता है । फिल्म के हर सीन में इतनी जबरदस्त कॉमेडी है कि आप हसते – हसते लोट पोट हो जाएंगे ।
फिल्म के Starcast की बात करें तो इसमें आपको अक्षय कुमार , सुनील शेट्टी और परेश रावल मुख्य भूमिका में दिखेंगे । अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों में यह एक है । आप इसे Download Link पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं ।
इसकी IMDb Rating है –
2. De Dana Dan
दे दना दन अक्षय कुमार की अगली सुपरहिट कॉमेडी फिल्म है जिसमें इन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया है । 2009 में आई इस फिल्म के डायरेक्टर Priyadarshan हैं । इस फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 52 मिनट है जिसमें आपको हर सेकंड हंसी छूटेगी । बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी ।
फिल्म की कहानी दो ऐसे दोस्तों पर आधारित है जिन्हें पैसों की सख्त जरूरत होती है ताकि वे अपने अपने girlfriend से शादी कर सकें । वे जल्द से जल्द पैसे कमाने के चक्कर में एक अमीर औरत के पालतू जानवर को किडनैप कर लेते हैं । इसके बदले में वे उस औरत से ढेर सारे पैसे की डिमांड करते हैं । किडनैपिंग के बाद और पहले के सभी scenes आपको बहुत ही ज्यादा हसाएंगे ।
फिल्म के Starcast की बात करें तो इसमें आपको अक्षय कुमार , सुनील शेट्टी , परेश रावल , समीरा रेड्डी , कैटरीना कैफ जैसे बेहतरीन कलाकार मौजूद हैं । यह फिल्म भी कॉमेडी फिल्मों के कैटेगरी में सुपरहिट हुई थी । आप इसे फ्री में इस Link या इस Link से देख सकते हैं । इसकी IMDb रेटिंग है –
3. Welcome
वेलकम फिल्म को 21 दिसंबर , 2007 को रिलीज़ किया गया था जिसके डायरेक्टर Anees Bazmee हैं । यह फिल्म अक्षय कुमार के सुपरहिट फिल्मों में से एक है जिसे देखकर आप हस्ते हस्ते लोट पोट हो जाएंगे । फिल्म में आपको भरपूर Comedy / Romance देखने को मिलेगा । फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 39 मिनट है ।
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें दो Gangsters य यूं कहें कि Don अपनी बहन की शादी कराने की फिराक में रहते हैं । इसके लिए वे राजीव को ढूंढ निकालते हैं जो एक इज्जतदार फैमिली से belong करता है । वे अपनी बहन की शादी राजीव से करना चाहते हैं परन्तु , राजीव का मामा इस रिश्ते से मना कर देता है । इसके बाद ऐसी ऐसी चीजें होती है जिन्हें देखकर आप खूब हसेंगे ।
फिल्म के starcast में अक्षय कुमार , अनिल कपूर , नाना पाटेकर , कैटरीना कैफ , फीरोज़ खान इत्यादि शामिल हैं । फिल्म की starcast बेहतरीन है और सभी ने काफी अच्छी एक्टिंग की है । फिल्म का अंत भी काफी हसानेवाला है । आप इस फिल्म को फ्री में देखने के लिए इस Download Link या इस Watch Link पर क्लिक कर सकते हैं । फिल्म की IMDb रेटिंग है –
4. Housefull
अक्षय कुमार की अगली सुपरहिट फिल्म की बात करें तो यह हाउसफुल है । 30 अप्रैल 2010 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को Sajid Khan ने डायरेक्ट किया है । फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 35 मिनट है जिसमें आपको कहीं भी बोरियत महसूस नहीं होगी । फिल्म में आपको भरपूर Comedy / Drama देखने को मिलेगा ।
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में एक आरुष नाम का ऐसा लड़का है , जिसकी क़िस्मत कभी उसका साथ नहीं देती है । वह जहां भी जाता है , अपने साथ बुरी किस्मत लेकर जाता है । वह सच्चे प्यार की तलाश में भटकता रहता है जिसकी वजह से उसकी जिंदगी में ढेरों समस्याएं , twists और turns आते हैं । तो क्या वह कभी सच्चा प्यार पा पता है ? या वह इन उलझनों में हमेशा के लिए फंस जाता है ? इसके लिए फिल्म अवश्य देखें ।
फिल्म के starcast की बात करें तो इसमें लीड रोल में अक्षय कुमार , रितेश देशमुख , अर्जुन रामपाल , बोमन ईरानी , जेकलीन फर्नांडिस जैसे बेहतरीन कलाकार मौजूद हैं । सभी starcast ने फिल्म में खूब हंसाया है । खासकर के फिल्म का अंत आपको अवश्य देखना चाहिए । फिल्म को डाउनलोड करने के लिए आप इस Watch Link पर क्लिक कर सकते हैं । यहां पर आप फिल्म High Quality में देख भी सकते हैं । फिल्म की IMDb रेटिंग है –
5. Housefull 2
Housefull 2 दरअसल Houseful का सीक्वेल है जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं । अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों में से एक यह हाउसफुल 2 को 5 अप्रैल 2012 को रिलीज़ किया गया था । फिल्म को Sajid Khan ने डायरेक्ट किया है तो वहीं इसके प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala हैं । फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 40 मिनट है । फिल्म में आपको सिर्फ Drama / Comedy देखने को मिलेगा ।
फिल्म की कहानी भी काफी रोमांचक है । फिल्म में चार दोस्त एक साथ मिलकर अपनी अपनी dream girlfriends के साथ शादी करना चाहते हैं , जिसके लिए उन्हें अपनी अपनी identities भी बदलनी पड़ती है । इसके साथ ही उन्हें अपने होने वाले ससुर को भी भ्रम में डालकर , शादी करने की प्लैनिंग करते हैं । यह देखना बहुत ही ज्यादा रोमांचक है कि क्या उनकी पहचान कभी सामने आ पाती है ? क्या उनकी शादी सच में हो पाती है ? इसे देखने और हंसी के फव्वारे के लिए फिल्म जरूर देखें ।
फिल्म के starcast की बात करें तो इसमें आपको Asin , अक्षय कुमार , रितेश देशमुख , जॉन अब्राहम , श्रेयस तलपड़े , मिथुन चक्रवर्ती जैसे उम्दा कलाकार मिल जाएंगे । अगर आप फिल्म को high quality में डाउनलोड और watch करना चाहते हैं तो इस Link पर जा सकते हैं । फिल्म की IMDb रेटिंग है –
6. Housefull 3
Housefull 3 पहले दो Housefull Movie Series का सीक्वेल है । यह फिल्म 3 जून , 2016 में रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म के डायरेक्टर Farhad Samji और Sajid हैं जिनकी एक्टिंग बेहतरीन है । फिल्म के प्रोड्यूसर खुद रितेश देशमुख रहे हैं । 2 घंटे 2 मिनट की इस फिल्म में आपको भरपूर मात्रा में Comedy / Romance देखने को मिलेगा ।
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक ऐसा आदमी होता जो एक हमेशा से चलते आ रहे अंधविश्वास के चलते अपनी बेटियों की शादी नहीं कराना चाहता है । ऐसे में , उनके बॉयफ्रेंड्स अक्षय कुमार , अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख को यह साबित करना है कि वे शादी के लिए परफेक्ट है । फिल्म की कहानी भले उतनी आपको अच्छी न लगे , परन्तु फिल्म बहुत अच्छी है ।
फिल्म में starcast के तौर पर अक्षय कुमार , अभिषेक बच्चन , रितेश देशमुख , जैकलीन फर्नांडिस , नरगिस फाखरी जैसे उम्दा कलाकार हैं । इनके अलावा फिल्म में बोमन ईरानी , जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे की कॉमेडी भी देखने लायक है । आप फिल्म को इस Watch Link या इस Download Link पर पा सकते हैं । फिल्म की IMDb रेटिंग है –
7. Mujhse Shadi Karogi
अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में अगला नाम मुझसे शादी करोगी फिल्म का है । इस फिल्म में हालांकि अक्षय सलमान खान से कम ही दिखते हैं , परन्तु , उनकी वजह से भी फिल्म हिट हुई थी । 2004 में आई इस बॉलीवुड फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 43 मिनट है । इसमें आपको भरपूर Comedy / Romance देखने को मिलेगा । फिल्म के डायरेक्टर David Dhawan हैं ।
इस फिल्म की कहानी भी बड़ी रोचक है और अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है , तो जरूर देखें । फिल्म की कहानी शुरू होती है समीर से जोकि स्वभाव से बहुत ही ज्यादा गुस्से वाला होता है । अपने गुस्सैल स्वभाव को दूर करने के लिए वह गोवा जाता है , जहां उसे रानी नाम की लड़की से प्यार हो जाता है । अब समस्या तब आती है जब उसका रूममेट सनी भी रानी से प्यार करता है । सनी कुछ भी करके समीर को रानी से अलग करना चाहता है । फिल्म का अंत चौंका देने वाला है । कुल मिलकर आपको पूरी फिल्म मस्त लगेगी ।
फिल्म के starcast की बात करें तो इसमें आपको सलमान खान , प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार लीड रोल में मिलेंगे । इसके अलावा अमरीश पूरी , राजपाल यादव , सतीश शाह , कादर खान जैसे बेहतरीन कलाकारों ने फिल्म को बहुत ही ज्यादा बेहतर बनाया है । कुल मिलकर फिल्म की starcast बेहतरीन है । आपको इस Watch Link पर फिल्म देखने और डाउनलोड करने को मिल जाएगी । फिल्म की IMDb रेटिंग है –
8. Khiladi 786
अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में खिलाड़ी 786 भी शामिल है । यह फिल्म काफी पॉपुलर हुई थी और फिल्म ने लगभग 100 करोड़ रुपए कमाए थे । यह फिल्म 2012 में आई थी जिसकी कुल अवधि 2 घंटे 21 मिनट है । Action / Comedy से भरपूर इस फिल्म में आपको जबरदस्त हंसी आएगी । इस फिल्म को Ashish R Mohan ने डायरेक्ट किया है तो वहीं हिमेश रेशमिया , ट्विंकल खन्ना ने इसे प्रोड्यूस भी किया है ।
फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि मनसुख नाम के एक व्यक्ति के पिता का मैरिज ब्यूरो है । मनसुख का पिता मानता है कि उसका बेटा जीवन में कुछ नहीं कर सकता । इससे मनसुख को धक्का लगता है और वह कुछ अलग करने की सोचता है । ऐसे में वह एक gangster के बहन की शादी के लिए मैच ढूंढने लगता है । फिल्म की कहानी बहुत ही अच्छी है । खासकर कि आपको इस फिल्म के action scenes काफी पसंद आएंगे ।
फिल्म के starcast की बात करें तो इसमें आपको आसीन , अक्षय कुमार , हिमेश रेशमिया , मिथुन चक्रवर्ती , मुकेश ऋषि , परेश रावल , संजय मिश्रा जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे । फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग सबसे जबरदस्त है । अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखी है , तो इस Link पर क्लिक करके फिल्म देख और Download भी कर सकते हैं ।
आपको ये फिल्में पसंद आएंगी –
- साउथ इंडियन हिंदी डब्ड फिल्में डाउनलोड
- Dear Comrade Hindi Dubbed Full Movie Watch & Download Free
- Khuda Hafiz Full Movie Watch & Download With Hindi Review
- The Last Witch Hunter Hindi Dubbed Hollywood Film – लास्ट विच हंटर
अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्में
- फिर हेरा फेरी
- दे दना दन
- वेलकम
- हाउसफुल
- हाउसफुल 2
- हाउसफुल 3
- मुझसे शादी करोगी
- खिलाड़ी 786
तो दोस्तों , फिलहाल मैंने इस list में अक्षय कुमार की सिर्फ 5 ही सुपरहिट फिल्में जोड़ी है । आगे हम उनकी अन्य फिल्मों को जोड़ेंगे । इसके लिए आप हमें bookmark कर सकते हैं ताकि बाद में आकर आप नई जोड़ी गईं फिल्मों का लुफ्त उठा सकें । पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर करना न भूलें ।