अक्षय कुमार की सुपरहिट बॉलीवुड फिल्में – Trailer , Storyline , Download Link

इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के सुपरस्टार और ‘ खिलाड़ी ‘ के नाम से पॉपुलर एक्टर अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताएंगे । इनकी फिल्मों के साथ ही हम आपको Trailer , Storyline , Starcast , Reviews के साथ ही Download & Watch Link भी देंगे ।

अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि हमारी तरह आप भी उनके बड़े फैन हैं । उनकी सभी फिल्में चाहें वे Action की हों या Comedy की , हमें पसंद आती हैं । इसलिए पोस्ट में आपको अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों के बारे में आपको बताएगे और अंत में Download Link भी देंगे । तो चलिए देखते हैं –

1. Phir Hera Pheri

अक्षय कुमार के फिल्मी कैरियर की बात करें तो उन्होंने कुछ Superhit Comedy Movies बनाईं । उनमें से हेरा फेरी ( Hera Pheri ) एक है । 2006 में आई इस फिल्म के डायरेक्टर Neeraj Vora हैं । इस फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 34 मिनट है । Box Office पर इस फिल्म ने लगभग 70 करोड़ रुपए कमाए थे । एक Comedy Film होते हुए भी , इस फिल्म के गाने हिट हुए थे ।

फिल्म की कहानी राजू , श्याम और बाबूराव के इर्द गिर्द घूमती है । इनकी जिंदगी ठीक ठाक चल रही होती है कि अचानक एक Fraudster की वजह से इनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है । वे उसके झांसे में आकर एक gangster से लोन ले लेते हैं परंतु उन्हें वह पैसा चुकाने के लिए बहुत भागना – दौड़ना पड़ता है । फिल्म के हर सीन में इतनी जबरदस्त कॉमेडी है कि आप हसते – हसते लोट पोट हो जाएंगे ।

फिल्म के Starcast की बात करें तो इसमें आपको अक्षय कुमार , सुनील शेट्टी और परेश रावल मुख्य भूमिका में दिखेंगे । अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों में यह एक है । आप इसे Download Link पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं ।

इसकी IMDb Rating है –

 Phir Hera Pheri
(2006) on IMDb

2. De Dana Dan

दे दना दन अक्षय कुमार की अगली सुपरहिट कॉमेडी फिल्म है जिसमें इन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया है । 2009 में आई इस फिल्म के डायरेक्टर Priyadarshan हैं । इस फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 52 मिनट है जिसमें आपको हर सेकंड हंसी छूटेगी । बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी ।

फिल्म की कहानी दो ऐसे दोस्तों पर आधारित है जिन्हें पैसों की सख्त जरूरत होती है ताकि वे अपने अपने girlfriend से शादी कर सकें । वे जल्द से जल्द पैसे कमाने के चक्कर में एक अमीर औरत के पालतू जानवर को किडनैप कर लेते हैं । इसके बदले में वे उस औरत से ढेर सारे पैसे की डिमांड करते हैं । किडनैपिंग के बाद और पहले के सभी scenes आपको बहुत ही ज्यादा हसाएंगे ।

फिल्म के Starcast की बात करें तो इसमें आपको अक्षय कुमार , सुनील शेट्टी , परेश रावल , समीरा रेड्डी , कैटरीना कैफ जैसे बेहतरीन कलाकार मौजूद हैं । यह फिल्म भी कॉमेडी फिल्मों के कैटेगरी में सुपरहिट हुई थी । आप इसे फ्री में इस Link या इस Link से देख सकते हैं । इसकी IMDb रेटिंग है –

 De Dana Dan
(2009) on IMDb

3. Welcome

वेलकम फिल्म को 21 दिसंबर , 2007 को रिलीज़ किया गया था जिसके डायरेक्टर Anees Bazmee हैं । यह फिल्म अक्षय कुमार के सुपरहिट फिल्मों में से एक है जिसे देखकर आप हस्ते हस्ते लोट पोट हो जाएंगे । फिल्म में आपको भरपूर Comedy / Romance देखने को मिलेगा । फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 39 मिनट है ।

फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें दो Gangsters य यूं कहें कि Don अपनी बहन की शादी कराने की फिराक में रहते हैं । इसके लिए वे राजीव को ढूंढ निकालते हैं जो एक इज्जतदार फैमिली से belong करता है । वे अपनी बहन की शादी राजीव से करना चाहते हैं परन्तु , राजीव का मामा इस रिश्ते से मना कर देता है । इसके बाद ऐसी ऐसी चीजें होती है जिन्हें देखकर आप खूब हसेंगे ।

फिल्म के starcast में अक्षय कुमार , अनिल कपूर , नाना पाटेकर , कैटरीना कैफ , फीरोज़ खान इत्यादि शामिल हैं । फिल्म की starcast बेहतरीन है और सभी ने काफी अच्छी एक्टिंग की है । फिल्म का अंत भी काफी हसानेवाला है । आप इस फिल्म को फ्री में देखने के लिए इस Download Link या इस Watch Link पर क्लिक कर सकते हैं । फिल्म की IMDb रेटिंग है –

 Welcome
(2007) on IMDb

4. Housefull

अक्षय कुमार की अगली सुपरहिट फिल्म की बात करें तो यह हाउसफुल है । 30 अप्रैल 2010 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को Sajid Khan ने डायरेक्ट किया है । फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 35 मिनट है जिसमें आपको कहीं भी बोरियत महसूस नहीं होगी । फिल्म में आपको भरपूर Comedy / Drama देखने को मिलेगा ।

फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में एक आरुष नाम का ऐसा लड़का है , जिसकी क़िस्मत कभी उसका साथ नहीं देती है । वह जहां भी जाता है , अपने साथ बुरी किस्मत लेकर जाता है । वह सच्चे प्यार की तलाश में भटकता रहता है जिसकी वजह से उसकी जिंदगी में ढेरों समस्याएं , twists और turns आते हैं । तो क्या वह कभी सच्चा प्यार पा पता है ? या वह इन उलझनों में हमेशा के लिए फंस जाता है ? इसके लिए फिल्म अवश्य देखें ।

फिल्म के starcast की बात करें तो इसमें लीड रोल में अक्षय कुमार , रितेश देशमुख , अर्जुन रामपाल , बोमन ईरानी , जेकलीन फर्नांडिस जैसे बेहतरीन कलाकार मौजूद हैं । सभी starcast ने फिल्म में खूब हंसाया है । खासकर के फिल्म का अंत आपको अवश्य देखना चाहिए । फिल्म को डाउनलोड करने के लिए आप इस Watch Link पर क्लिक कर सकते हैं । यहां पर आप फिल्म High Quality में देख भी सकते हैं । फिल्म की IMDb रेटिंग है –

 Houseful
(2009) on IMDb

5. Housefull 2

Housefull 2 दरअसल Houseful का सीक्वेल है जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं । अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों में से एक यह हाउसफुल 2 को 5 अप्रैल 2012 को रिलीज़ किया गया था । फिल्म को Sajid Khan ने डायरेक्ट किया है तो वहीं इसके प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala हैं । फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 40 मिनट है । फिल्म में आपको सिर्फ Drama / Comedy देखने को मिलेगा ।

फिल्म की कहानी भी काफी रोमांचक है । फिल्म में चार दोस्त एक साथ मिलकर अपनी अपनी dream girlfriends के साथ शादी करना चाहते हैं , जिसके लिए उन्हें अपनी अपनी identities भी बदलनी पड़ती है । इसके साथ ही उन्हें अपने होने वाले ससुर को भी भ्रम में डालकर , शादी करने की प्लैनिंग करते हैं । यह देखना बहुत ही ज्यादा रोमांचक है कि क्या उनकी पहचान कभी सामने आ पाती है ? क्या उनकी शादी सच में हो पाती है ? इसे देखने और हंसी के फव्वारे के लिए फिल्म जरूर देखें ।

फिल्म के starcast की बात करें तो इसमें आपको Asin , अक्षय कुमार , रितेश देशमुख , जॉन अब्राहम , श्रेयस तलपड़े , मिथुन चक्रवर्ती जैसे उम्दा कलाकार मिल जाएंगे । अगर आप फिल्म को high quality में डाउनलोड और watch करना चाहते हैं तो इस Link पर जा सकते हैं । फिल्म की IMDb रेटिंग है –

 Housefull 2
(2012) on IMDb

6. Housefull 3

Housefull 3 पहले दो Housefull Movie Series का सीक्वेल है । यह फिल्म 3 जून , 2016 में रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म के डायरेक्टर Farhad Samji और Sajid हैं जिनकी एक्टिंग बेहतरीन है । फिल्म के प्रोड्यूसर खुद रितेश देशमुख रहे हैं । 2 घंटे 2 मिनट की इस फिल्म में आपको भरपूर मात्रा में Comedy / Romance देखने को मिलेगा ।

फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक ऐसा आदमी होता जो एक हमेशा से चलते आ रहे अंधविश्वास के चलते अपनी बेटियों की शादी नहीं कराना चाहता है । ऐसे में , उनके बॉयफ्रेंड्स अक्षय कुमार , अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख को यह साबित करना है कि वे शादी के लिए परफेक्ट है । फिल्म की कहानी भले उतनी आपको अच्छी न लगे , परन्तु फिल्म बहुत अच्छी है ।

फिल्म में starcast के तौर पर अक्षय कुमार , अभिषेक बच्चन , रितेश देशमुख , जैकलीन फर्नांडिस , नरगिस फाखरी जैसे उम्दा कलाकार हैं । इनके अलावा फिल्म में बोमन ईरानी , जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे की कॉमेडी भी देखने लायक है । आप फिल्म को इस Watch Link या इस Download Link पर पा सकते हैं । फिल्म की IMDb रेटिंग है –

 Housefull 3
(2016) on IMDb

7. Mujhse Shadi Karogi

अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में अगला नाम मुझसे शादी करोगी फिल्म का है । इस फिल्म में हालांकि अक्षय सलमान खान से कम ही दिखते हैं , परन्तु , उनकी वजह से भी फिल्म हिट हुई थी । 2004 में आई इस बॉलीवुड फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 43 मिनट है । इसमें आपको भरपूर Comedy / Romance देखने को मिलेगा । फिल्म के डायरेक्टर David Dhawan हैं ।

इस फिल्म की कहानी भी बड़ी रोचक है और अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है , तो जरूर देखें । फिल्म की कहानी शुरू होती है समीर से जोकि स्वभाव से बहुत ही ज्यादा गुस्से वाला होता है । अपने गुस्सैल स्वभाव को दूर करने के लिए वह गोवा जाता है , जहां उसे रानी नाम की लड़की से प्यार हो जाता है । अब समस्या तब आती है जब उसका रूममेट सनी भी रानी से प्यार करता है । सनी कुछ भी करके समीर को रानी से अलग करना चाहता है । फिल्म का अंत चौंका देने वाला है । कुल मिलकर आपको पूरी फिल्म मस्त लगेगी ।

फिल्म के starcast की बात करें तो इसमें आपको सलमान खान , प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार लीड रोल में मिलेंगे । इसके अलावा अमरीश पूरी , राजपाल यादव , सतीश शाह , कादर खान जैसे बेहतरीन कलाकारों ने फिल्म को बहुत ही ज्यादा बेहतर बनाया है । कुल मिलकर फिल्म की starcast बेहतरीन है । आपको इस Watch Link पर फिल्म देखने और डाउनलोड करने को मिल जाएगी । फिल्म की IMDb रेटिंग है –

 Will You Marry Me?
(2004) on IMDb

8. Khiladi 786

अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में खिलाड़ी 786 भी शामिल है । यह फिल्म काफी पॉपुलर हुई थी और फिल्म ने लगभग 100 करोड़ रुपए कमाए थे । यह फिल्म 2012 में आई थी जिसकी कुल अवधि 2 घंटे 21 मिनट है । Action / Comedy से भरपूर इस फिल्म में आपको जबरदस्त हंसी आएगी । इस फिल्म को Ashish R Mohan ने डायरेक्ट किया है तो वहीं हिमेश रेशमिया , ट्विंकल खन्ना ने इसे प्रोड्यूस भी किया है ।

फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि मनसुख नाम के एक व्यक्ति के पिता का मैरिज ब्यूरो है । मनसुख का पिता मानता है कि उसका बेटा जीवन में कुछ नहीं कर सकता । इससे मनसुख को धक्का लगता है और वह कुछ अलग करने की सोचता है । ऐसे में वह एक gangster के बहन की शादी के लिए मैच ढूंढने लगता है । फिल्म की कहानी बहुत ही अच्छी है । खासकर कि आपको इस फिल्म के action scenes काफी पसंद आएंगे ।

फिल्म के starcast की बात करें तो इसमें आपको आसीन , अक्षय कुमार , हिमेश रेशमिया , मिथुन चक्रवर्ती , मुकेश ऋषि , परेश रावल , संजय मिश्रा जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे । फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग सबसे जबरदस्त है । अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखी है , तो इस Link पर क्लिक करके फिल्म देख और Download भी कर सकते हैं ।

आपको ये फिल्में पसंद आएंगी –

अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्में

  • फिर हेरा फेरी
  • दे दना दन
  • वेलकम
  • हाउसफुल
  • हाउसफुल 2
  • हाउसफुल 3
  • मुझसे शादी करोगी
  • खिलाड़ी 786

तो दोस्तों , फिलहाल मैंने इस list में अक्षय कुमार की सिर्फ 5 ही सुपरहिट फिल्में जोड़ी है । आगे हम उनकी अन्य फिल्मों को जोड़ेंगे । इसके लिए आप हमें bookmark कर सकते हैं ताकि बाद में आकर आप नई जोड़ी गईं फिल्मों का लुफ्त उठा सकें । पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर करना न भूलें ।

पसंद आया ? शेयर करें 😊

Leave a comment