इस पोस्ट में हम आपको The Last Witch Hunter Hindi Dubbed का trailer , storyline , starcast , reviews के साथ ही download link भी देंगे । इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और इस फिल्म के बारे में हर जरूरी जानकारी आप प्राप्त कर सकें । हम सबको hollywood movies बहुत ही ज्यादा पसंद आती हैं ।
Hollywood movies को पसंद करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि उनका storyline काफी unique होता है जबकि बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में आपको एक जैसी ही मिलेंगी । इसी तरह The Last Witch Hunter Hindi Dubbed फिल्म में भी आपको ढेरों twists और एक अलग ही कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा । तो चलिए अब फिल्म के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं –
The Last Witch Hunter – Overview
The Last Witch Hunter एक American Fantasy Film है जिसे Breck Eisner ने डायरेक्ट किया है । इसके साथ ही इस फिल्म को Cory Goodman, Matt Sazama और Burk Sharpless ने लिखा है । The Witch Hunter को सबसे पहले 23 अक्टूबर , 2015 में रिलीज़ किया गया था । इस फिल्म में मुख्य भूमिका में Vin Diesel हैं जिन्होंने एक Mortal ( जो कभी न मरे ) की भूमिका निभाई है ।
इस फिल्म का कुल budget जहां $71–90 million था तो वहीं फिल्म ने कुल $146.9 million की कमाई की थी । इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी superhit हुई थी । इसके साथ ही इस फिल्म के part 2 पर भी काम जारी है । अगर जल्दी ही यह महामारी खत्म हो जाती है तो आपको अगले साल के अंत तक यह फिल्म देखने को मिलेगी ।
Storyline
अब बात करते हैं The Last Witch Hunter Hindi Dubbed Movie के Storyline के बारे में । तो फिल्म कि कहानी पूरी तरह से कुछ Witches ( चुड़ैलों ) और Kaulder ( Hunter ) के इर्द गिर्द घूमती है । फिल्म में दिखाया गया है कि दुनिया में कई तरह के ऐसे राज हैं जो छुपे हुए हैं । जिनमे से एक यह है कि दुनिया में अभी भी चुड़ैलें हैं जिनका मकसद मानवता को मिटाना है ।
परन्तु , उनके इस मकसद पर पानी फेरने के लिए कई ऐसे armies हैं जो उनसे युद्ध लड़ती हैं । उनमें से Kaulder एक है जो witches को मारने का काम करता है । एक ऐसा समय आता है कि Kaulder उनकी मुख्य रानी को मार देता है परन्तु वह मरते वक़्त इसे श्राप देती है कि तुम अमर हो जाओगे और पूरी दुनिया खत्म होगी , बनेगी पर तुम हर युग में जिंदा रहोगे ।
उसके इस श्राप की वजह से Kaulder अपने परिवार से भी अलग हो जाता है । इसके बाद दुनिया में witch hunter के नाम पर सिर्फ वही बचता है जो युगों युगों से इन Witches को मारता रहता है । इसलिए वे सब मिलकर इसे मारने की प्लैनिंग करती हैं और दुनिया से मानवता को मिटाने की कोशिश करने लगती हैं । तो क्या वह फिर कभी अपने परिवार से मिल पाएगा ? क्या वह इन witches को हमेशा के लिए खत्म कर पाएगा ? यह सब जानने के लिए पूरी फिल्म अवश्य देखें ।
The Last Witch Hunter – Starcast
The Last Witch Hunter Hindi Dubbed Movie के starcast की बात करें तो इसमें आपको मुख्य किरदार में Vin Diesel मिलेंगे । इसके साथ ही Rose Leslie , Elijah Wood , Michael Caine , Julie Engelbrecht भी फिल्म में मौजूद हैं ।
फिल्म में सबसे बेहतरीन अभिनय हमेशा की तरह Vin Diesel ने किया है और witch queen बनी हैं Julie Engelbrecht । इन दोनों के अलावा अन्य लोगों ने भी फिल्म में अच्छी एक्टिंग की है । फिल्म आपको नीचे दिए लिंक पर HD Quality में मिल जाएगी जिसमें आपको भरपूर Action / Thriller देखने को मिलेगा ।
Reviews
इस फिल्म के Reviews और Ratings की बात करें तो फिल्म को अच्छी रेटिंग मिली है । चलिए एक एक करके देखते हैं –
IMDb – 6/10
Rotten Tomatoes – 43 %
Commonsensemedia – 2/5
तो कुल मिलाकर फिल्म को ठीक ठाक rating मिली है । वैसे , कई बार film की रेटिंग खराब होते हुए भी फिल्म बहुत अच्छी होती है , इसका उलट भी उतना ही सही है ।
- Avengers : Age Of Ultron Movie download in Hindi for free
- Avatar Hollywood Movie Download Dubbed in Hindi
- Top 5 Netflix Hindi Dubbed Hollywood Movies With Hindi Review
The Last Witch Hunter Hindi Dubbed Download
अब जबकि आपने फिल्म के Trailer , Storyline , Starcast और Reviews को देख लिया है तो अप अवश्य फिल्म डाउनलोड करना चाह रहे होंगे । इस फिल्म को डाउनलोड करने के लिए आप इस Download Link पर क्लिक कर सकते हैं । यहां पर फिल्म अपको हिंदी में मिल जाएगी , वो भी High Quality के साथ ।
इस लिंक से last witch hunter movie hindi dubbed download करने के लिए आपके पास airtel sim होना चाहिए । तभी जाकर आप airtel xtreme में login होकर फिल्म देख सकते हैं ।
तो यह रहा हमारा The Last Witch Hunter फिल्म का Detailed Post । आपको किस फिल्म की Download & Watch Link चाहिए , नीचे कमेंट करके बताएं । इसके साथ ही इस पोस्ट को औरों के साथ भी शेयर करें ताकि सभी इस फिल्म का आनंद ले सकें ।