16+ Beautiful Hindi Words Which Reflect the Beauty of Hindi Language

हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है और दुनिया की कुल 615 million आबादी हिंदी बोलना जानती है । यह भारत की प्राचीनतम भाषा संस्कृत से उभर कर आई है । हिंदी भाषा की सबसे खूबसूरत बात यह है कि यह सभी भाषाओं को खुद में समेट लेती है । आज इस खूबसूरत भाषा के उन beautiful Hindi words को मैं आपके सामने रखूंगा , जिनकी वजह से आपको इस भाषा से प्यार हो जायेगा ।

हिंदी एक सरल भाषा है जिसे आसानी से सीखा जा सकता है । इस भाषा की एक खूबसूरती यह भी है कि इसमें आप ढेर सारी अन्य भाषाओं का भी पुट पाएंगे । हिंदी एक विशाल हृदय वाली भाषा है जिसमें अंग्रेजी , फारसी , उर्दू इत्यादि भाषाओं के शब्द भी समाए हुए हैं । तो चलिए इस खूबसूरत भाषा की कुछ beautiful Hindi words की बात करते हैं :

Beautiful Hindi words with English meaning

आगे जिन भी beautiful Hindi words को मैं आपको बताऊंगा , उनकी English meaning और use भी आपको मिलेगी । इससे आपको भाषा को समझने और इसकी खूबसूरती को जानने में मदद मिलेगी :

1. आंगन

आंगन हिंदी का एक खूबसूरत शब्द है । यह एक ऐसा स्थान है जो घरों के ठीक बीच में होता है और सामान्यतः ऊपर से खुला होता है । यह एक pure Hindi word है जिसे आपको जरूर जानना चाहिए ।

अंग्रेजी शब्द : Courtyard

हिंदी अर्थ : घर के बीच का खुला भाग

उच्चारण : Aang – an

शब्द उपयोग : आंगन में एक नन्हा सा दीपक जल रहा था ।

2. अवकाश

अगला beautiful Hindi word अवकाश है । इसका अर्थ काम से छुट्टी , खाली समय , या समय का बोध कराना होता है । यह शब्द उस समय का बोध कराता है जब काम से अनुपस्थित रहने की स्वीकृति मिली हो ।

अंग्रेजी शब्द : Holiday

हिन्दी अर्थ : निरंतर काम करते रहने पर नियमित या निश्चित रूप से मिलने वाली छुट्टी

उच्चारण : Av-ka-sh

शब्द उपयोग : हफ्ते भर की भागदौड़ के बीच बस आज भर का अवकाश मिला है ।

3. छांव

छांव को हिंदी में छाया भी कहते हैं । यह धूप की अनुपस्थिति को दर्शाता है । इसका ज्यादातर उपयोग तब होता है जब सूरज की रोशनी किसी स्थान पर नहीं पड़ती , तब उस स्थान को छायादार कहते हैं ।

अंग्रेजी शब्द : Shade

हिंदी अर्थ : वह स्थान जहाँ धूप , प्रकाश आने में रूकावट हो

उच्चारण : Chh-aa-nv

शब्द उपयोग : इस वीरान जगह पर पेड़ की छांव का नामोनिशान तक नहीं है ।

4. उत्सव

उत्सव शब्द का उपयोग धूम-धाम से होने वाला कोई सार्वजनिक , बड़ा , शुभ या मंगल कार्य के लिए किया जाता है । यह किसी खास दिन के लिए प्रयोग में लाया जाता है जब हम उत्साहपूर्वक आनंद मनाते हैं ।

अंग्रेजी शब्द : Celebration

हिंदी अर्थ : धूम-धाम से होने वाला कोई सार्वजनिक , बड़ा , शुभ या मंगल कार्य

उच्चारण : Ut-sa-va

शब्द उपयोग : सारे शहर में रामनवमी का उत्सव हो रहा है ।

5. यायावर

यायावर beautiful Hindi words

यायावर एक beautiful Hindi word है जिसका अर्थ है वह व्यक्ति जो भटकता या घूमता है । जो व्यक्ति एक स्थान पर नहीं टिकता और घुमक्कड़ होता है उसे यायावर कहते हैं ।

अंग्रेजी शब्द : Wanderer

हिंदी अर्थ : सदा इधर-उधर भ्रमण करता रहने वाला ।

उच्चारण : Ya-ya-var

शब्द उपयोग : उसे रोकने का प्रयास मत करो , वह एक यायावर है ।

6. विरह

विरह एक खूबसूरत हिंदी शब्द है जिसका उपयोग किन्हीं दो व्यक्तियों के बीच के अलगाव को दर्शाने के लिए किया जाता है । विरह का हिंदी अर्थ बिछड़ना है और यह व्यक्ति की भावना को भी दिखाता है ।

अंग्रेजी शब्द : Separation

हिंदी अर्थ : बिछड़ना

उच्चारण : Vi-r-ah

शब्द उपयोग : जब भी हम प्रेम करेंगे, विरह अपना प्रभाव रखेगा

7. प्रेयसी

प्रेयसी शब्द का उपयोग लोग अपनी प्रेमिका यानि कि जिससे वे प्यार करते हैं , उसके लिए करते हैं । जो आपको प्रिय या पसंद होता है उसे आप प्रेयसी कहकर बुलाते हैं ।

अंग्रेजी शब्द : Lover , Darling

हिंदी अर्थ : वह स्त्री जिसके साथ कोई पुरुष बहुत अधिक प्रेम करता हो

उच्चारण : pre-ya-si

शब्द उपयोग : आप हमारी प्रेयसी हैं , आपको दुख देने के बारे में हम सपने में भी नहीं सोच सकते ।

8. रैना

रैना एक beautiful Hindi word है जिसका मतलब होता है रात । रैना शब्द गानों और दोहों से मशहूर हुआ है । रात्रि का यह एक समानार्थी शब्द है ।

अंग्रेजी शब्द : Night

हिंदी अर्थ : रात्रि , दिन के बाद आने वाला समय

उच्चारण : rai-na

शब्द उपयोग : छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना ।

9. निर्वाण

निर्वाण का हिंदी अर्थ पीड़ा या दु:ख से मुक्ति पाने की स्थिति है परंतु इसे बुझे हुए दीपक के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है । ऐसा माना जाता है कि यह शब्द बौद्ध और जैन धर्म के लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते थे । हालांकि , इस शब्द का उल्लेख श्रीमद्भगवद् गीता में भी मिलता है ।

अंग्रेजी शब्द : Salvation , Nirvana

हिंदी अर्थ : मुक्ति , उद्धार

उच्चारण : Nir-va-na

शब्द उपयोग : संतुलन को लाना और इच्छा का न होना निर्वाण हैं ।

10. दार्शनिक

दार्शनिक का अर्थ दर्शनशास्त्र का ज्ञाता होता है । अर्थात् , जो दर्शनशास्त्र को जानता और समझता है उसे दार्शनिक कहते हैं । दर्शन उस विद्या का नाम है जो सत्य एवं ज्ञान की खोज करता है ।

अंग्रेजी शब्द : Philosopher

हिंदी अर्थ : दर्शनशास्त्र का ज्ञाता

उच्चारण : Dar-sha-ni-k

शब्द उपयोग : तुम तो उसकी उलजुलूल बातें सुनकर उसे दार्शनिक ही समझ बैठे ।

11. आत्म निरीक्षण

अगला beautiful Hindi word है आत्म निरीक्षण । आत्म निरीक्षण का अर्थ होता है खुद में झांकना , अपने कार्यों की समीक्षा करना और खुद को एक आलोचक की दृष्टि से देखना । आत्म-निरीक्षण’ शब्द में आत्म का अर्थ है- स्वयं और निरीक्षण से अभिप्राय है- जांच करना. अर्थात आत्म- निरीक्षण से मतलब स्वयं के जांच से है ।

अंग्रेजी शब्द : Introspection

हिंदी अर्थ : खुद की जांच करना

उच्चारण : Aa-tm Ni-ri-ksh-an

शब्द उपयोग : इस विफलता के बाद आपको आत्म निरीक्षण अवश्य करना चाहिए ।

12. परिपक्व

अगले खूबसूरत हिंदी शब्द की बात करें तो यह है परिपक्व । परिपक्व शब्द का इस्तेमाल अपने कार्य में कुशल व्यक्ति के लिए किया जाता है । साथ ही , इस शब्द का इस्तेमाल बौद्धिक स्तर पर विकसित व्यक्ति के लिए भी होता है ।

अंग्रेजी शब्द : Mature

हिंदी अर्थ : अनुभवी , कौशल , विकसित

उच्चारण : Pa-ri-pak-va

शब्द उपयोग : परिस्थितियों ने उसे समय के पहले ही परिपक्व बना दिया ।

13. पराक्रम

पराक्रम हिंदी का एक खूबसूरत शब्द है जिसे तब उपयोग में लाया जाता है जब कोई व्यक्ति निडर होकर फैसले लेता है और सभी चुनौतियों का सामना करता है । आप किसी व्यक्ति के साहस , सामर्थ्य और ताकत के लिए भी पराक्रम शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं । यह catchy hindi word आपको ध्यान में रखना चाहिए ।

अंग्रेजी अर्थ : Strength , Courage

हिंदी अर्थ : निर्भीक , साहसी

उच्चारण : pa-ra-krum

शब्द उपयोग : सेना के शौर्य और पराक्रम ने सबका मस्तक गर्व से ऊंचा किया है ।

14. प्रेरणा

Beautiful Hindi words की लिस्ट में अगला नाम प्रेरणा का है । प्रेरणा का शाब्दिक अर्थ किसी घटना या व्यक्ति के कार्यों से उत्साहित होना है । जब आप किसी व्यक्ति के कार्यों को देखकर कुछ करने के लिए उत्साहित होते हैं तो उसे हम प्रेरणा कहते हैं ।

यह दो प्रकार की होती है : एक बाहरी और एक आंतरिक । भारत में लड़कियों का नाम अक्सर करके प्रेरणा रखा जाता है । यह एक Inspiring Hindi Word है ।

अंग्रेजी अर्थ : Inspiration

हिंदी अर्थ : किसी व्यक्ति के कार्यों या अनुभवों को जानकर उत्साहित होना , धक्का लगना ।

उच्चारण : Pre-ra-na

शब्द उपयोग : जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए अक्सर प्रेरणा की आवश्यकता होती है ।

15. आस्तिक

अगर आप Hindi effective words की तलाश में हैं तो आस्तिक शब्द सबसे बेहतरीन है । आस्तिक का अर्थ उस व्यक्ति से होता है जो देवी देवताओं में विश्वास रखता है । आस्तिक शब्द का विपरीत शब्द नास्तिक होता है यानि वह व्यक्ति जो परलोक या ईश्वर में विश्वास न रखता हो ।

अंग्रेजी अर्थ : Theist

हिंदी अर्थ : ईश्वर और परलोक में विश्वास न रखने वाला व्यक्ति

उच्चारण : Aa-sti-k

शब्द उपयोग : आस्तिक होने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप उम्मीद कभी नहीं खोते हैं ।

16. मोक्ष

मोक्ष एक खूबसूरत हिंदी शब्द है जिसका उच्चारण सही ढंग से करने पर यह काफी खूबसूरत लगता है । मोक्ष का हिंदी अर्थ जन्म मरण के चक्र से मुक्ति होता है । हिंदी और जैन धर्म में इस शब्द का उपयोग किया जाता है । आपने निर्वाण ( Nirvana ) शब्द को सुना होगा । यह शब्द हिंदी में संस्कृत से होकर आया है । भारत में बनारस शहर को मोक्ष का द्वार माना जाता है ।

अंग्रेजी अर्थ : Liberation

हिंदी अर्थ : मुक्ति

उच्चारण : Mo-ksh

शब्द उपयोग : मोक्ष प्राप्ति जीवन का एकमात्र लक्ष्य है ।

Beautiful Hindi words – Conclusion

इस पोस्ट में आपने पढ़ा कुछ beautiful Hindi words को जिन्हें आपको अवश्य सीखना और बोलना चाहिए । ये Beautiful Hindi words For poetry भी हैं यानी इन्हें कविता लिखते समय जोड़ा जा सकता है । ये Impactful Hindi words हिंदी भाषा की खूबसूरती को दर्शाते हैं ।

अगर आपको ये शब्द और पोस्ट अच्छा लगा तो इसे जरूर शेयर करे । इसके साथ ही , पोस्ट से जुड़ी राय और कुछ खूबसूरत हिंदी शब्दों के बारे में आप कॉमेंट सेक्शन में बता सकते हैं जिन्हें मैं जोड़ दूंगा ।

Leave a comment