210+ Company Name Ideas in Hindi – कम्पनी नेम आइडियाज

एक कंपनी या व्यवसाय की शुरुआत ब्रांड नाम से होती है । यानि कंपनी खड़ी करने में सबसे पहला कदम कम्पनी का सही नाम चुनने का होता है । आप इसी नाम को लेकर दुनिया में जायेंगे, इसी नाम से अपने उत्पाद या सेवाओं को बेचेंगे । दुनियाभर में हजारों लाखों कंपनियां आ चुकी हैं और उनके आप अलग नाम भी हैं ऐसे में एक Unique Company Name खोजना काफी मुश्किल है ।

लेकिन आपकी इस समस्या का समाधान हमारे इस आर्टिकल में है । हम आपको कुल 210+ Company Name Ideas in Hindi देंगे जो बिल्कुल Unique और Compelling होंगे । हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि जिन नामों को हम सूचीबद्ध करें, उन्हें किसी अन्य ने न लिया हो । इससे आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना भविष्य में नहीं करना पड़ेगा ।

आपकी कंपनी के उत्पाद या सेवाएं कुछ भी हो सकती हैं । हो सकता है कि आप कोई Construction Company खोलने पर विचार कर रहे हों या कोई Milk Company । इसलिए हमने इस सूची में अलग अलग बिजनेस के लिए अलग अलग Company Name Ideas सुझाए हैं । आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी नाम चुन सकते हैं ।

New Company Names Idea

सबसे पहले हम आपको New Company Names Idea देंगे जिनमें से आप कोई भी नाम अपनी कंपनी के लिए चुन सकते हैं । ध्यान रहे कि आर्टिकल प्रकाशित होने के पश्चात सूची के कई नाम रजिस्टर हो सकते हैं या कोई अन्य व्यक्ति इनमें से कई नामों को चुन सकता है । ऐसे में जरुरी है कि आप एक बार अपने मनपसंद नाम को Bluehost पर सर्च करें । आज के डिजिटल युग में आपको अपनी एक वेबसाइट बनानी ही पड़ेगी ।

ऐसे में Perfect Company Name चुनने के साथ ही Perfect Hosting चुनना भी जरूरी है । आप ब्लूहोस्ट की मदद से काफी कम दाम में Hosting खरीद सकते हैं । होस्टिंग के साथ आपको एक साल के लिए Domain Name और SSL Certificate बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा । वर्तमान में Bluehost Limited Time Offer चल रहा है जिसमें आपको मात्र 179 रुपए/महीने में होस्टिंग मिल जायेगी ।

Bluehost और इंटरनेट पर सर्च करने की मदद से आपको आसानी से पता चल जायेगा कि Name Available है या नहीं । हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि उन्हीं नामों को सूची में स्थान दिया जाए जो बिल्कुल अलग हों और पहले से रजिस्टर्ड न हों । लेकिन आपको एक बार अपने तरफ से भी सुनिश्चित कर लेना चाहिए ताकि बाद में किसी प्रकार की दिक्कत न हो ।

Serial Number Company Name Ideas
1.Astitva
2.Bestitute
3.Aromatography
4.BikeWale
5.Qualitycoon
6.Neroma
7.Radiosphere
8.Aalamban
9.Createst
10.Foodgasm Co.
11.HeaderFooter
12.Aarekh
13.Qurated Art
14.Phonetic
15.Foodicine
16.Bollydude
17.Brickking
18.SanDeep
19.Credibly Incredible
20.Sqanned
21.Drugg
22.Antiquery
23.Shri
24.SwaDish
25.Informly
26.Swastika
27.Dr. Aarogya
28.Nestwork
29.Defaultapp
30.Columner
31.Srestha
32.Astripe
33.Medzeal
34.Anek co.
35.Privategg
36.Copysy
37.Studiology
38.Aalekh
39.Qsgroups
40.Brikcs
41.ClueBlu
42.Yayavar
43.Ghumakkad
44.Hllo
45.Namastey
46.B2Customer
47.CtoC
48.Discasting
49.Aarogyaan
50.Networthy
51.Notestimate
52.Lekhakar
53.Achyuta
54.Kalpit
55.NavPay
56.Vakyansh
57.WeCare
58.Gred
59.JustNow
60.Clickrow
61.Citylight
62.Sanskaar
63.TruStastistic
64.ZobDone
65.ZobZeal
66.Zosh
67.Lighthouz
68.Slurry
69.Tint
70.Sprout
71.Pardarshi
72.Blokc
73.Inkl
74.Aarambhik
75.Starrt
76.Newbiey
77.Knowns
78.Pieye
79.Ook
80.QualityBuild
81.Motivasan
82.Arthat
83.Alakh
84.Nodd
85.Relativly
86.Layyed
87.Suvidha
88.IndePay
89.Blackking
90.Shoppe
91.IndiShop
92.ShopIndi
93.Handkurated
94.HandMed
95.Arth
96.Auth
97.Orgn
98.Goodwell
99.Neklas
100.Urbands

Milk Company Name Ideas

भारत में कई दूध से जुड़े व्यापार खुल रहे हैं । उदाहरण के तौर पर भारत में Country Delight, Happy Milk, Whyte Farms जैसी कंपनियां पहले से भारत के डेयरी सेक्टर से जुड़े व्यवसाय चला रही हैं । इस सेक्टर से जुड़े अन्य कई स्टार्टअप भी मार्केट में अपनी पहुंच बना रहे हैं ।

ऐसे में अगर आप भी भारतीय बाजार को डेयरी सेक्टर से कुछ अलग, खास प्रदान करना चाहते हैं तो नीचे दिए Milk Company Name Ideas में से कोई नाम चुन सकते हैं । हमने कोशिश की है कि किसी अन्य संस्था या व्यक्ति द्वारा ये नाम पहले से ही रेजस्टर्स न हों, हालांकि आपको एक बार अपने तरफ से सुनिश्चित कर लेना चाहिए ।

Serial Number Milk Company Name Ideas
1.Mylkman
2.White Revolt
3.Swachh
4.Shwet Kranti
5.Dairy Dash
6.Milkish
7.DairyFairy
8.Cream Craze
9.Dugdh
10.Dudh Sagar
11.Milk Soul
12.Prakriti Milk
13.Milkredibility
14.Dairy Diary
15.Milc Co.
16.Milk24
17.Whitefield
18.Milk Fare
19.Whitened
20.Milkclusive
21.Freshh
22.SacredMilk
23.FeedFun
24.Shri Milk
25.Holy
26.IndeMilk
27.IndiMilk
28.MilkPay
29.Milkying
30.Milk Feed
31.Gopala
32.Motherly
33.Matritva
34.Know The Dairy
35.Dairy Fresh

Construction Company Name Ideas

बदलते भारत का अंदेशा आप रोज बन रही नई इमारतों से लगा सकते हैं । न जाने कितने ही स्कूल, कॉलेज, अस्पताल एवं अन्य कई संरचनाएं रोज बन रही हैं । अगर आप भी देश के संरचनात्मक विकास के लिए खुद की Construction Company खोलने पर विचार कर रहे हैं तो यह अच्छा आइडिया है ।

भारत में कई निर्माण कंपनियां हैं और रोज कई मुख्य धारा में शामिल भी हो रही हैं । ऐसे में आपको एक Unique Company Name की जरूरत होगी जिसे किसी अन्य ने न रजिस्टर किया हो । आपकी मदद के लिए ही हमने Construction Company Name Ideas in Hindi की सूची तैयार की है । आप इस सूची से अपने मनपसंद नाम को चुन सकते हैं ।

Serial Number Construction Company Name Ideas
1.Konstruction Company
2.Buildy
3.InfraBuild Company
4.BuildBetter
5.Build Basket
6.Buildify
7.Buildink
8.DustTrust
9.Stoned
10.Brikly
11.Brikcs
12.Designature
13.Programmedesign
14.The Lifter
15.Liftous
16.Construst
17.Buildology
18.BuildSmith
19.GoHigh
20.Skylanders
21.EasyLift
22.Lowd
23.Labourated
24.TechTic
25.Highlanse
26.Architectr
27.ArchZero
28.Shuruat
29.Samapan
30.Gaganchumbi

Event Company Name Ideas

अगर आप Event Company Name की तलाश में हैं तो आप नीचे दिए टेबल की मदद ले सकते हैं । हमने कुल 25 Unique Event Company Name Ideas List किए हैं । इनमें से आप कोई भी नाम चुन सकते हैं । वर्तमान समय में स्कूल में होने वाले विदाई समारोह से लेकर शादियों तक, Event Management Companies की मदद ली जा रही है ।

ऐसे में अगर आप Professional Services देते हैं तो आपकी कंपनी भी हिट होगी । आपको सुझाव दिया जाता है कि किसी भी नाम पर अंतिम मुहर लगाने से पहले उसे इंटरनेट और ऊपर बताए गए तरीकों से जरूर चेक करें । अगर किसी अन्य ने इसे रजिस्टर न किया हो तो आप यह कंपनी नेम आइडिया ले सकते हैं ।

Serial Number Event Company Name Ideas
1.Eventrovert
2.Plannd
3.Eventing
4.eEvent
5.EventPay
6.Rest Assured
7.Eventups
8.Diskovery
9.Event247
10.IncEvent
11.Lensonovent
12.Leadder
13.Evento
14.Shadi Mubarak
15.Let’s Plan
16.Event24
17.eVent
18.Ewnt
19.Eventertainment
20.Wowsome
21.Destinesan
22.Aashray
23.Virtl
24.Adobey
25.Yondr

T-shirt Company Name Hindi Ideas

भारत सहित पूरी दुनिया में कपड़ों का बाजार ही कुछ ऐसा है जिसमें आप जितना चाहें उतना Experiment कर सकते हैं । बदलते ट्रेंड और लोगों की रुचि के हिसाब से हर महीने कपड़ों का डिजाइन बदल रहा है । अगर आपको भारतीय लोगों के कपड़ों को लेकर रुचि की समझ पता है तो आप इस इंडस्ट्री में प्रवेश कर सकते हैं ।

आप काफी कम खर्च एम खुद की एक T-shirt Company शुरू कर सकते हैं या चाहें तो Dropshipping की मदद ले सकते हैं । इसके लिए नीचे कुछ बेहतरीन T-shirt Company Name Hindi Ideas दिए हुए हैं । आप इनमें से कोई भी नाम चुन सकते हैं और अपने टी शर्ट को एक ब्रांड नेम दे सकते हैं । तो चलिए 20 Best T-shirt Company Name Ideas की शुरुआत करते हैं ।

Serial Number T-shirt Company Name Ideas
1.Metered
2.Clothe
3.Ts Company
4.Printastic
5.Clothyie
6.Urban Legend
7.Indits
8.IndeSuits
9.Lookka
10.Vastral
11.Kameez
12.Silc
13.Forml
14.Lookin At U
15.Wrld
16.HonourZ
17.Weargasm
18.Fshn
19.Humanyst
20.IndeCloth
21.S-Mart

Conclusion

भारत में रोज सैंकड़ों कंपनियां खड़ी होती हैं और सबके नाम एकदम Unique और Professional होते हैं । यह जरूरी है कि आप भी Unique Company Name ही चुनें ताकि आपको बाद में किसी भी प्रकार का कोई भी दिक्कत न हो । आप इसी नाम के सहारे पूरी कंपनी खड़ी करेंगे, इसका ध्यान रखें ।

उम्मीद है कि आपको 210+ Company Name Ideas in Hindi में से कोई न कोई नाम अवश्य पसंद आया होगा । हम जल्द ही इस सूची में अन्य बेहतरीन नामों को भी जल्द ही जोड़ेंगे । अगर आप आर्टिकल से संबंधित कोई राय व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट सेक्शन के माध्यम से कर सकते हैं । इसके साथ ही आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर जरूर करें ।

पसंद आया ? शेयर करें 😊

4 thoughts on “210+ Company Name Ideas in Hindi – कम्पनी नेम आइडियाज”

    • Sapphire Shoreline Trading, LendLink Trading, Cashpay Tower Limited, Sure Sync Trading में से कोई नाम आप रख सकते हैं ।

      Reply

Leave a comment