Grow Through What You Go Through Meaning in Hindi With Images

हम अक्सर Pinterest, Instagram, Twitter पर ढेरों अलग अलग motivational Quotes, Romantic one liners देखते पढ़ते हैं लेकिन कई बार हमें उनका अर्थ ही नहीं पता होता । इस आर्टिकल में भी ऐसा ही एक वाक्य के बारे में आपको बताऊंगा जो है Grow Through What You Go Through जिसकी Hindi Meaning आज मैं आपको बताऊंगा ।

न सिर्फ इस वाक्य की हिंदी मीनिंग बल्कि इसे किसने कहा था, Quote Images और वाक्य को पूरा विस्तार से भी आपको समझाऊंगा । तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और अगर आपको इस वाक्य का Quote Image पसंद आए तो उसे आप save करके status में लगा सकते हैं । आर्टिकल पसंद आए तो शेयर जरूर करें ।

Grow Through What You Go Through Meaning in Hindi

Grow Through What You Go Through का हिंदी अर्थ है कि जो कुछ भी आपको चोट पहुँचा रहा है वह आपको ठीक भी कर रहा है । जो कुछ आप पर बोझ है वो आपको सिखा भी रहा है यानि आप जिस भी कठिन परिस्थिति से गुजरें उससे कुछ न कुछ सीखें और जीवन में आगे बढ़े ।

किसी का जीवन आसान नहीं है, सबके जीवन में ढेरों अलग अलग समस्याएं हैं । कोई financial problem से जूझ रहा है तो कोई रिश्तों में आई दिक्कतों से, ऐसे में अगर आप उन परेशानियों से हार मानकर बैठ जायेंगे तो आप जीवन भी उसी समस्या में अटके रह जायेंगे । आपने जो भी परिस्थितियों का सामना किया है, उन्होंने आपको कुछ न कुछ सिखाया ही है । इसलिए जिस भी कठिन परिस्थिति से गुजरें, उससे सिख लें और जीवन में आगे बढ़ें ।

मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Tyrese Gibson ने सबसे पहले इस Quote को originally बोला था । उनका उद्धरण था:

“You will always grow through – what you go through.”

Tyrese Gibson

Quote Examples

अगर कोई बात उदाहरण के माध्यम से समझाई जाए तो ज्यादा बेहतर ढंग से समझ आती है । Grow Through What You Go Through Example की अगर बात करें तो मान लीजिए कि आप financial problems से जूझ रहे हैं और उसकी वजह आपके past या present mistakes हैं । आप खुद को बार बार दोष देते हैं कि काश सही निर्णय लिया होता तो आज स्तिथि बेहतर होती ।

अगर आप यही सोचकर अवसाद के शिकार होंगे और खुद को बार बार दोष देंगे तो आप जिस परिस्थिति से गुजर रहे हैं उसमें आप grow नहीं कर रहे हैं । Grow कैसे करेंगे ? आप आगे बढ़ेंगे तब जब आप इस गलती को मान कर आगे बढ़ें और फिर से कोशिश करें । एक बार की विफलता से आप सिख चुके हैं कि आपको कौनसी गलतियां नहीं करनी हैं और कौनसे फैसले लेने हैं ।

इस बार फिर से एक नई शुरुआत करने के मौका है और पिछली गलतियों से सीख लेकर कदम उठाने हैं । इस तरह आपने क्या किया ? आपने बुरी परिस्थितियों को झेलते हुए भी कुछ सीखा और जीवन में आगे बढ़ गए । बस यही तो है इस One Liner/Quote/Sentence का अर्थ । मुझे उम्मीद है कि अब आपको सारी बातें समझ में आ गई होंगी । अगर आप इस Quote का अपने social media accounts में status लगाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तस्वीरों को save कर सकते हैं ।

Grow through what you go through Quotes Image

चलिए अब देखते हैं Grow through what you go through Quotes Images को जिन्हें आप long press करके अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं । आपको अगर यह Quote पसंद आया तो आप इसे अपने social media accounts में status/DP लगा सकते हैं ।

अगर आप Desktop से आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो आप माउस से right click करके इन Quote images को save कर सकते हैं ।

Conclusion

Grow Through What You Go Through Meaning in Hindi के इस आर्टिकल में आपने विस्तार से इस अनमोल विचार का हिंदी अर्थ जाना । मैने आपको कुल 4 तस्वीरें भी Quote से जुड़ी दी हैं जिन्हें आप सेव करके स्टेटस भी लगा सकते हैं । अगर आप इस विषय पर अपने विचार रखना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । आप मुझे Instagram पर फॉलो भी कर सकते हैं ।

Leave a comment