आपने अक्सर Instagram पर देखा या लोगों को कहते सुना होगा कि What song should i listen to ? परंतु क्या आपको इसका अर्थ पता है ? इसके अलावा अन्य संबंधित ढेरों अंग्रेजी के वाक्य हैं जिनका अर्थ अगर आप नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें ।
What song should I listen to Instagram
What song should i listen to का हिंदी अर्थ होता है कि मुझे कौन सा गाना सुनना चाहिए ? कई बार Instagram, Facebook या Twitter पर लोग अक्सर यह वाक्य पूछते हैं जिसके जवाब में आप उन्हें गाने suggest कर सकते हैं । यह एक प्रश्नवाचक वाक्य है जिसमें सुनने वाले audience को उत्तर देना होता है ।
अगर आप quiz की मदद से जानना चाहते हैं कि आपको कौनसा गाना सुनना चाहिए तो आप इस ऑनलाइन क्विज सुन सकते हैं । यहां से आपको ढेरों प्रश्नोत्तरी के आधार पर songs suggest किए जायेगे जिन्हें आप सुन सकते हैं । इसके अलावा, आप Facebook, Twitter जैसे प्लेटफार्म पर Poll करवा सकते हैं और लोगों को 3 या 4 गानों में से आपको एक गाना सजेस्ट करने के लिए कह सकते हैं ।
जिस गाने को सबसे ज्यादा लोग vote करेंगे उन्हें आप सुन भी सकते हैं और अपने audience को सुना भी सकते हैं । अगर आप एक Instagram user हैं तो मैं आपको step by step समझा देता हूं कि आप कैसे इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों को what song should i listen to का प्रश्न पूछ सकते हैं ।
How to ask for music recommendations on Instagram
अगर आप इंस्टाग्राम की मदद से song recommendations लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए सभी steps को फॉलो करना होगा । इसके लिए आपके पास इंस्टाग्राम का ऐप होना अनिवार्य है ।
1. सबसे पहले Instagram App खोलें ।
2. आपको कोने में left hand side में Plus + Icon दिखेगा जिसपर क्लिक करें । यह story mode camera है यानि कि यहां से आप Instagram story लगा सकते हैं । इस विकल्प से Story विकल्प चुनें ।
3. यहां से आप अपनी या कोई सीन की अच्छी सी तस्वीर लें । इसके अलावा, आप अपने गैलरी से भी कोई तस्वीर चुन सकते हैं ।
4. जब आप कोई तस्वीर चुन लें तो इसके बाद आपको आपको Right hand side के upper corner में कुछ icons दिखेंगे । यहां से आपको smile icon चुनना है । आप screenshot देख सकते हैं :
5. इसपर क्लिक करें और आपको नीचे Questions ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है । इसके बाद आपको अपने कीबोर्ड के तुरंत ऊपर Music icon दिखेगा जिसपर क्लिक करें ।
6. जैसे ही आप 🎵 चुनेंगे तो अपने आप What song should i listen to डिस्प्ले हो जायेगा । आपको कुछ अलग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और प्रश्न अपने आप डिस्प्ले हो जायेगा ।
7. इसके अलावा आप अपने हिसाब से stickers वगैरह लगा सकते हैं । सब कुछ करने के बाद अब आपको Done पर क्लिक करना है ।
8. यहां आपको Close Friends और Your Story का विकल्प दिखाई देगा । आप अपनी जरूरत के हिसाब से आप कोई एक विकल्प चुन लीजिए । इसके बाद आप स्टोरी पब्लिश कर दीजिए ।
इसके बाद आपको अपने दोस्तों और followers से ढेरों song recommendation आयेंगे और आप What song should I listen to Instagram की मदद से जान सकते हैं । अगर आप चाहते हैं कि आप स्टोरी पर आए रिस्पॉन्स पढ़ सकें तो आपको अपनी स्टोरी ओपन करनी है और audience icon पर क्लिक करना है ।
यहां आप response में आए songs को आसानी से सुन सकते हैं और उन्हें भी सोंग्स भेज सकते हैं । अगर आपको कोई गाना पसंद आया तो उसे आप अलग से अपनी स्टोरी में शेयर कर सकते हैं । इसके साथ ही अगर आप चाहें तो मुझे इंस्टाग्राम पर FOLLOW भी कर सकते हैं ।
Other related meanings
चलिए हम देखते हैं कि इस प्रश्न से जुड़े अन्य कौन से वाक्य हैं जिनका अर्थ आप जानना चाहेंगे ।
1. Dedicate a song for me Meaning in Hindi: मेरे लिए एक गाना समर्पित या भेंट करें ।
2. Listen to my other song hindi meaning: मेरा दूसरा गाना सुनिए ।
3. Drop me a song meaning in Hindi: मेरे लिए एक गाना छोड़िए या सुझाव दीजिए ।
Conclusion
मुझे पूरी उम्मीद है कि मैंने आपको सविस्तार समझा दिया है कि What song should i listen to Hindi meaning क्या है और आप Instagram की मदद से कैसे यह प्रश्न पूछ सकते हैं । इस वाक्य से जुड़े अन्य वाक्यों का हिंदी अर्थ भी आपको मैंने समझा दिया है ।
- Best word meaning in Hindi
- Lead generation meaning in Hindi
- An error occured meaning in Hindi
- EPFO in Hindi meaning
- NSH full form in Hindi
- Flipkart Assured meaning in Hindi
- Mock Test क्या है और कैसे बनाएं ?
अगर आपको आर्टिकल में कोई त्रुटी दिखती है तो आप कॉमेंट करके जरूर बताएं । इसके साथ ही अगर आप अपनी राय या सुझाव देना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । अगर आर्टिकल हेल्पफुल लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।