अगर आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो History Gk Quiz in Hindi की तैयारी आपको अवश्य कर लेनी चाहिए । लगभग हर भारतीय नौंकरी भर्ती परीक्षा में इतिहास से प्रश्न पूछे जाते हैं । ज्यादातर छात्र इसकी तैयारी अच्छे से नहीं करते हैं जिसकी वजह से वे असफल हो जाते हैं । आपको इतिहास के जनरल नॉलेज की तैयारी अच्छे से करनी चाहिए ताकि आप पूरा अंक प्राप्त कर सकें ।
मैने आर्टिकल में 100+ History Quiz in Hindi दिया है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने ज्ञान को चेक कर सकते हैं । नीचे दिए सभी प्रश्न easy to moderate हैं और मैंने उन्हीं History Quiz in Hindi online को जोड़ा है जो अक्सर पूछे जाते हैं । अगर आप इस इतिहास क्विज को देते हैं तो इतिहास जनरल नॉलेज की आपकी तैयारी अच्छी हो जायेगी ।
100+ History Quiz in Hindi
नीचे मैंने जितने Indian History Quiz in Hindi को जोड़ा है उन्हें आप बिना किसी time limit के दे सकते हैं । SSC, UPSC, RRB जैसी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले इतिहास के प्रश्नों को ही मैने इस क्विज में जोड़ा है । अगर आप इस क्विज के 70% questions का सही उत्तर देते हैं तो मतलब की आपकी तैयारी काफी अच्छी है ।
#1. सारनाथ में शेर की राजधानी किस राजा के अंतर्गत आती है ?
#2. महात्मा गांधी को पहली बार किस वर्ष में 'सत्याग्रह' के दौरान गिरफ्तार किया गया था ?
#3. होलकर राजवंश के संस्थापक :
#4. बिंबिसार निम्नलिखित में से किस राजवंश का संस्थापक था ?
#5. किसे अमेरिकन गांधी के रूप में जाना जाता है ?
#6. भारत में गरमदल आंदोलन का पिता किसे कहा जाता है ?
#7. निम्नलिखित में से कौन सा समाचार पत्र पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा 1909 में प्रकाशित किया गया था ?
#8. किस मुगल शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल में व्यापार करने का विशेषाधिकार प्रदान किया था ?
#9. भारत में पहला समाचारपत्र किसने शुरु किया था ?
#10. मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच लड़ाई थी :
#11. निम्नलिखित में से कौन सी मुद्रा बुद्ध की मुद्रा है जैसा कि उनके पहले उपदेश में दर्शाया गया है :
#12. त्रिपिटक किसकी पवित्र पुस्तकें हैं ?
#13. प्राचीन काल में भारत के किस क्षेत्र को अवंतिका के नाम से जाना जाता था ?
#14. इलाहाबाद में कुंभ मेले का आयोजन किस राजा ने शुरू किया था ?
#15. 1932 के पूना समझौते के साथ किसका सीधा संबंध था ?
#16. महात्मा गांधी के 'राजनीतिक गुरु' के रूप में किसे जाना जाता है ?
#17. नालंदा, जो प्राचीन भारत में उच्च शिक्षा का केंद्र था, कहां स्थित है ?
#18. भारत में सर्वप्रथम आने वाले यूरोपीय व्यापारी कौन थे ?
#19. निम्नलिखित में से किसने लैला मजनू और तुगलक नामा लिखा था ?
#20. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य कौन थे ?
#21. किस मुगल बादशाह ने हिंदुओं पर जजिया कर लगाया था ?
#22. कलकत्ता शहर की नींव किसने डाली ?
#23. दिल्ली की प्रसिद्ध 'जामा-मस्जिद' का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था ?
#24. उर्दू को काव्यात्मक अभिव्यक्ति के रूप में प्रयोग करने वाले प्रथम लेखक कौन थे ?
#25. भारतीयों के लिए महान सिल्क मार्ग किसने आरंभ कराया ?
#26. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था ?
#27. मलीमठ समिति की रिपोर्ट संबंधित है :
#28. मिनी ताजमहल किसे कहा जाता है ?
#29. बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे ?
#30. रामचरितमानस के रचयिता तुलसीदास निम्नलिखित में से किस शासक के समकालीन थे ?
#31. पाटलिपुत्र शहर की स्थापना किसने की थी ?
#32. 'करो या मरो' का संबंध किस आंदोलन से है ?
#33. बरदोली सत्याग्रह के नेता कौन थे ?
#34. इंकलाब ज़िंदाबाद का नारा किसने दिया था ?
#35. सांची स्तूप किसके द्वारा बनवाया गया था ?
#36. गुरु ग्रंथ साहिब का संकलन किस सिख गुरु ने किया ?
#37. "कांग्रेस की स्थापना ब्रिटिश सरकार की एक पूर्व-निश्चित गुप्त योजना के अनुसार की गई ।" यह किस पुस्तक का एक अंश है ?
#38. गांधीजी की समाधि स्थल क्या कहलाता है ?
#39. भगवद गीता का सबसे पहले अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया ?
#40. मनुष्य के अधिकारों की घोषणा किससे संबंधित है ?
#41. नए भारत का पैगंबर किसे कहा जाता है ?
#42. प्रथम गुप्त शासक कौन था जिसने महारधिराह की उपाधि धारण की थी ?
#43. जेल में 'मैं नास्तिक क्यों हूँ' पैम्फलेट किसने लिखा था ?
#44. निम्न में से कौन सा प्रारंभिक पाषाण युग का एक प्रमुख उपकरण नहीं है ?
#45. सिंधु घाटी सभ्यता का विशाल स्नानघर कहां पाया गया था ?
#46. हम्पी किस साम्राज्य का अवशेष है ?
#47. शिवाजी की राजधानी कहां अवस्थित थी ?
#48. निम्नलिखित में से किसने श्रवणबेलगोल में गोमतेश्वर की प्रतिमा का निर्माण किया था ?
#49. टोडर मल का संबंध से था :
#50. पहला भारतीय शासक कौन था जिसका क्षेत्र भारत से बाहर था ?
#51. बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल था ?
#52. भारत में पहला अंग्रेजी अखबार किसने शुरू किया था ?
#53. भारतीय संघ का संस्थापक कौन था ?
#54. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किसने पारित किया था ?
#55. मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए ?
#56. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना किसके नेतृत्व में हुई ?
#57. भारत में पहली जनगणना किसके समय हुई थी ?
#58. प्लासी का युद्ध ( 1757 ई. ) किसके मध्य लड़ा गया था ?
#59. लाखबक्श के नाम से जाने जाना वाला भारतीय शासक कौन था ?
#60. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था ?
#61. हड़प्पा स्थल का उत्खननकर्ता कौन है ?
#62. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?
#63. शाहजहां ने आगरे का ताजमहल किसकी स्मृति में बनवाया था ?
#64. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया था ?
#65. हिंदू सभ्यता का पत्तननगर ( बंदरगाह ) कौन सा था ?
#66. जैन धर्म में कितने तीर्थंकर हैं ?
#67. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित हैं ?
#68. नूरजहाँ का मूल नाम क्या था ?
#69. गांधीजी को राष्ट्रपिता की उपाधि किसने दी थी ?
#70. "भारतीय जन संघ" के संस्थापक थे :
#71. टीपू सुल्तान कहां का शासक था ?
#72. जलियांवाला बाग हत्याकांड किस वर्ष में हुआ था ?
#73. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
#74. किसे 'ब्रिटिश इंडियन ऑफ द ईयर' के रूप में नामित किया गया है ?
#75. 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई बाबर और के बीच लड़ी गई थी ?
#76. निम्नलिखित विदेशियों में से कौन सबसे पहले भारत आया था ?
#77. ब्रिटिश साम्राज्यवाद के दौरान भारत के आर्थिक पलायन का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था ?
#78. राष्ट्रीय शिक्षा परिषद की स्थापना कब हुई थी ?
#79. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग का गठन वर्ष में किया गया था ?
#80. जैन साहित्य को निम्नलिखित में से किस नाम से भी जाना जाता है ?
#81. शेरशाह का बचपन का नाम क्या था ?
#82. अंग्रेजों ने भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम कब बनाया था ?
#83. भारत के संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
#84. 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' किसने लिखी थी ?
#85. भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ?
#86. गांधीजी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?
#87. भारत में पहला अंग्रेजी अखबार :
#88. दिल्ली का अंतिम मुग़ल बादशाह कौन था ?
#89. लोक नायक के नाम से किसे जाना जाता है ?
#90. भारत में मुगल साम्राज्य की पहली राजधानी कौन सी थी ?
#91. प्रारंभिक वैदिक सभ्यता के दौरान निम्नलिखित में से किसकी पूजा की जाती थी ?
#92. आईने अकबरी किसकी रचना थी ?
#93. हैदराबाद राज्य का संस्थापक कौन था ?
#94. द लाइफ ऑफ महात्मा गांधी के लेखक कौन थे ?
#95. कैबिनेट मिशन भारत में किस वर्ष आया था ?
#96. झेलम और चिनाब नदियों के बीच के राज्य का शासक कौन था ?
#97. शिवाजी को किस वर्ष छत्रपति शिवाजी के नाम से नवाजा गया ?
#98. किसके शासन काल को स्थापत्य कला का स्वर्णयुग माना जाता है ?
#99. भारत में सबसे पहला सूती वस्त्र मिल किस शहर में स्थापित किया गया था ?
#100. अंग्रेजी को राजभाषा के रूप में किसने पेश किया ?
Results
Never give up!
तो क्या रहा आपका result ? अगर आपने इस क्विज में कम अंक प्राप्त किए हैं तो निराश होने की कोई बात नहीं है । आप दोबारा से पेज को रिलीज करके दोबारा इस इतिहास क्विज को दे सकते हैं । मैं आगे अन्य ढेरों इतिहास जनरल नॉलेज के प्रश्नों को क्विज में जोड़ूंगा ताकि आप ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों की तैयारी कर सकें ।
Conclusion
History quiz in Hindi के इस आर्टिकल में आपने कुल 100+ इतिहास क्विज के प्रश्नों का उत्तर दिया और अपना रिजल्ट जाना । आप ज्यादा से ज्यादा इन प्रश्नों के उत्तर का अभ्यास करना चाहिए ताकि आप कभी इन प्रश्नों को न भूलें । ये प्रश्न अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इसलिए इन्हें मैने इस इतिहास क्विज में जोड़ा है ।
- Indian road safety quiz in Hindi
- Am i in love quiz in Hindi
- Bharat ko jano quiz in Hindi
- Gk quiz for class 5 in Hindi
- RRB NTPC gk quiz in Hindi
- Word meaning in Hindi
अगर आप आर्टिकल या प्रश्नों पर अपनी राय देना चाहते हैं तो कॉमेंट करें । इसके साथ ही, अगर आप चाहते हैं कि इस क्विज की मदद से दूसरों की भी मदद हो तो आर्टिकल अभी शेयर करें ।