हमारा मानना है कि एक समय पश्चात हमारी सबसे अच्छी दोस्त किताबें नहीं बल्कि गाने हो जाते हैं । जीवन में मौसम दुख का चल रहा हो या सुख का, एक चीज बिल्कुल स्थाई होता है और वह है गाने । अगर आपको भी गानों का शौक है तो आपके लिए How to Download Hindi Songs का यह आर्टिकल काफी सहायक साबित होगा । इसमें आप जानेंगे कि बिलकुल मुफ्त में गाने डाउनलोड कैसे करें ।
आज से मात्र कुछ वर्ष पहले हम रेडियो पर गाने सुनते थे लेकिन उन पर हमारा कोई वश नहीं था । जैसे भी गाने रेडियो एफएम द्वारा संचालित किए जाते थे, बस उन्हें ही सुनकर हम खुश रहते थे । फिर दौर आया टेलीविजन का, जिसकी भी हालत कुछ ऐसी ही है । आपको अगर अचानक से राज फिल्म के गाने सुनने का मन कर दे तो फिर आप खुद को लाचार पाते हैं ।
लेकिन अब हम सभी के हाथों में स्मार्टफोन है जिसकी मदद से हम किसी प्रकार का मीडिया देख, सुन या पढ़ सकते हैं । अब यूट्यूब पर जाइए और बस मनपसंद गाने का नाम लिख दीजिए, गाना हाजिर । लेकिन तब क्या हो जब आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन ही न हो । ऐसे में Song Downloading ही फायदा का सौदा होता है ।
1. Tube Ripper
शायद आप नाम सुनकर चौंक गए होंगे लेकिन आप यूट्यूब की मदद से बड़ी ही आसानी से Songs Download कर सकते हैं । यूट्यूब पर दुनियाभर के लाखों गाने मौजूद हैं और यहां तक कि अब कोई भी आइटम सॉन्ग, सॉन्ग एल्बम आदि यूट्यूब पर ही रिलीज किया जाता है । ऐसे में आप इस प्लेटफॉर्म से अपने पसंदीदा गाने को डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करना होगा:
Step 1: सबसे पहले यूट्यूब पर जाएं और अपने मनपसंद गाने को सर्च करें । इसके बाद गाने को प्ले करें और नीचे दिए शेयर बटन की मदद से वीडियो के यूआरएल (लिंक) को कॉपी कर लें ।
Step 2: इसके बाद गूगल ऐप या क्रोम ऐप खोल लें । ऐप के सर्च बॉक्स में Download Songs from YouTube सर्च करें ।
Step 3: कीवर्ड सर्च करते ही आपके सामने SaveFromNet, TubeRipper जैसी साइट्स डिस्प्ले होंगी । आपको Tube Ripper वेबसाइट पर क्लिक करना है ।
Step 4: वेबसाइट खोलते ही आपको एक सर्च बॉक्स दिखेगा । आपको बस अपने कॉपी किए हुए यूआरएल को इस बॉक्स में पेस्ट करना है और बगल में दिए एरो (तीर) के निशान पर क्लिक करना है ।
Step 5: थोड़े देर की प्रोसेसिंग में आपका डाउनलोड लिंक आपके सामने होगा । आपको Extract Audio का विकल्प दिखाई देगा । यहां से आप अपने मनपसंद क्वालिटी का चुनाव कर सकते हैं और अंत में गाना डाउनलोड कर सकते हैं ।
यह साइट आपके वीडियो में से ऑडियो के पार्ट को डाउनलोड करने की सहूलियत देता है । साथ ही अगर आप Songs Download करने के बजाय पूरी वीडियो भी डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस साइट की मदद से कर सकते हैं ।
2. SoundCloud
SoundCloud एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप Free Songs Download कर सकते हैं । यहां आपको दुनियाभर के क्रिएटर्स के हजारों गाने बड़ी ही आसानी से मिल जायेंगे जिन्हें मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है । हालांकि इसके लिए आपको ऐप प्लेस्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करना होगा ।
ऐप को डाउनलोड करने के पश्चात आपको Sign up करना होगा । रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आप अपने मनपसंद गाने को सर्च करें । इसके बाद मनचाहे क्वालिटी में गाना डाउनलोड कर सकते हैं । यह ऐप मुफ्त है हालांकि आप इसका प्रीमियम भी चाहें तो ले सकते हैं ।
3. Hungama Music
Online Songs Download करने का अगला बढ़िया तरीका है Hungama Music App । अगर आप एक रेडमी स्मार्टफोन उपयोगकर्ता हैं तो यह ऐप आपके डिवाइस में डिफॉल्ट रूप में मौजूद होगा । अगर आपके मोबाइल में यह ऐप मौजूद नहीं है तो आप इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं । ऐप को डाउनलोड करने के पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा ।
ऐप पर आपको हजारों की संख्या में गाने बिल्कुल मुफ्त में मिल जायेंगे । यहां आपको Radio और Videos का भी विकल्प मिलता है । हंगामा म्यूजिक से कोई भी म्यूजिक डाउनलोड करना काफी आसान है । बस आपको कोई भी मनपसंद गाना प्ले करना है और नीचे आपको डाउनलोड आइकन दिखाई देने लगेगा ।
हालांकि आप एक निश्चित मात्रा में ही Songs Download कर सकते हैं, उसके बाद आपको ऐप का VIP Plan सब्सक्राइब करना होगा । यह काफी सस्ता है इसलिए अगर आप चाहें तो इनका यह प्लान ले सकते हैं ।
4. Gaana
Hungama Music की ही तरह Gaana भी एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप बिल्कुल मुफ्त में मनपसंद गाने डाउनलोड कर सकते हैं । ऐप की मदद से आप जितना चाहें उतना गाने आसानी से मनपसंद क्वालिटी में डाउनलोड कर पाएंगे । इसके लिए सबसे पहले आपको ऐप Play Store से डाउनलोड करना होगा ।
इसके बाद आप ऐप को डाउनलोड करके ऐप पर Sign up या Registration करना होता । अब आप जिस भी गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे सर्च करके बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । इस प्लेटफॉर्म पर आपको हजारों गाने आसानी से मिल जायेंगे । ऐप पर मौजूद सभी गानों को केटेगराइज किया गया है:
- Trending Songs
- All Songs
- New Songs
- Old Songs
- Radio
- Podcast
5. Wynk Music
Play Store पर मौजूद ऐप Wynk Music आपके Hindi Songs Download के सर्च को विराम देगा । प्लेटफॉर्म पर Bollywood, Hollywood, Podcast, Radio के बेहतरीन गाने मौजूद हैं । विंक म्यूजिक की मदद से आप अपने पसंदीदा गायक के गाने सर्च कर सकते हैं । देसी गानों के साथ साथ International Music भी प्लेटफॉर्म की मदद से आप सुन सकते हैं ।
अगर आप Wynk Music की मदद से कोई भी गाना डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको बस ऐप को डाउनलोड करना है । इसके बाद इसे इंस्टॉल करना है और Sign up करना है । आप मोबाइल नंबर की मदद से ऐप में लॉगिन कर सकते हैं । अकाउंट रजिस्ट्रेशन के पश्चात आप मनचाहे गाने को सर्च करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं । ऐप की मदद से Unlimited Songs Download किया जा सकता है ।
6. Pagalworld
Pagalworld की मदद से भी आप बड़ी ही आसानी से गाने डाउनलोड कर सकते हैं । इसकी मदद से आप आसानी से Latest MP3 Songs Download कर सकते हैं वो भी अपने मनपसंद क्वालिटी में । यहां आपको Bollywood, Punjabi, DJ Remix, Cover Songs आदि मिल जायेंगे जिन्हें बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है ।
साइट की मदद से गाने डाउनलोड करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पता चल जाता है कि किस गाने को डाउनलोड करने में आपका कितना डाटा खर्च होगा । ढेरों अलग Download Qualities आपको मिल जाती हैं जैसे 64 Kbps, 128 Kbps, 192 Kbps, 320 Kbps यानि आप अपने हिसाब से जिस क्वालिटी में गाना डाउनलोड करना चाहें, कर सकते हैं ।
Conclusion
Free Songs Download करने की चाहत रखने वालों के लिए ऊपर दिए म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप और वेबसाइट काफी सहायक हैं । इनकी मदद से आप बिल्कुल मुफ्त में अच्छी क्वालिटी में गाने डाउनलोड कर सकते हैं । ऊपर दिए हुए कोई भी ऐप या वेबसाइट illegal नहीं है इसलिए आप निश्चिंत होकर इनका इस्तेमाल कर सकते हैं ।
- Best Wedding Anniversary Songs
- Best Hollywood Hindi Dubbed Web Series
- Hot Hindi Web Series
- ULLU Web Series in Hindi
- Web Series Downloading Sites
- Best Anime Movies in Hindi
उम्मीद है कि आपको बताए गए प्लेटफॉर्म पसंद आयेंगे और आप मनपसंद गानों को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे । अगर आपके मन में विषय सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं । साथ ही अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर भी जरूर करें ।